से 1 मिठाईवाला अलग अलग चीजें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था - se 1 mithaeevaala alag alag cheejen kyon bechata tha aur vah maheenon baad kyon aata tha

Short Note

मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?

Advertisement Remove all ads

Solution

बच्चे एक चीज़ से ऊब न जाएँ इसलिए मिठाईवाला अलग - अलग चीज़ें बेचता था। बच्चों में उत्सुकता बनाए रखने के लिए वह महीनों, बाद आता था। साथ ही चीज़ें न मिलने से बच्चे रोएँ, ऐसा मिठाई वाला नहीं चाहता था।

Concept: गद्य (Prose) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 5: मिठाईवाला - कहानी से [Page 30]

Q 1PrevQ 2

APPEARS IN

NCERT Class 7 Hindi - Vasant Part 2

Chapter 5 मिठाईवाला
कहानी से | Q 1 | Page 30

Advertisement Remove all ads

मिठाई वाला अलग अलग चीजें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था?

Answer: बच्चे एक चीज़ से ऊब न जाएँ इसलिए मिठाईवाला अलग - अलग चीज़ें बेचता था। बच्चों में उत्सुकता बनाए रखने के लिए वह महीनों, बाद आता था। साथ ही चीज़ें न मिलने से बच्चे रोएँ, ऐसा मिठाई वाला नहीं चाहता था

1 मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे बड़े भी उसकी ओर खिचे चले आते थे?

मिठाईवाले में वे कौन से गुण थे जिनकी वजह से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खीचें चले आते थे? उत्तर : मिठाईवाला मादक-मधुर ढंग से गाकर अपनी चीज़ें बेचता था तथा वह चीज़ों के दाम भी कम लेता था। उसे बच्चों से बड़ा स्नेह था और कभी गुस्सा नही करता। इन कारणों से बच्चे तो बच्चे, बड़े भी उसकी ओर खीचें चले आते थे

1 मिठाईवाले के परिवार के साथ क्या हुआ होगा सोचिए और इस आधार पर एक और कहानी बनाइए?

दुर्घटनावश किसी दिन उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई। पत्नी और बच्चों के न होने के कारण व्यापारी को अपना अस्तित्व और अपनी सम्पत्ति व्यर्थ लग रही थी। अतः इसी कारण मिठाईवाले ने अपने दुःख को भुलाने के लिए दूसरे बच्चों की खुशी में अपनी खुशी को ढूढ़ने की चेष्टा की। इसमें उसे काफी हद तक सफलता भी मिली।

मिठाईवाला वयवसाय िें पैसों को कि िित्व क्यों देिा थ?

मिठाई वाला अपने व्यवसाय में पैसों को अधिक महत्व नहीं देता था क्योंकि उस बच्चों से बहुत प्रेम था बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर वह अति प्रसन्न हो जाता था। मिठाई वाला इस संसार में अकेला था, वह विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बेचकर छोटे छोटे बच्चो के चेहरे पर खुशी लाना चाहता था