प्रपोज डे कैसे किया जाता है? - prapoj de kaise kiya jaata hai?

प्यार करना भले ही आसान लगता हो लेकिन प्रपोज करना बड़ा ही मुश्किल काम है। अकेले में तो काफी तैयारी कर लेते हैं आप, मिरर के सामने या फ्रेंड्‍स के सामने। लेकिन जब वह सामने होते हैं तो जुबान साथ नहीं देती और दिल की बात दिल में ही रह जाती है। प्रपोज करते समय आप, ये..वो..मैं...तुम...से आगे जो नहीं बढ़ पाते।   

मौका मिलता है पर आप चूक जाते हैं सोचते हैं फिर कभी सही। कहीं ऐसा न हो कि आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड किसी और के साथ चले जाए और आप हाथ मलते रह जाएं। घबराइए नहीं ऐसा आपके साथ नहीं होगा। क्योंकि हम बता रहे हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांचक टिप्स -

वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दौरान अपने प्‍यार का इजहार जरूर करते हैं लेकिन जरूरी नहीं सभी पार्टनर उस प्‍यार को एक्सेप्ट कर लें। लेकिन कुछ अलग अंदाज प्रपोज में अगर आप उन्‍हें प्रपोज करते हैं तो वह जरूर आपके प्रपोजल को मना नहीं कर सकेंगे। हालांकि प्यार करना जरूर आसान है लेकिन प्यार का इजहार करना बहुत मुश्किल है। अकेले में तो काफी तैयारी कर ली जाती है लेकिन दिल की बात कहना आसान नहीं है। अगर आप सच में गुलाब देकर साथी को दिल की बात नहीं समझा पा रहे हैं तो उन्‍हें अलग अंदाज में दिल-ए-हाल बयां करना होगा। तो आइए जानते हैं किस तरह अपने साथी को घुटनों पर बैठकर हाल हे दिल बयां करें -

- रोमांटिक डेट पर ले जाएं - अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जाएं। जहां पर आप उन्‍हें खास महसूस कर सकें। यदि आप अपने पार्टनर को थोड़ा भी अच्‍छे से जानते होंगे तो उनकी फेवरेट प्लेस पर लेकर जाएं। पार्टनर जब जगह से परिचित होता है तो वह बहुत ज्यादा असहज महसूस नहीं करता है।

- कोलाज बनाएं - अपना एक प्यारा सा कोलाज बनाकर दे सकते हैं। जिसमें एक-दुसरे के साथ बिताएं हुए सभी पल हो। साथ ही एक फोटो ऐसा भी होना चाहिए। जिसे देखकर पार्टनर समझ जाएं कि वो आपसे बेइंतहा मोहब्बत करता है। और आपको बस इतना इंतजार हो कि वह आपको प्रपोज कर दें और आप उसे हां भी कर दें।

- पहली मुलाकात - आपकी पहली मुलाकात कहां पर हुई थी या उस दौरान आप ने पहली बार जिस जगह पर महसूस किया था कि यहीं आपको लाइफ पार्टनर ही चाहिए। तो बस अपने पार्टनर को वहीं लेकर जाएं। और अपने प्‍यार का इजहार करें।,

- गानों का मिक्सअप - अगर आपके पार्टनर को कोई भी तरह के गाने पसंद है तो उसका मैशअप आप बना सकते हैं और अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। क्योंकि किसी इंसान के बात गाने ही होते ही जो इंसान का दिल-ए-हाल समझ सकते हैं।

- घुटनों पर बैठकर - यह हर लड़की की तमन्ना होती है कि उसका लाइफ पार्टनर उसे घुटनों पर बैठकर उसे प्रपोज करें। बस इतना सा करने पर ही जीवन संगिनी खुश हो जाती है। प्रपोज करने के दौरान उनसे खुशनुमा और सकारात्मक शब्द कहें।

वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत आपने अपने चाहने वाले को पसंदीदा गुलाब का फूल देकर कर ली होगी। जो पहले से प्रेमपाश में बंधा है उन्होंनें अपने पहले वैलेंटाइन वीक की यादों को ताजा किया होगा। जिन्होंने गुलाब देकर दोस्ती की शुरुआत की है और वे चाहते हैं यह दोस्ती अब प्यार में बदल जाये तो इसके लिये वैलेंटाइन्स वीक का दूसरा दिन बहुत खास है। जी हां यही वो दिन है जिसमें आप अपने दिल की बात अपने साथी को कहते हैं। इसलिये तो इस दिन को कहते हैं प्रपोज डे।

अपने दिल की बात कहना बहुत मुश्किल होता है। अक्सर दिल की बात किसी खास मौके पर ही की जाती है और प्रपोज डे से बेहतर दिन भला दिल की बात रखने का कौनसा होगा। लेकिन सिर्फ किसी के सामने सिर्फ अपने दिल की बात रखने से जरूरी नहीं है कि वह आपके प्रपोजल को स्वीकार कर ले इसलिये अपने प्यार का इजहार करते समय कुछ खास बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिये। कौनसी बातें? चलिये बताते हैं।

अपने प्रेम जीवन की समस्याओं का ज्योतिषीय निदान जानें देश भर के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों से। अभी परामर्श करने के लिये लिंक पर क्लिक करें।

सबसे पहले तो यही कि प्यार कोई खेल नहीं है और ना ही अपने प्यार को पाना इतना आसान है कि सिर्फ प्रपोज डे पर आपके आइ लव यू भर कहने से आपको लव यू टू सुनाई दे। इसलिये प्यार के इजहार से पहले जरुरी है आप जिसे चाहते हैं उनके दिल में अपने लिये एक खास जगह बनाना। और वो जगह तभी बनेगी जब आप उनके आस-पास रहें। उनकी खुशी उनके गम में उनके साथ रहें। उन्हें कोई कांटा भी चुभे तो आप ही ऐसे शख्स हों जिसके सामने वह अपने दर्द को बयां कर उस दर्द की दवा चाहे। यदि ऐसा है तो आपको प्यार का इज़हार करने पर सकारात्मक जवाब मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं।

कई बार ऐसा भी होता है कि आप उनके दिल के काफी करीब हों लेकिन वह आपको सिर्फ एक अच्छा दोस्त ही समझे। तो ऐसे मामलों में आपको अपने साथी को कुछ और समय देना चाहिये। लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि आप अपने दिल की बात ही न कहें। अपने साथी को अपने दिल की बात जरुर कहें और उन्हें अहसास करायें कि आपके दिल में उनके लिये क्या अहसास हैं। अपनी बात इस तरीके से कहें कि उनकी भावनाओं को ठेस न पंहुचे और उन्हें पता भी चल जाये कि आप क्या सोचते हैं। इस तरह तुरंत न सही कुछ समय पश्चात दोस्ती प्यार में बदलने की संभावनाएं बन जाती हैं।

चॉकलेट डे  |   प्रपोज डे   |   टैडी डे   |   वैलेंटाइन वीक   |   प्रोमिस डे   |   हग डे   |   किस डे   |   वैलेंटाइन डे 

आज के दौर में अपने प्यार का इज़हार खाली हाथ न करें अपने साथी के लिये कोई प्यारा सा तोहफा जरूर लेकर जायें। अपने व्यक्तित्व को भी आकर्षक बनाकर उनके सामने जायें। अपना लुक ऐसा रखें जो आपके साथी को पसंद हो। मसलन उनकी पसंद के कपड़े, उनकी पसंद का हेयर स्टाइल आदि। प्यार का इज़हार करने के लिये जगह का चुनाव भी काफी मायने रखता है। एक ऐसी जगह चुनें जहां आप दोनों को सुकून मिलता हो। जहां आपकी यादें समाईं हों। आपकी पहली मुलाकात की जगह इनमें से एक हो सकती है। पहली बार आपने जहां साथ में बैठकर चाय, कॉफी ली हो, खाना खाया हो, जहां पहली बार आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने गये हों। कहने का अभिप्राय कोई ऐसी खास जगह जो आप दोनों को पसंद हो वहीं पर अपने प्यार का इज़हार करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्यार का इज़हार जहां तक हो सके करने से बचें।

प्यार के मारे बहुत सारे ऐसे भी हैं जो खुलकर अपनी बात कहने में हिचकते हैं तो वे अपने दिल की बात किसी सुंदर से ग्रिटिंग कार्ड पर लिखकर भी साथी को सौंप सकते हैं। भले ही जमाना चैटिंग का आ गया हो लेकिन खत आज भी अपना काम बखूबी करते हैं। आप अपने दिल की बात साथी को कह पायें और आपको उनकी हां सुनने को मिले इन्हीं शुभकामनाओं के साथ प्यार के इज़हार का यह दिन (प्रपोज डे) मुबारक हो।

यदि आपके आपके प्यार के साथ बात बनती हुई नज़र नहीं आ रही तो हो सकता है आपकी कुंडली में कोई दोष हो, ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हो।

यह भी पढ़ें : वैलेंनटाइन वीक 2022 - कैसा रहेगा प्रेमियों के लिए यह सप्ताह। |   कुंडली में प्रेम योग   |   कुंडली में विवाह योग   |   कुंडली में संतान योग  |  क्यों मिलता है प्रेम में बार बार धोखा |  पढ़ें अपनी प्रेम प्रोफाइल   |   पढ़ें साल की लव रिपोर्ट   |   दैनिक लव राशिफल   |   

प्रपोज डे Propose कैसे किया जाता है?

लड़कियां रोमांटिक (Romantic) लड़कों और रोमांटिक तरीके से मिले प्रपोजल को ज्यादा महत्व देती हैं. इस खास मौके पर आज अगर आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो रोमांटिक होकर उसके सामने जाएं. आप गुलाब का बुके लें और नॉर्मल फॉरमैलिटी की जगह कुछ अलग करें. जैसे सीधे आई लव यू न कहकर उसे शायरी से अपने दिल का हाल बताएं.

प्रपोज करने के लिए क्या बोले?

अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो अपनी सारी फीलिंग्स को एक खत में लिखें और अपने हाथ से लड़की को दें. अब चाहें तो लड़की आपके सामने उसे पढ़ सकती है या फिर बाद में पढ़कर सकती है. अगर आप अपनी फीलिंग्स को अच्छी तरह से सामझाने में सफल हो गए, तो समझिए आपकी बात बन चुकी है.