मनी प्लांट को बढ़ाने के लिए क्या डालें? - manee plaant ko badhaane ke lie kya daalen?

घर के खूबसूरती बढ़ाने वाले मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए ऐसे करें उनकी देखभाल

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के मनी प्लांट लगभग हर घर में नजर आ जाते हैं लेकिन इन्हें हरा-भरा रखना बहुत जरूरी होता है। तो यहां जानें उनकी देखभाल के तौर-तरीके।

घर हरा-भरा देखकर किसे अच्छा नहीं लगता। ज़्यादातर लोग इंटीरियर-एक्सटीरियर में ग्रीन टच देने की ही कोशिश करते हैं। इसी कोशिश में साथ निभाता है मनी प्लांट। यह अकेला ऐसा पौधा है, जो हर घर में दिखता है। इसकी देखभाल कैसे करें, जानें यहां।

1. इसे फैलने से बचाएं

अगर आपके घर में मनी प्लांट का पौधा है तो इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि उसकी बेलों को ज़मीन पर फैलने न दें। ज़मीन पर बेल फैलने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है और बिखराव भी दिखता है। अगर इसकी बेल को बॉलकनी से नीचे लटका रही हैं तो यह देखने में खूबसूरत लगता है।

2. सूखने न दें इसे

अन्य प्लांट्स की तरह इन्हें भी पर्याप्त पानी देते रहने की ज़रूरत होती है। बस ध्यान रखें कि इनके लिए लंबे समय तक ज़रूरत से ज़्यादा पानी नुकसानदायक हो सकता है। इससे जड़ें भी कमजोर होती हैं और प्लांट खराब हो सकता है। हालांकि सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में पानी की मात्रा बढ़ा दें।

3. आसानी से पनपता है यह

अगर मनी प्लांट छोटा है तो इसे बोतल या फिर किसी फ्लॉवर पॉट में भी लगा सकती हैं, जिससे घर और सुंदर दिखता है।

4. जहां चाहे वहां लगाएं

मनी प्लांट को घर के बाहर यानी बगीचे में लगाने के साथ ही इसे आप घर के अंदर भी लगा सकती हैं, क्योंकि घर के बाहर के साथ-साथ यह घर के अंदर की भी शोभा दोगुनी कर देता है।

5. मिट्टी चेक करें

हफ्ते या दो हफ्ते में एक बार प्लांट की मिट्टी को चेक करते रहें। मिट्टी में अगर पानी की मात्रा ज़्यादा लग रही हो, तो उसमें पानी की मात्रा कम डालें या इसके थोड़ा सूखने का इंतज़ार करें। ध्यान दें कि मिट्टी पूरी तरह सूखे नहीं। हमेशा हलकी नमी वाली खाद इस पौधे के लिए बेहतर होती है। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि पॉट के नीचे एक होल कर दें, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए।

मौसम का दें ध्यान

हवा से पर्याप्त ह्यूमिडिटी न मिलने पर भी मनी प्लांट की पत्तियां अकसर ब्राउन हो जाती हैं यानी सूखने लगती हैं। यह सेंसिटिव प्लांट माना जाता है। हवा के बदलाव से भी यह सूखने लगता है। मनी प्लांट अगर घर के बाहर रखा है तो ध्यान रखें कि 40 डिग्री से ज़्यादा तापमान होने से पहले उसे अंदर ले आएं। सूर्य की तेज़ किरणें सीधे इस पर नहीं पडऩी चाहिए, वरना पत्तियां जल सकती हैं।

7. समय-समय पर करें कटिंग

मनी प्लांट की समय-समय कांट-छांट करना भी ज़रूरी है, ताकि नई ब्रांच को आने में परेशानी न हो और वह ठीक तरह से शेप भी ले सके।

Edited By: Priyanka Singh

होम /न्यूज /जीवन शैली /आसान तरीकों से करें मनी प्लांट की देखभाल, ग्रोथ बढ़ाने में मददगार होंगे ये तरीके

मनी प्लांट को बढ़ाने के लिए क्या डालें? - manee plaant ko badhaane ke lie kya daalen?

हर तीन महीने पर नाइट्रोजन रिच खाद डालने से मनी प्लांट का पौधा हेल्दी रहता है-Image/Canva

मनी प्लांट कई घरों में आसानी से देखने को मिल जाता है. हालांकि काफी केयर करने के बावजूद कई बार पौधे की ग्रोथ रूक जाती है. ऐसे में पौधे को मिट्टी या पानी में लगाने से लेकर पर्याप्त मात्रा में धूप दिखाने जैसे कुछ टिप्स आजमाकर आप पौधे की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 26, 2022, 18:20 IST

हाइलाइट्स

मनी प्लांट का पौधा मिट्टी और पानी दोनों में ही उगाया जा सकता है.
पतले मुंह वाली बोतलें पौधे में ह्यूमिडिटी मेंटेन रखने का काम करती हैं.

Money plant care tips: मनी प्लांट ज्यादातर घरों की शान होता है. घर के लिए शुभ माना जाने वाला मनी प्लांट एयर प्यूरीफायर का भी बेस्ट सोर्स होता है. जिसके चलते ज्यादातर लोग घर के अंदर या बाहर मनी प्लांट जरूर लगाते हैं. मगर कई बार मनी प्लांट (Money plant) की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती है. ऐसे में कुछ आसान तरीके अपनाकर आप मनी प्लांट की ग्रोथ में तेजी ला सकते हैं.

दरअसल, मनी प्लांट की ग्रोथ को घर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन कई बार लाख केयर करने के बाद भी मनी प्लांट का पौधा बढ़ने का नाम नहीं लेता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स के बारे में, जिसे ट्राई कर आप मनी प्लांट को हेल्दी बना सकते हैं.

ऐसे करें मनी प्लांट की देखभाल

मिट्टी में ग्रोथ तेज करने के टिप्स
मनी प्लांट को मिट्टी और पानी दोनों में ही उगाया जा सकता है. मगर पौधे की ग्रोथ कम होने पर इसे पानी के बजाए मिट्टी में लगाना बेहतर रहता है. इसके लिए पौधे की जड़ों को ट्रिम करके मिट्टी में लगाएं. ध्यान रहे कि मनी प्लांट की नोड भी मिट्टी के अंदर होनी चाहिए. वहीं पौधा लगाने के तुरंत बाद इसमें अधिक खाद डालने से बचें, इससे आपका पौधा सड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: ऐसे करें करी पत्ते के पौधे की देखभाल, बेहतर ग्रोथ के साथ हेल्दी रहेगा प्लांट

पानी में बढ़ाएं ग्रोथ
कुछ लोग बोतल में पानी भरकर भी मनी प्लांट लगा देते हैं. बेशक मनी प्लांट मिट्टी के बिना पानी में भी पनप सकता है. मगर ऐसे में हर रोज पौधे का पानी बदलना जरूरी हो जाता है. वहीं मनी प्लांट की बोतल में 1 गोली एस्प्रीन मिक्स करने से पौधे की ग्रोथ खुद ब खुद तेज हो जाती है.

ये भी पढ़ें: गार्डनिंग के हैं शौकीन लेकिन घर में जगह है कम? इस तरीके से करें बागवानी

मिट्टी में करें मनी प्लांट की केयर
मिट्टी में मनी प्लांट जल्दी पनपता है. ऐसे में इसे डायरेक्ट धूप वाली जगह पर लगाने से बचें. साथ ही बेहतर ग्रोथ के लिए मिट्टी में समय-समय पर एप्सम सॉल्ट मिलाते रहें. इसके अलावा मिट्टी में नमी बरकार रखने के लिए आप इसमें वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट भी मिक्स कर सकते हैं. वहीं हर तीन महीने पर नाइट्रोजन रिच खाद डालने से भी पौधा हेल्दी रहता है. हालांकि मनी प्लांट पर हार्ड फर्टिलाइजर का प्रयोग भूलकर भी न करें.

पानी में मनी प्लांट की केयर
सिर्फ पानी में मनी प्लांट लगाने के लिए कांच की बोतल का इस्तेमाल बेस्ट रहता है. खासकर बियर और व्हिस्की की पतले मुंह वाली बोतलें पौधे में ह्यूमिडिटी मेंटेन रखने का काम करती हैं. वहीं मनी प्लांट की बोतल में हमेशा साफ पानी ही रखें. साथ ही पौधे की बेहतर ग्रोथ होने पर इसमें अधिक खाद का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 18:20 IST

मनी प्लांट को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करें?

गमले या ग्रो बैग में लगे मनी प्लांट के पौधे को तेजी से बढ़ाने और लम्बा करने के लिए उपजाऊ तथा अच्छी जल धारण क्षमता वाली मिट्टी होना चाहिए। मिट्टी तैयार करने के लिए आप 30 % गार्डन सोइल, 30 % रेत, 30 % कम्पोस्ट या गोबर खाद व 10 % कोकोपीट आदि को अच्छे से मिलाएं। रेत मिलाने से मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ जाती है।

मनी प्लांट में दूध डालने से क्या होता है?

मनी प्लांट में थोड़ा-सा दूध डालने से वह शुभ फल दायक होता है. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद चीज अति प्रिय है. इसलिए मीन प्लांट में दूध डालने से वो अच्छी ग्रोथ करता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट ग्रोथ करता है वैसे वैसे घर में धन का आगमन बढ़ता जाता है.