लिवर खराब होने से क्या परेशानी होती है? - livar kharaab hone se kya pareshaanee hotee hai?

लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. इसे हिंदी में यकृत, जिगर और कलेजा भी कहा जाता है. लिवर हमारे शरीर के अंदर रहते हुए एक साथ कई काम करता है.

लिवर खराब होने से क्या परेशानी होती है? - livar kharaab hone se kya pareshaanee hotee hai?

लिवर खराब होने का संकेत देते हैं ये 9 लक्षण

एक इंसान का शरीर कई अंगों से मिलकर बनता है. किसी व्यक्ति के स्वस्थ जीवन के लिए उसके सभी अंगों का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है. यदि किसी शख्स के शरीर का एक अंग भी खराब हो जाए तो उसका जीवन नरक जैसा हो जाता है और फिर एक निश्चित समय के बाद उसकी मौत भी हो सकती है. जबकि हमारे शरीर में कई ऐसे अंग भी होते हैं, जिनके खराब होने के कुछ ही देर बाद इंसान की मौत हो जाती है. आज हम आपको इंसानी शरीर के एक बेहद ही महत्वपूर्ण अंग लिवर के बारे में कुछ बहुत जरूरी बातें बताने जा रहे हैं. लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. लिवर को हिंदी में यकृत, जिगर और कलेजा भी कहा जाता है. लिवर हमारे शरीर के अंदर रहते हुए एक साथ कई काम करता है. इसका प्रमुख काम खाने और पीने को एनर्जी और न्यूट्रिएंट्स में तब्दील करना है. इसके अलावा ये खून से हानिकारक और विषैले पदार्थों को भी फिल्टर कर अलग करता है.

ज्यादा शराब पीने से खराब हो जाता है लिवर जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है. कई बार इसमें कुछ मामूली दिक्कतें आ जाती हैं, जो समय पर इलाज होने पर जल्द ही ठीक हो जाती हैं. जबकि इससे जुड़ी कई समस्याएं तो इतनी विकट होती हैं, जिसमें लिवर को बदलना ही आखिरी रास्ता होता है. आमतौर पर लिवर को खराब तभी माना जाता है, जब इसका एक बड़ा हिस्सा खराब हो जाता है और उसका इलाज करना बहुत मुश्किल या फिर असंभव हो जाता है. लिवर कई वजहों से खराब हो सकते हैं. वायरल हेपेटाइटिस, सिरोसिस, ज्यादा शराब, ज्यादा तली-भुनी और मसालेदार खाना लिवर को खराब करने वाले प्रमुख कारणों में शामिल हैं. इसके अलावा लिवर दो प्रकार से खराब होते हैं. पहला तीव्र गति से जब मरीज कुछ ही दिनों में समस्या का अनुभव करने लगता है और दूसरा तब जब यह बहुत धीमी गति से खराब होता है. ऐसे मामले में मरीज को इसकी जानकारी कई महीनों या फिर कई साल बाद होती है.

लिवर खराब होने के संकेत देते हैं ये 9 लक्षण लिवर खराब होने के कई लक्षण हो सकते हैं. यहां एक बड़ी समस्या ये है कि लिवर खराब होने के ज्यादातर लक्षण बहुत ही साधारण होते हैं और बिना डॉक्टरी जांच के इसका पता नहीं चलता. कई बार तो ऐसा भी होता है जब मरीज को लिवर खराब होने पर किसी तरह के कोई लक्षण ही नहीं आते. ऐसे में कई बार मरीज को काफी देर बाद समस्या का पता चलता है और तब तक स्थिति काफी खराब हो जाती है. myupchar.com के मुताबिक लिवर खराब होने के लक्षणों में उल्टी होना, कम भूख लगना, थकावट, दस्त होना, पीलिया, लगातार वजन घटना, शरीर में खुजली होना, एडिमा, पेट में तरल पदार्थ बनना आदि शामिल हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिवर की सुरक्षा के लिए शराब के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए. इसके अलावा ज्यादा तली-भुनी और मसालेदार चीजें भी नहीं खानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Video: बेहतर इम्यूनिटी के लिए सिर्फ काढ़ा काफी नहीं, इन आदतों को ध्यान में रखकर जीवनभर के लिए बेहतर हो जाएगा इम्यून सिस्टम

क्या आप जानते हैं, कि आपका लि‍वर ठीक से काम कर रहा है या नहीं ? कहीं आपका लि‍वर खराब तो नहीं हो रहा ? इन बातों के प्रति आपको सचेत रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आपका लि‍वर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इनसे बचना चाहते हैं, तो जानिए कि आपका लीवर ठीक से कार्य कर रहा है या नहीं।

यह जानने के लिए, कि आपको लि‍वर संबंधी कोई समस्या तो नहीं है, आपको शरीर की प्रतिक्रियाओं पर विशेष रूप से नजर रखना होगा और उनमें होने वाले बदलाव एवं लक्षणों को गंभीरता से लेना होगा।

1 कुछ लोगों को लि‍वर में सूजन आ जाती है, जिससे पेट का आकार बढ़ जाता है। ऐसे में इसे मोटापा समझने की गलती करना आपको परेशानी में डाल सकता है। अगर आपको उस स्थान पर समय-समय पर दर्द हो रहा हो, तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं।

2 अत्यधिक थकान होना, त्वचा का रूखा होना और आंखों के आसपास काले घेरे हो जाना कभी-कभी लि‍वर की खराबी का नतीजा भी होता है। लि‍वर कमजोर होने की स्थिति में त्वचा क्षतिग्रस्त, बेजान हो जाती है, और बालों से जुड़ी समस्याएं भी होती है।

3 लि‍वर खराब होने की स्थिति में पेशाब का रंग बदल जाता है। ऐसा होने पर पेशाब का रंग गहरा हो जाता है। इसके अलावा जॉन्ड‍िस के लक्षण जैसे नाखूनों व आंखों के सफेद भाग का पीला हो जाना भी इसमें शामिल है।

4 अगर भूख न लगने की समस्या या फिर पेट में गैस बनना व बदहजमी जैसी समस्याएं लगातार हो रही हैं, तो इसे भी लिवर की खराबी का एक लक्षण माना जाता है। इसके साथ ही छाती में जलन और भारीपन भी होता है।

5
बुखार न होने पर भी मुंह का स्वाद खराब हो जाना और लगातार कड़वापन बना रहना, यह भी लिवर की खराबी के कारण हो सकता है। यही नहीं लिवर की खराबी होने पर अमोनिया की अधि‍कता के कारण मुंह से बदबू आना भी शुरू हो जाता है।

Bad Liver Symptoms: लिवर हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग होता है. जो खाना पचाने और उससे वेस्ट मटरेयिल निकालने में काफी मदद करता है. लेकिन शराब, धूम्रपान, आनुवांशिक और अन्य कारणों से लिवर डैमेज होने लगता है. लिवर खराब होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, जिन्हें समय पर पहचानकर मुसीबत से बचा जा सकता है. अगर आप ने लिवर खराब होने के लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया, तो बहुत देर हो सकती है. आइए जानते हैं लिवर खराब होने के 10 लक्षण कौन-से हैं.

10 Symptoms of Liver Damage: लिवर खराब होने के 10 लक्षण
मायोक्लीनिक के मुताबिक, लिवर खराब होने के लक्षण शुरुआत में गंभीर नहीं होते हैं और ये किसी अन्य सामान्य समस्या के बारे में भी इशारा कर सकते हैं. लेकिन फिर भी निम्नलिखित समस्याओं को खराब लिवर के संकेतों के रूप में देखा जा सकता है. जैसे-

  1. खुजलीदार त्वचा
  2. त्वचा या आंखों का पीला पड़ जाना
  3. पेट में दर्द या सूजन
  4. पैर व टखनों में सूजन
  5. मल में पीलापन
  6. पेशाब का रंग गहरा होना
  7. भूख खत्म हो जाना
  8. जी मिचलाना या उल्टी होना
  9. हमेशा थकान रहना
  10. आसानी से स्किन पर नील पड़ जाना, आदि

Liver Damage Prevention: लिवर को खराब होने से कैसे बचाएं?
अगर आप लिवर खराब होने के लक्षणों से बचना चाहते हैं, तो लिवर रोग से बचाव के निम्नलिखित टिप्स अपना सकते हैं. जैसे-

  • शराब व धूम्रपान से बिल्कुल दूर रहें.
  • किसी भी इस्तेमाल की गई सुई या आईवी को इस्तेमाल ना करें.
  • हेपेटाइटिस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं.
  • सलाह दी गई दवाएं और ओटीसी दवाओं का बेवजह सेवन ना करें.
  • दूसरे लोगों के खून और बॉडी फ्लूइड से दूर रहने की कोशिश करें.
  • खाने को ढककर रखें और साफ हाथों से खाएं.
  • अपनी त्वचा को केमिकल व कीटाणुनाशक से दूर रखें.
  • अपने शरीर का वजन संतुलित रखें.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

लीवर खराब होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

खुजलीदार त्वचा.
त्वचा या आंखों का पीला पड़ जाना.
पेट में दर्द या सूजन.
पैर व टखनों में सूजन.
मल में पीलापन.
पेशाब का रंग गहरा होना.
भूख खत्म हो जाना.
जी मिचलाना या उल्टी होना.

कैसे पता करें कि लीवर कमजोर है?

लीवर कमजोर होने के लक्षण क्या होते हैं? यदि आपका लीवर कमजोर हो रहा है तो आपके शरीर में कुछ विशेष लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसमें कमजोरी होना, भूख कम होना, उल्टी होना, नींद ना आना, दिनभर थकान महसूस होना, शरीर में सुस्ती बनी रहना, तेजी से वजन घटना और लीवर में सूजन जैसे लक्षण शामिल है।

लिवर खराब होने से क्या क्या दिक्कत होता है?

myupchar.com के मुताबिक लिवर खराब होने के लक्षणों में उल्टी होना, कम भूख लगना, थकावट, दस्त होना, पीलिया, लगातार वजन घटना, शरीर में खुजली होना, एडिमा, पेट में तरल पदार्थ बनना आदि शामिल हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिवर की सुरक्षा के लिए शराब के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए.

लीवर पर सूजन आने से क्या परेशानी होती है?

तो लिवर में सूजन का सीधा हमारे पाचन तंत्र पर पड़ता है। जिसकी वजह से शरीर कमजोर होता जाता है और कई बीमारियों से घिर जाता है। लिवर की कोशिकाओं में बहुत ज्यादा फैट जमने से फैटी लिवर की समस्या हो जाती है जिसे लिवर की सूजन भी कहते हैं। ये दो वजह से हो सकता है एल्कोहॉलिक या फिर नॉन एल्कोहॉलिक।