पहली बार पंचायती राज दिवस कब मनाया गया था? - pahalee baar panchaayatee raaj divas kab manaaya gaya tha?

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल

प्रति वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है । गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करने के लिए भारतीय संविधान भाग 4 में नीति निदेशक तत्व के अंतर्गत अनुच्छेद 40 में पंचायती राज संस्थाओं के गठन का प्रावधान किया गया है।


अब मन और मस्तिष्क में सवाल उठना लाजमी है कि जब संविधान लागू होने के पश्चात पंचायत राज संस्थाओं की शुरुआत 2 अक्टूबर 1959 को नागौर जिले (राजस्थान) के बगतरी गांव में हुई थी तो फिर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रेल को ही क्यो मनाया जाता है।

  • पंचायत राज दिवस 24 अप्रैल को ही क्यों 


पंचायतराज संस्थाओं को सुदृढ़, मजबूत और व्यवस्थित करने व उन्हें सवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए हैं तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में 73 वा संविधान संशोधन 1992 लाया गया था जो की 24 अप्रेल 1993 को पूरे भारत मे लागु हुआ था। इसीलए 24 अप्रैल को प्रतिवर्ष पंचायत राज दिवस के रूप में मनाए जाने का निश्चय किया। 
ध्यातव्य-ज्ञात हो कि 73वें संविधान संशोधन को लागू करने वाला पहला राज्य कर्नाटक था।

  • 73 वां संविधान संशोधन 1993 क्या है ?


पंचायत राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के उद्देश्य से पी.वी नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल में 73 वा संविधान संशोधन अधिनियम लाया गया था जिसे 22 दिसंबर 1993 को लोकसभा में पारित किया गया और 23 दिसंबर 1993 को राज्यसभा  ने इसे पारित किया था। 
इसके पश्चात से 17 राज्यों की सहमति प्राप्त होने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के द्वारा 20 अप्रैल 1993 को इस पर हस्ताक्षर करने के बाद  24 अप्रैल 1993 को पूरे भारत में लागू हुआ।

  • पंचायत राज दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई


प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के रूप में बनाए जाने की शुरुआत प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 24 अप्रैल 2010 से की गई थी तब से लगातार यह दिवस मनाया जा रहा है । इस दिन राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही स्थानीय पंचायत राज संस्थाओं में भी इसे मनाया जाता है । ज्ञात हो कि पंचायत राज मंत्रालय के द्वारा यह दिवस मनाया जाता है इस पंचायत राज दिवस की स्थापना सर्वप्रथम मई 2004 में की गई थी।

  • पंचायतराज संस्थाओं को किया जाता है पुरस्कृत


राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के दिन राष्ट्रीय पंचायत राज मंत्रालय द्वारा देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों /राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों को पुरस्कृत किया जाता है। इस दिन निम्न चार श्रेणियों के पुरस्कार दिए जाते हैं ।
1.दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार 3.ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार 4 बाल हितेषी ग्राम पंचायत पुरस्कार 


ज्ञात हो कि 2022 में इन पुरस्कारों के तहत पंजाब के लुधियाना जिले की पंचायतों ने तीन राष्ट्रीय पंचायत राज पुरस्कार जीतने में सफलता प्राप्त की हैं।

Post navigation

Free

Constitution and its features

15 Questions 15 Marks 12 Mins

Latest Punjab Police Constable Updates

Last updated on Sep 27, 2022

The Punjab Police Constable Provisional Answer Key has been released. Candidates can submit their objections till 22nd October 2022. The exam was conducted on 14th October 2022. These Punjab police constable exams will be for 3 hours and will take place from 9 am to 12 pm. The last date to apply for the examination was 9th September 2022. The candidates will be selected based on their performance in the physical measurement test and physical standard test. The candidates can go through the Punjab Police Constable Preparation Tips to give a boost to their preparation.

Free

SSC GD Previous Paper 2 (Held On: 13 Feb 2019 Shift 1)_Hindi

100 Questions 100 Marks 90 Mins

Latest SSC GD Constable Updates

Last updated on Oct 31, 2022

SSC GD Constable Final Result Out on 7th November 2022 for 2021 cycle! A total of 25271 vacancies have been considered for allocation in the forces. SSC GD Constable 2022 Notification had been released on 27th October 2022. A total of 24,369 vacancies have been released for the recruitment of GD Constables in various departments like BSF, CRPF, CISF, etc. Candidates can apply for the exams between 27th October 2022 to 30th November 2022. Applicants must note that they can apply for this recruitment only through the official website. The SSC GD Constable Exam Patternhas also been changed. Candidates can check all the details below. 

पहला पंचायती राज दिवस कब मनाया गया?

पंचायती राज दिवस के बारे में भारत में सबसे पहले 24 अप्रैल 2010 को पंचायती राज दिवस मनाया गया था। 1992 में संविधान के 73वें संशोधन के अधिनियम के प्रतीक के रूप में इस दिन को मनाया जाता है।

भारत में पंचायती राज की शुरुआत कब और कहां से हुई?

Detailed Solution. पंचायती राज की तीन स्तरीय योजना 2 अक्टूबर, 1959 से काम करना शुरू हुई थी। 1992 में 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारत में पंचायती राज व्यवस्था का गठन किया गया था। पंचायती राज भारत में पहली बार 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर जिले में पेश किया गया था।

भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना कब हुई?

Detailed Solution. 1959 में भारत में पंचायती राज की शुरुआत हुई। पंचायतें या ग्राम सभाएं प्राचीन भारत में स्वशासित संस्थाओं के रूप में विद्यमान थीं, जिनके अलग और सुव्यवस्थित कार्य थे। पहली पंचायत का उद्घाटन तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर 1959 को राजस्थान के नागौर में किया था।

73वां संविधान संशोधन कब लागू हुआ?

संविधान (73वां संशोधन) अधिनियम 1992 में पारित किया गया था और यह 24 अप्रैल 1993 को लागू हुआ था।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग