नारियल को जलाने से क्या होता है? - naariyal ko jalaane se kya hota hai?

हिंदू धर्म में नारियल का बहुत महत्व माना जाता है। सभी पूजा में और मंदिर में नारियल फोड़ना या चढ़ाने का रिवाज होता है। नारियल को 'श्रीफल' भी कहा जाता है। क्योंकि नारियल पवित्र माना जाता है ना सिर्फ उसकी धार्मिक महत्ता के कारण बल्कि उसके औषधीय गुणों के कारण भी उसे महत्वपूर्ण माना जाता है। नारियल को खाने में उपयोग किया जाता है क्योंकि नारियल खाने से शरीर को कई प्रकार के लाभ होते हैं। इसी के साथ-साथ नारियल का उपयोग टोटकों में भी किया जाता है। आइए जानते हैं नारियल के चमत्कारिक टोटके

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । नारियल के छिलके बड़े काम की चीज है। जरूरत है इसे परखने व इस्तेमाल की। ऐसे में हमें नारियल खाने के बाद उसे छिलके नहीं फेंकने चाहिए। उसे सुरक्षित घर में रख देना चाहिए। कारण कि इसका इस्तेमाल कई स्थानों पर किया जाता है। सबसे पहले नारियल के छिलके का इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए किया जा सकता है। महंगे बर्श से बर्तन ठीक से साफ भी नहीं होता है लेकिन इसे बर्तन काफी साफ होता है तथा चमकने लगता है।

अगर घर मे स्क्रबर नहीं है तो वहां नारियल के छिलक का इस्तेमाल हो सकता है। हम जानते हैं कि साउथ इंडियन खाने में नारियल का होना जरूरी है। वहीं कुछ लोग नारियल पानी पीने के बाद उसे कच्चा खाते हैं तथा छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन उन्हें मालूम नहीं है इसका कहां कहा इस्तेमाल हो सकता है। छोटे-बड़े कल कारखानों में नारियल के छिलके से रस्सी, जूट, बैग, मैट जैसी कई चीजें बनाई जाती है लेकिन घर पर लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। नारियल के छिलके से घर के कई कामों को निपटाया जा सकता है। नारियल के छिलकें से बालों को काला किया जाता है तो वहीं कई लोग इसे घरेलू कामों में भी प्रयोग करते हैं।

नारियल को जलाने से क्या होता है? - naariyal ko jalaane se kya hota hai?

घाटशिला में अपराधियों के बढ़े हौसले, घर में घुसकर हथियार के दम पर की डकैती, आलमारी तोड़कर मचाई लूटपाट

यह भी पढ़ें

पौधे लगाने में खाद के रूप में होता है प्रयोग

पौधे लगाने से पूर्व मिट्टी में कोको पीट का इस्तेमाल किया जाता है। कोको पीट नारियल की भूसी ही होती है, जिसे मिट्टी में मिक्स कर दिया जाता है। गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट मिक्स करने से मिट्टी टाइट नहीं होती है जिससे पौधों की जड़ों को बढ़ने में आसानी होती है। साथ ही कोको पीट पौधों को पोषण देने का काम करता है।

नारियल को जलाने से क्या होता है? - naariyal ko jalaane se kya hota hai?

पद्मश्री संतोष यादव ने फिर दिखाया दृढ़ संकल्प, पिता के निधन की खबर मिलने पर भी बच्चों संग किया संवाद

यह भी पढ़ें

बर्तन धाेने में स्क्रबर की जगह होता है प्रयोग

नारियल के छिलके का प्रयोग बर्तन धाेने के लिए किया जाता है, अगर इसके पास स्क्रबर नहीं है तो नारियल के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे गुच्छे की तरह बनाकर धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पौधा लगाने में होता है उपयोग

नारियल के छिलके का इस्तेमाल घर पर पौधा लगाने में किया जा सकता है। नारियल को काट कर आधा कट कर बीच में उसके पौधा लगाया जा सकता है।

नारियल को जलाने से क्या होता है? - naariyal ko jalaane se kya hota hai?

Jamshedpur: आठ करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शेयर कारोबारी अनूप अग्रवाल गिरफ्तार, पुलिस को अब उसके साथी की तलाश

यह भी पढ़ें

मिट्टी के चूल्हे में होता है उपयोग

ग्रामीण क्षेत्राें में मिट्टी के चूल्हें इसका उपयोग किया जाता है। लकड़ी की जगह नारियल के छिलके को जलाकर खाना बनाया जाता है। लकड़ी को जलाने में परेशानी होती है लेकिन नारिलय के छिलके वाली जट्टे को आसानी से जलाया जा सकता है। पहले छिलके में आग लगाते हैं फिर स्वत: लकड़ी में आग लग जाती है। इस प्रकार नारियल के छिलके बड़े काम की चीज है, इसे फेंके नहीं इस्तेमाल करें।

सनातन परंपरा में जिस श्रीफल या फिर कहें नारियल (Coconut) को अत्यंत ही शुभ, पूजनीय और धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, उससे जुड़े सरल एवं प्रभावी ज्योतिष उपायों के बारे में जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

नारियल को जलाने से क्या होता है? - naariyal ko jalaane se kya hota hai?

नारियल के सरल ज्योतिष उपाय

सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य या पूजा पाठ के पहले नारियल का किसी न किसी रूप में प्रयोग करने की परंपरा चली आ रही है. हिंदू धर्म में नारियल या फिर कहें श्रीफल (Shrifal) को शुभता और सफलता का प्रतीक माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार नारियल धन की देवी मां लक्ष्मी का भी प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि किसी भी कार्य को करने से पहले नारियल (Nariyal) को फोड़ने पर दु:ख और दुर्भाग्य दूर होता है और कार्य विशेष में बगैर किसी बाधा के सफलता प्राप्त होती है. ज्योतिष (Astrology) में नारयिल के तमाम सरल और प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करते ही व्यक्ति की कुंडली में स्थित नवग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए नारियल से जुड़े ज्योतिष ( Astrology) उपाय के बारे में जानते हैं.

  1. यदि आपके करिअर या कारोबार में रुकावटें आ रही हों और आपको मनचाही प्रगति न मिल पा रही हो तो आप गुरुवार के दिन एक पीले कपड़े में नारियल, पीले फूल, खड़ी हल्दी, जनेउ, पीले पुष्प और पीली मिठाई रखकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. भगवान विष्णु की पूजा में नारियल से जुड़े इस उपाय को करने पर आपको नारायण संग माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.
  2. यदि आपके परिवार के सदस्य को अक्सर किसी न किसी की बुरी नजर लग जाती है तो आप उसे दूर करने के लिए मंगलवार के दिन एक लाल कपड़े में नारियल लपेटकर नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार लें और उसके बाद किसी हनुमान मंदिर में जाकर उनके श्रीचरणों में रख दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर नजर दोष दूर हो जाता है. नारियल के इस उपाय से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
  3. यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है और उसके कारण तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं तो उससे पार पाने और मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए शनिवार के दिन किसी नदी में पवनपुत्र श्री हनुमान जी के मंत्र ‘ॐ रामदूताय नम:’ का मंत्र मन में जपते हुए प्रवाहित कर दें और उनका ध्यान करते हुए शनि संबंधी कष्टों से मुक्ति पाने की कामना करें. मान्यता है कि नारियल से जुड़े इस उपाय को करते ही व्यक्ति के जीवन से जुड़ी शनि की सनसनी दूर होती है.
  4. यदि आपको हर समय अपने घर में किसी नकारात्मक उर्जा के प्रवेश होने का खतरा बना रहता है तो उससे बचने के लिए आप अपने मुख्य द्वार पर एक लाल रंग के कपड़े में नारियल बांध कर घर के अंदर की तरफ टांग दें. इस उपाय को करने पर आप हमेशा बुरी बलाओं से बचे रहेंगे और आपके घर में सुख-सौभाग्य का प्रवेश होता रहेगा.
  5. यदि आपके वैवाहिक जीवन को किसी की नजर लग गई है और हर समय कलह बनी रहती है तो उसे दूर करने के लिए घर में एकाक्षी नारियल लेकर आएं और उसे अपने पूजा घर में रखें. मान्यता है कि एकाक्षी नारियल की पूजा से वैवाहिक सुखों की प्राप्ति होती है और घर-परिवार में प्रेम और सामंजस्य बना रहता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

नारियल का टोटका कैसे करें?

अगर कोई रोग परेशान कर रहा है या फिर अचानक से संकट आ गया है तो एक पानीदार नारियल को मंगलवार या शनिवार के दिन अपने ऊपर से 21 बार वारकर किसी धार्मिक स्थान की आग में डाल दें। आप अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार के सिर से वारकर करेंगे तो और भी उत्तम रहेगा। इसके साथ ही हनुमानजी को लाल चोला चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें

पूजा के बाद नारियल का क्या करना चाहिए?

पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें। रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी गणेश मंदिर में अर्पित कर दें। साथ ही श्रीगणेश से निर्धनता दूर करने की प्रार्थना करें। ऐसा कम से कम पांच शुक्रवार करें

नारियल से घर की नजर कैसे उतारे?

मंगलवार के दिन एक नारियल सवा मीटर लाल कपड़े में लपेटकर अपने ऊपर से सात बार उतार कर या फिर घर में परिवार के जिस सदस्य को नजर लगी हो उसके ऊपर से उतार कर हनुमान जी के चरणों में रख दें. ऐसा करने से किसी भी प्रकार की बाधा, नजर दोष या बीमारी दूर हो जाएगी.

काले कपड़े में नारियल बांधने से क्या होता है?

* कालसर्प या शनि दोष हेतु : शनि, राहू या केतु जनित कोई समस्या हो, कोई ऊपरी बाधा हो, बनता काम बिगड़ रहा हो, कोई अनजाना भय आपको भयभीत कर रहा हो अथवा ऐसा लग रहा हो कि किसी ने आपके परिवार पर कुछ कर दिया है, तो इसके निवारण के लिए मंगलवार के दिन एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें।