लड़कियों के लिए आईटीआई में कौन सी ट्रेड अच्छी होती है - ladakiyon ke lie aaeeteeaee mein kaun see tred achchhee hotee hai

लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स – ऐसी छात्राएं जो 10वीं या 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स करना चाहती हैं। या फिर जानना चाहती हैं कि उनके लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स कौन से हो सकते हैं। जिनके जरिए वे सेल्फ एंप्लायड या आसानी से रोजगार पा सकें। यदि आप भी यह जानना चाहती हैं कि लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई ट्रेड कौन सी है? तो यहां पर इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है।

लड़कियों के लिए आईटीआई में कौन सी ट्रेड अच्छी होती है - ladakiyon ke lie aaeeteeaee mein kaun see tred achchhee hotee hai

आईटीआई में लड़कियों के लिए कौन सी ट्रेड अच्छी है? यदि आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं। तो आपके लिए यहां पर बेस्ट आईटीआई कोर्स बताए गए हैं। जिन्हे करके आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने के अलावा स्वयं का बिजनेस शुरू करके बढ़िया इनकम जेनरेट कर सकती हैं।

  • ITI में लड़कियों के लिए कौन-कौन से बेस्ट कोर्स हैं
  • लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स 2022
    • आईटीआई में लड़कियों के लिए कौन सी ट्रेड सबसे अच्छी है?
    • आईटीआई से क्या होता है?

  1. स्टेनोग्राफी
  2. COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)
  3. हेयर एंड स्किन केयर
  4. ITI Surveyor
  5. Cutting and Sewing
  6. डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  7. आईटीआई फैशन डिजाइनिंग
  8. आईटीआई इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग
  9. Pre/Preparatory School Management Assistant
  10. Baker and confectioner

लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई कोर्स 2022

आईटीआई जिसका फुल फॉर्म होता है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट। यदि आप जल्द ही आसानी से रोजगार प्राप्त करना चाहती हैं या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहती हैं। तो आईटीआई कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। आईटीआई में बहुत सी ट्रेड होती हैं जैसे कि इलेक्ट्रिकल, फिटर, स्टेनोग्राफी, copa आदि। लेकिन लड़कियों के लिए बेस्ट आईटीआई (ITI) कोर्स कौन से हैं? यहां पर बताए गए हैं।

स्टेनोग्राफी

गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए आईटीआई स्टेनोग्राफी का कोर्स बेस्ट ऑप्शन होता है। स्टेनोग्राफी एक प्रकार की टाइपिंग होती है जो स्टेनो मशीन पर की जाती है। लगभग हर एक सरकारी दफ्तर में स्टेनोग्राफर की जरूरत होती है। यदि आप आईटीआई स्टेनोग्राफी ट्रेड से करती हैं तो आप सरकारी जॉब पा सकती हैं।

स्टेनोग्राफी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सीख सकती हैं। आईटीआई स्टेनोग्राफी कोर्स करने के लिए 10वीं विज्ञान और गणित विषय के साथ पास होना चाहिए। स्टेनोग्राफी कोर्स 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं।

COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)

यदि आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज, नेटवर्क, सॉफ्टवेयर आदि में इंटरेस्टेड हैं। तो COPA ट्रेड से आईटीआई कोर्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदा देने वाला है। Copa कोर्स की अधिकतम अवधि 1 वर्ष होती है। इस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में 2 हजार रूपए से 3 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर हो सकती है।

COPA ट्रेड से आईटीआई करने के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टाइपिस्ट आदि जैसी जॉब प्रोफाइल पर रेलवे, बिजली विभाग आदि में जॉब कर सकती हैं।

हेयर एंड स्किन केयर

यदि आपको ब्यूटी, स्किन केयर आदि जैसे दैनिक आवश्यकताओं में अधिक रुचि है। तो आप अपने इस इंटरेस्ट को प्रोफेशन में तब्दील करके बढ़िया इनकम जेनरेट कर सकती हैं। आप ब्यूटी, हेयर स्टाइल और स्किन केयर से रिलेटेड इस कोर्स को करने के बाद ब्यूटीशियन, हेयर केयर स्पेशलिस्ट, स्किन केयर स्पेशलिस्ट जैसी जॉब पर जॉब कर सकती हैं।

हेयर एंड स्किन केयर आईटीआई कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती है। जिसकी फीस सरकारी कॉलेज में 3 से 4 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर होती है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस थोड़ा बहुत ज्यादा हो सकती है।

ITI Surveyor

आईटीआई सर्वेयर में आर्किटेक्चर का काम सिखाया जाता है। जैसे कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चर तैयार करना, रोड बनाना, पब्लिशिंग जैसे कार्य सिखाए जाते हैं। आईटीआई सर्वेयर के बाद आप लैंड सर्वेयर, सर्वे टेक्निशियन, सर्वेयर हेल्पर, सुपरवाइजर आदि जॉब कर सकती हैं।

ITI Surveyor कोर्स के बाद आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पीडब्ल्यूडी आदि में नौकरी कर सकते हैं। ITI Surveyor कोर्स 1से 2 वर्ष का होता है। जिसकी फीस गवर्नमेंट कॉलेज में 2 हजार रुपए से 3 हजार रुपए हो सकता है।

Cutting and Sewing

यदि आपका इंटरेस्ट कटिंग, सिलाई, कढ़ाई और बुनाई में है। तो आपको आईटीआई cutting and sewing ट्रेड से करना चाहिए। इस कोर्स की अवधि भी एक वर्ष होती है। जिसमे डिजाइन बनाना, सिलाई करना, कढ़ाई करना आदि सिखाया जाता हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप सेल्फ एंप्लॉयड हो सकती है। साथ ही जॉब भी कर सकती हैं। आप खुद का बूटिक भी खोल सकती हैं। कटिंग एंड sewing आईटीआई कोर्स करने के बाद आप सिलाई सीखने की क्लासेज भी शुरू कर सकती हैं।

डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर

यदि आप कंप्यूटर में काम करने के इच्छुक हैं। तो आप डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर आईटीआई कोर्स कर सकती हैं। जिसकी अवधि 1 वर्ष होती है। इस कोर्स में प्रिंटिंग मैटेरियल जैसे कि न्यूज पेपर, मैगजीन, बुक्स और एडवरटाइजमेंट आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। कि किस प्रकार से ग्राफिक्स डिजाइन और प्रिंटिंग मैटेरियल का इस्तेमाल करके पब्लिशिंग को ज्यादा आकर्षक बनाया जा सके।

मीडिया और पब्लिशिंग ट्रेड की डिमांड बहुत ज्यादा है। इस कारण से यदि आपको इसमें थोड़ा भी इंटरेस्ट है, तो इस कोर्स को जरूर करना चाहिए।

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग

बहुत सी लड़कियां फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहती हैं। उन्हे कपड़ों में नए नए डिजाइन तैयार करना बेहद पसंद होता है। वे आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स करके अपने इस इंटरेस्ट को प्रोफेशन में बदल सकती हैं।

आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में विभिन्न प्रकार के कपड़ों में डिजाइन तैयार करना, नए ड्रेस बनाना आदि जैसे कार्य सिखाए जाते हैं। आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बाद आप फैशन डिजाइनर बन सकती हैं। आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स 10वीं या 12वीं के बाद कर सकती हैं।

आईटीआई इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग

घरों के इंटीरियर डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर की जरूरत होती है। घरों के साज सज्जा, शादी, त्योहार और पार्टी आदि के दौरान डेकोरेशन के लिए इस प्रोफेशनल को जरूरत होती है। यदि आप क्रिएटिव माइंडसेट रखती हैं तो आपको इस कोर्स को जरूर करना चाहिए।

आईटीआई इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइनिंग कोर्स 1 वर्ष का होता है। जिसके बाद आप इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में जॉब भी कर सकते हैं। साथ ही इंटीरियर डिजाइनर के रूप में फ्रीलांसिंग भी कर सकती हैं। लोगों को घर की आंतरिक साज सज्जा की एडवाइस दे सकती हैं। जिसके बदले आप चार्ज ले सकती हैं।

Pre/Preparatory School Management Assistant

इस कोर्स की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में कॉल या ईमेल के जरिए कस्टमर सपोर्ट के लिए इस प्रोफेशनल की जरूरत होती है। स्कूलों में यूनिफॉर्म स्टोर करना, स्टॉफ और हेड की सहायता करना, छोटी बड़ी चोट पर दवा करना आदि काम भी करना होता है।

Baker and confectioner

आज के समय इस कोर्स की और भी ज्यादा डिमांड हो गई है। क्योंकि पार्टी, शादी आदि के दौरान बेकिंग चीजे जैसे कि विभिन्न प्रकार के केक, मिठाई आदि की जरूरत बढ़ जाती है। यदि आपको नई नई डिश बनाना अच्छा लगता है, तो आप इस कोर्स को करके बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं।

इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष होती है। और आप इस कोर्स को करने के बाद खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

आईटीआई में लड़कियों के लिए कौन सी ट्रेड सबसे अच्छी है?

वैसे तो आईटीआई की बहुत सी ट्रेड हैं। जिनमे आईटीआई कोर्स करके आप बेहतरीन करियर बना सकती हैं। लेकिन लड़कियों के लिए सबसे अच्छे आईटीआई कोर्स जिनमे शामिल हैं स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, COPA (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट), हेयर एंड स्किन केयर, Cutting and Sewing आदि।

आईटीआई से क्या होता है?

आईटीआई यानि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जिसके फुल फॉर्म से ही पता चलता है, कि इस कोर्स के बाद आप इंडस्ट्री स्तर के काम के लिए तैयार होते हैं। आईटीआई कोर्स के बाद आप आईटीआई ट्रेड के अनुसार जॉब या बिजनेस करते हैं।

आईटीआई में लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

लड़कियों के लिए आईटीआई कोर्स? (ITI courses for girls).
इलेक्ट्रीशियन.
फैशन डिजाइनिंग.
लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस.
वायरमैन/वायरवोमन.
कंप्यूटर एडिड एम्ब्रायडरी एंड डिजाइनिंग.
फ्रंट ऑफिस असिस्टंट.
बुक बिन्डिंग.
फ़ूड प्रोडक्शन.

लड़कियों को कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

लड़कियों को कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? लड़कियां सभी प्रकार का कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं जैसे बीसीए बीकॉम कंप्यूटर साइंस, बीटेक कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर डिप्लोमा, वेबसाइट डेवलपर, एप्लीकेशन डेवलपर, ग्राफिक डिजाइन आदि।

आईटीआई में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?

सबसे अच्छे 10 आईटीआई कोर्स की लिस्ट.
इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रीशियन यानी विद्युतकार आईटीआई कोर्स की सबसे अधिक popular technical trade है हर साल लाखों छात्र इस ट्रेड में प्रशिक्षण लेते हैं। ... .
फिटर इलैक्ट्रीशियन के अलावा फिटर कोर्स भी आईटीआई की सबसे पसंदीदा ट्रेड हैं। ... .
कोपा ... .
स्टेनोग्राफर ... .
ड्राफ्ट्समैन.

आईटीआई से फैशन डिजाइनिंग कैसे करे?

जो उम्मीदवार आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें अपने दस्तावेजों जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आदि के साथ आवेदन पत्र भरना होगा। मेरिट लिस्ट 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रतिशत स्कोप पर आधारित है।