रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

Redmi कंपनी के बारें में बात करें तो, यह भारत और अन्य देशों में काफी पॉपुलर ब्रांड है। कम्पनी ने अपनी शुरुआत जुलाई 2013 में की थी तब से इस समय तक आते आते यह नंबर 1 क्वालिटी स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है। mi अपने मोबाइल फोन फ्लेगशिप लेवल तक भी लॉन्च करती है। जिनकी मार्केट में काफी ज्यादा मांग होती है। आपको जानकार बहुत खुशी होगी। क्योंकि कम्पनी फ्लेगशिप लेवल के साथ साथ बहुत सारे बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च करती है ।

रेडमी का सबसे सस्ता फोन – आज हम आपको रेडमी के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारें में बताने वाले है। जिसमें कम कीमत के बावजूद भी बहुत अच्छे फीचर मिलते है। इसलिए अगर आपका बजट 7000 रुपये के आस पास है और आप भी एक 4G स्मार्टफोन खरीदने के बारें में सोच रहे है तो, यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि इसके जरिए हम आपको रेडमी के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन के रियल प्राइस और उसकी कुछ खास विशेषताओं के बारें में बताने वाले है ।

Redmi ka sabse sasta 4G mobile phone

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

xiaomi यानि redmi के सबसे सस्ता मोबाइल फोन Redmi 9A Sport है। इस मोबाइल फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। जिसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। जानकारी के लिए बता दें की यह स्मार्टफोन रेडमी की 9 सीरीज का हिस्सा है। जो की लॉन्च समय से ही काफी पॉपुलर रही थी। रेडमी नोट 10 सीरीज के आ जाने के बावजूद अभी भी लोग note 9 series के स्मार्टफोन खरीद रहे है ।

Also Read : सैमसंग का सबसे सस्ता मोबाइल फोन, 4000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP का कैमरा

Redmi 9A Sport प्राइस इन इंडिया

Mi कम्पनी के इस स्मार्टफोन Redmi 9A Sport की भारत में कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत मात्र 6,999 रुपये है। इस price रेंज में हमें फोन के साथ 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिल जाती है। इसी के साथ फोन का एक और वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है। जिसकी कीमत 7,999 रुपये है, उसमें हमें 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है ।

रेडमी 9a स्पोर्ट की स्पेसिफिकेशन

  • मोबाइल फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.43 इन की hd + डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका रेसोल्यूशन 720×1600 है ।
  • इसमें पीछे की तरफ 13MP का एक कैमरा फ़्लैशलाइट के साथ और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है ।
  • फोन को चलाने के लिए MediaTek का Helio G25 मिलता है। जो नॉर्मल यूज़ के लिए बहुत बढ़िया है ।
  • साथ ही यह सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन Android 10 पर काम करता है ।
  • स्मार्टफोन को लम्बे समय तक चलाए रखने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो पुरे दिन चलाने पर भी डाउन नहीं होने वाली है ।

Redmi 9A Sport All Specifications and features

Modal Name Redmi 9A Sport
Price 6,999
Storage 2GB RAM / 32GB ROM
Processor MediaTek Helio G25
Display 6.43 Inch HD + Display
Resoultion 720×1600
Camera 13MP Rear Camera and 5MP Front Camera
Battery 5000mAh
Operating System Android 10
Weight 194g
in the box ‎Redmi 9A Sport, Power adapter, USB cable, SIM eject tool, Warranty card and User guide

ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपने जाना :

  • रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
  • Redmi ka sabse sasta 4G mobile phone
  • एम आई, रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन
  • रेडमी का सबसे सस्ता 4G फोन कौन सा है?
  • सबसे सस्ता और सबसे बढ़िया फोन कौन सा है?
  • सबसे सस्ता 7000 से भी कम रुपये में

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको रेडमी के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के बारें में बताया और साथ में रेडमी का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है? इसके बारें में भी बताया। अगर आप ब्रांड न्यू स्मार्टफोन खरीदने के बारें में योजना बना रहे हो और आपका बजट 7 हजार रुपये के आस पास है तो, यह मोबाइल फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है ।

इसे भी अवश्य पढ़े : 20000 से भी कम की कीमत में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जाने कीमत और विशेषताएं

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

  • 1/6

हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 10T 5G की पहली सेल आज भारत में होगी. Xiaomi के Redmi Note 10T 5G को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 10T 5G का मुकाबला Realme 8 5G और Poco M3 Pro 5G से होगा. Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन Note 10 सीरीज का पांचवा स्मार्टफोन है. इस सीरीज में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10S को Redmi Note 10T 5G से पहले लॉन्च किया जा चुका है. 

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

  • 2/6

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi का ये पहला 5G स्मार्टफोन है. इस फोन में Poco M3 Pro 5G जैसा ही स्पेसिफिकेशन्स है लेकिन ये अलग डिजाइन के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. 

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

  • 3/6

Redmi Note 10T 5G की कीमत और उपलब्धता


Redmi Note 10T 5G की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये सेट की गई है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. ये भारत के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स में से एक है. इसे क्रोमियम व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था.

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

  • 4/6

इस स्मार्टफोन को Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स से 26 जुलाई से खरीदा जा सकता है. HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और ईजी EMI ट्रांजैक्शन के साथ इसे खरीदने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. non-EMI ट्रांजैक्शन पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है. 

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

  • 5/6

Redmi Note 10T 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


Redmi Note 10T 5G में 6.5-इंच full-HD+ डिस्प्ले 90Hz adaptive रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

रेडमी का सबसे सस्ता 5g मोबाइल कौन सा है? - redamee ka sabase sasta 5g mobail kaun sa hai?

  • 6/6

फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस फोन के साथ बॉक्स में 22.5W का फास्ट चार्जर दिया जाता है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.  

रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

Redmi 11 Prime 5G की कीमत Redmi 11 Prime 5G के 4GB+64GB वर्जन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं 6GB रैम+128GB वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को तीन कलर में पेश किया गया है जो मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक हैं। शाओमी का ये फोन पहली बार सेल के लिए 9 सितंबर को उपलब्ध होगा।

5G में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

iQoo Z6 5G भी 15 हजार से कम कीमत में आने वाला एक अच्छा 5जी ऑप्शन है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये है। फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

रेडमी का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

एम आई रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी कौन सा है 2022 में.
Redmi 9A. एम आई रेडमी का सबसे सस्ता मोबाइल 4जी का नाम Redmi 9A है और इस mi का सबसे सस्ता फोन 4जी की कीमत ₹6,799 रुपए हैं ... .
Redmi 9i. ... .
Redmi 9. ... .
Redmi 8. ... .
Redmi 9 Prime..

विवो 5जी की रेट क्या है?

Vivo 5G Smartphone: वीवो ने भारत में Vivo T1 5G Silky White कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 15,990 रुपये है। फोन Flipkart और Vivo India online store पर उपलब्ध है।