महाराष्ट्र में वाहन मालिक का विवरण कैसे प्राप्त करें? - mahaaraashtr mein vaahan maalik ka vivaran kaise praapt karen?

इस आसान प्रक्रिया के जरिए आप गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं। भारत सरकार ने इसके लिए एमपरिवहन (mParivahan) नामक ऐप बनाया हुआ है, जिसे आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे लगाएं पता
इस ऐप के मैन इंटरफेस पर जाकर ऊपर की तरफ बने सर्च बॉक्स में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए। नंबर डालने के बाद लेंस के आइकन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपको उस वाहन की पूरी जानकरी...वाहन का मॉडल, वाहन की रजिस्ट्रेशन तारीख, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी और मालिक का नाम पता लग जाएगा।

बिना इंटनरेट के ऐसे जानें
अगर आप बिना इंटनरेट के वाहन के बार में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन से मैसेज करना होगा।
7738299899 पर 'VAHAN गाड़ी नंबर' लिख कर मैसेज करना है। जैसे- VAHAN DL3SQ6161
मैसेज भेजने के लिए एक रुपये का शुल्क लगता है।
मैसेज भेजने के 5 मिनट बाद फोन पर मैसेज में उस वाहन के मालिक की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से गाड़ी के नंबर के जरिए मालिक के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

मैं परिवहन में वाहन मालिक का विवरण कैसे देख सकता हूं?

भारत सरकार ने इसके लिए एमपरिवहन (mParivahan) नामक ऐप बनाया हुआ है, जिसे आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के मैन इंटरफेस पर जाकर ऊपर की तरफ बने सर्च बॉक्स में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए। नंबर डालने के बाद लेंस के आइकन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपको उस वाहन की पूरी जानकरी...

गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें?

Website se Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को parivahan.gov.in ओपन करना है. इसमें RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है और फिर कैप्चा कोड डालकर Vahan Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

गाड़ी के नंबर से डिटेल कैसे निकाले?

SMS द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे पता करें.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Message Box में जाना है|.
इसके बाद वहां Vahan लिखकर जिस गाड़ी की डिटेल्स पता करना चाहते हैं उसका नंबर लिख दें जैसे-Vahan<Registration Number>.
इसके बाद इस मैसेज को 7738299899 पर भेज देना हैं|.

गाड़ी के कागज कैसे निकाले?

आपको Vehicle Registration नंबर यानि गाड़ी का नंबर लिखना होगा. फिर निचे Chassis No लिखना होगा उसके बाद निचे Get Document पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको अपना गाड़ी का आर सी बुक प्राप्त हो जायेगा.