मिट्टी का तेल क्या रेट चल रहा है? - mittee ka tel kya ret chal raha hai?

इस महंगाई से जिले की 818 सरकारी राशन दुकानों के लिए सहकारी समितियों ने तीन माह से केरोसिन का उठाव एक लीटर भी नहीं किया है। केरोसिन का व्यापार पूरी तरह से खत्म होने से डीलर्स टैंकर भी सरेंडर कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि केरोसिन का उपयोग ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही करते हैं। कीमतें महंगी होने से खरीदारी कम कर दी गई है।

बता दें कि 2021-22 के केंद्रीय बजट में केरोसिन परसब्सिडी का प्रावधान नहीं था। एक अप्रेल 2021 से सब्सिडी न मिलने से केरोसिन की दरें लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ी कीमतों के फेर में पहले कालाबाजारी करने वाले डीलर्स की यह दुकान भी बंद हो गई है। बताया जा रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने से दाम बढ़े हैं।

डीजल की रेट 96 तो मिट्टी का तेल 101 रुपए लीटर
सरकारी राशन दुकानों में मई में केरोसिन 79 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। जून में 6 रुपए की बढ़ोतरी हुई और दाम 85 रुपए हो गया। जुलाई में 13 रुपए बढ़कर 98 रुपए प्रति लीटर हो गया। डीलर्स से बिलिंग के बाद केरोसिन 99 रुपए व दुकानों में उपभोक्ताओं को 100-101 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वितरण होगा।

ये भी नहीं खरीद रहे केरोसिन
शासन से जिले की 818 राशन दुकानों को 4.83 लाख लीटर केरोसिन का आवंटन होता है। दाम अधिक होने से केरोसिन का उठाव समितियां पिछले तीन माह से नहीं कर रही हैं। 2.90 लाख परिवार केरोसिन से वंचित हैं। जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला, वो अब महंगा केरोसिन नहीं खरीद पा रहे। हितग्राही विद्या कोल ने बताया, उज्जवला गैस कनेक्शन नहीं है। महंगा केरोसिन खरीदने की हालत नहीं है।

डीएसओ केके सिंह ने बताया कि केरोसिन का आवंटन 482 केएल है, लेकिन रेट बहुत ज्यादा है। इसलिए तीन माह से उठाव नहीं हो रहा। समितियां दुकानों के लिए केरोसिन नहीं मंगा रहीं। डीलर राजेश खंडेलवाल ने बताया कि जुलाई में सरकार ने केरोसिन के दाम 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इसलिए सहकारी समितियां तेल नहीं मंगा रही हैं। हमने सरकार से मांग की थी कि यह व्यापार बंद होता है तो इसे गैस एजेंसी में कन्वर्ट कर कर दें, पर ऐसा नहीं हुआ।

एक साल में 50 रुपए बढ़े दाम
केरोसिन के दाम में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। दो माह में केरोसिन की कीमतें 18 रुपए लीटर बढ़ी हैं। एक साल में 50 रुपए लीटर दाम बढ़े हैं। दाम ज्यादा होने से पीडीएस के लिए समितियां केरोसिन नहीं लेतीं। गरीब परिवार, जिन्हें उज्ज्वला भी नहीं मिला, उन्हें ज्यादा समस्या है।

  • Home
  • Business

मिट्टी का तेल क्या रेट चल रहा है? - mittee ka tel kya ret chal raha hai?

 HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  आखिरी बार आपने केरोसिन (kerosene) का प्रयोग कब किया था? अरे, वही, जिसे कहीं घासलेट तो कहीं मिट्टी का तेल भी कहा जाता है। पहले सरकारी राशन की दुकानों पर इसकी ही डिमांड रहती थी। आज एलपीजी और बिजली इतने सर्वसुलभ हैं कि लोग इसको भूल ही गए। इसकी याद तब आती है, जब डेंगू  मच्छर के लार्वा को मारने के उपाय पता करते हैं।


कहां मिलता है केरोसिन


दिल्ली केरोसिन मुक्त घोषित हो चुका है और मुंबई में यह पेट्रोल के रेट से थोड़ा ही सस्ता है। कोलकाता में भी पहुंच से बाहर है, लेकिन चेन्नई लगता है अभी भी केरोसिन के सहारे चल रहा है। यही वजह है कि सब्सिडी के साथ यहां मिट्टी का तेल 15 रुपए लीटर है।

Edible Oil: खाने के तेल में आई तगड़ी गिरावट, दुकान पर जानें से पहले जान लें रेट


एक लीटर केरोसिन की क्या है कीमत


इंडियन ऑयल के मुताबिक कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत जहां 106.03 रुपये है वहीं, डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। इसकी तुलना में केरोसिन की कीमत भी यहां कम नहीं है। यहां एक लीटर केरोसिन के लिए 84.54 रुपये चुकाने पड़ेंगे।


लगातार बिजली कटौती ने याद दिलाई


दरअसल, आज बात मिट्टी के तेल की इसलिए हो रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई योगी सरकार के पहले कार्यकाल की तुलना में डगमगाई हुई है। लोकल फॉल्ट और कटौती के चलते लोग अब ढिबरी, लालटेन को याद कर रहे हैं।

Edible Oil: खाने के तेल में आई तगड़ी गिरावट, दुकान पर जानें से पहले जान लें रे

अगर मिट्टी के तेल की कीमत की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए रेट लिस्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 में दिल्ली में 14.96 रुपए, कोलकाता में 16 रुपए, मुंबई में 15.14 रुपए और चेन्नई में 13.70 रुपए था। 


आठ साल में इतना बढ़ा दाम


करीब आठ सालों में मुंबई में केरोसिन 84.69 रुपए, कोलकाता में 88.51 और चेन्नई में महज 16 रुपए पर पहुंचा है। इन आठ सालों में कोलकाता में केरोसिन की कीमत 5 गुना से अधिक बढ़ी है। वहीं मुंबई में करीब साढ़े पांच गुना रेट में इजाफा हुआ है। जबकि, चेन्नई में केवल दो रुपए 30 पैसे। दिल्ली 1 सितंबर 2017 से केरोसिन मुक्त हो गई है।

मिट्टी का तेल कितने रुपए लीटर मिलता है?

यही वजह है कि सब्सिडी के साथ यहां मिट्टी का तेल 15 रुपए लीटर है। इंडियन ऑयल के मुताबिक कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत जहां 106.03 रुपये है वहीं, डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है।

बिहार में मिट्टी तेल का सरकारी रेट क्या है?

छह माह में मिट्टी तेल की कीमत 44 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 77 रुपए लीटर हो गई है। फरवरी 2022 से किरोसिन के मूल्य में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण जिले के दर्जनों गांवों के उपभोक्ता पीडीएस दुकानों से मिट्टी का तेल उठाने से परहेज करने लगे हैं।

मध्य प्रदेश में मिट्टी तेल का रेट क्या है?

मिट्टी के तेल आबंटन के साथ वितरक विवरण

मिट्टी का तेल कैसे खरीदें?

संबंधित लिंक.
तमिलनाडु होमगार्ड नियम, 1963. ... .
निजी निवास पर विवाह के पंजीकरण के लिए आवेदन ... .
जल आपूर्ति कनेक्शन की मरम्मत के लिए आवेदन पत्र ... .
परिवहन वाहन चलाने के लिए प्राधिकार प्रदान करने की सूचना ... .
कोस्टल रेगुलेशन जोन के रूप में घोषित तटीय हिस्से (CRZ) ... .
अनुमोदित योजना में भूमि के पुनर्वर्गीकरण हेतु आवेदन- अनुबंध चार.