लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Computer या Laptop में Apps कैसे Download करें जानने वाले हैं। अगर आप भी अपने PC में किसी ऍप को इनस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन Laptop में Apps Download करने का तरीका नहीं पता होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं।

तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं। जैसे हम अपने Android Mobile में किसी भी Apps को install करने के लिए Playstore का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से हमें अपने Laptop में भी Microsoft Store मिल जाता हैं।

जहाँ से हम अपनी जरुरत के ऍप्स को इनस्टॉल कर सकते हैं। और यहाँ से Apps को अपने PC में Install करना प्लेस्टोर के जितना ही आसान हैं बस आपको Microsoft Store पर अपने Email Account या Microsoft Account से Login करना होता हैं।

अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो आपको इस पोस्ट को पूरी ध्यान पूर्वक पढ़ने की जरुरत हैं, यहाँ हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में ऍप या सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताने वाले हैं।

दोस्तों भले ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows Xp, Windows 7, Windows 8 या फिर Windows 10 हो यह तरीका सभी में काम करने वाला हैं। Microsoft Store कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए प्लेस्टोर की तरह ही हैं।

लेकिन यहाँ पर आपको Playstore की तुलना में कम Apps मिलने वाले हैं। लेकिन सामान्य उपयोग के जरुरी ऍप्स जरूर मिल जायेगे। जैसे- Whatsapp, Facebook और Instagram आदि। तो चलिए लैपटॉप में Apps इनस्टॉल करना सिख लेते हैं।

1 सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Windows Key Press करें या Left Corner में दिखाए Windows के आइकॉन पर क्लिक करें।

2. अब आपको सर्च बार दिखाई देगा, यहाँ पर Microsoft Store को सर्च करें, इसके बाद इस पर क्लिक करके Open कर लें।

लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?
microsoft store

3. ओपन होने के बाद Microsoft Store में सबसे ऊपर User का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।

लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?
laptop download app

4. अब यहाँ पर अपने Gmail Account या फिर Microsoft Account से Login कर लें। जैसे मैं ईमेल आईडी के ऑप्शन को सलेक्ट करता हूँ।

लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?

5. अब आपने अपने लैपटॉप पर लॉक लगा रखा होगा तो उसका PIN डालें, इसके बाद अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड डालें और Sign In पर क्लिक करें।

लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?

6. Sign In करने के बाद यहाँ पर आपको Playstore की तरह ही Apps दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी App को Install करना चाहते हैं उसको ऊपर दिखाए Search बार में सर्च करें।

लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?

7. अब उस App पर क्लिक करें, इसके बाद App के आइकॉन के निचे Get लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। ध्यान रहे अगर आप यहाँ से पहली बार Apps install कर रहें हैं तो आपसे आपकी उम्र कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा।

लैपटॉप पर कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें? - laipatop par koee bhee aip kaise daunalod karen?

8. इतना करते ही App आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल हो जाएगी, आप अपने PC के Start Button पर क्लिक करके App को सर्च कर लें।

अगर आप इस ऍप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की होम स्क्रीन पर सेव करना चाहते हैं तो यहाँ से ड्रैग एंड ड्राप करके कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Computer या Laptop में Apps कैसे Download करें, अगर आपको अपने PC में किसी भी तरह का ऍप इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके।

इसके साथ ही अगर आपको हमारी Computer में Apps कैसे Download करें पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

  • Computer या Laptop में Folder Lock कैसे करें
  • Mobile से Computer या Laptop में Net कैसे चलाये
  • Computer या Laptop में Whatsapp कैसे चलाएं
  • Computer या Laptop में Screenshot कैसे लें

लैपटॉप में कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें?

लैपटॉप और कंप्यूटर में ऍप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप का इन्टरनेट कनेक्शन ऑन कर लें उसके बाद अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर microsoft store को सर्च करें इसके लिए windows बटन पर क्लिक करें अब ऊपर की तरफ सर्च कर लें microsoft store लिख कर अब आपके सामने microsoft store आजयेगा उस पर क्लिक कर के ओपन कर लें।

लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें?

Play Store Download For PC Windows 7, 8, 10.
इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके Bluestacks की वेबसाइट पर जाए।.
Donwload Bluestacks पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे।.
फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अपनी gmail id और password डालकर इसमे लॉगिन करे।.
उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।.

मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड होगा?

App Download कैसे करें Google Play Store APK [How To Download App On Android Mobile Hindi] अपने Mobile में App download करने के लिए Mobile की सेटिंग में Unkwon Source Enable करना होता है. उसके बाद Google play store पर Account login करना होता है. उसके बाद ही Google store से Application Download किया जा सकता है.

प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए क्या करें?

Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल होता है जिन पर Google Play काम करता है..
अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं..
Google Play स्टोर पर टैप करें..
इसके बाद, ऐप्लिकेशन खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए कॉन्टेंट को खोज सकते हैं और ब्राउज़ कर सकते हैं..