राजस्थान और गुजरात में से कौन सी टीम जीती? - raajasthaan aur gujaraat mein se kaun see teem jeetee?

LIVE IPL 2022 Final Score GT vs RR: राजस्थान की टीम गुजरात की बल्लेबाज के सामने बिखर गई और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। 20 ओवर में इस टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 131 का लक्ष्य दिया।

Show

RR vs GT IPL Final 2022: आइपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में इस टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 131 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने महज 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए ही ट्राफी को अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया।

  • 01:07 AM, 30 May 2022

    गुजरात टीम ने उठाई जीत की ट्राफी।

     सौरव गांगुली और जय शाह ने गुजरात टाइटंस को दी ( आइपीएल 2022) जीत की ट्राफी। 

  • 01:05 AM, 30 May 2022

    गुजरात को मिला 20 करोड़ रुपये का इनाम

     गुजरात टाइटंस टीम को मिला 20 करोड़ रुपये का मिला इनाम। कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया इनाम।

  • 01:02 AM, 30 May 2022

    राजस्थान टीम को मिला उप-विजेता का इनाम।

    राजस्थन रायल्स को मिला उप-विजेता टीम का पुरस्कार। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने स्वीकार किया पुरस्कार। 

  • 12:55 AM, 30 May 2022

    बटलर ने बनाए 17 मैचों में 863 रन

    जोस बटलर ने बनाए 17 मैचों में 863 रन। उनका बैटिंग औसत 149 के करीब रहा। 

  • 12:52 AM, 30 May 2022

    जोस बटलर को मिला आरेंज कप, युजवेंद्र चहल को मिला पर्पल कैप

    राजस्थान के खिलाड़ी जोस बटलर को मिला आरेंज कप, युजवेंद्र चहल को मिला पर्पल कैप।

  • 12:46 AM, 30 May 2022

    उमरान मलिक को मिला इमर्जिंग प्लेयर आफ द इयर अवार्ड

    उमरान मलिक को मिला इमर्जिंग प्लेयर आफ द इयर अवार्ड। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस साल खेल रहे थे उमरान मलिक। उमरान मलिक की गौर-मौजूदगी में मोहम्मद शमी ने ट्राफी ग्रहण किया।

  • 12:41 AM, 30 May 2022

    प्लेयर आफ द मैच बने हार्दिक पांड्या

     आइपीएल फाइनल मैच में प्लेयर आफ द मैच बने हार्दिक पांड्या।

  • 12:39 AM, 30 May 2022

    जीत की ट्राफी को उठाने के लिए तैयार है गुजरात टाइटंस की टीम

     पुरस्कार समारोह की शुरुआत हो चुकी है। 

  • 12:33 AM, 30 May 2022

    साल 2008 में पहली बार चैंपियन बनी थी राजस्थान रायल्स टीम

     राजस्थान रायल्स बनी थी साल 2008 में चैंपियन। शेन वार्न की कप्तानी में जीती थी राजस्थान रायल्स। 

  • 12:29 AM, 30 May 2022

    रायल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दी गुजरात को जीत की बधाई

     रायल चैलेंजर्स बैंगलौर ने ट्विट करते हुए गुजरात टाइटंस को दी जीत की बधाई।

    — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 29, 2022

  • 12:19 AM, 30 May 2022

    पर्पल कैप विजेता बने चहल

     27 विकेट लेकर चहल बने IPL 2022 के पर्पल कैप विजेता, जानें किस साल किस गेंदबाज ने मारी है बाजी

  • 12:07 AM, 30 May 2022

    जोस बटलर सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन

     राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर सीजन में सबसे ज्यादा रन तो वहीं स्पिनर युजवेंद्र सिंह चहल इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

  • 12:01 AM, 30 May 2022

    वीरेंद्र सहवाग ने दी गुजरात टीम को जीत की बधाई

     गुजरात टाइटंस टीम आइपीएल 2022 की बनी चैंपियन। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने दी गुजरात टीम को जीत बधाई दी।

    What a dream debut season for Gujarat Titans. @hardikpandya7 has been absolutely brilliant as a leader and player. This has been a fantastic IPL and great to see a new champion. Jos Buttler was in a league of his own and Rajasthan Royals can be proud of their season. #IPLFinal pic.twitter.com/dnTKOoAO4K

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) May 29, 2022

  • 11:40 PM, 30 May 2022

    गुजरात बनीं चैंपियन

     छक्के के साथ गुजरात टाइटंस की टीम बनीं आईपीएल 2022 की चैंपियन। राजस्थान के मिले 131 रन के लक्ष्य को टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल किया। 

  • 11:35 PM, 30 May 2022

    गुजरात जीत के करीब

     17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 122/3 था अब जीत के लिए 9 रन की जरूरत है। 

  • 11:31 PM, 30 May 2022

    गुजरात के 100 रन हुए पूरे

     16वां ओवर खत्म होने के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 109 रन था। टीम को अब 24 गेंद पर 22 रन की जरूरत है। 

  • 11:25 PM, 30 May 2022

    15 ओवर का खेल खत्म

     अब सिर्फ 5 ओवर का खेल बचा है और राजस्थान ने जो लक्ष्य रखा है उसके बाद मैच के आखिर ओवर तक जाना मुश्किल है। गुजरात को 30 गेंद पर 34 रन की जरूरत है। 

  • 11:21 PM, 30 May 2022

    मिलर की हुई इंट्री

     हार्दिक का विकेट गिरने के बाद टूर्नामेंट में फिनिशर अपना जलवा दिखाने वाले डेविड मिलर की एंट्री हुई। 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 89/3 था। 

  • 11:16 PM, 30 May 2022

    चहल ने बना डाला रिकार्ड

     क्या शानदार गेंद डाली युजवेंद्र चहल ने वाह !! गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट लेकर चहल ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बनने का रिकार्ड बनाया। यह उनका इस सीजन का 27वां विकेट था। 

  • 11:12 PM, 30 May 2022

    13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 84/2

    शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या की जोड़ी की साझेदारी राजस्थान के लिए मुश्किलें बढ़ा रही हैं। टीम ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट के बाद 84 रन बनाए।

  • 11:08 PM, 30 May 2022

    अश्विन को पड़े 15 रन

     आर अश्विन की तरफ विकेट की उम्मीद के संजू सैमसन ने रुख किया लेकिन उनको इस ओवर में 15 रन पड़ गए। 48 गेंद पर अब 54 रन की जरूरत है गुजरात को ट्राफी उठाने के लिए। 

  • 11:03 PM, 30 May 2022

    11 ओवर का खेल खत्म

     आहिस्ता आहिस्ता गुजरात की टीम जीत के करीब पहुंच रही है और राजस्थान की पकड़ से मैच दूर होता जा रहा है। 11 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है। 

  • 10:58 PM, 30 May 2022

    10 ओवर का खेल खत्म

     गुजरात के पारी के आधे ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम ने 2 विकेट गंवाकर 54 रन बनाए हैं। यहां से आइपीएल की ट्राफी को अपने नाम करने के लिए टीम को 60 गेंद पर 77 रन की जरूरत है। 

  • 10:53 PM, 30 May 2022

    9 ओवर के बाद गुजरात 48/2

     गुजरात की टीम के लिए इस मैच में सबकुछ ठीक जा रहा है जबकि राजस्थान के लिए कुछ भी सही नहीं बैठ रहा। 9वें ओवर की आखिरी गेंद में गिल के बल्ले का किनारा लेकर गेंद चौके के लिए निकल गई और संजू उसे पकड़ नहीं पाए। 

  • 10:46 PM, 30 May 2022

    गुजरात का स्कोर 38/2, हार्दिक पांड्या क्रीज पर डटे

    युजवेंद्र चहल ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए करते हुए पारी के आठवें ओवर में महज 3 रन दिए। 

  • 10:45 PM, 30 May 2022

    गुजरात का स्कोर 35/2

     सातवें ओवर में सिर्फ 4 रन बने, मैकाय ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए अहम ओवर किया। 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

  • 10:45 PM, 30 May 2022

    गुजरात का स्कोर 35/2

     सातवें ओवर में सिर्फ 4 रन बने, मैकाय ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए अहम ओवर किया। 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

  • 10:41 PM, 30 May 2022

    पावरप्ले का खेल खत्म

     गुजरात की टीम संभलकर बल्लेबाजी करती नजर आ रही है। पर्पल कैप हासिल करने से एक कदम दूर युजवेंद्र चहल को पहले ओवर में 6 रन पड़े। आखिरी गेंद पर गिल ने चौका जमाते हुए टीम के  स्कोर को 31 रन तक पहुंचाया।

  • 10:37 PM, 30 May 2022

    5 ओवर का खेल खत्म

     गुजरात के 5 ओवर का खेल खत्म होने पर स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन है। राजस्थान के पास मौका दबाव बनाने का है। 

  • 10:33 PM, 30 May 2022

    गुजरात को दूसरा झटका

     गुजरात की टीम को ट्रेंट बोल्ट ने झटका दिया। मैथ्यू वेड को 8 रन के स्कोर पर रियान पराग के हाथों कैच करवाया। 

  • 10:30 PM, 30 May 2022

    4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 22/1

     चौथे ओवर में गुजरात ने कुल 11 रन बनाए, ओवर की चौथी गेंद पर वेड ने जोरदार छक्का जमाया।

  • 10:19 PM, 30 May 2022

    तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे मैथ्यू वेड

     बैटिंग करने तीसरे नंबर पर आए मैथ्यू वैड। गुजरात ने 1 विकट खोकर बनाए 11 रन।

  • 10:17 PM, 30 May 2022

    शाहा पांच रन बनाकर आउट।

     ओवर के दूसरे गेंद पर शाहा ने लगाया कड़क चौका। प्रसिद्ध कृष्णा ने जबरदस्त वापसी करते हुए शाहा को किया बोल्ड। शाहा पांच रन बनाकर आउट। 

  • 10:13 PM, 30 May 2022

    131 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे गुजरात के सलामी बल्लेबाज

    गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में बनाए 5 रन

    यजुवेंद्र चहल ने सुबमन गिल का कैच छोड़ा। 

  • 09:57 PM, 30 May 2022

    गुजरात के लिए नहीं है मुश्किल लक्ष्य

    गुजरात की बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा है कि ये टीम जीत के लिए मिले 131 के लक्ष्य् को हासिल नहीं कर पाएगी। राजस्थान की टीम ने बड़ा मौका गंवा दिया और टास जीतकर बल्लेबाज करने का उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। राजस्थान को अब खिताब जीतने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। 

  • 09:53 PM, 30 May 2022

    राजस्थान ने बनाए 130 रन, गुजरात को जीत के लिए 131 का दिया टारगेट

     राजस्थान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया। 

  • 09:52 PM, 30 May 2022

    रियान पराग 15 रन बनाकर आउट

     शमी ने पराग को अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें 15 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। 

  • 09:51 PM, 30 May 2022

    शमी को मिली पहली सफलता, मैककाय को आउट किया

     शमी को मैककाय के रूप में पहली सफलता मिली तो वहीं ये राजस्थान का आठवां विकेट था। मैककाय ने 8 रन की पारी खेली। 

  • 09:50 PM, 30 May 2022

    हार्दिक पांड्या की दमदार गेंदबाजी

     हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए दमदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने जोस बटलर, संजू सैमसन व हेटमायर को आउट किया। 

  • 09:49 PM, 30 May 2022

    मो. शमी ने फेंका आखिरी ओवर

     पहली पारी का आखिरी ओवर शमी फेंक रहे हैं, हालांकि पहले तीन ओवर में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 

  • 09:48 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर 19 ओवर में 123/7

     राजस्थान रायल्स ने गुजरात के खिलाफ 19 ओवर में 123 रन बना लिए हैं और 7 विकेट गंवाए हैं। अब आखिरी ओवर बचा है। क्रीज पर इस वक्त रियान पराग और मैककाय हैं। 

  • 09:43 PM, 30 May 2022

    18 ओवर में राजस्थान ने बनाए 7 विकेट पर 120 रन

     18 ओवर में मैककाय ने एक शानदार छक्का लगाया और राजस्थान ने 7 विकेट पर 120 रन बनाए। 

  • 09:39 PM, 30 May 2022

    ट्रेंट बोल्ट को साई किशोर ने आउट किया

     साई किशोर ने ट्रेंट बोल्ट को आउट करके राजस्थान का सातवां विकेट गिरा दिया। उन्होंने 11 रन की पारी खेली। 

  • 09:37 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार

    राजस्थान की टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। 

  • 09:34 PM, 30 May 2022

    राजस्थान ने 16 ओवर में 6 विकेट पर बनाए 98 रन

     राजस्थान की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 09:30 PM, 30 May 2022

    आर अश्विन आउट, राजस्थान का छठा विकेट गिरा

     आर अश्विन ने महज 6 रन पर साई किशोर की गेंद पर अपना कैच डेविड मिलर को थमा दिया। राजस्थान का छठा विकेट गिरा

  • 09:25 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन

     राजस्थान की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। 

  • 09:24 PM, 30 May 2022

    हेटमायर को हार्दिक पांड्या ने किया आउट

     हेटमायर को हार्दिक पांड्या ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया और वो 11 रन ही बना पाए। 

  • 09:21 PM, 30 May 2022

    गृह मंत्री अमित शाह मैच देखने पहुंचे

     देश के गृह मंत्री अमित शाह फाइनल मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। वो राजस्थान की पारी के दौरान वहां आए। 

  • 09:17 PM, 30 May 2022

    मैच का रुख फिलहाल गुजरात के पक्ष में

     गुजरात की टीम ने फिलहाल मैच पर अपनी बढ़त बना रखी है। फिलहाल कंट्रोल हार्दिक पांड्या के पास है। राजस्थान को रन जुटाने होंगे, लेकिन टीम के चार अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। 

  • 09:17 PM, 30 May 2022

    मैच का रुख फिलहाल गुजरात के पक्ष में

     गुजरात की टीम ने फिलहाल मैच पर अपनी बढ़त बना रखी है। फिलहाल कंट्रोल हार्दिक पांड्या के पास है। राजस्थान को रन जुटाने होंगे, लेकिन टीम के चार अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। 

  • 09:14 PM, 30 May 2022

    राजस्थान को रन की तलाश, जीत के लिए चाहिए बड़ा स्कोर

     राजस्थान की टीम ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हेटमायर और अश्विन हैं। टीम को जीत के लिए बड़े स्कोर की जरूरत है। 

  • 09:13 PM, 30 May 2022

    जोस बटलर ने आइपीएल 2022 में बनाए 863 रन, आरेंज कैप होगा उनके नाम

     जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उनके बल्ले से 863 रन निकले। बटलर आरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार हैं। 

  • 09:07 PM, 30 May 2022

    राजस्थान को लगा बड़ा झटका, जोस बटलर आउट हुए

     जोस बटलर का आउट होना राजस्थान के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। ये विकेट इस टीम को महंगा पड़ा सकता है। बटलर ने महज 39 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। 

  • 09:06 PM, 30 May 2022

    राजस्थान ने 12 ओवर में 3 विकेट पर बनाए 79 रन

     राजस्थान की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब जोस बटलर के साथ हेटमायर मौजूद हैं। 

  • 09:03 PM, 30 May 2022

    राशिद खान ने गुजरात को दिलाई तीसरी सफलता, पडीक्कल आउट हुए

    राशिद खान ने देवदत्त पडीक्कल को 2 रन पर आउट करके अपनी टीम को तीसरी सफलता दिला दी। 

  • 09:01 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन

     राजस्थान की टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल मौजूद हैं। 

  • 08:57 PM, 30 May 2022

    जोस बटलर ने केएल राहुल का रिकार्ड तोड़ा

     जोस बटलर ने आइपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल का रिकार्ड तोड़ा। बटलर ने आइपीएल प्लेआफ में 374 रन बनाए हैं तो वहीं केएल राहुल ने 364 रन बनाए थे। 

  • 08:54 PM, 30 May 2022

    गुजरात की तरफ से यश दयाल और हार्दिक को मिली है एक-एक सफलता

     गुजरात की तरफ से यश दलाय और कप्तान हार्दिक पांड्या को ही अब तक एक-एक सफलता मिली है। टीम के विकेट की तलाश जारी है। 

  • 08:53 PM, 30 May 2022

    बटलर ने लगाए दो शानदार चौके

    बटलर ने 10वें ओवर में दो बेहतरीन चौके लगाए और राजस्थान का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन हो गया है। बटलर 34 रन पर खेल रहे हैं। 

  • 08:52 PM, 30 May 2022

    जोस बटलर ने डेविड वार्नर का एक और रिकार्ड तोड़ा

    जोस बटलर ने आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वार्नर का रिकार्ड तोड़ दिया। बटलर अब आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक बटलर के आइपीएल 2022 में 851 रन हो गए थे। वहीं वार्नर के एक सीजन में 847 रन थे। एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाए थे। 

  • 08:48 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन

     राजस्थान रायल्स ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन के आउट होने के बाद देवदत्त पडीक्कल मैदान पर आए हैं। बटलर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 08:45 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान संजू सैमसन आउट हुए

    राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 14 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। संजू का कैच साई किशोर ने लपका। 

  • 08:39 PM, 30 May 2022

    राजस्थान ने 8 ओवर में एक विकेट पर बनाए 59 रन

     8 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त कप्तान संजू सैमसन के साथ जोस बटलर मौजूद हैं। 

  • 08:36 PM, 30 May 2022

    जोस बटलर ने तोड़ा डेविड वार्नर का रिकार्ड

     जोस बटलर आइपीएल प्लेआफ में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले आइपीएल प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड डेविड वार्नर के नाम पर दर्ज था। उन्होंने प्लेआफ में 190 रन बनाए थे। 

  • 08:34 PM, 30 May 2022

    राजस्थान के 50 रन पूरे, 7 ओवर में स्कोर 54 रन

     राजस्थान ने 7 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। बटलर 19 रन तो संजू सैमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 08:31 PM, 30 May 2022

    राजस्थान ने 6 ओवर में बनाए 45 रन

     राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस टीम ने 6 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। 

  • 08:30 PM, 30 May 2022

    जोस बटलर आइपीएल प्लेआफ में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

     जोस बटलर आइपीएल प्लेआफ में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया। 

  • 08:28 PM, 30 May 2022

    लाकी फर्ग्यूसन ने 157.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी

     लाकी ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद 157.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी, ये इस सीजन का सबसे तेज गेंद साबित हुआ। 

  • 08:26 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर, 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 37 रन

    राजस्थान की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। बटलर 9 रन और संजू सैमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 08:22 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट पर 31 रन

     राजस्थान की टीम ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पहला विकेट खोया। 

  • 08:21 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का पहला विकेट गिरा, जयसवाल 22 रन बनाकर हुए आउट

     यशस्वी जयसवाल ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए और यश दयाल की गेंद पर कैच आउट हो गए। 

  • 08:16 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर, 3 ओवर में 21 रन

     तीसरे ओवर में यशस्वी जयसवाल ने एक चौका और एक शानदार छक्का लगाया। इसके दम पर राजस्थान का स्कोर 3 ओवर में 21 रन पर पहुंच गया। 

  • 08:12 PM, 30 May 2022

    राजस्थान का स्कोर, 2 ओवर में 7 रन

     राजस्थान ने दूसरे ओवर में 5 रन बनाए और टीम का टोटल स्कोर 7 रन हो चुका है। 

  • 08:08 PM, 30 May 2022

    यश दयाल की गेंद पर बटलर ने लगाया चौका

     पहली पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने शानदार चौका लगाया। 

  • 08:07 PM, 30 May 2022

    राजस्थान की धीमी शुरुआत

     राजस्थान ने एक ओवर में सिर्फ दो रन बनाए और ये थोड़ी धीमी शुरुआत रही। 

  • 08:07 PM, 30 May 2022

    मो. शमी ने फेंका पहला ओवर, राजस्थान का स्कोर एक ओवर में 2 रन

     राजस्थान के खिलाफ पहला ओवर मो. शमी ने फेंका, इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। 

  • 08:02 PM, 30 May 2022

    राजस्थान की बल्लेबाजी जारी, जोट बटलर व जयसवाल क्रीज पर

     राजस्थान की बल्लेबाजी जारी हो चुकी है और जोस बटलर व यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर रहे हैं। 

  • 07:56 PM, 30 May 2022

    दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर

     मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे और राष्ट्रगान गाया। बस अब से कुछ ही पल में मैच की शुरुआत होगी। 

  • 07:50 PM, 30 May 2022

    जोस बटलर पर रहेगी नजर, क्या तोड़ पाएंगे कोहली का रिकार्ड

     राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन में अब तक चार शतक लगा चुके हैं और इस मैच में एक बार फिर से उनकी टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। क्या वो एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। कोहली ने साल 2016 में चार शतक लगाए थे। 

  • 07:40 PM, 30 May 2022

    फाइनल मैच के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

    फाइनल मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और अल्जारी जोसेफ की जगह लाकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया। 

    गुजरात की प्लेइंग इलेवन

    रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लाकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी। 

  • 07:38 PM, 30 May 2022

    फाइनल मैच के लिए राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन

     यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककाय, युजवेंद्र चहल। 

  • 07:32 PM, 30 May 2022

    संजू सैमसन ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया

     राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। 

  • 07:17 PM, 30 May 2022

    क्लोजिंग सेरेमनी खत्म, 7:30 पर होगा टास, मैच की शुरुआत रात 8 बजे से

    क्लोजिंग सेरेमनी खत्म हो चुका है और अब फाइनल मैच का टास 7 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। इसके बाद मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। 

  • 07:16 PM, 30 May 2022

    भारतीय क्रिकेट के 75 साल पूरे होने को किया गया सेलिब्रेट

    भारतीय क्रिकेट के 75 साल पूरे हो चुके हैं और आइपीएल क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान इसे भी सेलीब्रेट किया गया। 

  • 07:14 PM, 30 May 2022

    दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट जर्सी का किया गया अनावरण

     क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट जर्सी का अनावरण किया गया। 

    A 𝗚𝘂𝗶𝗻𝗻𝗲𝘀𝘀 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱 to start #TATAIPL 2022 Final Proceedings. 🔝 #GTvRR

    Presenting the 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗝𝗲𝗿𝘀𝗲𝘆 At The 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗦𝘁𝗮𝗱𝗶𝘂𝗺 - the Narendra Modi Stadium. @GCAMotera 👏 pic.twitter.com/yPd0FgK4gN

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022

  • 07:09 PM, 30 May 2022

    एआर रहमान, बेनी दयाल, नीति मोहन ने अपनी आवाज से मन मोहा

    एआर रहमान ने मां तुझे सलाम गीत के साथ अपने परफार्मेंस की शुरुआत की। उनके साथ स्टेज पर मोहित चौहान, नीति मोहन, बेनी दयाल भी मौजूद थे। उन्होंने डूबा-डूबा, मुकाबला, चले-चलो, सड्डा हक, रंग दे बसंती, जय हो समेत अन्य कई हिट गाने गाकर शमा बांध दिया। एआर रहमान के परफार्मेंस के दौरान रणबीर खुद को नहीं रोक पाए और उनके साथ स्टेज पर आकर थिरकने लगे। 

    राजस्थान और गुजरात में से कौन सी टीम जीती? - raajasthaan aur gujaraat mein se kaun see teem jeetee?

  • 06:53 PM, 30 May 2022

    रणबीर सिंह ने मैदान पर भरा रंग

     रणबीर सिंह ने स्टेडियम पर अपनी एनर्जी भरी फरफार्मेंस से दर्शकों की जमकर मनोरंजन किया और स्टेडियम में मौजूद दर्शक जमकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर इसका लुत्फ उठाते देखे गए।

    राजस्थान और गुजरात में से कौन सी टीम जीती? - raajasthaan aur gujaraat mein se kaun see teem jeetee?
     

  • 06:45 PM, 30 May 2022

    रणबीर सिंह ने जमकर किया डांस, अक्षय कुमार मैदान पर मौजूद

    भारतीय एक्टर रणबीर की मैदान पर एंट्री और इंडिया जीतेगा गाने पर उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने हिट हिन्दी गीत मैं तो लुट गया, राम जी की चाल देखो, तुमने मारी एंट्री यार जैसे गानों पर जमकर डांस किया। इस फाइनल मैच को देखने के लिए मैदान पर खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी मौजूद थे। 

  • 06:36 PM, 30 May 2022

    क्लोजिंग सेरेमनी कै दौरान सौरव गांगुली व जय शाह मौजूद

     इस क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह मौजूद रहे। वहीं आइपीएल चेयरमैन ब्रिजेश शाह भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे। 

  • 06:33 PM, 30 May 2022

    रवि शास्त्री ने शुरू की आइपीएल क्लोजिंग सेरमनी की शुरुआत

     रवि शास्त्री ने क्रिकेट फैंस का धन्यवाद अदा किया और इस दौरान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट जर्सी को प्रदर्शित किया गया। 

  • 06:28 PM, 30 May 2022

    एआर रहमान और रणबीर सिंह आइपीएल फाइनल को बनाएंगे स्पेशल

     आइपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान और एक्टर रणबीर सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके साथ गायिका नीति मोहन, बेनी दयाल, मोहित चौहान भी होंगे। 

  • 06:17 PM, 30 May 2022

    अहमदाबाद स्टेडियम फैंस से है पैक, क्लोजिंग सेरेमनी के शुरू होने का इंतजार

    अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से पैक है। इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रशंसक मौजूद हैं। अभी रणवीर सिंह मैदान पर नजर आए थे जो क्राउड को चीयर कर रहे थे और बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। दर्शक इस वक्त क्लोजिंग सेरेमनी के शुरू होने का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 

  • 06:08 PM, 30 May 2022

    फाइनल मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

     शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल। 

  • 06:06 PM, 30 May 2022

    फाइनल मैच के लिए राजस्थान रायल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

     जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककाय, युजवेंद्र चहल। 

  • 06:03 PM, 30 May 2022

    6:30 से होगा क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन

     गुजरात व राजस्थान के बीच होने वाले मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। शाम 6:30 बजे से इसकी शुरुआत होगी और इसके बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्टेडियम में आ सकते हैं। 

  • 06:00 PM, 30 May 2022

    गुजरात व राजस्थान में से कौन बनेगा आइपीएल 2022 का चैंपियन

    आइपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले पर सबकी नजरें टीकी हुई है। इस बार हार्दिक पांड्या या फिर संजू सैमसन कौन ट्राफी उठाएगा इस पर सबसी नजरें लगी हैं। गुजरात की नजर पहली बार तो वहीं राजस्थान की नजर दूसरी बार चैंपियन बनने पर लगी है। 

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022

राजस्थान और गुजरात में से कौन सी टीम जीती है?

GT vs RR IPL 2022 Final: गुजरात बनीं आईपीएल 2022 चैंपियन, कप्तान हार्दिक ने उठाई जीत की ट्राफी LIVE IPL 2022 Final Score GT vs RR: राजस्थान की टीम गुजरात की बल्लेबाज के सामने बिखर गई और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। 20 ओवर में इस टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 131 का लक्ष्य दिया।

राजस्थान और गुजरात में फाइनल कौन जीता?

IPL 2022 Final Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था.

2022 के फाइनल में कौन जीता?

T20 World Cup 2022 Final PAK vs ENG: इंग्लैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.