पावर पॉइंट में क्या क्या होता है? - paavar point mein kya kya hota hai?

MS Power Point क्या है?/MS Power Point Kya Hai (What is MS Power Point in Hindi )यह सवाल अक्सर हमारे दिमाग मे जरूर आता है कोई जब भी पावर पॉइंट की बात करे.यदि आप अपने Computer मे Windows का स्तेमाल करते है.

तो वहाँ MS Power Point जरूर देखने को मिले गा यह माइक्रोसॉफ्ट का बहुत ही लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका स्तेमाल एनिमेशन बनाने के लिए कीया जाता है.

यदि आप किसी दफ्तर मे काम करते है तो आपके कंपनी द्वारा अक्सर आपको किसी भी प्रोजेक्ट पर PPT बनाने कहा जाता है और हम मे से बहुतों है जिन्हों ने PPT शब्द ही पहली बार सुना हो तो वो सोच मे पद जाते है की आखिर PPT क्या होता है तो मै आपको बता दु की MS Power Point को ही लोग शॉर्ट मे ppt कहते है.

जिसका उपयोग बहुत सारे फील्ड मे कीया जाता है किसी भी प्रकार के स्लाईड शो को बनाने के लिए यदि आप भी जानना चाहते है MS Power Point क्या हैऔर पावर पॉइंट कैसे काम करता है तो इस पोस्ट को पूरा पड़े.

अनुक्रम

  • MS Power Point क्या है?(What is MS Power Point in Hindi)
  • MS PowerPoint की विशेषताएं (Features of PowerPoint in Hindi)
  • कंप्युटर मे MS Power Point Open कैसे करे
  • PowerPoint का उपयोग कहां है?
  • पावर पॉइंट मे New Slide कैसे बनायें
  • पावरपॉइंट कैसे सीखे 
  • Power Point सीखे
  • पावर पॉइंट से जुड़े सवाल का जवाब (FAQ)
  • पावर पॉइंट क्या होता है ?
  • पॉवरपॉइंट के मुख्य element क्या है?
  • MS Power Point का पूरा नाम क्या है ?
  • आपने क्या सीखा
  • Share this:
  • Related

MS Power Point क्या है?(What is MS Power Point in Hindi)

MS Power Point का पूरा नाम Microsoft PowerPoint है यह Microsoft suite का ही एक application है.जिसे शॉर्ट मे PPT भी कहा जाता है.यह एक कंप्युटर प्रोग्राम है.जिसका उपयोग Presentation बनाने हेतु कीया जाता है.जिसके अंदर आप स्लाइड शो यानि Presentation बना सकते है.

इसका ज्यादा तर स्तेमाल Education के लिए या फिर किसी सेमीनार और मीटिंग को organize करने के लिए कीया जाता है.Microsoft PowerPoint मे हम किसी भी सूचना को Slides format मे फोटो एवं वॉयस के साथ Open, Create, Edit, Formatting, Present, Share एवं Print इत्यादि कार्य कर सकते है.

यह एक कम्प्लीट Presentation Graphics Package है जिसके जरिये हम एक प्रोफेशनल दिखने वाले Presentation को बना सकते है.जिसका उपयोग कसी भी बड़ी कंपनी ,स्कूल ,कॉलेज इत्यादि जगह पर कीया जाता है.MS Power Point का dashboard देखने मे कुछ इस प्रकार का होता है.

>Google क्या है ?

पावर पॉइंट में क्या क्या होता है? - paavar point mein kya kya hota hai?
Power point Dashboard

इस Dashboard को आप भी अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे देख सकते है.इतना पड़ने के बाद आपको थड़ी जानकारी मिल गए होगी की माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट क्या होता है.

>गूगल डॉक्स क्या है ?

>डार्क वेब क्या है ?

MS PowerPoint की विशेषताएं (Features of PowerPoint in Hindi)

वैसे तो हर सॉफ्टवेयर के अपने कुछ ना कुछ विशेषताएं जरूर होते है वैसे ही पावर पॉइंट भी जाना जाता है अपने कुछ खासियत के वजह से जिन्हे हम जानते है. यह कुछ विशेषताएं है MS Power Point के.

  1. Slide
  2. Transition
  3. Animation
  4. Design template
  5. Picture
  6. Video
  • इसपे काम करना आसान है

PowerPoint की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसका उपयोग करना बड़ा ही आसान है और इसके सीखने के लिए किसी डिग्री की कोई जरूरत नहीं इसमे पहले से कई एनिमेशन दिए हुए रहते है.जिसके मदद से आप एक बेहतर बना Presentation सकते है.

  • सुरक्षित

क्यू किस यह Microsoft का बनाया प्रोग्राम है इस लिए आप इसपे आँख मूँद कर भरोषा कर सकते है इसमे कुछ भी परेसानी आने पर आपको कंपनी द्वारा हेल्प भी मिल जाती है .

  • Video

PPT बनाने के लिए आपको इसमे विडिओ को जोड़ने का भी ऑप्शन मिल जाता है.इसके आलवे आप इसमे औडियो इत्यादि भी जोड़ सकते है.

>Bluetooth क्या है ?

>NFC क्या है ?

  • स्वतंत्र

इसमे आप अपने हर स्लाईड को अपने मन चाहे तरीके से बना सकते है आप इसे इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है.

कंप्युटर मे MS Power Point Open कैसे करे

यदि आपको समझ आ चुका है की Power Point क्या हैऔर आप इसे अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे ओपन करना चाहते है तो नीचे दिए गए इन्स्ट्रक्शन को फॉलो करे.

आपने MS Word का स्तेमाल जरूर कीया होगा यही आप नहीं जानते की MS word क्या है?तो आप यहा से जाने मै इसकी बात इस लिए कर रहा हु क्यू की Power Point को भी बिल्कुल MS word की तरह ही खोला जाता है तो जानते है कंप्युटर मे MS Power Point Open कैसे करे.

  • STEP-1 (Start Menu द्वारा)

मै आपको MS Power Point को Start Menu द्वारा खोनले के लिए पहले इस लिए बता रहा हु क्यू की इस तरीके से आप साधारण चार STEP मे एम एस पावर पॉइंट को खोल सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्युटर डिस्प्ले के नीचे के बाए शाइड विंडो बटन पर क्लिक करना है.
पावर पॉइंट में क्या क्या होता है? - paavar point mein kya kya hota hai?
पावर पॉइंट को खोलने का पहला स्टेप
  • STEP-2

कंप्युटर डिस्प्ले के नीचे के बाए शाइड विंडो बटन पर क्लिक के बात आपको Office को खोजना है और उसपे क्लिक करे.

पावर पॉइंट में क्या क्या होता है? - paavar point mein kya kya hota hai?
पावर पॉइंट को खोलने का दूसरा स्टेप
  • STEP-3

Office खोलने के बाद आपको वहाँ Microsoft और भी कई सॉफ्टवेयर जैसे-MS Word, Excel , one note, power point इत्यादि दिखाए देगा उनमे से आपको power point पर क्लिक करना है.

पावर पॉइंट में क्या क्या होता है? - paavar point mein kya kya hota hai?
open power point पावर पॉइंट को खोलने का तीसरा स्टेप

आपका पावर पॉइंट खुल चुका है.

PowerPoint का उपयोग कहां है?

PowerPoint उपयोग हर किसी फील्ड मे Slide, Transition ,Animation, Design template, Picture, Video के द्वारा किसी भी प्रोजेक्ट को समझाने हेतु कीया जाता है.

आप पावर पॉइंट के द्वारा किसी भी कार्य या प्लान को एनिमेशन बना कर पप्रजेक्टर के द्वारा और लोगों को काफी आसानी से समझा सकते है.इसका उपयोग उदाहरण के तौर पर आप मानले आपके व्यापार का मोडेल आप अपने साथी इम्प्लॉइ को समझाना तथा किसी भी फैक्ट्री मे आए नई मशीन की जानकारी एनिमेशन के द्वारा वॉरकर को समझाना इत्यादि.

>सुपर कंप्युटर क्या है ?

पावर पॉइंट मेNew Slide कैसे बनायें

यह आप अपने Power Point मे एक नया स्लाईड बनाना

चाहते है तो उसके लिए आप सबसे पहले आपको Power Point खोलना है खोलते ही वहा आपको एक स्लाईड दिख जाएगा उसके बाद आपको एक HOME वकल्प देखने को मिलेगया जिसे आपको Mouse द्वारा क्लिक करना है.

आप जैसे ही HOME खोलते है वहाँ बहुतों विकल्प आपको देखने को मिलेगा और उसमे से आपको New Slide नाम के विकल्प को चुनना है.

New Slide पर क्लिक करते ही वहाँ आपको बहुत सारे Layout देखने को मिलेंगे आप अपना मनपसंद Layout चुने और एसा करते है आपका एमएस पावर पॉइंट New Slide बनाने के लिए तैयार है.

पावरपॉइंट कैसे सीखे 

यदि आप पावर पॉइंट सीखना चाहते है तो इसके लिए आप कुछ कंप्युटर कोर्स को जॉइन कर सकते है जो आपको महीने दो महीनों मे पावर पॉइंट सीखा देंगे ऐसे कई इंस्टिट्यूट हर सहर मे मौजूद है जो आपको पावर पॉइंट की पूरी कोर्स प्रवाइड करते है.

इसके अलावे कुछ कोर्स जैसे BCA ,DCA ,PGDCA इत्यादि कोर्स आप कर सकते जिसमे आपको पावर पॉइंट के अलावे भी कंप्युटर कई महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ाया जाता है.

  • किताब खरीदे

आप चाहे तो बाजार से या Online पावर पॉइंट की कितबे खरीद सकते है जिसे पढ आप पावर पॉइंट के बारे मे पूरा समझ सकते है ऐसे कई कितबे बाजार मे मौजूद है.

>MS Power Point Book Amazon से खरीदे

  • यूट्यूब से सीखे

यदि आप फ्री मे पावर पॉइंट सीखना चाहते है तो इसके लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते है जहां ऐसे कई यूट्यूब वीडियो मौजूद है जहां आपको ppt बना एवं इससे जुड़े सारे जानकारी बताए जाते है.

Power Point सीखे

यदि आपको PowerPoint के बारे मे कुछ भी नहीं पता और आप इसे सीखना चाहते है तो नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो के जरिए आप PowerPoint के बारे मे कुछ हद तक सिख सकते है.

ISHAN GURU यूट्यूब चैनल power point सीखे
पावर पॉइंट से जुड़े सवाल का जवाब (FAQ)

पावर पॉइंट क्या होता है ?

यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है जिसका स्तेमाल विभिन्न तरह के उपयोग मे लाए जाने वाले प्रेज़न्टैशन या स्लाईड विडिओ बनाने हेतु किया जाता है.

पॉवरपॉइंट के मुख्य element क्या है?

अगर हम बात करे एमएस पावर पॉइंट के कुछ मुख्य element की तो User Interface, Slides , Content ,Presentation Playback ,रीडिंग लेआउट , वेब लेआउट इत्यादि मौजूद है.

MS Power Point का पूरा नाम क्या है ?

MS Power Point का पूरा नाम Microsoft Power Point है और इसे शॉर्ट मे PPT भी कहा जाता है.

आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है MS Power Point क्या है?(What is MS Power Point in Hindi ) आपको अच्छे से समझ आ गया होगा मैंने Power Point के बारे मे आपको बड़े ही आसान भाषा मे समझाने की पूरी कोसिस करी है.

यदि आपका Power Point से जुड़ा कोई सवाल या सुझाओ हो तो कृपया मुझे कमेन्ट कर के के जरूर बताए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे धन्यबाद.

पावर पॉइंट में क्या क्या आता है?

पॉवर पॉइंट को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप किया गया है। ये हमारे डाटा (Text, Audio) को स्लाइड के रूप में तैयार करने एवं उससे create, edit, format, share और present करने का काम करता है। पॉवर पॉइंट प्रोग्राम में आप एनिमेशन, फोटो गाने ग्रैफिक्स पीपीटी वीडियो बैकग्राउंड को जोड़ सकते हैं।

पीपीटी कैसे किया जाता है?

पीपीटी बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के सर्च बार में जाएँ और “PowerPoint” के नाम से सर्च करें। सर्च करते ही पावर पॉइंट की एप्लीकेशन खुलकर आएगी उस पर क्लिक करते ही पावर पॉइंट ओपन होगा जो कुछ ऐसा दिखेगा। चलिए अब देखते हैं कि कैसे इस एप्लीकेशन पर अलग-अलग ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप प्रेजेंटेशन बना सकते हैं।

पावर पॉइंट का विस्तार क्या है?

Microsoft PowerPoint Microsoft Office Suite Software का एक पार्ट है। Microsoft PowerPoint एक प्रेजेंटेशन प्रोग्राम है जो फोटो, वीडियो और ऑडियो के साथ ओपन, क्रिएट, एडिट, फॉर्मेटिंग, शेयर ओर प्रिंट ये सब काम करने में साक्ष्य है। Microsoft PowerPoint का फाइल एक्सटेंशन है “PPT” जो अधीक सलुडर्स से बना है।