खूनी बवासीर की अचूक दवा पतंजलि - khoonee bavaaseer kee achook dava patanjali

खराब लाइफस्टाइल और अनियमित खानपान के कारण कई पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में एक समस्या है कब्ज की। जिसे अगर समय में सही नहीं किया तो आगे चलकर बवासीर होने के मुख्य कारण बन जाता है। बवासीर को पाइल्स या हेमरॉइड्स कहा जाता है। इस बीमारी में कई बार खून आने की समस्या भी हो जाती है।

पाइल्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें बैठना काफी मुश्किल हो जाता है। इसमें गुदा के अंदर और बाहर के साथ-साथ मलाशय के निचले हिस्से में सूजन आ जाती हैं। जिसके कारण वहां पर मस्से जैसी स्थिति बन जाती हैं। कई बार ये अंदर होते हैं और कई बार ये बाहर भी हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो स्वामी रामदेव से जानिए कुछ घरेलू नुस्खे। जिससे आपको 3 दिनों में लाभ मिल सकता है।

कब्ज, एसिडिटी की समस्या को छूमंतर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, स्वामी रामदेव से जानिए इंस्टेंट इलाज 

बवासीर  के प्रकार

आपको बता दें कि पाइल्स 2 तरह का होता है पहला खूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर। खूनी बवासीर में  किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है लेकिन मलत्याग करते समय खून आता है। वहीं  बादी बवासीर में पेट में कब्ज बन जाती है और पेट हमेशा ही खराब रहता है। इसमें बहुत ही ज्यादा दर्द होता है। इस पाइल्स में चलने-फिरने में भी समस्या होती है। 

बवासीर से निजात पाने के घरेलू नुस्खे

दूध और नींबू
दूध और नींबू पाइल्स की समस्या से निजात दिलाने में काफी कारगर है। यह खूनी बवासीर को भी 3 दिनों के अंदर ठीक कर देता है। इसके लिए सुबह खाली पेट एक कप ठंडे दूध में आधा नींबू निचोड़ कर तुंरत पी जाए।

कब्ज, एसिडिटी और खट्टी डकार की समस्या से परेशान तो स्वामी रामदेव से जानें असरदार इलाज, जल्द मिलेगी राहत  

केला

केला में नेचुरल लैक्सटिव के रूप में काम करता है। इसके साथ ही इसमें कार्बोहाइटड्रेट और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं। जो दर्द के साथ-साथ बवासीर की समस्या से निजात दिला सकते हैं।  एक केल में 1 ग्राम देसी कपूर डालकर इसका सेवन कर लें। इससे लाफ मिलेगा। 

नागदोन
नागदोन के पत्तों में औषधियों गुणों का  भंडार होता है। इसका सेवन करके आसानी से आप खूनी या बादी बवासीर से निजात पा सकते है। इसे नागदमनी नाम से भी जाना जाता है। पाइल्स की समस्या ससे निजात पाने के लिए इसके 3-4 पत्तों को चबाकर खा लें। इसके साथ चाहे तो आप 1-2 काली मिर्च भी खा सकते हैं। 

ज्यादा नमक का सेवन करने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानिए एक दिन में कितना नमक खाना है सही

त्रिफला
बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए 100 ग्राम  त्रिफला पाउडर के साथ 100 ग्राम  बकायन और 100 ग्राम नीम की निबोली मिलाकर पाउडर बना लें। इसका सेवन करने से आपको लाभ मिलेगा। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

[{"displayPrice":"₹255.00","priceAmount":255.00,"currencySymbol":"₹","integerValue":"255","decimalSeparator":".","fractionalValue":"00","symbolPosition":"left","hasSpace":false,"showFractionalPartIfEmpty":false,"offerListingId":"FPUen%2Fs5cMv9Dp%2BWeDeP9ZNL7tiTLXGCzjMtL7dkOtZ8R7IaQRjWSydBatfeNR1IPxeTwn8uyw7r7LVq%2B83tsCCIkNiNyzjPP1JBzzH93tb9hKBDVIEgmpz2%2FA2lMBe3jrdxoMiHS8flGb%2BRa09aBLaSAHpg6Ps0ATou4KlXf33Bg0eTAffcdd4ep3Jxi%2Fbq","locale":"hi-IN","buyingOptionType":"NEW"}]

₹255.00 () चुने हुए विकल्प शामिल हैं. प्रारंभिक मासिक भुगतान और चुने हुए विकल्प शामिल हैं. विवरण

चेकआउट पर दिखाई गई शिपिंग लागत, डिलीवरी की तारीख और ऑर्डर की कुल राशि (टैक्स सहित).

आपके द्वारा चुने गए एन्हांसमेंट्स इस विक्रेता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. विवरण

अपनी खरीद में निम्नलिखित एन्हांसमेंट्स जोड़ने के लिए, एक अलग विक्रेता चुनें.

%cardName%

${cardName} आपके द्वारा चुने गए विक्रेता के लिए उपलब्ध नहीं है

${cardName} ${maxQuantity} से ज़्यादा मात्राओं के लिए उपलब्ध नहीं है.

New Delhi : बवासीर बहुत ही खतरनाक समस्या है जिसे पाइल्स के नाम से भी जाना जाता है। बवासीर रोग हो जाने पर हमारे गुदा के पास मस्से निकलने लगते हैं जिससे जख्म हो जाया करता है। यह बेहद असह्य पीड़ा का वाहक भी है। अगर ज्यादा लंबा खिंच जाये तो रोगी एनिमिक हो जाता है। उसे तमाम तरह के अन्य रोग भी घेर लेते हैं। रोगी की स्थिति कमजोर हो जाती है। उसके कई महत्वपूर्ण अंगों पर भी इसका असर पड़ता है। वैसे पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि अमरूद खाने से भी पाइल्स में मदद मिलती है।

In this age of WhatsApp and internet many videos or infomercials float around claiming that coconut oil can cure piles. Can coconut oil really cure #piles? Find out. https://t.co/MXyBE8llM3#DrMaranM #Constipation #GastroChennai #Gastroenterologist #SpringfieldWellnessCentre pic.twitter.com/A5FcN7MTSg

— Dr Maran (@drmaran) March 5, 2018

बवासीर के प्रकार : बवासीर को दो भागों में बांटा गया है। एक बाहर का बवासीर एक अंदरूनी बवासीर। अगर पेशाब करते वक्त पेशाब के साथ खून निकलता है तो इसे खूनी बवासीर का दर्जा दिया गया है। बाहरी बवासीर : इस बवासीर में रोगी के गुदा के बाहर मस्से निकल आते हैं। अक्सर इन मस्सों से खुजली उत्पन्न होती है जिसे खुजलाने पर वहां से खून भी निकलने लगता है।
अंदर का बवासीर : अंदरूनी बवासीर में मस्सों की जगह गुदा के भीतर होती है। जब व्यक्ति टॉयलेट करता है तो इन मस्सों में तेज दर्द होता है और टॉयलेट के माध्यम से खून निकलने लगता है। इससे रक्त नलिका में सूजन की समस्या भी होने लगती है जिससे हर वक़्त दर्द बना रहता है।

Self-care guidelines for preventive health measures-
1. Apply sesame oil/coconut oil in both the nostrils in morning and evening.
2. Take 1 tablespoon sesame/coconut oil in mouth. Do not drink, swish in the mouth for 2-3 minutes & spit it off.#पतंजलि_की_सेवा #Patanjali pic.twitter.com/GoKNJpfB2y

— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) June 14, 2020

बवासीर का रामबाण इलाज : आज हम आपको बवासीर का 1 घरेलू रामबाण नुस्खा बताएंगे जिससे 48 घंटों के अंदर बवासीर का खात्मा हो जाएगा। इसके लिए हमें गाय के दूध की दही और एक नारियल चाहिए। इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले नारियल की जटाओं को जलाकर उसकी राख को किसी स्वच्छ कांच की शीशी में पैक कर दें। सुबह के समय पेट साफ करके इस नुस्खे को प्रयोग में लाना है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ी सी दही लेकर उसमें 5 से 6 ग्राम नारियल का भस्म डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और इसका सेवन करें। इस दवा का सेवन कर लेने के बाद पूरे दिन आपको किसी भी तरह की चीज का सेवन नहीं करना है।

#बवासीर की #लाभप्रद #औषधि #अमरुद #patanjali #ayurveda #acharyabalkrishna #healthtips #healthyactivelifestyle #healthyeating #guava #piles pic.twitter.com/5bgkxGoDmZ

— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) January 19, 2017

इस दवा का सेवन आपको दिन में तीन बार करना है। सुबह, दोपहर और बिस्तर में जाने से पहले। अगर आपको भूख सहन नहीं हो रही है तो, आप दही खा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि, दही के अलावा किसी भी चीज का सेवन ना करें। इस दवा को 48 घंटों तक प्रयोग में लाएं आपको जल्द ही इस रोग से छुटकारा पा लेने की सूचना मिलेगी।

खूनी बवासीर की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

नारियल तेल और हल्दी पाउडर बवासीर कि समस्या होने पर नारियल के तेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर इसे अपने पाइल्स की जगह पर यानी हल्के हाथों से या कॉटन लगाने से आपको गुदा के हिस्से पर होने वाले बवासीर से राहत मिलती है. इसे कुछ दिनों तक लगातार करें.

खूनी बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें?

अगर आप नियमित रूप से देसी घी का सेवन करते हैं तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए देसी घी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और बवासीर वाली जगह पर नियमित तौर पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर की समस्या गायब हो जाएगी.

बवासीर की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है?

बवासीर का उपचार करने की 7 आयुर्वेदिक दवाइयाँ.
कांकायन वटी.
त्रिफला गुग्गुल.
अंजीर (Fig).
मंजिष्ठा.
हरीतकी.
अर्शकल्प.

खूनी बवासीर कैसे बंद होगा?

सिट्ज़ बाथ लें सिट्ज़ बाथ लेकर आप गुदा क्षेत्र में होने वाले दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं। ... .
वेट वाइप्स का इस्तेमाल करें टॉयलेट जाते समय कभी भी टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल न करें। ... .
कोल्ड पैक का प्रयोग करें ... .
पानी और फाइबर की मात्रा बढ़ा दें ... .
फिजिकल रूप से एक्टिव रहें.