सबसे अच्छा फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स कौन सा है? - sabase achchha phree dish set top boks kaun sa hai?

Last updated on: January 20th, 2022


सबसे अच्छा फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स कौन सा है? - sabase achchha phree dish set top boks kaun sa hai?
Image Source: Social Media
DTH Free Dish setup box kaun sa kharide

  • DD Free Dish सेट टॉप बॉक्स
    • DTH का Full Form
    • DD Free Dish सेट टॉप बॉक्स की कीमत
    • MPEG4
    • फ्री सेटअप बॉक्स की जानकारी
    • इंटरनेट सेटअप बॉक्स
    • फ्री सेटअप बॉक्स की प्राइस
    • WeZone सेटअप बॉक्स
    • फ्री सेट टॉप बॉक्स चैनल लिस्ट (Free setup box channel list)

DD Free Dish सेट टॉप बॉक्स

आजकल DD Free Dish सेट टॉप बॉक्स काफी चलन में है। आज के समय में ग्रामीण अंचल के साथ-साथ शहरी वर्ग भी DD Free Dish का अधिक प्रयोग करने लगे हैं। आज दिन-प्रतिदिन यह लोकप्रिय होता जा रहा है एवं इसकी लोकप्रियता अन्य सभी से अधिक है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि लोग DD Free Dish लगाने के लिए दूसरों को सलाह भी दे रहे हैं।

इसके अंतर्गत कई सारे ऐसे चैनल उपलब्ध हैं जो लोगों को आज के समय में भी आकर्षित कर रहे हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस प्रकार लगाया जा सकता है कि लोग DD Free Dish से जुड़ने के लिए अत्यंत उत्साहित भी दिख रहे हैं। जितने भी DTH प्रदाता हैं, उनसे कहीं अधिक चर्चा में DD Free Dish को देखा जा रहा है। यह एक ऐसी DTH सेवा बन चुकी है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए सबसे ज्यादा दर्शक करते हैं। देखा गया है कि DD Free Dish के दर्शकों की संख्या में इतनी अधिक बढ़ोतरी इसी वर्ष हुई है।

यहां हम बात करने वाले हैं ऐसे फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स के बारे में जो गुणवत्ता के आधार पर काफी बेहतर होते हैं एवं मनोरंजन के लिए भी उपयुक्त उपकरणों में से एक है। इसके अलावा यहां DD Free Dish सेट टॉप बॉक्स के मूल्यों की भी वर्णन की जा रही है।

DTH का Full Form

DD Free Dish सेट टॉप बॉक्स की कीमत

मुफ्त की चैनलों का आनंद उठाने के लिए अब सरकार लेकर आई है, नया सेटअप बॉक्स। जी हाँ! DD Free Dish सेटअप बॉक्स की सहायता से आपको बिना किसी प्रकार का मूल्य चुकाए मुफ्त में सभी चैनलों का आनंद उठा सकते हैं।

DD Free Dish सेटअप बॉक्स में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है। इसलिए फ्री डिश बनाने की कोई मुख्य कंपनी भी नहीं है। इसके अंतर्गत बहुत तरह की निजी कंपनियां शामिल है जो फ्री डिश के सेटअप बॉक्स में फीचर्स डालकर कंपनी इसके कीमत को निर्धारित करती है, फ्री डिश सेटअप बॉक्स में बहुत अच्छे चैनलस जैसे- संगीत, कला, इतिहास, स्वास्थ्य संबंधी प्रोग्राम, कुछ पुरानी नई फिल्मों से संबंधित चैनल, खेल कूद और विश्व भर के न्यूज़ भी प्रसारित किए जाते हैं।

यकीनन हम कह सकते हैं, कि DD Free Dish सेटअप बॉक्स का भविष्य काफी सुनहरा है। यह डिश फ्री होने के कारण आज देशभर में बहुत जल्दी लोकप्रिय हो रहा है। आज के समय में DD Free Dish पूरे देश भर में उपलब्ध है, अब चाहे वह पहाड़ी क्षेत्र हो या कोई दुर्लभ क्षेत्र

MPEG4

MPEG4 ऑडियो और विजुअल डिजिटल डाटा के दबाव को विस्तार पूर्वक बताने का एक तरीका है। इसे वर्ष 1998 के अंतिम दिनों में प्रकाशित किया गया था। एक समूह के द्वारा MPEG4 को विकसित किया गया था। टौराज इब्राहिमी और फर्न पेरोरा इस समूह का नेतृत्व कर रहे थे।

शुरुआती दिनों में MPEG4 को प्रमुख रूप से बिट-दर वीडियो संचार पर आधारित किया गया था परंतु बाद में इसका दायरा बढ़ा दिया गया था।

MPEG4 निम्न कार्य प्रदान करता है-

• MPEG2 से बेहतर कोडिंग क्षमता।

• मीडिया डाटा यानी की वीडियो भाषण ऑडियो को इनकोड करने की बेहतरीन क्षमता।

• संचारण को मजबूती से सक्षम करने हेतु लचीलापन।

• दृश्य के साथ बातचीत करने की क्षमता।

फ्री सेटअप बॉक्स की जानकारी

आज के समय में फ्री सेटअप बॉक्स देश भर में अपनी अलग ही जगह बना चुकी है फ्री सेटअप बॉक्स की मदद से आप जिंदगी भर 150+ चैनल्स बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं। इसकी खास बात क्या है कि, इस सेट अप बॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई महीने का बिल भरने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसका मतलब यह है कि आप इस सेटअप बॉक्स के सहायता से सीधे टीवी से कनेक्ट करके 150 से अधिक चैनल देख सकते हैं।

इंटरनेट सेटअप बॉक्स

इस सेटअप बॉक्स मे एंटीना नहीं होती है और बिना एंटीना के आप 150 से अधिक चैनलस का आनंद उठा सकते हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि आप इसे इंटरनेट से कनेक्ट करके इसका इस्तेमाल करते हैं और यदि आप इसे इंटरनेट से कनेक्ट कर देते हैं तो आप 150+ चैनलस का आनंद उठा सकते हैं ।

इसमें सबसे खास बात यह है कि इसे इंटरनेट से कनेक्ट करते ही यह हाईटेक बॉक्स बन जाता है, जिसके बाद आप करीब 1000 से अधिक चैनल आसानी से देख सकते हैं। आप इसमें एचडी चैनल भी देख सकते हैं तथा इस सेटअप बॉदक्स को LAN केबल या फिर वाईफाई (Wi-Fi) से भी इंटरनेट कनेक्ट करके देख सकते हैं।

फ्री सेटअप बॉक्स की प्राइस

फ्री सेटअप बॉक्स की मांग आज के समय में पहले से भी अधिक हो गई है। निजी कम्पनियां फ्री डिश के सेटअप बॉक्स में फीचर्स डालकर इसके कीमत की दरों को निर्धारित करती है। यदि आपके घरों में पहले से ही कोई डिश लगी हुई है तो आप केवल ₹500 में ही अपना सेटअप बॉक्स बदलवा कर फ्री डिश का आनंद उठा सकते हैं।

यदि आप एंटीना के साथ सेटअप बॉक्स भी खरीदेंगे तो उसकी कीमत लगभग 1200 से 3000 तक पहुँच जायेगी।

फ्री डिश सेटअप बॉक्स ऑनलाइन भी उपलब्ध होता है यदि आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और यदि आपकी Dish किसी कारण नहीं चले तो आप किसी भी आम कंपनी के डिश वाले से एंटीना सेट करावा सकते हैं, इसका मतलब यह है की इसका installation भी सुगम है।

WeZone सेटअप बॉक्स

WeZone सेटअप बॉक्स यह एक आधुनिक अपग्रेडेड सेटअप बॉक्स है। आज के समय में इस आधुनिक सेटअप बॉक्स की काफी मांग है। इसे भारत में ही बनाया गया है। यह अन्य सेटअप बॉक्स से काफी आधुनिक है। इस सेटअप बॉक्स में वाईफाई (Wi-Fi) की सेवा प्रदान की गई है। यह Full HD सपोर्ट करता है 1080 पिक्सेल।

यदि हम चाहे तो इसे जीपीआरएस के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हम इसमें नेट कनेक्शन के साथ यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 2G, 3G कनेक्शन के साथ चलता है। आप चाहे तो चैनल को इसमें रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। इसमें एचडीएमआई (HDMI), यूएसबी (USB) आरएच 232 आरएस (RS) केबल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्री सेट टॉप बॉक्स चैनल लिस्ट (Free setup box channel list)

जब आप DD Free Dish अपने घर में लगावाते है तो 150+ फ्री चैनल लाइफटाइम फ्री देख पाते है इसके लिए आपको कोई अलग से शुल्क देने की जरुरत नहीं होती है. न ही कोई monthly सब्सक्रिप्शन लेना होता है नीचे कुछ मुख्य चैनल्स की लिस्ट दी गयी है आप चेक कर सकते हैं

Channel No Channel Name
0001 DD News
0002 DD National
0003 DD Retro
0004 DD Kisan
0006 DD Bangla
0007 DD Chandana
0008 DD Girnar
0009 DD Kashir
0010 ABZY Movies
0011 DD Arun Prabha
0012 B4U Movies
0013 Aaj Tak Tez
0014 India News
0015 Dhinchaak
0016 Big Magic Ganga
0019 Manoranjan Grand
0020 DD Oriya
0021 DD Podhigai
0022 DD Punjabi
0023 DD Sahyadri
0024 DD Yadagiri
0025 DD Malayalam
0026 Lok Sabha
0027 Rajya Sabha
0029 Dangal
0030 Bhojpuri Cinema
0035 DD Kohima/ Nagaland
037 Sony Pal
038 Rishtey Cineplex 
039 Movie Plus 
040 DD Saptagiri
041 Colors rishtey
042 B4U Bhojpuri 
043 Manoranjan TV 
044 TV9 Bharatvarsh
045 DD UP 
046 Dabangg
047 DD MP
048 Zee Anmol Cinema
049 NDTV India
050 Surya Bhojpuri
051 Enterr10
052 DD North East
053 DD Mizoram
054 DD Chhattisgarh
055 BIG Magic
056 News18 India
057 9XM
058 Maha Movie
059 Zee Hindustan
060 DD Bharati
061 DD Urdu
062 Mastiii
063 B4U Music
064 India TV
065 News Nation
066 News24
067 Republic Bharat
068 Aaj tak
069 ABP News
070 Zee News
071 DD Uttarakhand
072 Zee Punjabi
073 Manoranjan Movies Punjabi
074 B4U Kadak
075 Sadhana bhakti
076 DD Rajasthan
077 DD Sports
078 DD Bihar
079 DD Jharkhand 
080 Test 508
081 Maha Punjabi
082 Test 510
083 Zing
084 DD India International
085 Lord buddha TV
086 MTV Beats
087 Fakt Marathi
088 Shemaroo Marathibana

* जो चैनल हमारे द्वारा बताये गये है उनमे परिर्वतन होना सम्भव है उसके लिए आप DD Dish की वेबसाईट check कर सकते है।

नीचे DD Free सेट टॉप बॉक्स की लिस्ट दो गयी है आप Buy button पर क्लिक कर खरीद सकते हैं:-

DD Free सेट टॉप बॉक्स Action
Fury Free Air DTH Setup Box with Remote and Lead BUY
Tradition DD DTH Digital Satellite Receiver Set Top Box BUY
Catvision Doordarshan Freedish MPEG 2 Set Top Box BUY
Catvision CSR-401HP Non WiFi Set Top Box BUY
MELBON Galaxy-4 Free Dish Digital HD Set Up Box BUY
Catvision Set Top Box MPEG 4 HD (Non WiFi) BUY
WeZone Digital Free to Air DVB-S2 Set Top Box BUY
DD Dish Free Set-up Box

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स कौन सा खरीदें, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

अभिषेक यादव, दोस्तों मैंने इंजीनियरिंग की है मेरे पास 2 साल का Blogging का अनुभव है।

सबसे अच्छी फ्री डिश कौन सी है?

DD Free Dish को Prasar Bharati ऑपरेट करता है. इसके जरिए आप फ्री चैनल्स का आनंद ले सकते हैं. ये आपको लगभग 100 चैनल्स फ्री में देखने का एक्सेस देता है.

बिना छतरी का सेट टॉप बॉक्स कितने का आता है?

छतरी की जरूरत, न रिचार्ज कराने का टेंशन, 1000 से ज्यादा चैनल दिखाता है ये छोटा सा सेट टॉप बॉक्स, कीमत है सिर्फ 1550 रुपए गैजेट डेस्क। इंडियन मार्केट में अब ऐसा सेट टॉप बॉक्स आ चुका है, जिसके लिए आपको छतरी लगाने की जरूरत नहीं है। यानी ये बिना छतरी के ही आपके मनपंसद चैनल्स दिखाएगा।

कौन सी कंपनी का सेटअप बॉक्स अच्छा है?

दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को कई ऑफर्स देती हैं। एयरटेल डिज़िटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स (Airtel Set-Top Box) की कीमत 1,300 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Tata Sky कनेक्शन लेने के लिए शुरुआती सेट-टॉप बॉक्स 1,499 रुपये में आता है। दोनों सेट-टॉप बॉक्स HD होते हैं।

फ्री डिश कौन सी है?

क्षेत्रीय चैनल (एमपीईजी-2).