प्राथमिक चिकित्सालय विशेषज्ञ डिप्लोमा कोर्स एडमिशन कब है? - praathamik chikitsaalay visheshagy diploma kors edamishan kab hai?

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Atal Bihari Vajpayee Hindi University Starts First Aid Education Course

हिंदी विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य की पढ़ाई:अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने प्राथमिक चिकित्सा का शुरू किया कोर्स; 30 तक ले सकेंगे एडमिशन

भोपाल2 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में अब स्वास्थ्य की पढ़ाई भी हो सकेगी। इसके लिए एडमिशन 30 नवंबर तक ले सकेंगे।

  • कोर्स में कक्षा 12वीं पास छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन ले सकेंगे, इसकी फीस 25800 तय की गई है

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने प्राथमिक चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र का कोर्स शुरू किया है। कुलपति प्रो. रामदेव भरद्वाज ने गुरुवार को विवि द्वारा शुरू किए गए प्राथमिक चिकित्सा और इससे जुड़े अन्य प्राथमिक उपचार कोर्सेस की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं इसमें अपना कॅरियर बना सकते हैं। ऐसे छात्र जो चिकित्सा क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा विकल्प है। इनके लिए भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद दिल्ली को चिन्हित किया गया है।

विवि परिषद के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश में विवि द्वारा खोले गए विभिन्न केंद्रों पर यह कोर्स संचालित किया जाएगा। यह डिप्लोमा कोर्स होगा। जिसमें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र 30 नवंबर तक एडमिशन ले सकेगा। इसकी फीस 25800 तय की गई है। बताया गया कि यह कोर्स पूरे भारत में सिर्फ हिंदी विवि द्वारा शुरू किया जा रह है। इस दौरान विवि की रजिस्ट्रार प्रो. रेखा राय ने बताया कि कोविड-19 के चलते पढ़ाई व परीक्षा ऑनलाइन की जाएगी।

इस दौरान भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद के डायरेक्टर अजय साहू भी मौजूद रहे। इसके अलावा हिंदी विवि द्वारा अन्य स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा आदि कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया आयोजित कर रहा है। इसके लिए 47 अध्ययन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इस संबंध अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट //www.abvhv.edu.in से प्राप्त की जा सकती है।

स्टोरी हाइलाइट्स

  • एमपी में अटल बिहारी हिंदी यूनिवर्सिटी का अजब गजब कोर्स
  • डिप्लोमा के बाद झोलाछाप डॉक्टर भी खोल सकेंगे सेंटर
  • 12वीं पास कोई भी कर सकता है एक साल का यह कोर्स

जिन नीम-हकीमों को खतरा-ए-जान कहा जाता है और जिन झोलाछाप डॉक्टरों से लोग तौबा करते हैं. उन्हें भोपाल की अटल बिहारी हिंदी यूनिवर्सिटी अजब-गजब कोर्स कराकर बाकायदा इलाज करने का सर्टिफिकेट देने जा रही है. इस कोर्स का नाम है 'प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ डिप्लोमा कोर्स'.

वैसे तो हर कोई दुआ करता है कि नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टरों से पाला पड़ने से ऊपरवाला बचा‌ए रखे, इनसे इलाज कराने से लोग खौफ खाते हैं. लेकिन भोपाल की अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने बाकायदा एक नया कोर्स शुरू किया है. इसका विज्ञापन भी अखबार में दिया गया है.

इस इश्तेहार में पीएम मोदी के रोजगार एवं स्वरोजगार का सपना दिखाकर नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टरों को महज 24 हजार फीस पर बाकायदा एक साल का डिप्लोमा कोर्स कराए जाने का जिक्र है. इसमें लिखा है 'नीम-हकीम, झोलाछाप डॉक्टर, ए.एन.एम, मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व्यक्ति और वो सभी जो 12वीं पास हैं प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञ डिप्लोमा करने हेतु पात्र हैं'.

अखबारों में छपे इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें चस्पा कर साफ अक्षरों में लिखा है कि इस डिप्लोमा के बाद अभ्यर्थी अपना प्राथमिक उपचार केंद्र खोल सकते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

अभ्यर्थी का बैकग्राउंड नहीं देखते- वीसी

इस बारे में 'आजतक' से बात करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति रामदेव भारद्वाज ने बताया कि 'कोई भी व्यक्ति जो 12वीं पास है इस कोर्स को कर सकता है. इस में एडमिशन ऑनलाइन होगा. इसकी परीक्षा भी ऑनलाइन होगी और यह एक साल का कोर्स होगा. झोलाछाप हो या कुछ भी हो, 12वीं पास करने के बाद कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है. इसमें झोलाछाप का प्रश्न नहीं बल्कि जो पढ़ना चाहता है वे सब पढ़ें, भले ही वह कोई भी हो. वह निजी तौर पर क्या काम करता है, खेती-किसानी करता है, या फिर बाजार में घूमता है, उसका बैकग्राउंड हमारा कंसर्न नहीं है. हमारा कंसर्न है कि जो सिलेबस है उसको वह पढ़े और उसके अनुरूप परीक्षा दे. उसमें यदि वह पास होगा तो उसको सर्टिफिकेट मिलेगा'. 

‌कांग्रेस ने जताया विरोध

ये जानकर हैरानी तो होगी, लेकिन इससे पहले कमलनाथ सरकार में रोजगार के नाम पर गाय हांकने और बैंड बाजा बजाने की ट्रेनिंग देने को लेकर सीएम शिवराज समेत बीजेपी के तमाम नेताओं ने इसका जमकर मजाक उड़ाया था. अब जबकि खुद सत्ता में आने के बाद सरकार के अधीन आने वाली अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय में नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टरों को इस तरह का कोर्स कराया जा रहा है तो कांग्रेस को भी इस पर तंज कसने का मौका मिल गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि यह बेहद गंभीर और विवादास्पद मामला है क्योंकि नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टर किस तरह से इलाज करते हैं यह सब जानते हैं. पूर्व में कई बार हमने सुना है कि किस तरह से झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद लोगों की जान तक जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद पता नहीं क्यों भारतीय जनता पार्टी की सरकार उन्हें कोर्स करवा कर सर्टिफिकेट देने जा रही है.

इसलिए बना था अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय 

दरअसल हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी माध्यम में हर विषय में शिक्षा के लिहाज से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मध्यप्रदेश की एक मात्र हिंदी यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2011 में की गई थी. लेकिन साल दर साल ये यूनिवर्सिटी हिंदी के क्षेत्र में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाई जैसी कि परिकल्पना की गई थी.

वैसे इसमें कोई संदेह नहीं कि मध्यप्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एमबीबीएस और बाकी डिग्रीधारी डाक्टरों की बेहद कमी है, लेकिन सवाल ये है कि क्या इस कमी को पूरा करने के लिए नीम-हकीम और झोलाछाप डॉक्टरों को महज एक कोर्स कराकर इसकी इजाजत देना किसी की जान से खिलवाड़ नहीं तो और क्या है?

ये भी पढ़ें

  • NTA JEE Main 2021: 4 बार आयोजित होगी परीक्षा, अपनी सुविधानुसार ऐसे कर सकेंगे अटेम्‍प्‍ट
  • RRB NTPC CBT 1 Exam City, Date 2020: जारी होने जा रही है एग्‍जाम डेट, सेंटर की जानकारी

Toplist

नवीनतम लेख

टैग