निम्नलिखित में से कौन आधुनिक राजनीति शास्त्री है objective? - nimnalikhit mein se kaun aadhunik raajaneeti shaastree hai objaichtivai?

निम्नलिखित में से कौन राजनीतिक विज्ञान को समझने में सामाजिक वैज्ञानिक द्वारा अपनाया गया आधुनिक दृष्टिकोण नहीं है?

  1. राजनीति विज्ञान को एक उद्देश्य, वैज्ञानिक और प्रक्रिया-उन्मुख कार्य के रूप में परिभाषित करें
  2. प्रकृति में अधिक विश्लेषणात्मक
  3. आदेशकऔर नियामक। एक अच्छे समाज की उपलब्धि का उद्देश्य
  4. राजनीति को एक गतिविधि या एक प्रक्रिया सेवा के रूप में देखें

Answer (Detailed Solution Below)

Option 3 : आदेशकऔर नियामक। एक अच्छे समाज की उपलब्धि का उद्देश्य

Free

Child Development and Pedagogy Mock Test

10 Questions 10 Marks 10 Mins

Though the approaches to understand political science are classified differently, but, prominent classification of approaches to understand political science is traditional and modern approaches. has become quite dominant. Traditional approaches emerged from the contributions of Socrates, Plato and Aristotle, and continued their dominance till the beginning of the nineteenth century. Modern approaches started in the 15th-16th centuries and became dominant in understanding political science in the twentieth century. Some of the common differences between traditional approaches and modern approaches are given below:

Traditional Approach Modern Approach
Define political science as the study of state and its governmental institutions Define political science as the study of power and decision making of political behaviour
Concentrates on formal apparatus of politics: government, institutions, constitutions etc See politics as an activity or a process service. 
Defines political science as a subjective, theoretical and purpose-oriented task Define political science as an objective, scientific and process-oriented task
More philosophical in nature  More analytic in nature 
See political science as a non-observable and value-loaded subject See political science as an observable and value-free subject
Prescriptive and normative. Aim at the achievement of a good society Insist on quantitative and inductive approach. Aim at making politics a scientific body of knowledge
Basically taxonomic and focus on institutions as the main instrument of social change and control Focus on extra political factors and conditions which affect the behaviour of political events and institutes.

Last updated on Oct 25, 2022

Detailed Notification for  CTET (Central Teacher Eligibility Test) December 2022 cycle released on 31st October 2022. The last date to apply is 24th November 2022. The CTET exam will be held between December 2022 and January 2023. The written exam will consist of Paper 1 (for Teachers of class 1-5) and Paper 2 (for Teachers of classes 6-8). Check out the CTET Selection Process here. Candidates willing to apply for Government Teaching Jobs must appear for this examination.

Political Science Objective Question Class 12th :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार BSEB Inter Exam Political Science Objective Question 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको Political Science Ka VVI Objective Question 2023  दिया गया है जो आने वाले इंटर परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | 12th Political Science VVI Question PDF Download 


1. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है?

(A) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष

(C) 40 वर्ष

(D) 45 वर्ष


2. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?

(A) परवेज मुशर्रफ

(B) जनरल जिया-उल-हक

(C) अयूब खान

(D) इनमें से कोई नहीं


3. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था?

(A) 1970

(B) 1971

(C) 1972

(D) 1973


4. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?

(A) 1971

(B) 1974

(C) 1980

(D) 1998


5. स्वतंत्रता के बाद भारत अपनी नीतियों के संचालन में निम्न में से किन नीतियों को महत्त्व दिया?

(A) जनतंत्रीय समाजवाद की स्थापना

(B) भारतीय समाज की व्यवस्था एवं आधुनिक सामाजिक व्यवस्था के बीच समन्वय

(C) वसुधैव कुटुम्बकम का सूत्र

(D) उपर्युक्त सभी


6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विदेश नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं?

(A) अनुच्छेद 19

(B) अनुच्छेद 20

(C) अनुच्छेद 45

(D) अनुच्छेद 51


7. अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा

(B) राष्ट्रों के साथ न्यायपूर्ण एवं सम्मानपूर्ण संबंध

(C) अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन

(D) उपर्युक्त सभी


8. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों में से कौन सही है?

(A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियाँ जुटाना

(B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाये रखना

(C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना

(D) उपर्युक्त सभी


9. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) नस्लीय भेदभाव की समाप्ति का प्रयास

(B) मानवाधिकारों की रक्षा का प्रयास

(C) उपनिवेशवाद का विरोध

(D) उपर्युक्त सभी


10. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है?

(A) पं० जवाहर लाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

Inter Exam 2023 Political Science Objective Question


11. शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है?

(A) दक्षेस की स्थापना के बाद

(B) सोवियत संघ के विघटन के बाद

(C) स्वेज नहर विवाद के बाद

(D) उपर्युक्त सभी घटनाओं के बाद


12. जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी?

(A) 15

(B) 17

(C) 18

(D) 20


13. निम्नलिखित में से कौन जी-15 (G-15) का सदस्य है?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) ब्रिटेन

(D) चीन


14. कोलकता तथा ढाका के बीच बस यात्रा की शुरुआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ?

(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(B) चन्द्रशेखर

(C) एच० डी० देवगौड़ा

(D) इन्द्रकुमार गुजराल


15. फरक्का गंगाजल बँटवारा विषयक समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है?

(A) भारत-बांग्लादेश

(B) भारत-पाकिस्तान

(C) भारत-चीन

(D) भारत-नेपाल


16. दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई?

(A) 1999

(B) 2000

(C) 2005

(D) 2006


17. पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला ‘आजाद ‘कश्मीर’ कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है?

(A) 32000

(B) 36000

(C) 40000

(D) 25000


18. भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन था?

(A) आर्यभट्ट प्रथम

(B) भास्कर प्रथम

(C) रोहिणी उपग्रह

(D) इनसेट-ए


19. भारत का प्रथम अंतरिक्षयान आर्यभट्ट प्रथम कब प्रक्षेपित किया गया?

(A) 1974

(B) 1975

(C) 1976

(D) 1977


20. एक ध्रुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है?

(A) सोवियत रूस

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

12th political science objective question 2023


21. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ?

(A) 1945 के बाद

(B) 1960 के बाद

(C) 1970 के बाद

(D) 1980 के बाद


22. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?

(A) नेहरू

(B) शास्त्री

(C) पटेल

(D) वाजपेयी


23. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश


24. एन्टी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई?

(A) 1975

(B) 1972

(C) 1978

(D) 1956


25. शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया?

(A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी

(B) अटल विहारी वाजपेयी- चीनी प्रधानमंत्री

(C) जवाहर लाल नेहरू- कोसीजीन

(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं


26. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना?

(A) 1945 में

(B) 1947 में

(C) 1950 में

(D) 1952 में


27. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है?

(A) 1954

(B) 1962

(C) 1988

(D) 2006


28. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने के दिशा में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की?

(A) मनमोहन सिंह

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) दोनों ने

(D) किसी ने नहीं


29. 1955 के वारसा सौंध में कौन-सा देश सदस्य नहीं था?

(A) सोवियत संघ

(B) पोलैंड

(C) पश्चिमी जर्मनी

(D) पूर्वी जर्मनी


30. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया है ?

(A) ईरान

(B) उत्तर कोरिया

(C) भारत

(D) चीन


31. किस भारतीय प्रधानमंत्री की मृत्यु 1966 ई० में सोवियत संघ में हुई थी?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) राजीव गांधी

(D) इंदिरा गांधी

Bihar Board Inter Exam Arts Model Paper 2023 pdf 


32. किसने कहा “भारत के लिए दूरगामी हित को देखते हुए यही हितकर होगा कि हम बिना किसी को नाराज किए लाखों लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं। “

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) इंदिरा गाँधी


33. शीत युद्ध (Cold war) के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(A) सं० रा० अमेरिका एवं सोवियत संघ जैसे दोनों महाशक्तियों के पारस्परिक विरोध को शीत युद्ध कहा गया।

(B) शीतकालीन प्रदेशों के बीच युद्ध को शीत युद्ध कहा गया

(C) ठढ़े के दिनों में होने वाले युद्ध को शीत युद्ध कहा गया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


34. गुट निरपेक्षता का अर्थ है

(A) किसी गुट में शामिल न होकर स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखना

(B) दोनों गुटों से समान दूरी बनाए रखना

(C) दो गुटों के बीच तटस्थता की नीति को अपनाना

(D) उपर्युक्त सभी सही


35. “बहुध्रुवीय विश्व में गुटनिरपेक्षता की प्रासंगिकता और भी अधिक है। ” ये कथन निम्न में से किसका है?

(A) मैकमिलन

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) डीन एक

(D) उपर्युक्त में से किसी का नहीं


36. नाटी (NATO North Atlantic treaty organisation) क्या है?

(A) अमेरिका का एक शहर है

(B) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन

(C) सैनिक युद्ध पोत है

(D) व्यक्ति का नस्ल


37. वार्सा पैक्ट (Warsaw Pact) क्या है?

(A) सोवियत गुट का सैनिक गठबंधन

(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन

(C) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन

(D) भारत-अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन


38. स्वेज नहर विवाद में ब्रिटेन द्वारा मिस्र पर आक्रमण कब किया गया?

(A) 1956 में

(C) 1961 में

(B) 1960 में

(D) 1965 में


39. नेहरू, नासिर एवं टीटो ने मिलकर किस संगठन की स्थापना किया?

(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ

(B) गुट निरपेक्ष आंदोलन

(C) नाटो

(D) वार्साय पैक्ट


40. गुट निरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन किस वर्ष भारत में हुआ?

(A) सातवाँ शिखर सम्मेलन 1983

(B) प्रथम शिखर सम्मेलन 1961

(C) पाँचवा शिखर सम्मेलन 1976

(D) दूसरा शिखर सम्मेलन 1964


41. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?

(A) नवाज शरीफ

(B) परवेज मुशर्रफ

(C) इमरान खान

(D) इनमें से कोई नहीं


42. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ?

(A) भारत-पाकिस्तान

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) भारत-रूस

(D) भारत-चीन

BSEB 12th Arts Previous Year Papers


43. पंचशील के सिद्धान्त में निम्नलिखित में से कौन सही है?

(A) एक दूसरे के अखण्डता एवं संप्रभुता के प्रति पारिस्परिक सम्मान की भावना

(B) एक दूसरे देशों पर आक्रमण नहीं करना

(C) दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना करना

(D) उपर्युक्त सभी सही


44. पंचशील सिद्धांत को संयुक्त राष्ट्रसंघ में कब मान्यता प्रदान की गई?

(A) 1954 में

(B) 1955 में

(C) 1957 में

(D) 1959 में


45. भारत में जनता पार्टी की सरकार कब बनी ?

(A) 1977

(B) 1975

(C) 1985

(D) 1967


46. जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) मोरारजी देसाई

(B) वी० पी० सिंह

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) चन्द्रशेखर


47. भारत और फ्रांस के बीच यूरेनियम की सप्लाई पर समझौता कब हुआ?

(A) 1980

(B) 1982

(C) 1984

(D) 1990


48. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना कब हुई?

(A) 1985

(B) 1986

(C) 1987

(D) 1988


49. निम्नलिखित में से कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) भूटान


50. सार्क के सदस्य देश हैं

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) बांग्लादेश

(D) उपर्युक्त सभी


51. सार्क का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) गुटनिरपेक्ष आंदोलन को बढ़ावा

(B) सदस्य देशों के बीच पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना

(C) महाशक्तियों से दूरी बनाए रखना

(D) परमाणु अस्त्रों के निर्माण पर रोक की मांग करना


52. 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में किस पार्टी की सरकार बनी?

(A) कांग्रेस पार्टी

(B) जनता पार्टी

(C) जनता दल

(D) लोक दल

इंटर परीक्षा 2023 राजनीतिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव


53. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?

(A) 1996

(B) 1994

(C) 1991

(D) 1990


54. ताशकंद समझौता कब हुआ?

(A) 1966

(B) 1967

(C) 1972

(D) 1975


55. ताशकंद समझौता में मुख्य बातें क्या थीं?

(A) भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे पर आक्रमण नहीं करेंगे एवं विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे।

(B) भारत-पाकिस्तान व्यापार को बढ़ावा देंगे।

(C) भारत-पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक लगायेंगे।

(D) उपर्युक्त सभी


56. ताशकंद कहाँ है?

(A) भारत में

(B) पाकिस्तान में

(C) रूस में

(D) चीन में


57. शिमला समझौता कब हुआ?

(A) 1972

(B) 1966

(C) 1965

(D) 1954


58. रंगभेद की नीति निम्नलिखित में से किस देश में देखने को मिलते हैं?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) चीन

(C) भारत

(D) पाकिस्तान


59. भारत-पाकिस्तान के बीच जहाजरानी समझौता कब हुआ?

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1975

(D) 1980


60. भारत-बांग्लादेश के बीच शांति, सहयोग और मैत्री की 25 वर्षीय संधि कब हुई?

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1975

(D) 1980


61. 1974 में पहला पोखरण परमाणु परीक्षण के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) इंदिरा गांधी

(B) राजीव गांधी

(C) अटल बिहारी वाजपेयी

(D) लाल बहादुर शास्त्री


62. जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय विदेश नीति का प्रमुख आधार निम्नलिखित में से किसे बनाया था?

(A) शांति

(B) मित्रता

(C) समानता

(D) सभी

Inter Pariksha Rajniti Vigyan Objective


63. भारत द्वारा गुटनिरपेक्षता की नीति का पालन किये जाने के कारणों के संबंध में निम्न में से कौन सही है?

(A) विश्व में शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसी गुट में शामिल नहीं होना।

(B) अपना स्वतंत्र विचार बनाए रखना

(C) अपनी आर्थिक विकास कार्यक्रम के विदेशी सहयोग प्राप्त करने के लिए

(D) उपर्युक्त सभी


64. स्वेज नहर विवाद निम्न में से किन दो देशों के बीच का मामला था?

(A) ब्रिटेन एवं मिस्र

(B) ब्रिटेन एवं अमेरिका

(C) अमेरिका एवं फ्रांस

(D) भारत एवं पाकिस्तान


65. निम्नलिखित में से भारत किसका हमेशा से विरोध करता आया है?

(A) उपनिवेशवाद

(B) रंगभेद

(C) आतंकवाद

(D) उपर्युक्त सभी का


66. संयुक्त राष्ट्रसंघ के बारे में किसने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्रसंघ के बिना आधुनिक विश्व की कल्पना नहीं कर सकते। “

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) अटल बिहारी वाजपेयी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) जवाहर लाल नेहरू


67. 1974 में एशियाई संबंध सम्मेलन कहाँ आयोजित की गई थी

(A) नई दिल्ली

(B) कराँची

(C) विझिंग

(D) टोकियो


68. बांइंग सम्मेलन कब हुआ?

(A) 1954

(B) 1956

(C) 1959

(D) 1962


69. भारत में नेहरू युग कब से कब तक माना जाता है?

(A) 1947-1964

(B) 1950-1952

(C) 1955-1964

(D) 1964-1966


70. चीन में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई?

(A) 1949

(B) 1950

(C) 1954

(D) 1962


71. पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) चाऊ इन लाई

(B) हुन्ग फू

(C) चांग काई शेक

(D) लीन सेन


72. गोवा को पुर्तगाल से आजादी के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

(A) पं० जवाहरलाल नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) इंदिरा गांधी

(D) राजीव गांधी


73. लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहाँ हुआ?

(A) मास्को में

(B) वाशिंगटन में

(C) लंदन में

(D) ताशकंद में

12th rajniti vigyan ke question answer 2023


74. पानी के बटवारे को लेकर भारत-श्रीलंका समझौता कब हुआ?

(A) 1974

(B) 1980

(C) 1987

(D) 1990


75. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ?

(A) 1995  में

(B) 1996 में

(C) 1999 में

(D) 1998 में


76. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था?

(A) 1950 में

(B) 1952 में

(C) 1953 में

(D) 1954 में


77. गुट-निरपेक्ष आंदोलन कब अस्तित्व में आया?

(A) 1961

(B) 1962

(C) 1963

(D) 1964


78. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी?

(A) चीन

(B) यूरोपीय संघ

(C) जापान

(D) अमेरिका


79 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ?

(A) भारत और नेपाल

(B) भारत और पाकिस्तान

(C) भारत और बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान और बांग्लादेश


80. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किया था?

(A) इंदिरा गांधी

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) पंडित नेहरू

(D) राजीव गांधी


81. निम्न में कौन पंचशील का सिद्धांत नहीं है?

(A) अहस्तक्षेप

(B) अनाक्रमण

(C) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व

(D) गुट निरपेक्षता


82. विश्व मानचित्र पर इजरायल एक देश के रूप में कब आया?

(A) 1945

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1955

class 12 rajniti vigyan question answer


83. मैक मोहन रेखा किन दो देशों के बीच है?

(A) भारत-चीन

(B) भारत-पाकिस्तान

(C) भारत-नेपाल

(D) भारत-बंगालदेश


84. किस देश की विदेश नीति “मोतियों की माला” के नाम से जाना जाता है?

(A) श्रीलंका

(B) भारत

(C) पाकिस्तान

(D) चीन


85. विश्व का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?

(A) सिंगापुर

(B) मोनेको

(C) वेटिकन सिटी

(D) मालदीव


86. धारचूला लिपुलेख सड़क परियोजना भारत के किस राज्य से जुड़ी है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) सिक्किम


87. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है?

(A) नेपाल

(B) बांग्लादेश

(C) पाकिस्तान

(D) भूटान


88. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था?

(A) चीन

(B) श्रीलंका

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लोदश


89. ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था?

(A) स्टालिन

(B) कोसिजिन

(C) पुतीन

(D) इनमें से कोई नहीं


90. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ?

(A) शिमला समझौता

(B) लाहौर समझौता

(C) दिल्ली समझौता

(D) फरक्का समझौता


91. भारत एवं बंगलादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ?

(A) 1967 में

(B) 1971 में

(C) 1996 में

(D) 2000 में


92. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था?

(A) 1950 में

(C) 1953 में

(B) 1952 में

(D) 1954 में


93. मैकमोहन रेखा क्या है?

(A) भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा

(C) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

Political Science Objective Question Bihar Board 12th


 BSEB Intermediate Exam 2023
 1 Hindi 100 Marks Click Here
 2 English 100 Marks Click Here
 3 Physics  Click Here
 4 Chemistry Click Here
 5 Biology Click Here
 6 Math Click Here
 Class 12th Arts Question  Paper
 1 इतिहास    Click Here
 2 भूगोल   Click Here
 3 राजनीतिक शास्त्र  Click Here
 4 अर्थशास्त्र  Click Here
 5 समाज शास्त्र  Click Here
 6 मनोविज्ञान  Click Here
 7 गृह विज्ञान  Click Here

आधुनिक राजनीति शास्त्री है कौन?

राजनीति विज्ञान की आधुनिक अवधारणाओं की दृष्टि से जार्ज कैटलिन, डेविड ईस्टन, हैराल्ड लासवैल व काप्लान विशेष उल्लेखनीय है। इन विद्वानों ने राजनीति विज्ञान संबंधी अपने कथ्यों में राजनीति के वास्तविक एवं व्यावहारिक सन्दर्भों पर बल देते हुये उसे शक्ति, प्रभाव, राजनीतिक औचित्य एवं सत्ता का अध्ययन माना है।

आधुनिक राजनीतिक सिद्धांत का उद्देश्य क्या है?

समाज के आत्मानुशासन को प्रेरणा देना - आधुनिक राजनीतिक सिद्धांत का यह महत्त्वपूर्ण लक्ष्य है कि स्वयं बदलते समाज को इस ढंग से रूपांतरित होने का मार्ग दिखाया जाए जिससे कि वह समाज छोटे-बड़े सभी को अधिकाधिक स्वतन्त्रता व्यक्त करने तथा आत्मानुशासन के लिए प्रेरित करें।

आधुनिक राजनीति विज्ञान का जनक कौन है?

राजनीति विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है, जो एक यूनानी दार्शनिक और प्लेटो के शिष्य व सिकंदर के गुरु थे. उनका जन्म 384 ईपू में स्टेगेरिया नामक नगर में हुआ था.

आधुनिक राजनीतिक सिद्धांत की विशेषता क्या है?

आधुनिक राजनीतिक सिद्धांत के अन्तर्गत राजनीतिक विद्वान अध्ययन की परम्परागत सीमाएं छोड़कर ही अपना कार्य करते हैं। राजनीतिक विद्वान अब तथ्य और घटनाओं को प्रत्येक क्षेत्र व विषय से ग्रहण करने में संकोच नहीं करते हैं। इसी कारण आधुनिक राजनीतिक सिद्धांत अध्ययनमुक्तत्ता के गुण में सम्बन्धित है।