बीएससी में क्या पढ़ना पड़ता है? - beeesasee mein kya padhana padata hai?

दोस्तों आजकल के समय में हर कोई पढाई करने का रूचि रखता है क्यूंकि हर कोई का सपना होता है की आगे जा के एक सफल इन्शान बन सके और अपना जिंदगी अच्छे से बिता सके इसीलिए आज की दौर में पढाई का बहुत जाएदा महत्व दिया जाता है लोगो के मन में ये चाहत रहता है की में अपने बेटा या बेटी को सही शिक्षा दिया सके इसी कारण लोग जानना चाहते है की कौन सा कोर्स करने से हमारे बेटा या बेटी के लिए अच्छा रहेगा तो जो पैरेंट होते है. वो अपने बेटो या बेटियों को BSC करवाना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाला की (What is bsc course information in hindi) कैसे BSC कर सकते  हो इसकी रेक्विरेमेंट क्या है (How to do BSC after 12th) क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए (How to get admission in bsc) ये कोर्स करने के बाद कौन्स जॉब कर सकते है सारा कुछ इस आर्टिकल में डिटेल्स में आंसर देने का कोशिश करूँगा जिससे आप सही निर्णय ले सकते हो.

बीएससी क्या है पूरी जानकारी (What is BSC Course Information In Hindi)

बीएससी एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम यानि की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस (Bachelor of Science) होता है जो की एक ग्रेजुएशन डिग्री  पुरे 3 साल का कोर्स होता है इसमें पुरे 6 सेमेस्टर होते है अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको 12विं पास होना चाहिए और आपका कम से कम 12विं में 50% मार्क्स रहना चाहिए और इसमें आपको बहुत सारा सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जैसे की फिजिक्स, चेमेस्टरी और मैथमेटिक्स और भी बहुत सारे जिसका लिस्ट आपको निचे मिल जायेगा

ये साइंस के रेलेटेड कोर्स है इसमें आपको साइंस के रेलेटेड चीज को जायदा पढ़ाया जाता है और आपको हर चीज के लिए तैयार क्या जाता है ये कोर्स भारत में बहुत जायदा लोकप्रिय है लोग इसे बहुत दिल चस्पी से करते है इस कोर्स को करने के बाद आप आगे की पढाई भी कर सकते है या फिर जॉब भी कर सकते इसके बारे में निचे और डिटेल्स में बताते है.

बीएससी कोर्स के लिए योगयता (Eligibility for BSC Course In Hindi)

  • बीएससी कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होनी चाहिए साइंस सब्जेक्ट से
  • 12th में आपका मार्क्स कम से कम 50% होना चाहिए

बीएससी (BSC Course) के कोर्स

बीएससी (BSC Course) में आपको कई सारे कोर्स मिल जायेंगे उसमे कोई भी कोर्स को कर सकते है जिसका निचे लिस्ट दिया गया है इसे आप 12 वीं के बाद कर सकते है.

  • बीएससी (Maths)
  • बीएससी (Chemistry)
  • बीएससी (Electronics)
  • बीएससी (Nursing)
  • बीएससी (इनफार्मेशन Technology)
  • बीएससी (Agriculture)

बीएससी कोर्स (BSC) के सब्जेक्ट

बीएससी में आपको कई सारा सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जिसमे आप कोई भी सब्जेक्ट अपने अनुशार से चुन सकते है जिसका में लिस्ट निचे दे दिया है.

  • बायोलॉजी (Biology)
  • बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry)
  • केमिस्ट्री (Chemistry)
  • कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
  • मैथमेटिक्स (Mathematics)
  • फिजिक्स (Physics)
  • जूलॉजी (Zoology)
  • एनवायर्नमेंटल साइंस (Environmental Science)
  • बॉटनी (Botany)

 1  12विं पास करे अच्छे अंको से

अगर आपको BCS कोर्स की पढाई करनी है तो आपको सबसे पहले 12th पास करनी होगी अच्छे मार्क्स से और आपको 12विं में साइंस सब्जेक्ट को चुनना होगा तभी आप बीएससी कोर्स कर सकते है और आपको धेयान रहे की पढाई आपको 12th में मन लगा कर करना है.

  • MA course kaise kare
  • BA Course kaise kare

 2  बीएससी एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

अगर आपको अच्छे और नामी कॉलेज से पढाई करना है तो आपको इसके लिए आप इंटरने एग्जाम भर सकते है और एग्जाम क्लियर करने के बाद बीएससी में अड्मिशन ले सकते है कुछ कॉलेजेस में बिना एंट्रेंस एग्जाम का अड्मिशन दे दिया जाता है तो आप अपने हिसाब से कॉलेजेस का चुनाव कर सकते है जो आपको अच्छा लगे.

 3  बीएससी कोर्स की पढाई पूरी करे

जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आप किसी भी कॉलेज में अड्मिशन ले लेते हो इसके बाद आपको BSC के रेलटेड सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जिसे आपको पुरे मन लगा कर पढाई करना होता है क्यूंकि इसका एग्जाम बहुत ही धेयान स लिया जाता है इसलिए आप हर सेमेस्टर को पास करते चले और आप अपना बीएससी कोर्स की पढाई पूरा करे.

BSC के बाद क्या करे

देखो भाई अगर आप BSC के बाद जॉब करना चाहते है तो कर सकते है आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है लेकिन अगर आप BSC के बाद आगे की पढाई करना चाहते है और जिंदगी सफल बनाना चाहते है तो निचे लिस्ट दिया गया वो सारे कोर्स आप बीएससी करने के बाद कर सकते है.

  • MSC कर सकते है
  • MCA कर सकते है
  • BTECH कर सकते है
  • MBA कर सकते है
  • JOB भी कर सकते है
  • BED और BTC कर सकते है
  • GOVT नौकरी की तैयारी बह कर सकते है

बीएससी (BSC Course ) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना BSC की पढाई कर सकते (What is BSC Course? how to do BSC Course full information in hindi),  (Qualification, Job full deatils infrmation in hindi)  है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना.

बीएससी में क्या क्या पढ़ा जाता है?

बीएससी में आपको कई सारा सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जिसमे आप कोई भी सब्जेक्ट अपने अनुशार से चुन सकते है जिसका में लिस्ट निचे दे दिया है..
बायोलॉजी (Biology).
बायोकेमिस्ट्री (Biochemistry).
केमिस्ट्री (Chemistry).
कंप्यूटर साइंस (Computer Science).
इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics).
मैथमेटिक्स (Mathematics).
फिजिक्स (Physics).

बीएससी में कौन सा विषय लेना चाहिए?

बात करें BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं, तो बीएससी का मतलब होता है Bachelor Of Science, इसीलिए Science के अंतर्गत है जितने भी Subject आते हैं आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं। Physics, Chemistry, Mathematics, Biology में Zoology, बॉटनी जैसे किसी भी विषय में आप B.SC कर सकते हैं।

बीएससी में कुल कितने विषय होते हैं?

बायोलॉजी के छात्रों के लिए बीएससी में अलग-अलग विषय होते हैं आइए एक-एक करके हम जानते हैं कि बीएससी में कौन-कौन से विषय होते हैं। आप तीन विषय में बीएससी कर सकते हैं

बीएससी करने के लिए क्या करना पड़ता है?

बीएससी कोर्स कैसे करे (How to do B.Sc Course In Hindi) अगर आप 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से उत्तीर्ण करते है. तो आपको किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से बीएससी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है. अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आपको कॉलेज में बीएससी कोर्स करने के लिए एडमिशन दिया जाता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग