ब्यूटी पार्लर में फेशियल कैसे किया जाता है? - byootee paarlar mein pheshiyal kaise kiya jaata hai?

अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नही है तो घर पर ही सिर्फ 10 मिनट में मिनी फेशियल करें। 

हम सभी को सैलून/स्पा जाना पसंद होता है। न केवल त्वचा की थोड़ी देखभाल के लिए, बल्कि इसलिए भी कि यह एक बहुत ही जरूरी ब्रेक के रूप में काम करता है और कभी-कभी थोड़ा बहुत खुद को पैंपर करना किसे पसंद नहीं होता है?

लेकिन हमें हमेशा ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं मिलता है। जब हमारे पास ब्‍यूटी पार्लर जाने का समय नहीं है तो हमारी त्‍वचा शाइनी कैसे दिख सकती हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो परवाह न करें क्‍योंकि आप सुरक्षित हाथों में हैं। हम आपके लिए सुपर-आसान मिनी फेशियल लेकर लाए हैं जिसे आप अपने घर पर आसानी से में कर सकते हैं। हम वादा करते हैं, इस शादियों के सीजन में आपकी त्‍वचा ग्‍लोइंग दिखेगी। 

फेशियल स्किन केयर स्टेप्स में आप अपनी त्वचा को पैंपर कर सकती हैं और साथ ही यह त्वचा की कई समस्याओं जैसे टैनिंग, फाइन लाइन्‍स, पिगमेंटेशन आदि से लड़ने में मदद करते हैं।

आज इस आर्टिकल में, हम घर पर जल्दी फेशियल करने के लिए कुछ क्विक स्टेप्स शेयर करेंगे। इस फेशियल में मुश्किल से 10 मिनट का समय लगेगा और आप इसे आसानी से घर पर सभी नेचुरल चीजों के साथ कर सकती हैं।

स्‍टेप-1: क्‍लींजिंग

फेशियल शुरू करने से पहले किसी भी गंदगी या मेकअप को हटाने के लिए अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है।

विधि

  • अगर आपके चेहरे पर थोड़ा सा मेकअप है तो पहले अपने चेहरे को किसी ऑयल क्लींजर से साफ करें।
  • फिर रेगुलर फेस क्लींजर से एक बार फिर क्लींजिंग करें।
  • आप चाहें, तो फेशियल ऑयल जैसे नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करें।
  • यह अपनी त्वचा की सतह को धीरे से साफ करें और गंदगी से छुटकारा पाने में मदद करेगा।

स्‍टेप-2: टोनिंग 

दूसरे स्‍टेप में आपको चेहरे की टोनिंग करनी है। इसके लिए आप अपने रेगुलर फेस टोनर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यदि आपके पास कोई टोनर नहीं है तो आप नॉर्मल गुलाब जल का इस्‍तेमाल करें।

विधि

  • बस अपने चेहरे पर थोड़ा सा गुलाब जल स्‍प्रे करें। 
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।

स्‍टेप-3: स्‍टीमिंग

यह पोर्स को खोलने में मदद करती है और प्रोडक्‍ट को आसानी से त्‍वचा के अंदर जाने देती है। स्‍टीमिंग त्वचा के लिए भी अच्छी होती है क्योंकि यह त्वचा को रिलैक्स और नम बनाती है। यह स्‍टेप ऑयली और मुंहासे वाली त्वचा के लिए बहुत अच्‍छा होता है।

विधि

  • एक बर्तन में पानी उबाल कर गैस से उतार लें। 
  • फिर आगे की ओर झुककर और 5-10 मिनट के लिए स्‍टीम लें।

स्‍टेप-4: एक्‍सफोलिएशन 

इस स्क्रब को बनाने के लिए हमने ओट्स का इस्तेमाल किया है। ओट्स त्वचा के लिए बहुत कोमल होते हैं और अपने सूदिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण ये आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

विधि

  • एक छोटी कटोरी में 2 बड़े चम्मच बारीक पिसा हुआ दलिया और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं।
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें, ताकि पेस्ट जैसा गाढ़ापन बन जाए।
  • उंगलियों से पूरे चेहरे पर स्क्रब लगाएं और एक मिनट तक मसाज करें। 
  • फिर 4 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 
  • अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें। 
  • आपका एक्सफोलिएशन हो गया है।

Recommended Video

स्‍टेप-5: फेस पैक

फेस मास्क चेहरे की सभी अशुद्धियों को बाहर निकालता है और चेहरे को ग्‍लो देता है।

सामग्री

  • केला- 1 
  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्‍मच 
  • बादाम तेल- 3 चम्‍मच

विधि

  • एक साफ प्याले में केला लेकर, उसे कांटे से मैश कर लें।
  • इस मैश किए हुए केले में एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • फिर इसमें बादाम का तेल मिलाएं।
  • इसे अच्छे से मिलाएं और आपका पैक तैयार है।
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अपना चेहरा धो लें।
  • अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएं। 
  • फिर अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर की एक पतली परत लगाएं।

आप भी इस फेशियल से चेहरे को ग्‍लोइंग बना सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से किया जाता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image Credit: Freepik.com 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

पार्लर में फेशियल कैसे किया जाता है?

स्‍टेप-1: क्‍लींजिंग.
अगर आपके चेहरे पर थोड़ा सा मेकअप है तो पहले अपने चेहरे को किसी ऑयल क्लींजर से साफ करें।.
फिर रेगुलर फेस क्लींजर से एक बार फिर क्लींजिंग करें।.
आप चाहें, तो फेशियल ऑयल जैसे नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का इस्‍तेमाल करें।.
यह अपनी त्वचा की सतह को धीरे से साफ करें और गंदगी से छुटकारा पाने में मदद करेगा।.

फेशियल के स्टेप कितने होते हैं?

DOWNLOAD NOW....
बालों को हटाएं चहरे से.
किसी फेशियल स्क्रब या दूसरे एक्स्फोलीएंट का प्रयोग करें.
अपने चेहरे को धो लें और इसे थपथपा के सुखाएं ... .
चेहरे की मसाज करें ... .
त्वचा के अनुसार फेस पैक लगाएं ... .
फेस पैक को धो लें.

सबसे अच्छा फेशियल कौन सा होता है?

फ्रूट फेशियल भी सभी स्किन टाइप के लिए बेस्‍ट माना जाता है. यह सबसे पॉपुलर फेशियल है, जिसे लगभग हर महिला करवाना पसंद करती हैं. फ्रूट फेशियल स्किन की डीप क्लीनिंग करने के साथ-साथ, ब्लैकहेड्स की समस्या को भी दूर करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन पर ग्‍लो आता है.

फेशियल के लिए क्या क्या सामान चाहिए?

क्या होता है फेशियल फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट होता है जिसमें क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन, स्टीम. फेस मास्क और कई तरह के क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की अंदरूनी सफाई की जाती है। अलग-अलग तरह के स्किन के लिए अलग-अलग तरह के फेशियल होते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग