प्रपोज डे Propose कैसे किया जाता है? - prapoj de proposai kaise kiya jaata hai?

वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दौरान अपने प्‍यार का इजहार जरूर करते हैं लेकिन जरूरी नहीं सभी पार्टनर उस प्‍यार को एक्सेप्ट कर लें। लेकिन कुछ अलग अंदाज प्रपोज में अगर आप उन्‍हें प्रपोज करते हैं तो वह जरूर आपके प्रपोजल को मना नहीं कर सकेंगे। हालांकि प्यार करना जरूर आसान है लेकिन प्यार का इजहार करना बहुत मुश्किल है। अकेले में तो काफी तैयारी कर ली जाती है लेकिन दिल की बात कहना आसान नहीं है। अगर आप सच में गुलाब देकर साथी को दिल की बात नहीं समझा पा रहे हैं तो उन्‍हें अलग अंदाज में दिल-ए-हाल बयां करना होगा। तो आइए जानते हैं किस तरह अपने साथी को घुटनों पर बैठकर हाल हे दिल बयां करें -

- रोमांटिक डेट पर ले जाएं - अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जाएं। जहां पर आप उन्‍हें खास महसूस कर सकें। यदि आप अपने पार्टनर को थोड़ा भी अच्‍छे से जानते होंगे तो उनकी फेवरेट प्लेस पर लेकर जाएं। पार्टनर जब जगह से परिचित होता है तो वह बहुत ज्यादा असहज महसूस नहीं करता है।

- कोलाज बनाएं - अपना एक प्यारा सा कोलाज बनाकर दे सकते हैं। जिसमें एक-दुसरे के साथ बिताएं हुए सभी पल हो। साथ ही एक फोटो ऐसा भी होना चाहिए। जिसे देखकर पार्टनर समझ जाएं कि वो आपसे बेइंतहा मोहब्बत करता है। और आपको बस इतना इंतजार हो कि वह आपको प्रपोज कर दें और आप उसे हां भी कर दें।

- पहली मुलाकात - आपकी पहली मुलाकात कहां पर हुई थी या उस दौरान आप ने पहली बार जिस जगह पर महसूस किया था कि यहीं आपको लाइफ पार्टनर ही चाहिए। तो बस अपने पार्टनर को वहीं लेकर जाएं। और अपने प्‍यार का इजहार करें।,

- गानों का मिक्सअप - अगर आपके पार्टनर को कोई भी तरह के गाने पसंद है तो उसका मैशअप आप बना सकते हैं और अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि किसी इंसान के बात गाने ही होते ही जो इंसान का दिल-ए-हाल समझ सकते हैं।

- घुटनों पर बैठकर - यह हर लड़की की तमन्ना होती है कि उसका लाइफ पार्टनर उसे घुटनों पर बैठकर उसे प्रपोज करें। बस इतना सा करने पर ही जीवन संगिनी खुश हो जाती है। प्रपोज करने के दौरान उनसे खुशनुमा और सकारात्मक शब्द कहें।

प्रपोज डे को कैसे प्रपोज करें?

इस खास मौके पर आज अगर आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो रोमांटिक होकर उसके सामने जाएं. आप गुलाब का बुके लें और नॉर्मल फॉरमैलिटी की जगह कुछ अलग करें. जैसे सीधे आई लव यू न कहकर उसे शायरी से अपने दिल का हाल बताएं. प्रपोज करने के लिए यह तरीका भी काफी पॉपुलर और डिमांडिंग है.

प्रपोज करते समय क्या बोलना चाहिए?

I Love You (मैं तुमसे प्यार करता हूँ)- यह प्यार के इजहार के लिए सबसे सटीक फ्रेज है. We Complete Each Other (हम एक दूसरे को पूरा करते हैं)- अगर आप चाहते हैं कि आप सामने वाले को एहसास कराएं कि आप उससे कितनी मोहब्बत करते हैं तो इस फ्रेज का प्रयोग कर सकते हैं.

फर्स्ट टाइम प्रपोज कैसे करें?

उसका फेवरेट खाना तैयार करिए: किसी ऐसी चीज़ में समय और प्रयास लगा कर, जो उसे पसंद हो, जैसे उसके लिए, उसकी पसंद का खाना बना कर, आप उस लड़की को यह बता सकते हैं कि आप उसे प्यार करते हैं। अगर आप उससे काफ़ी समय से मिल जुल रहे हैं, तब तो आपको उसकी पसंद के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

किसी लड़के को प्रपोज कैसे करें?

लड़के को प्रपोज करने के टॉप 25+ तरीके | Ladke Ko Propose Kaise Kare.
सीधे शब्दों में करें प्रपोज ... .
कैंडल लाइट डिनर ... .
खत लिखकर ... .
गुलाब का फूल देकर ... .
घूमने जाएं ... .
रिंग देकर ... .
गाना गाकर या रिकॉर्ड कर ... .
वीडियो मैसेज.