पत्ता को इंग्लिश में क्या बोलते हैं - patta ko inglish mein kya bolate hain

Curry Patta in English Name – इस पोस्ट में हम करी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कढ़ी पत्ता या मीठी नीम का इंग्लिश नाम, के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

करी पत्ता से आप सब अवस्य परिचित होंगे. इसे कढ़ी पत्ता या कुछ जगहों पर मीठी नीम भी कहा जाता है.

परन्तु मैं आप सबको बता दूँ की करी पत्ता का कोई संबंद्ध नीम के पेड़ से नहीं है.

इस पोस्ट में हम सब करी पत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. करी पत्ता का इंग्लिश नाम, बैज्ञानिक नाम, करी पत्ता की फोटो, तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी करी पत्ता से संबंद्धित हम इस पोस्ट में प्राप्त करेंगे.

करी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कढ़ी पत्ता या मीठी नीम का इंग्लिश नाम

करी पत्ता को इंग्लिश में करी लीव्स (Curry leaves) कहतें हैं.

करी पत्ता | कढ़ी पत्ता Curry leaves (करी लीव्स)

ऑडियो

इस ऑडियो को प्ले बटन दबाकर सुने.

करी पत्ता का बैज्ञानिक नाम

करी पत्ता का बैज्ञानिक नाम मुराया कोएनिजी है.

करी पत्ता बैज्ञानिक नाम Murraya koenigii
मुराया कोएनिजी

करी पत्ता फोटो

निचे हमने करी पत्ता की कुछ फोटो दी हुई है.

पत्ता को इंग्लिश में क्या बोलते हैं - patta ko inglish mein kya bolate hain

विवरण

करी पत्ता को कढ़ी पत्ता भी कहतें हैं.

कहीं कहीं इसे मीठी नीम भी कहा जाता है. परन्तु करी पत्ता का नीम से कोई संबंद्ध नहीं है.

बहुत से व्यंजनों को बनाने में करी पत्ता का इस्तेमाल किया जाता है.

रसदार व्यंजनों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाने में इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है.

बहुत से व्यंजनों में छौंक के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

करी पत्ता स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.

करी पत्ता में कई औषधीय गुण भी पाए जातें हैं.

और जानकारी के लिए विकिपीडिया पेज देखें.

हमारे कुछ अन्य प्रकाशन –

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ

चलिए आज हम अरबी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कच्चू पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

साथ ही हम अरबी का बैज्ञानिक नाम, अरबी पत्ता की फोटो तथा अन्य कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अरबी पत्ता से संबंद्धित प्राप्त करेंगे.

अरबी जिसे हम सब आम बोलचाल की भाषा में कच्चू भी कहतें हैं, को सब्जी के रूप में हम उपयोग में लातें हैं.

साथ ही अरबी के पत्ते जिसे हम सब कच्चू पत्ता, घुइयां या पात्रा के नाम से भी जानतें हैं को हम सब साग के रूप में भी इस्तेमाल करतें हैं. यह हरी पत्तेदार सब्जी के अंतर्गत आता है.

अरबी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कच्चू पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

अरबी पत्ता को इंग्लिश में कोलोकेसिया लीव्स (colocasia leaves) कहतें हैं.

कच्चू पत्ता | अरबी पत्ता colocasia leaves (कोलोकेसिया लीव्स)

ऑडियो

निचे दिए गए ऑडियो को सुनने के लिए प्ले बटन दबाएँ.

अरबी का बैज्ञानिक नाम

अरबी का बैज्ञानिक नाम कोलोकेशिया एस्क्युलेन्टा है.

Colocasia esculenta

फोटो

अरबी पत्ता की फोटो निचे दी हुई है.

पत्ता को इंग्लिश में क्या बोलते हैं - patta ko inglish mein kya bolate hain

पत्ता को इंग्लिश में क्या बोलते हैं - patta ko inglish mein kya bolate hain

अरबी पत्ता के बारे में जानकारी

अरबी पत्ता हरी पत्तेदार सब्जी में आती है.

Colocasia leaves come in green leafy vegetable.

यह ज्यादा प्रचलित नहीं है.

It is not very popular.

अरबी पत्ता से कई प्रकार के व्यंजन बनाए जातें हैं.

Many types of dishes are made from colocasia leaves.

विकिपीडिया पेज

कुछ और प्रकाशन –

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

10 Seeds Name in Hindi and English दस महत्वपूर्ण बीजों के नाम

दोस्‍तो, आपका स्‍वागत है | क्‍या आप जानना चाहते है की, पत्‍ते को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? Patte ko English Mein Kya Kahate Hain ? पत्‍ते को इंग्लिश में क्‍या बोलते है ? तो इस सवाल का जवाब और जानकारी आपको इस आर्टीकल में मिल जाएगी |

दोस्‍तो, हम सबने विभिन्‍न प्रकार के पेड देखे है | अक्‍सर बारिश और थंडी के मौसम में पेड के पत्‍ते हरेभरे दिखाई देते है | बारिश के मौसम में पेडो को भारी मात्रा में पानी मिलने की वजह से सुखे पेड भी हरेभरे हो जाते है | जिस तरह से मनुष्‍य के लिए जल ही जीवन है उसी तरह पेडो के लिए भी जल जीवन है |

दोस्‍तो, पत्‍ते या पत्‍तीयां को इंग्लिश में leaves कहते है | और पत्‍ता को Leaf कहते है | भारी मात्रा में हम जब पेड की पत्‍तीयां देखते है तो उसे Leaves कहते है | पेड के पत्‍ते अक्‍सर बारिश के मौसम में हरेभरे हो जाते है | किसी भी पेड की पहचान उसकी पत्‍तीयों से होती है | पेड को पानी न मिलने की वजह से कई बार पेड सूख जाते है |

दोस्‍तो, आशा करते है की, आपको पत्‍ते को इंग्लिश में क्‍या कहते है ? Patte ko English Mein Kya Kahate Hain ? पत्‍ते को इंग्लिश में क्‍या बोलते है ? इस सवाल का जवाब और जानकारी मिल गई होगी | आप इसी तरह की और भी जानकारी इस ब्‍लॉग से हासिल कर सकते है | धन्‍यवाद…

यह भी पढें :-

  • लीवर को हिंदी में क्‍या कहते है ?
  • कमर को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • काली मिर्च को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • झूठ को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • चीकू को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • चांदी को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • बुखार को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • भिखारी को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • बाल्‍टी को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?
  • आलू को इंग्लिश में क्‍या कहते है ?

पत्ता को इंग्लिश में क्या बोलता है?

Leaves is the plural form of leaf.

पेड़ के पत्तों को क्या कहते हैं?

पेड़ या पौधे के शरीर का वह हरे रंग का फैला हुआ अवयव जो कांड या टहनी से निकलता है और थोड़े दिनों के पीछे बदल जाता है । पलास । पत्रक । पर्ण ।

पति की स्पेलिंग क्या है?

यदि पति व पत्नी दोनों कार्यरत कर्मचारी है यदि पति व पत्नी दोनों कार्यरत कर्मचारी है तो एक जन-आधार के माध्यम से पंजीयन कर सकते है।

तुलसी के पत्ते को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

तुलसी का पत्ता MEANING IN ENGLISH - EXACT MATCHES Usage : Holy basil leaf is a very useful herb.