बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलइन 8 नेचुरल चीजों से करें बाल काले, जानें कैसे बनाएं होममेड हेयर डाई

Show

बढ़ती उम्र के साथ सफेद बाल होना एक आम बात है लेकिन अगर आपके बाल 25 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते ही सफेद होने लगे हैं, तो चिंता करना लाजिमी है। बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर पोषण की कमी...

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 31 Jul 2021 04:41 PM

बढ़ती उम्र के साथ सफेद बाल होना एक आम बात है लेकिन अगर आपके बाल 25 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते ही सफेद होने लगे हैं, तो चिंता करना लाजिमी है। बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर पोषण की कमी और आनुवंशिक कारणों के चलते भी कई बार ऐसा होता है। लेकिन तंबाकू का अत्यधिक सेवन, धूम्रपान और भावनात्मक तनाव भी इसका कारण हो सकता है। सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के कुछ घरेलू उपाय भी है, जिन्हें आप अपना सकते हैं। 

आंवला
यह बालों का प्राकृतिक काला रंग बनाए रखने में मदद करता है। 
तरीका : आंवले को मसल कर उसकी गुठली निकाल दें। अब इसका पेस्ट बनाएं और सिर पर लगा लें। इसके बाद इससे बालों की जड़ों पर मालिश करें।

नारियल तेल और नीबू रस
यह सिर की त्वचा का रक्त संचार बढ़ाता है। इस तेल में बायोटीन, नमी और दूसरे तत्व होते हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकते हैं और उन्हें मुलायम बनाते हैं।
तरीका: इसमें दो भाग नारियल का तेल और एक भाग नीबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण से सिर और बालों की मालिश करें।

करी पत्ता
यह बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ाता है और बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है।
तरीका: करी पत्ते को नारियल के तेल में डाल कर चटखने तक गर्म करें। इसके बाद इसे छान लें और इससे बालों की मालिश करें। करीब 30-45 मिनट बाद सिर धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार अपनाएं।

चाय या कॉफी
ये बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करते हैं।
तरीका: पानी में चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर डाल कर उसे 10 मिनट तक उबालें। बालों का रंग काला बनाए रखने के लिए चाय की पत्ती का प्रयोग कर लें और भूरा बनाए रखने के लिए कॉफी पाउडर का प्रयोग करें।

काला तिल
यह भी सफेद बालों को काला बनाने में काफी मददगार है।
तरीका: हर रोज खाली पेट कच्चे तिल के बीजों को पानी के साथ खाना फायदेमंद होगा।

प्याज का पेस्ट
इससे बालों को पोषण मिलता है।
तरीका: बालों पर प्याज का पेस्ट लगा लें। इसे एक घंटे बाद धो डालें। ऐसा करने से भी सफेद बाल काले हो जाएंगे।

मेहंदी और तेजपत्ता
ये दोनों ही वनस्पतियां बालों के रंग को गहरा करती हैं।
तरीका: आधा कप सूखी मेहंदी और तेजपत्ते में दो कप पानी मिला कर उबालें। इस मिश्रण को कुछ देर तक रखा रहने दें। अब इसे छान लें और बालों को शैंपू से धोने के बाद उन पर इसे अच्छी तरह लगा दें। 15-20 मिनट के बाद दोबारा बाल धो लें। हर हफ्ते ऐसा करें।

चौलाई
यह भी बालों का काला रंग वापस लाने में मदद करती है और साथ ही बालों के विकास में भी मदद करती है।
तरीका: चौलाई की पत्तियों को पीस लें और इसका पेस्ट अपने सिर पर लगा लें। 

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

ये मॉडर्न लाइफ़स्टाइल का ही नतीजा है कि अब उम्र के दूसरे दशक में ही युवाओं के बाल सफ़ेद होने लगें हैं. ऐसे में आपके पास केवल एक ही विकल्प रह जाता है कि आप बाल काले करने का नेचुरल तरीका अपनाएं, जिसमें घरेलू सामग्रियां ही डाली गई हों. वैसे तो कहा जाता है कि बालों का सफ़ेद होना बुद्धिमत्ता की निशानी है, लेकिन इसका एक मतलब ये भी है कि आपका शरीर पर्याप्त मात्रा में मेलामाइन नहीं बना रहा है, जिसकी वजह से बाल जल्दी सफ़ेद हो रहे हैं.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका जानना चाहती हैं तो सबसे पहले तो ये जान लें कि इसके लिए आपको अपनी डायट पर भी ध्यान देना होगा, खानपान सही रखना होगा. और इससे सचमुच फ़र्क़ पड़ता है. अपने भोजन में हरी सब्ज़ियों, ताज़े फलों और दही को नियमित रूप से शामिल करें. यह डायट न सिर्फ़ आपकी त्वचा को नर्म-मुलायम बनाएगी, बल्कि आपके बालों को भी लंबा और चमकदार बनाएगी.

सफ़ेद बालों को काला करने के लिए बालों को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल हेयर कलर्स का इस्तेमाल बहुत जल्दी शुरू मत कीजिए, इसकी जगह बाल काले करने का नेचुरल तरीका अपनाने के लिए अपने किचन का रुख़ कीजिए. जी हां, सफ़ेद बालों से नैचुरल तरीके से छुटकारा पाना बिल्कुल संभव हैं. आइए अब हम आपको बाल काले करने का नेचुरल तरीके बताएं.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका #1आंवला और मेथी के दाने

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

अपने मनपसंद हेयर ऑइल (नारियल, बादाम या ऑलिव) में आंवले के 6-7 टुकड़े डालकर कुछ मिनट तक उबालें. अब इसमें एक टेबलस्पून मेथी पाउडर डालें. ठंडा होने पर छान लें और एक बॉटल में भर लें. रात को सोने से पहले इसे अच्छी तरह स्कैल्प व बालों में लगाएं और सुबह सौम्य हर्बल शैम्पू से बाल धो लें.

आंवला और मेथी का यह मेल बाल काले करने का नेचुरल तरीका है, जो बहुत ही असरदार है. आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है और इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में बालों से जुड़ी हर तरह की समस्या के समाधान के लिए किया जाता रहा है. मेथी दाने में बहुत सारे ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो न सिर्फ़ बालों को असमय सफ़ेद होने से रोकते हैं, बल्कि बाल बढ़ाने में भी प्रभावी हैं.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका #2 ब्लैक टी से बाल धोना

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

एक कप पानी में दो 2 टेबलस्पून ब्लैक टी और एक टीस्पून नमक डाल कर उबालें. ठंडा हो जाने दें और बालों को धोने के बाद इस पानी से बालों को खंगालें यानी रिंस करें. यह बाल काले करने का नेचुरल तरीका है और अपने बालों को गहरा रंग देने के लिए आप हर बार बाल धोने के बाद अपने बालों को ब्लैक टी से रिंस कर सकती हैं.

ब्लैक टी में कैफ़ीन होता है, जिसमें बहुत सारे ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं. यह बालों को प्राकृतिक रंग देते हुए काला भी करती है और बालों को बढ़ाने, चमक देने व मज़बूत बनाने का काम भी करती है. बालों को ब्लैक टी से रिंस करने से बाल नैचुरली काले हो जाएंगे और चमकदार भी नज़र आएंगे.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका #3 बादाम का तेल और नींबू का रस

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

बादाम के तेल यानी आमंड ऑइल में नींबू का रस मिलाएं. तेल और रस का अनुपात 2:3 रखें. इससे अपने स्कैल्प और बालों की मालिश करें. इसे आधे घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर बाल धो लें.

यह भी बाल काले करने का नेचुरल तरीका है, जिसमें मौजूद बादाम के तेल में विटामिन E पाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है और बालों को असमय सफ़ेद नहीं होने देता. नींबू के रस से न सिर्फ़ बालों में चमक और वॉल्यूम आता है, बल्कि यह बालों को सेहतमंद बनाकर उन्हें बढ़ाने में मददगार होता है. यह बाल काले करने का नेचुरल तरीका है, कुछ एक बार इसका इस्तेमाल करने पर आपको इसका असर ख़ुद ही नज़र आने लगेगा.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका #4 मेहंदी और कॉफ़ी

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

उबलते पानी में एक टेबलस्पून कॉफ़ी डालें. जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे मेहंदी में डालकर पेस्ट बना लें. अब इसमें एक टेबलस्पून अपना पसंदीदा हेयर ऑइल मिलाएं. इस मिश्रण को अपने बालों व स्कैल्प पर लगाएं. एक घंटे तक लगा रहने दें और फिर बाल धो लें.

यह बाल काले करने का नेचुरल तरीका है, जिसमें मौजूद मेहंदी नैचुरल कंडिशनर होने के साथ साथ कलरेंट भी है यानी यह बालों को रंगती भी है. जब इसमे कॉफ़ी मिलाई जाती है तो इसके नतीजे और भी अच्छे आते हैं. यह आसान सा घरेलू नुस्खा बालों को नैचुरली काला करता है.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका #5 करी पत्ते और हेयर ऑइल

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

नारियल के तेल में एक कप करी पत्ते डालकर तेल को तब तक गर्म करें, जब तक कि तेल काला न नज़र आने लगे. ठंडा करें, छानें और एक बॉटल में भर कर रख लें. सप्ताह में दो-तीन बार इस तेल से बालों की मालिश करें और तेल को रातभर बालों पर लगा रहने दें. सुबह बाल धो लें.

करी पत्तों में विटामिन B पाया जाता है जो हेयर फ़ॉलिकल्स में मेलामाइन पिग्मेंट को रीस्टोर करने का काम करता है, जिससे बालों का सफ़ेद होना रुक जाता है.  यही नहीं, करी पत्ते बीटा-केराटिन का भी अच्छा स्रोत हैं तो ये बालों का झड़ना भी रोकते हैं. यह बाल काले करने का नेचुरल तरीका आपको बालों से जुड़े बहुत सारे दूसरे फ़ायदे भी पहुंचाएगा.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका # प्याज़ का रस

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

एक टीस्पून ऑलिव ऑइल में दो-तीन टीस्पून प्याज़ का रस और एक टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण से अपने स्कैल्प व बालों की मालिश करें और आधे घंटे बाद अपने बाल धो लें.

यह सफ़ेद बाल काले करने का नेचुरल तरीका कारगर है और प्याज़ का रस बालों को बढ़ाने का काम भी करता है. यह कैटालैस एन्ज़ाइम को बढ़ता है, जिससे बाल काले होते हैं. प्याज़ के रस में नींबू का रस मिलाने पर बालों में वॉल्यूम और शाइन आता है.

बाल काले करने का नेचुरल तरीका #7 शिकाकाई पाउडर

बालों को कुदरती काला कैसे करें? - baalon ko kudaratee kaala kaise karen?

शिकाकाई पाउडर और दही को मिला कर पेस्ट बनाएं और इसे अपने स्कैल्प पर मलें. आधे घंटे के बाद बाल धो लें. आयुर्वेद में शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल बालों को स्वस्थ रखने के लिए सदियों से होता आ रहा है. यह एक नैचुरल शैम्पू है, जो बालों के सफ़ेद होने की गति को कम करता है. शिकाकाई बाल काले करने का नेचुरल तरीका है, जिसे आप नियमित रूप से अपना सकती हैं. इसके इस्तेमाल से आपके बाल भी बढ़ेंगे.

सफेद बालों को जड़ से काला कैसे करें?

कैस्टर ऑयल और सरसों का तेल किसी बर्तन में 2 चम्मच सरसों का तेल और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर गर्म कर लें. इस तेल को थोड़ा ठंडा करके बालों की जड़ों पर अच्छी तरह मालिश करें. फिर अगली सुबह सिर को अच्छी तरह धो लें. आप बाल काला करने के इस घरेलू उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेचुरल तरीके से बालों को काला कैसे करें?

आंवला यह बालों का प्राकृतिक काला रंग बनाए रखने में मदद करता है। ... .
नारियल तेल और नीबू रस यह सिर की त्वचा का रक्त संचार बढ़ाता है। ... .
करी पत्ता यह बालों की जड़ों की मजबूती बढ़ाता है और बालों को जरूरी पोषक तत्व देता है। ... .
चाय या कॉफी ये बालों का प्राकृतिक रंग बनाए रखने में मदद करते हैं। ... .
काला तिल ... .
मेहंदी और तेजपत्ता ... .

बिना डाई के बाल काले कैसे किए जा सकते हैं?

घर पर बनाएं हेयर पैक एक लोहे की कढाही में एक गिलास पानी गर्म करें। पानी को गर्म करने के बाद इसमें चाय की पत्ती डालें। चाय की पत्ती का प्राकृतिक रंग बालों के सफेद रंग को ढंकने के काम आता है। याद रखें कि अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसके हिसाब से सारे सामान की मात्रा और पानी को उसी अनुपात में गर्म करें

क्या सफेद बालों को काला किया जा सकता है?

सफेद बाल हो सकते हैं काले आपको भले ही यह बात कुछ अजीब लगे कि प्राकृतिक रूप से भी सफेद बाल फिर से काले हो सकते हैं! लेकिन यह सच है। क्योंकि बालों को काला करना इनमें पिंग्मेंटेशन पर निर्भर करता है। जिसे आप सही चीजों के देखभाल और सही डायट के साथ बढ़ा सकती हैं