आईटी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? - aaeetee mein kaun kaun se sabjekt hote hain?

इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी तेजी से बढ़ता सेक्टर है। आईटी की कुछ फील्ड्स में प्रफेशनल कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करके करियर में कामयाबी हासिल की जा सकती है। आइये आज ऐसे ही 5 कोर्सों के बारे में जानते हैं...आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence)
कोर्स डीटेल: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर साइंस का एक एरिया है। इसमें ऐसी मशीनें तैयार करनी होती है जो इंसान की तरह काम करे। ये इंटेलिजेंट मशीन प्लानिंग, स्पीच रिकॉग्निशन, लर्निंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग के काम अच्छी तरह अंजाम देती हैं। सिरी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का बेहतरीन उदाहरण है।

विषय: अगर आप आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको मैथमेटिक्स, साइकॉलजी और साइंस जैसे फीजिक्स एवं बायॉलजी पढ़नी चाहिए। इसके अलावा कुछ बुनियादी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना भी फायदेमंद रहेगा।

कोर्स कहां से करें: आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईएसआई कोलकाता, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद और आईआईएससी बेंगलुरु

कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं: कंप्यूटर साइंटिस्ट, गेम प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजिनियर और रोबॉटिक साइंटिस्ट

साइबर सिक्यॉरिटी (Cybersecurity)
कोर्स डीटेल: इंटरनेट और टेक्नॉलजी ने जहां हमारे जीवन में क्रांति ला दिया है वहीं इसके कुछ खतरे भी सामने आए हैं। हाल के दिनों में कंप्यूटरों को हैक करने यानी आपके सिस्टम की जानकारी तक किसी और की पहुंच होना के मामले बढ़े हैं। इससे न सिर्फ किसी खास व्यक्ति या कंपनी को खतरा है बल्कि देश को भी खतरा है। इसलिए आज के समय में सरकार और संगठन साइबर सिक्यॉरिटी को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इस फील्ड के पेशेवर की काफी मांग है।

विषय: वैसे साइबर सिक्यॉरिटी में खास डिग्री कोर्स कराए जाते हैं। लेकिन इस फील्ड में करियर बनाने के लिए साइबर सिक्यॉरिटी और फरेंसिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ कंप्यूटर साइंस और इंजिनियरिंग में बी.टेक से भी काफी मदद मिलेगी।

कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं: इन्फर्मेशन सिक्यॉरिटी ऐनालिस्ट, सिक्यॉरिटी ऐडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डिवेलपर, साइबर पॉलिसी ऐनालिस्ट आदि।

सैलरी: इस फील्ड में फ्रेशर्स को 4 से 5 लाख का सैलरी पैकेज मिलता है।

नैनोटेक्नॉलजी (Nanotechnology)
कोर्स डीटेल: नैनोटेक्नॉलजी अन्य फील्ड है जो छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। दरअसल इसमें सूक्ष्म चीजों का अध्ययन किया जाता है। फूड ऐंड बेवरेज, मेडिसिन, ऐग्रिकल्चर, बायॉटेक्नॉलजी, स्पेस रिसर्च आदि की फील्ड्स में नैनोटेक्नॉलजी आकर्षक अवसर मुहैया कराती है। इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 20 हजार से 35 हजार के बीच है।

क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud-computing)
कोर्स डीटेल्स: क्लाउड कंप्यूटिंग ऐसी तकनीक है जो हमें इंटरनेट पर आभासी संसाधनों को उपलब्ध कराती है।

विषय: जिन छात्रों के पास कंप्यूटर साइंस, इंजिनियरिंग वगैरह में डिग्री है वे आसानी से इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। वैसे क्लाउड कंप्यूटिंग सर्टिफिकेशन लेने के बाद इस फील्ड में प्रवेश करना सबसे अच्छा तरीका है।

कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं: सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, आईटी आर्किटेक्ट, टेक्निकल कंसल्टेंट, क्लाउड सॉफ्टवेयर इंजिनियर आदि।

सैलरी: 5 लाख से 20 लाख रुपये तक का सालाना पैकेज

ग्राफिक्स डिजाइनिंग (Graphics Designing)
कोर्स डीटेल:ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत ही व्यापक और रोचक फील्ड है। ग्राफिक डिजाइनर का काम प्रोग्राम को अट्रैक्टिव बनाना है। ग्राफिक डिजाइन वह आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक के द्वारा किसी मेसेज को लोगों तक इफेक्टिव तरीके से पहुंचाया जाता है। यह मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है

विषय: आप इस फील्ड में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्सेज या बैचलर्स, मास्टर और डॉक्टेरेट की डिग्री ले सकते हैं।

संस्थान: नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी), कानपुर, इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (आईआईटी बॉम्बे), मुंबई, एमआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे, सिंबायॉसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे, वैगान एवं लेह कॉलेज (डब्ल्यूएलसीआई), नई दिल्ली आदि।

सैलरी: 25 हजार से 40 हजार महीने

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आईटी में क्या पढ़ाया जाता है?

IT कोर्स के अंतर्गत Information system का अध्यनन किया जाता है, जिसमें software application और computer hardware का उपयोग करके information को store, protect, process, transmit और sucure करना सिखाया जाता है. हम सब जानते है, आज पूरी दुनिया computer पर निर्भर है और IT इस प्रकार की computer technology को बढ़ावा देता है.

आईटी की फीस कितनी होती है?

अगर बात करें, की आईटी डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी होती है, तो आपको बता दें, की यह 10000 से लेकर 80000 तक हो सकती है। यह आपके द्वारा चुने गए Institute और कॉलेज पर निर्भर करता है।

आईटी करने से क्या लाभ है?

इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी तेजी से बढ़ता सेक्टर है। आईटी की कुछ फील्ड्स में प्रफेशनल कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करके करियर में कामयाबी हासिल की जा सकती है। आइये आज ऐसे ही 5 कोर्सों के बारे में जानते हैं... कोर्स डीटेल: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर साइंस का एक एरिया है।

आईटी में क्या क्या आता है?

फोन तकनीक,नेटवर्क, database management , डाटा की सुरक्षा करना इत्यादि यह सभी IT छेत्र के अंदर ही आती है. आज हम सब जिस इंटरनेट के वजह से दुनिया से जुड़ पा रहे है वही भी IT के ही अंदर आता है..
Diploma in Information Technology & multimedia..
Web Designing..
Animation & Graphics इत्यादि..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग