पतंजलि गाय का घी क्या भाव है - patanjali gaay ka ghee kya bhaav hai

पतंजलि गाय का घी क्या भाव है - patanjali gaay ka ghee kya bhaav hai

बाबा रामदेव का प्लान ग्रुप की 5 कंपनियों को लिस्ट कराने की है.

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि पतंजलि के गाय के घी (Patanjali Cow Ghee) के सैंपल केवल देश में फेल किए जाते हैं. यह घी दुनिया के कई देशों में जाता है. लेकिन आज तक वहां से इस घी में किसी तरह की खराबी होने की खबर नहीं आई है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 16, 2022, 15:41 IST

हाइलाइट्स

कुछ समय पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने दूध और दूध के उत्‍पादों के दाम बढ़ाए थे.
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि द्वारा बेचे जा रहे गाय के घी की विदेशों में भी मांग है.
देश में कई बार पतंजलि के गाय के घी के असली और शुद्ध होने पर सवाल उठ चुके हैं.

नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) जल्‍द ही अपने गाय के घी (Patanjali Cow Ghee) के दाम घटाएगी. ये ऐलान शुक्रवार का बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने नई दिल्‍ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में किया. उन्होंने यह कांफ्रेंस पतंजलि के खिलाफ कथित तौर पर चल रहे षड्यंत्र और कंपनी की भविष्‍य की योजनाओं का खुलासा करने के लिए की.

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि को बदनाम करने के लिए कई तरह से प्रयास किए गए हैं. पतंजलि के घी को भी नकली बताने के अनेक प्रयास हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि पतंजलि घी का सैंपल उत्‍तराखंड के घनसाली से लिया गया और उसे रूद्रपुर की उस सरकारी लैब में भेजा गया, जो बिलकुल ही फिसड्डी है. उसी की रिपोर्ट को आधार बनाकर घी को मिलावटी बताया गया. लेकिन गाजियाबाद की लैब की जांच में सच सामने आ गया और पतंजलि घी में किसी तरह की खराबी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-  चावल की होलसेल कीमतों में आई गिरावट, सरकार के एक्सपोर्ट पर बैन का दिखा असर

दूसरे देशों ने भी माना शुद्ध
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के गाय के घी के सैंपल केवल देश में फेल किए जाते हैं. यह घी दुनिया के कई देशों में जाता है. लेकिन आज तक वहां से इस घी में किसी तरह की खराबी होने की खबर नहीं आई है. बाबा रामदेव ने कहा कि देश में गायों में फैली लंपी बीमारी का इलाज ढूंढ़ने में भी पतंजलि लगी है. बाबा रामदेव ने कहा कि जिन गायों की इम्‍यूनिटी पावर मजबूत है, उन पर लम्‍पी असर नहीं कर रहा है. उन्‍होंने गाय की लंपी बीमारी को एक साजिश करार देते हुए सरकार की इसकी गहनता से जांच करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

अच्‍छी है डिमांड
पतंजलि द्वारा बेचे जा रहे गाय के घी की देश में अच्‍छी डिमांड है. गाय के घी को पसंद करने वाले लोगों को ध्‍यान में रखकर किए पतंजलि ने बाजार में यह घी उतारा था. हालांकि, कई बार पतंजलि के गाय के घी पर सवाल उठ चुके हैं. मदर डेयरी और अमूल जैसी कंपनियां भी घी बेचती हैं. कुछ समय पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने दूध और दूध से बने उत्‍पादों के दाम बढ़ाए थे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Baba ramdev, Business news, Business news in hindi, Patanjali

FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 15:41 IST

पतंजलि गाय का घी क्या भाव है - patanjali gaay ka ghee kya bhaav hai

उत्तराखंडः प्रदेश की बाबा रामदेव की नामी-गिरामी कंपनी पतंजलि ब्रांड गाय के घी का सैंपल फेल पाया गया है। यह सैंपल राज्य की प्रयोगशाला के बाद केंद्रीय प्रयोगशाला में भी सैंपल फेल पाया गया। जिसके बाद टिहरी जनपद के खाद्य सरंक्षा और औषधि विभाग के द्वारा पतंजलि कंपनी के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने जा रही है।

पतंजलि गाय का घी क्या भाव है - patanjali gaay ka ghee kya bhaav hai

बाबा रामदेव की नामी-गिरामी कंपनी पतंजलि ब्रांड गाय के घी का सैंपल खाद्य संरक्षा और औषधि विभाग के द्वारा साल 2021 में दीपावली के पर्व पर टिहरी जनपद के घनसाली में एक दुकान से सैंपल भरा गया था। जिसके बाद सैंपल को राज्य की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया तो, सैंपल फेल पाया गया। जिसके बाद खाद्य संरक्षा विभाग के द्वारा कंपनी को नोटिस जारी किया तो, कंपनी ने राज्य की लैबोरेट्री को रिपोर्ट को गलत साबित किया।

जिसके बाद फिर से खाद्य सरंक्षा विभाग के द्वारा केंद्रीय प्रयोगशाला में सैंपल भेजा गया तो केंद्रीय प्रयोगशाला में भी बाबा रामदेव की पतंजलि ब्रांड गाय के घी का सैंपल फेल पाया गया। जिसके बाद खाद्य सरंक्षा विभाग कंपनी के खिलाफ टिहरी के एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने जा रही है। खाद्य सरंक्षा अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने कहा कि प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार पतंजलि घी में मिलावट और घी मानकों के अनुरूप ना मिलने और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान चंबा-धरासू राजमार्ग पर सेलू पानी में एक होटल से खाने का चावल का सैंपल भरा गया था, जिस सैंपल की भी रिपोर्ट फेल पाई गई है, जिसके बाद खाद्य संरक्षा विभाग के द्वारा होटल स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस चावल में बड़ी मात्रा में कीटनाशक की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि नोटिस के जवाब के बाद होटल स्वामी खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button

पतंजलि का देसी घी कितने रुपए किलो?

ग्राहकों की समीक्षाएं.

गाय का घी क्या रेट चल रहा है?

M.R.P.:
₹3,000
आज की डील:
₹2,590 (₹259 /100 ml) समाप्त होने में समय: 1 दिन
आपकी बचत:​
₹410 (14%)
सभी टैक्स सहित
GirOrganic A2 शुद्ध घी | 100% देसी गिर गाय का घी | वैदिक बिलोना विधि | 1 LTR ...www.amazon.in › GirOrganic-ग्रासफेड-संवर्धित-प्रीमियम-इ...null

क्या पतंजलि गाय का घी असली है?

पतंजलि का गाय का घी खाद्य सरक्षा और औषधि विभाग (FSSAI)की जांच में फेल हो गया है. घी को खूब अच्छे से गर्म करें, अगर घी तुरंत पिघल जाता है और इसका रंग बदलकर भूरा हो जाता है तो यह शुद्ध देशी घी है.

पतंजलि घी कितना शुद्ध है?

ग्राहकों की समीक्षाएं.