लक्ष्मी जी का मुख कौन सी दिशा में होना चाहिए? - lakshmee jee ka mukh kaun see disha mein hona chaahie?

लक्ष्मी जी का मुख कौन सी दिशा में होना चाहिए? - lakshmee jee ka mukh kaun see disha mein hona chaahie?

Laxmi Ji Ki Murti 

मुख्य बातें

  • उत्तर दिशा में रखें मां लक्ष्मी औऱ भगवान गणेश की मूर्ति‍

  • भगवान गणेश के दाईं ओर रखें मां लक्ष्मी की मूर्ति‍

  • मां लक्ष्मी के साथ घर में गणेश जी की प्रतिमा रखने से घर में होता है सुख समृद्धि का वास

Maa Laxmi Idol Vastu tips : मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए हर घर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान गणेश को ज्ञान का देवता और माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। भगवान गणेश के बिना मां लक्ष्मी का पूजन अधूरा माना जाता है। क्योंकि ज्ञान के बिना धन आपके पास अधिक समय तक नहीं रह सकता। तथा वास्तुशास्त्र के अनुसार धन संबंधी बाधाएं आने का कारण है कि हम जाने अनजाने में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी पूजन में गलतियां कर बैठते हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ती घर में किस ओर और कैसे स्थापित करें।

इस अवस्था में ना रखें मां लक्ष्मी की मूर्ति‍

सनातन हिंदु धर्म में मां लक्ष्मी की मूर्ति‍ लगभग हर घर में रखी जाती है। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार हर रोज मां लक्ष्मी की अराधना करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। लेकिन आपको बता दें घर में इस तरह रखी हुई मां लक्ष्मी की मूर्ती आपको नुकसान पहुंचा सकती है। जी हां मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति‍ जरूर होनी चाहिए। लेकिन कई बार लोग जाने अनजाने में मां लक्ष्मी की मूर्ति‍ खड़ी अवस्था में रख देते हैं, नाता के इस स्वरूप में की जाने वाली पूजा फलित नहीं मानी जाती है।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी लक्ष्मी चंचल होती हैं इसलिए कभी भी उनकी मूर्ति‍ या प्रतिमा खड़े अवस्था में नहीं रखना चाहिए। खड़ी मूर्ति‍ विराजमान करने से माता ज्यादा देर उस स्थान पर नहीं टिकती हैं। इसलिए कमलासन पर विराजमान माता की मूर्ति‍ स्थापितकरें।

इस दिशा में रखें भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति‍

घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति‍ भगवान गणेश जी के साथ रखने से सुख समृद्धि का वास होता है तथा धन की कमी नहीं होती। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ती उत्तर दिशा में रखना चाहिए, इसके पीछे एक पौराणिक कथा मौजूद है। चिरकाल में भगवान शिव ने गुस्से में आकर गणेश जी का वध कर दिया था, इसके बाद शिव ने अपने दूतों को उत्तर दिशा में भेजा और कहा इस रास्ते पर जो भी पहले मिल जाए उसका धड़ लेकर आओ। उस समय भगवान शिव के दूत ऐरावत का मुख लेकर आए थे। इसलिए भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखनी चाहिए।

मां लक्ष्मी की मूर्ती के साथ क्यों रखी जाती है भगवान गणेश की मूर्ती

पौराणिक ग्रंथों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश को ज्ञान का देवता कहा जाता है, जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और उसे रोग दोष से बचाते हैं और माता लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी कहा जाता है। ज्ञान के बिना व्यक्ति के पास धन का कोई मूल नहीं है। यदि व्यक्ति के पास ज्ञान नहीं होगा तो वह अपने गलत आदतों के चलते धन का दुरुपयोग करेगा और उसके पास मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं। इसलिए मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की मूर्ति अवश्य रखें। भगवान गणेश को माता लक्ष्मी का मानस पुत्र कहा जाता है।

भूलकर भी ना करें ये गलती

कई लोग जाने अनजाने में मां लक्ष्मी की प्रतिमा को भगवान गणेश की मूर्ती के बाईं ओर रख देते हैं। इससे घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है। क्योंकि पुरुष के बाईं ओर पत्नी बठती है। जबकि मां लक्ष्मी विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मां हैं। इसलिए हमेशा मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा गणेश जी के दाईं ओर रखें। इससे मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है।

लक्ष्मी माता जिस पर अपनी कृपा बरसा दे, उसे धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती और वो हमेशा वैभव से संपन्न रहता है क्योंकि वो धन और समृद्धि की देवी हैं। अपने घर में यदि लक्ष्मी माँ की पूजा करनी है तो आप इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि आपको वास्तु के अनुसार लक्ष्मी जी की फोटो या मूर्ति किस दिशा में लगानी चाहिए जिससे आपको आपकी पूजा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। आइये, इस बात को अधिक विस्तार से वास्तु के सिद्धांतों के आधार पर समझने की कोशिश करते हैं।

लक्ष्मी जी की फोटो लगाने के लिए कौन सी दिशा है सही?

शुभ लाभ के लिए लक्ष्मी माँ की फोटो या मूर्ति घर में रखते समय आप इन बातों का विशेष ध्यान रखें –

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी की दिशा माना जाता है, इसलिए आप लक्ष्मी माता की मूर्ति को उत्तर दिशा में रखें और घर का उत्तरी कोना आप विशेष रूप से चमकता-दमकता रखें।
  • लक्ष्मी माँ की कमल पर स्थित फोटो को सबसे शुभ माना जाता है।
  • ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी माता की खड़ी अवस्था में फोटो नहीं होनी चाहिए क्योंकि लक्ष्मी जी को चंचला माना गया है यानी वो एक जगह जल्दी ठहरती नहीं हैं। इसलिए, खड़ी अवस्था में उनके घर में ठहरने की संभावना कम रहती है।
  • विशेष ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी की फोटो या मूर्ति दक्षिण दिशा में ना रखी गयी हो, ऐसा करने पर लाभ होने की बजाय धन का नुकसान हो सकता है।

लक्ष्मी जी का मुख कौन सी दिशा में होना चाहिए? - lakshmee jee ka mukh kaun see disha mein hona chaahie?

लक्ष्मीगणेश की मूर्ति किस दिशा में रखें?

शास्त्रों के अनुसार, गणपति भगवान को लक्ष्मी जी का दत्तक पुत्र यानी गोद लिया हुआ बेटा माना जाता है, इसलिए ध्यान रखें कि लक्ष्मी जी की मूर्ति को गणेश जी की मूर्ति के दायीं ओर रखा जाना चाहिए क्योंकि बायीं ओर तो पत्नी का स्थान माना जाता है। गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियाँ पूजा घर में साथ में रखते हैं परंतु दोनों की एक साथ पूजा केवल दीपावली वाले दिन ही की जाती है, बाकी दिनों में उनकी पूजा विष्णु भगवान के साथ होती है।

लक्ष्मी जी से सम्बंधित कुछ ध्यान रखने योग्य बातें

  • ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी जी को लाल रंग बहुत प्रिय है, इसलिए उनकी प्रतिमा पर आप लाल रंग की चुनरी चढ़ा सकते हैं।
  • आप अपने घर के दरवाज़े पर या उसके अगल-बगल कहीं पर सिन्दूर या रोली से एक तरफ ॐ और दूसरी तरफ स्वास्तिक का प्रतीक चिन्ह बनाएँ, इससे नकारात्मक शक्तियाँ आपके घर में नहीं आएँगी और लक्ष्मी माँ का आपके घर में वास रहेगा।
  • दीपावली के दिन की पूजा में माता लक्ष्मी के श्रीयंत्र और कौड़ी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
  • देवी माँ के सामने और घर के उत्तरी कोने में आप सुंदर रंगोली बनाएँ जो अच्छी सात्विक शक्तियों का आह्वाहन करने वाली मानी जाती है, देवता और लक्ष्मी जी उसको देख कर प्रसन्न होते हैं।
  • आप लक्ष्मी माँ की मूर्ति कभी भी अकेली ना रखें। उनकी मूर्ति या तो गणेश जी के साथ दायीं ओर या विष्णु भगवान के साथ बायीं ओर रखी जानी चाहिए।
  • आप कभी भी एक से अधिक मूर्ति या फोटो ना रखें क्योंकि यह अशुभ माना जाता है, लक्ष्मी जी की फोटो या मूर्ति के लिए भी यह बात ध्यान में रखी जानी चाहिए।

उचित दिशा में लगी भगवान की तस्वीरों से घर के अंदर सुख और शाँति का माहौल रहता है। लक्ष्मी जी की फोटो आप सही दिशा में लगाएँगे तो आपको सुख-शाँति के साथ धन, वैभव, इत्यादि प्राप्त होगा परंतु ग़लत दिशा में लगायी गयी फोटो से इसका ग़लत असर भी हो सकता है, इसलिए आप लक्ष्मी माता की फोटो को सही जगह लगाने पर अवश्य ध्यान दें।

मां लक्ष्मी का मुंह किधर रखना चाहिए?

इसलिए भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा उत्तर दिशा में अवस्थित करें। घर में पूजा स्थल उत्तर अथवा उत्तर पूरब दिशा में रहना चाहिए। कई बार लोग जाने-अनजाने में मां लक्ष्मी की प्रतिमा को भगवान गणेश के बाईं ओर रख देते हैं। इससे घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है क्योंकि पुरुष के बाईं ओर पत्नी बैठती हैं।

लक्ष्मी घर में कैसे रखें?

प्रतिदिन सुबह उठकर अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद स्नान करने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से घर में देवी-देवताओं का वास होता है और लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है।

दीवार पर लक्ष्मी जी कैसे बनाएं?

पूजा स्थल पर एक चौकी रखें और लाल कपड़ा बिछाकर उस पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति रखें या दीवार पर लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं। चौकी के पास जल से भरा एक कलश रखें। माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति पर तिलक लगाएं और दीपक जलाकर जल, मौली, चावल, फल, गुड़, हल्दी, अबीर-गुलाल आदि अर्पित करें और माता महालक्ष्मी की स्तुति करें।

लक्ष्मी घर में आने से पहले क्या संकेत देती है?

जीवन में कई बार हम अनेक परेशानियों से घिरे रह‍ते हैं, इसके बावजूद भी हमें स्वप्न के माध्यम से मां लक्ष्मी के घर आने और बहुत सारा धन मिलने के पूर्व संकेत मिलने लगते है। आइए जानें ऐसे ही 10 स्वप्न और उनका फल.... 1.