राखी बनाने के लिए कौन कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है? - raakhee banaane ke lie kaun kaun see cheejon kee aavashyakata hotee hai?

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Tue, 09 Aug 2022 03:13 PM IST

Raksha Bandhan Aarti Thali: भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन इस साल 11 और 12 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को है, लेकिन इस दिन भद्रा काल होने की वजह से संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कुछ ज्योतिषाचार्यों के अनुसार,  बहनें 12 अगस्त को सुबह 8 तक भाई को राखी बांध सकती हैं। हिंदू धर्म में मान्यता है कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार को मजबूत बनाता है। रक्षाबंधन वाले दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उनकी आरती उतारती हैं और तिलक लगाती हैं। राखी की थाली को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि राखी की थाली को सही तरीके से सजाकर राखी बांधी जाएं तो भाई को सुखी जीवन और दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली  कौन सी शुभ चीजें रखनी चाहिए...  

ऐसे तैयार करें रक्षाबंधन आरती की थाली
रक्षाबंधन में राखी की थाली का विशेष महत्व होता है। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधने से पहले पूजा की थाली सजाती हैं। थाली में रोली, अक्षत, चंदन, दीपक, राखी और मिठाई आदि रखती हैं। 

मान्यता है कि पहली राखी भगवान को समर्पित की जाती है। ऐसे में इस दिन बहनें सबसे पहले भगवान राखी अर्पित करें। उसके बाद ही भाई को राखी बांधें और भाई के लंबी उम्र की कामना भी करें। 

राखी बांधने की सही विधि
रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय कुछ नियमों का पालन जरूरी है। राखी बंधवाते समय ध्यान रखें कि भाई का मुख पूरब दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना चाहिए। 

वहीं राखी बांधने से पहले बहनें अपने भाई को रोली, अक्षत का टीका लगाएं। घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिष्ठान खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें और भाई के सुखी जीवन की कामना करें।

News Nation Bureau | Edited By : Megha Jain | Updated on: 09 Aug 2022, 10:41:45 AM

राखी बनाने के लिए कौन कौन सी चीजों की आवश्यकता होती है? - raakhee banaane ke lie kaun kaun see cheejon kee aavashyakata hotee hai?

raksha bandhan 2022 puja samagri list (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली:  

हर साल सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन (raksha bandhan 2022) का त्योहार मनाया जाता है. ये दिन भाई-बहन के प्यार और विश्वास का त्योहार होता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व होता है. रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई बहन को उपहार देता है. इस साल 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन (raksha bandhan 2022 niyam) का पावन पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के पर्व में राखी बांधने से पहले बहनें पूजा की थाली (raksha bandhan 2022 puja samagri list) तैयार करती हैं. जिनमें कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी होता है. तो, चलिए जान लें वे चीजें कौन-सी हैं.           

यह भी पढ़े : Raksha Bandhan 2022 Niyam and Mantra: रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय इन नियमों का करें पालन, इन मंत्रों का करें जाप

रक्षाबंधन 2022 पूजा सामग्री की लिस्ट -   

चावल -

इस दिन तिलक लगाने के बाद माथे पर चावल भी लगाए जाते हैं. जिसे अक्षत भी कहते हैं. रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में चावल जरूर रखें.     

अक्षत -

इस दिन तिलक लगाने के साथ-साथ अक्षत और चावल भी लगाए जाते हैं. ये अखंड चावल होना चाहिए जिसमें चावल का दाना टूटा न हो. 

आरती के लिए दीपक -

रक्षाबंधन के दिन बहनें, भाई की आरती भी उतराती हैं. भाई की आरती उतारने के लिए दीपक की जरूरत होती है. इसलिए, पूजा की थाली में दीपक रखना न भूलें.  

यह भी पढ़े : Raksha Bandhan 2022 Upay: रक्षाबंधन के दिन करें ये उपाय, व्यापार में वृद्धि और धन में बढ़ोतरी पाएं

मिठाई -

राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराया जाता है. ऐसे में पूजा की थाली में घर की बनी मिठाई या बाजार की मिठाई जरूर रखें. 

राखी -

रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में सबसे जरूरी राखी होती है. पूजा की थाली में राखी का होना बहुत जरूरी होता है.  

रोली -

राखी बांधते समय सबसे पहले बहनें भाई के माथे पर रोली से तिलक करती हैं. जिसके लिए थाली में रोली का होना बेहद जरूरी होता है. रक्षाबंधन के दिन पूजा थाली में राखी को जरूर रखें. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले तिलक लगाने की परंपरा है. 

यह भी पढ़े : Balcony Vastu Tips: घर की बालकनी में रखें ये सामान, धन लाभ के बनेंगे योग और वास्तु दोष होगा समाप्त

सिक्का या गहना -

पूजा की थाली को कोरा नहीं रखना चाहिए. हिंदू धर्म में कहा जाता है कि पूजा की थाली में एक सिक्का या फिर सोने या चांदी का गहना रखना चाहिए. 

चंदन -

भाई के माथे पर रोली के साथ चंदन का तिलक करने से भगवान गणेश और विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे भाई किसी भी गलत दिशा (chandan) में नहीं भटकता है. 

संबंधित लेख

First Published : 09 Aug 2022, 10:41:45 AM

For all the Latest Religion News, Dharm News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

राखी बनाने में कौन कौन से सामान लगता है?

इसलिए इस दिन भाई बहन पूरे दिन रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं।

राखी बनाने के लिए क्या क्या चीज की आवश्यकता होती है?

फैंसी राखी बनाने की सामग्री : फैंसी राखी बनाने के लिए जरी, गोटा, कलरफुल रेशमी धागे, मोती जड़े नग, तरह-तरह के बारीक व बड़े मोती। फैंसी राखी बनाने की विधि : सर्वप्रथम ऊपर दी गई सारी सामग्री जुटा लें। अब रेशमी धागे में सुई की सहायता से बड़े मोती को पिरोकर उसके आसपास जरी लपेटकर दोनों तरफ छोटे मोती लगा कर गठान बाँध दें।