राजस्थान में लास्ट जिला कौन सा है? - raajasthaan mein laast jila kaun sa hai?

Rajasthan Introduction- Rajasthan Districts Names, List of Rajasthan Districts, Rajasthan Jilo Ke Name,  Questions Based on Rajasthan Districts, राजस्थान जिलों के नाम सूची

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज राजस्थान राज्य के सभी जिलों के नाम तथा उनको याद करने का तरीका बताएगी | जिलों को याद करने का ऐसा तरीका बताया जायेगा,कि आप अधिक समय तक उनको याद रख पाएंगे |

राजस्थान का एक भी जिला मुगलों के नाम पर नहीं हैं और शेष भारत में ढेरों हैं….||

कृपया इन नामों पर ध्यान दीजिए, नाम से ही पता चलता है कि राजपूतों ने क्या और कैसे किया…..

Govt Job Update & Exam Notes के लिए फॉर्म भरे

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.

Name *

Phone Number *

Submit

राजस्थान में लास्ट जिला कौन सा है? - raajasthaan mein laast jila kaun sa hai?

Contents

  • 1 राजस्थान के सभी जिलों का परिचय-
    • 1.1 राजस्थान का परिचय (Rajasthan Districts Name)
    • 1.2 जिलों से संबधित बनने वाले प्रशन (Questions based on Rajasthan Districts)
    • 1.3 राजस्थान के जिले किस प्रकार बने – (How Rajasthan Districts were Formed)

राजस्थान के सभी जिलों का परिचय-

अजमेर :- अजमेर
27 मार्च 1112 में चौहान राजपूत वंश के तेइसवें शासक अजयराज चौहान ने बसाया…!!

बीकानेर :- बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश
राव बीका जी राठौड़ के नाम से बीकानेर पड़ा.!!

गंगानगर :- महाराजा गंगा सिंह जी से गंगानगर पड़ा.!!

जैसलमेर :- जैसलमेर
महारावल जैसलजी भाटी ने बसाया.!!

उदयपुर :- महाराणा उदय सिंह सिसोदिया जी ने बसाया उनके नाम से उदयपुर पड़ा..!!

बाड़मेर :- बाड़मेर को राव बहाड़ जी ने बसाया.!!

जालौर :- जालौर की नींव 10वी शताब्दी में परमार राजपूतों के द्वारा रखी गई! बाद में चौहान राठौड़, सोलंकी आदि राजवंशो ने शासन किया..!!

सिरोही :- राव सोभा जी के
पुत्र शेशथमल ने सिरानवा हिल्स की पश्चिमी ढलान पर वर्तमान शहर सिरोही की स्थापना की थी
उन्होंने वर्ष 1425 ईसवी में वैशाख के दूसरे दिन द्वितिया पर सिरोही किले की नींव रखी..!!

डूंगरपुर :- वागड़ के राजा डूंगरसिंह ने ई.1358 में डूंगरपुर नगर की स्थापना की! बाबर के समय में उदयसिंह वागड़ का राजा था जिसने मेवाड़ के महाराणा के संग्रामसिंह के साथ मिलकर खानुआ के मैदान में बाबर का मार्ग रोका था..!!

प्रतापगढ़ :- प्रताप सिंह महारावत ने बसाया..!!

चित्तौड़:- स्वाभिमान शौर्य त्याग वीरता राजपुताना की शान!
चित्तौड़ सिसोदिया गहलोत वंश ने बहुत शासन किया ! बप्पा रावल महाराणा प्रताप सिंह जी यहाँ षासन किया..!!

हनुमानगढ़ :- भटनेर दुर्ग 285 ईसा में भाटी वंश के राजा भूपत सिंह भाटी ने बनवाया इस लिए इसे भटनेर कहाँ जाता हैं! मंगलवार को दुर्ग की स्थापना होने कारण हनुमान जी के नाम पर हनुमानगढ़ कहाँ जाता हैं..!!

जोधपुर :- राव जोधा ने 12 मई 1459 ई. में आधुनिक जोधपुर शहर की स्थापना की.!!

राजसमंद :- शहर और जिले का नाम मेवाड़ के राणा राज सिंह द्वारा 17 वीं सदी में निर्मित एक कृत्रिम झील! राजसमन्द झील के नाम से लिया गया हैं..!!

बूंदी :- इतिहास के जानकारों के अनुसार 24 जून 1242 में हाड़ा वंश के राव देवा ने इसे मीणा सरदारों से जीता और बूंदी राज्य की स्थापना की
कहा जाता हैं कि बून्दा मीणा ने बूंदी की स्थापना की थी तभी से इसका नाम बूंदी हो गया..!!

सीकर :- सीकर जिले को वीरभान ने बसाया ओर वीरभान का बास सीकर का पुराना नाम दिया.!!

पाली :- महाराणा प्रताप की जन्मस्थली एवं महाराणा उदयसिंह का ससुराल हैं पाली मूलतया पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया हैं.!!

भीलवाड़ा :- किवदंती हैं कि इस शहर का नाम यहां की स्‍थानीय जनजाति भील के नाम पर पड़ता हैं! जिन्‍होंने 16वीं शताब्‍दी में अकबर के खिलाफ मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की मदद की थी! तभी से इस जगह का नाम भीलवाड़ा पड़ गया..!!

करौली :- इसकी स्‍थापना 955 ई. के आसपास राजा विजय पाल ने की थी जिनके बारे में कहाँ जाता हैं कि वे भगवान कृष्‍ण के वंशज थे.!!

सवाई माधोपुर :- राजा माधोसिंह ने ही शहर बसाया और इसका नाम सवाई माधोपुर दिया..!!

जयपुर :-जयपुर शहर की स्थापना सवाई जयसिंह ने 1727 में की सवाई प्रताप सिंह से लेकर सवाई मान सिंह द्वितीय तक कई राजाओं ने शहर को बसाया..!!

नागौर :- नागौर दुर्ग भारत के प्राचीन क्षत्रियों द्वारा बनाये गये दुर्गों में से एक हैं! माना जाता हैं कि इस दुर्ग के मूल निर्माता नाग क्षत्रिय थे! नाग जाति महाभारत काल से भी कई हजार साल पुरानी थी! यह आर्यों की ही एक शाखा थी तथा ईक्ष्वाकु वंश से किसी समय अलग हुई..!!

अलवर :- कछवाहा राजपूत राजवंश द्वारा शासित एक रियासत थी। जिसकी राजधानी अलवर नगर में थी
रियासत की स्थापना 1770 में प्रभात सिंह प्रभाकर ने की थी..!!

धौलपुर :- मूल रूप से यह नगर ग्याहरवीं शताब्दी में राजा धोलन देव ने बसाया था! पहले इसका नाम धवलपुर था
अपभ्रंश होकर इसका नाम धौलपुर में बदल गया..!!

झालावाड़ :- झालावाड़ गढ़ भवन का निर्माण राज्य के प्रथम नरेश महाराजराणा मदन सिंह झाला ने सन 1840 में करवाया था..!!

दौसा :- बड़गूजरों द्वारा करवाया गया था! बाद में कछवाहा शासकों ने इसका निर्माण करवाया..!!

Preparing for a Rajasthan Competitive Exam?? Must check the list of All Rajasthan Districts Name List. Here on this page we have given the Rajasthan Introduction which can be useful for all in their exam Preparations. This post will definitely help you to get best Study Material about Rajasthan State.

राजस्थान में लास्ट जिला कौन सा है? - raajasthaan mein laast jila kaun sa hai?

अगर आप किसी राजस्थान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए राजस्थान के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सबसे बेहतर स्त्रोत हो सकती है। इस पेज पर हमने राजस्थान के समस्त जिलों की नाम (Rajasthan Districts List) सूची दी हुई है।

English Grammar Notes PDFगणित के नोट्स हिन्दी मेराजस्थान भूगोल महत्वपूर्ण नोट्सRajasthan Economy Notes

जिससे जुड़े प्रश्न अक्सर RPSC, RSMSSB एवं अन्य परीक्षाओ में पूछे जाते है। अतः यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है। दी गयी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़े अवं राजस्थान के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाये। यहां हमने राजस्थान के जिलों के नाम (Rajasthan Ke Jile)की सूची दी हुई है।

राजस्थान का परिचय (Rajasthan Districts Name)

  • राजस्थान के कुल जिले – 33
  • राजस्थान के जिलों को याद करने की – ट्रिक

सबसे पहले वे जिले (Rajasthan Districts Name) याद करें जो किसी देश  या राज्यों के साथ अपनी सीमा रेखा बनाते है उसके बाद वे जिले जो किसी भी राज्य या देश के साथ अपनी सीमा रेखा नहीं बनाते है|

Hindi Grammar Notes in PDFRajasthan History Notes in Hindi Reasoning Study Material in Hindi भारत में प्रथम व्यक्ति (सूची)

राजस्थान में ऐसे 25 जिले है (Rajasthan Ke Jile) जो की अन्य देशो अथवा राज्यों के साथ अपनी सीमा लगते है। इनकी सूची नीचे दी हुई है –

  1. गंगानगर
  2. बीकानेर
  3. जैसलमेर
  4. बाडमेर
  5. जालोर
  6. सिरोही
  7. उदयपुर
  8. डूंगरपुर
  9. बांसवाड़ा
  10. प्रतापगढ़
  11. चित्तौड़गढ़
  12. झालावाड़
  13. कोटा
  14. बारां
  15. सवाई माधोपुर
  16. करौली
  17. धौलपुर
  18. भरतपुर
  19. अलवर
  20. जयपुर
  21. सीकर
  22. झुंझुनू
  23. चूरू
  24. भीलवाड़ा
  25. हनुमानगढ़

राजस्थान में 8 ऐसे भी जिले है जिनकी सीमा अन्य किसी राज्य या देश से नहीं लगती है। दी गयी सूची में आप इन जिलों के (Rajasthan Ke Jilo Ke Name) नाम देख सकते है-

  1. नागौर
  2. जोधपुर
  3. पाली
  4. अजमेर
  5. बूंदी
  6. राजसमंद
  7. टोंक
  8. दौसा

जिलों से संबधित बनने वाले प्रशन (Questions based on Rajasthan Districts)

  • राजस्थान में कुल जिलों की संख्या – 33
  • राजस्थान में ऐसे जिलों की संख्या जो किसी देश या राज्य के साथ अपनी सिमा बनाते है – 25
  • राजस्थान के ऐसे जिले जो किसी राज्य या देश  के साथ अपनी सीमा नहीं बनाते है – 8 ( पाली, जोधपुर, अजमेर, नागौर, राजसमंद, बूंदी, टोंक, दोसा )

राजस्थान में लास्ट जिला कौन सा है? - raajasthaan mein laast jila kaun sa hai?

राजस्थान के उतर -दक्षिण और पूर्व -पश्चिम सीमा पर स्थित स्थानों (गाँवो के नाम)  

राजस्थान में लास्ट जिला कौन सा है? - raajasthaan mein laast jila kaun sa hai?

इनसे संबधित प्रश्न – (Questions on Rajasthan Districts)

  1. राजस्थान के उतरी सीमा  पर कौनसा स्थान है – कोणा गाँव ( गंगानगर )
  2. राजस्थान के दाक्षिणी सीमा  पर स्थित कौनसा स्थान है -बोरकुण्ड (बांसवाड़ा )
  3. राजस्थान के पश्चिमी सीमा पर स्थित गाँव /स्थान कौनसा है – कटरा (जैसलमेर )
  4. राजस्थान के पूर्व सीमा पर स्थित गाँव /स्थान  – सिलाना (धौलपुर )
  5. टूटे हुए जिलों के नाम से जाने जाते है – अजमेर , चितौड़गढ़
  6. राजस्थान के किस जिले की सीमा सबसे अधिक जिलों से लगती है – पाली (आठ जिलों से )  – नागौर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर

राजस्थान के जिले किस प्रकार बने – (How Rajasthan Districts were Formed)

  • स्वतंत्रिता के समय जिलों की संख्या थी – 25
  • एकीकरण पूर्ण होने के बाद जिलों की संख्या थी – 26 ( अजमेर 1 नवम्बर 1956 को बना )
  • 27 वा जिला धौलपुर ( 15 अप्रैल 1982 ) को भरतपुर जिले से अलग होकर बना
  • 28 वा जिला – बांरा (कोटा )
  • 29 वा जिला – दोसा ( जयपुर से अलग )
  • 30 वा जिला – राजसमंद (उदयपुर से ) ये 28, 29 और 30 वें जिले 10 अप्रैल 1991 को बने
  • 31 वा जिला – हनुमानगढ़ ( गंगानगर ) से 12 जुलाई 1994 को बना
  • 32 वा जिला – करौली ( सवाई माधोपुर ) से 19 जुलाई 1997 को बना
  • 33 वा जिला – प्रतापगड ( उदयपुर, चितोड़गढ़, बासंवाड़ा ) से 26 जनवरी 2008 को बना

Download Rajasthan Districts Names & Questions in PDF

We shared here the information about the Rajasthan Districts and their Questions. If you have any query regarding this article, you can write to us in the comment box. We will try to solve your queries as soon as possible.

राजस्थान में सबसे लास्ट जिला कौन सा बना?

वसुंधरा राजे सरकार में भी नए जिले बनाने की मांग उठी थी। क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है, यहां जिले 33 हैं। क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ आखिरी जिला घोषित किया गया था।

राजस्थान का 31 वां जिला कौन सा है?

31 वां जिला-हनुमानगढ़-12 जुलाई, 1994, यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया जिला बना। 32 वां जिला -करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना। 33 वां जिला-प्रतापगढ़-26 जनवरी,2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना।

राजस्थान में 33 वां जिला कौन सा है?

33 वां जिला-प्रतापगढ़-26 जनवरी,2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना। प्रतापगढ जिला परमेशचन्द कमेटी की सिफारिश पर बनाया गया। प्रतापगढ जिले ने अपना कार्य 1 अप्रैल, 2008 से शुरू किया। प्रतापगढ़ को प्राचीन काल में कांठल व देवला/देवलीया के नाम से जाना जाता था।

राजस्थान का 33 वां जिला कब बना?

प्रतापगढ़ जिला राजस्थान का 33वाँ जिला है, जिसका निर्माण 26 जनवरी 2008 को किया गया।