मद्रास का नाम तमिलनाडु कब पड़ा - madraas ka naam tamilanaadu kab pada

मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु किस वर्ष में किया गया था?

  1. 1956
  2. 1961
  3. 1966
  4. 1969

Show

Answer (Detailed Solution Below)

Option 4 : 1969

सही उत्तर 1969 है।

1969 में मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया।

मुख्य-बिंदु

  • 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, यह शहर मद्रास राज्य की राजधानी बन गया, जिसका नाम बदलकर 1969 में तमिलनाडु कर दिया गया।
  • मुख्यमंत्री एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने राज्य विधानसभा में 'अम्मा सरकार के फैसले' की तुरंत घोषणा की और पोंगल के दिन 'तमिलनाडु' के रूप में तत्कालीन 'मद्रास राज्य' के ऐतिहासिक नामकरण के स्वर्ण जयंती वर्ष में कदम रखने का जश्न मनाया।

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

| Updated: Nov 21, 2018, 7:18 PM

नयी दिल्ली, 21 नवम्बर (भाषा) साल की हर तारीख की तरह आज की तारीख के साथ भी देश और विदेश की कई घटनाओं का इतिहास जुड़ा है। झलकारी बाई के जन्म से लेकर चार्ल्स ग्रे के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने तक...आज की तारीख के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। इसके साथ भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। देश दुनिया के इतिहास में 22 नवम्बर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1808: दुनिया

मद्रास का नाम तमिलनाडु कब पड़ा - madraas ka naam tamilanaadu kab pada

नयी दिल्ली, 21 नवम्बर (भाषा) साल की हर तारीख की तरह आज की तारीख के साथ भी देश और विदेश की कई घटनाओं का इतिहास जुड़ा है। झलकारी बाई के जन्म से लेकर चार्ल्स ग्रे के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने तक...आज की तारीख के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। इसके साथ भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। देश दुनिया के इतिहास में 22 नवम्बर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्‍थापक थॉमस कुक का जन्‍म।1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म। 1986: ब्‍लेड रनर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस का जन्‍म। 1963: अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या आज ही के दिन की गई।1968: मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली।1977: डायना हेडन विश्व सुंदरी बनी।2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

नई दिल्लीः प्रसिद्ध देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों... में एक खास पंक्ति आती है. कोई सिख, कोई जाट-मराठा, कोई गोरखा, कोई मद्रासी. सरहद पर मरने वाला हर वीर था भारतवासी. गीत की यह पंक्ति जहां भारत की एकता को बयान करती है वहीं राज्य के नाम के साथ वहां के निवासियों की पहचान भी सामने रखती है.

सिख यानी पंजाब, जाट का अर्थ हरियाणा से है. मराठा लोग महाराष्ट्र प्रांत को दर्शाते हैं, गोरखा असम के लोग और मद्रासी मद्रास के रहने वाले लोग. 

कहां हैं मद्रास और मद्रासी?
लेकिन आज मद्रास और मद्रासी कहां हैं? इस सवाल का जवाब इतना कठिन नहीं है, क्योंकि 24 फरवरी के इतिहास में यह दर्ज है कि आज ही के दिन साल 1961 में मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया था.

इसलिए मद्रासी कहीं चले नहीं गए, बल्कि तमिलनाडु नाम से उसी राज्य और जगह में फल फूल रहे हैं. 

बॉम्बे का नाम किया गया था मुंबई
दरअसल, भारत की आजादी के बाद से ही नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था. अंग्रेजों और मुगलों ने अपने-अपने हिसाब से नाम बदले थे. जैसे मराठी लोग बहुत प्राचीन काल से मुंबा देवी की पूजा किया करते थे और उनके स्थान को मुंबा आई कहा करते थे.

अंग्रेजों को इसकी समझ थी नहीं तो उन्होंने बाम्बे और बम्बई कहा. जब इसे उन्होंने राजधानी बनाया तो नाम बॉम्बे रख दिया. आजादी के बाद इसका नाम मुंबई ही किया गया जो कि देवी के स्थान से बना है. 

चेन्नई का नाम था चेन्नापट्टिनम
ठीक ऐसी ही कहानी मद्रास के नाम की भी है. दरअसल मद्रास पहले एक शहर था. शहर से भी पहले यह महज जमीन का एक टुकड़ा था, जिसे अंग्रेजों ने खरीदा था.

व्यापार के नाम पर आए अंग्रेजों (ईस्ट इंडिया कंपनी) ने रहने और बिजनेस करने के लिए यह जमीन स्थानीय जमींदार से ली थी. जमींदार साहब का नाम था चिन्नप्पा नाइकर. इसी आधार पर स्थानीय लोग इसे चेन्नापट्टिनम कहा करते थे. चेन्नापट्टिनम यानी कि चेन्ना का स्थान. 

यह भी पढ़िएः Hoshangabad: मांडू का वह सुल्तान, जिसका शिवराज ने मिटा दिया नाम-ओ-निशान

मद्रास के नाम की कहानी
यह कोई 1639 का दौर रहा होगा, जब ईस्ट इंडिया कंपनी ने यहां जमीन खरीदी और रहने लगे थे. तब उन्होंने यहां मद्रास पोर्ट और फोर्ट सेंट जॉर्ज (जिसे ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रशासनिक सीट कहते हैं) और सेंट मेरीज चर्च बनाए. अंग्रेजों के इस स्थान को मद्रास बोलने के पीछे की वजह थी मदर मेरी.

मद्रास का नाम तमिलनाडु कब पड़ा - madraas ka naam tamilanaadu kab pada

मद्रास शब्द पुर्तगाली शब्द का बिगड़ा स्वरूप है. पुर्तगाली में एक फ्रेज है ‘Madre de Deus' इसका अर्थ है मदर ऑफ गॉड. यही आगे चलकर मद्रास कहलाने लगा. 

संस्कृत का एक शब्द भी है मद्रास
हालांकि विद्वानों का एक धड़ा इसे पूरी तरह सही नहीं मानता है. दरअसल संस्कृत-तमिल भाषा का एक शब्द भी मद्राक्ष है, जिसका अर्थ है मधुर रस या मदिर रस. हालांकि 16वीं शताब्दी में यहां अंग्रेजी-पुर्तगाली प्रभाव देखने लगे थे. अंग्रेजों के इस सौदे की मूल बिक्री प्रति और राशि का उल्लेख मद्रास (तमिलनाडु) के सरकारी अभिलेखागार एग्मोर में मौजूद है.

स्थानीय लोग इस शहर को चेन्नई पट्टिनम (तमिल में पट्टिनम का अर्थ है बंदरगाह का शहर) कहते थे. ब्रिटिश इसे मद्रास ही कहते थे. मद्रास पूरे दक्षिण की राजधानी बना और इसे मद्रास प्रेसीडेंसी के रूप में जाना गया. 

यह भी पढ़िएः वीर सावरकर की लिखी किताब में ऐसा क्या था जिससे डर गए थे अंग्रेज?

चेन्नई नाम ऐसे पड़ा
यहीं से एक जमीन का टुकड़ा पहले एक शहर बना और आगे चलकर एक पूरा राज्य बन गया. चेन्नापट्टिनम का जो स्थल था वही चेन्नई कहलाया. चेन्नई तेलुगू भाषा का शब्द है. इस नाम का मूल विजयनगर साम्राज्य से निकलता है.

विजयनगर साम्राज्य के राजा जब वेंकट तृतीय हुए तब उनके सेना नायक थे चेन्नाप्पा नायककुडु. उनकी वीरता और दयालुता दक्षिण में गायी जाती थी. बाद में वह तेलुगू शासक दमारला चेन्नाप्पा कहलाए. यही नाम चेन्नई शहर का आधार बना. 

इसलिए बदला गया नाम
आजादी के बाद जब कई शहरों के नाम बदले गए तो स्थानीय आधार, विशेषता और समुदाय के आधार पर नए नामकरण किए गए. तमिलवासियों के कारण मद्रास तमिलनाडु कहलाया. क्योंकि मद्रास नाम पुर्तगाली था और अंग्रेजों के जरिए दिया गया था. इसके अलावा यह सभी राज्य के निवासियों के लिए प्रतिनिधि के तौर पर सटीक नहीं था. इसलिए इसका नाम बदला गया. 

एक बात और, जब पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और मध्य प्रदेश में होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया है, तो यह तथ्य बताता है कि नाम बदलने का सिलसिला आज का नहीं, बल्कि आजादी के बाद से ही जारी है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

मद्रास का नाम कब चेंज हुआ?

1 99 6 में, तमिलनाडु सरकार ने आधिकारिक तौर पर मद्रास से चेन्नई का नाम बदल दिया। उस समय कई भारतीय नगरो में नाम बदल गया था।

मद्रास से पहले क्या नाम था?

मद्रास स्टेट भारत के वर्तमान राज्य तमिल नाडु को २६ जनवरी, १९५० से १९६८ तक बुलाया जाने वाला नाम था। मूल रूप में इस राज्य में वर्तमान आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, उत्तरी केरल (मालाबार) और कर्नाटक से बेल्लारी, दक्षिण कन्नड़ आदि क्षेत्र आते थे।

तमिलनाडु का पुराना नाम क्या है?

1968 में मद्रास प्रान्त का नाम बदलकर तमिल नाडु कर दिया गया।

मद्रास का नाम क्या है?

ब्रिटिश इसे मद्रास ही कहते थे. मद्रास पूरे दक्षिण की राजधानी बना और इसे मद्रास प्रेसीडेंसी के रूप में जाना गया.