क्या मोबाइल में Dolby Atmos है? - kya mobail mein dolby atmos hai?

क्या मोबाइल में Dolby Atmos है? - kya mobail mein dolby atmos hai?

Dolby atmos in hindi

आज Dolby एक प्रसिद्द sound format बन चूका है, जिसका उपयोग लगभग हर जगह किया जा रहा है, चाहे फिर आप अपने Smartphone, Tv या Laptop पर इसका आनंद ले रहें हों या फिर पास के Movie theatre में, हर जगह आपको Dolby supported audio सुनंने को मिल जाएगा। चलिए जानते हैं Dolby atmos क्या होता है और यह कैसे काम करता है। (What is dolby atmos in Hindi)

Dolby atmos एक Advance Surround sound टेक्नोलॉजी है, इसे Dolby laborites द्वारा डेवेलोप किया गया था। डॉल्बी surround sound फॉर्मेट की Installation पहली बार जून 2012 में Los Angeles के Dolby theatre में की गई थी।

डॉल्बी ऑटोमोस में Sound effects को 360-डिग्री में फैलाया जाता है, जिससे आपको 3D audio का experience प्राप्त होता है।

इसमें Sound mixers द्वारा Atmos का उपयोग कर विशेष Sound effects डाले जाते हैं, ताकि देख या सुन रहे लोग real sound effects को महसूस कर सकें। Atmos टेक्नोलॉजी द्वारा किसी भी तेज आवाज या धीमी से धीमी आवाज को भी साफ़ सुना और महसूस किया जा सकता है, यानि इसमें सुनने वाले को accurate sound सुनाई देती है। 

Dolby atmos कैसे काम करता है।

हालाँकि डॉल्बी सपोर्टेड साउंड आपके मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर सुनी जा सकती है, लेकिन एटमॉस का सही मजा आप थिएटर में ही ले सकते हैं, जहाँ पर आपको ऊपर, आगे, पीछे चारों’ और से sound effects सुनाई दें जाते हैं, जिससे की वीडियो में चल रहा सीन real महसूस हो सके।

उदाहरण के तोर पर यदि बारिश का scene है तो बारिश की आवाज आपको ऐसे सुनाई देगी जैसे सही में बारिश हो रही हो, या हलोकॉप्टर की आवाज ऐसे सुनाई देगी जैसे आपके सर के ऊपर ही वह उड़ रहा हो यानि यह Soundeffects आपके दिमाग के साथ खेलते हैं।  

वह बात जो डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो फॉर्मेट को एक आम ऑडियो से अलग करती है, वह है इसमें Object-based mixing का होना, जहाँ डॉल्बी एटमॉस से पहले ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए सामान्यतः Channel based mixing का उपयोग किया जाता था। 

जिसमे audio mixes को तय चैनल और स्पीकरों की संख्या के अनुसार ही डिज़ाइन किया जा सकता था और साउंड डिज़ाइनर Surround sound के लिए सिर्फ इन तय Channels के अनुसार ही Sound effects को set कर पाते थे।

लेकिन Dolby atmos में साउंड डिज़ाइनर इन तय चैनल तक ही सिमित नहीं रह गए हैं, बल्कि अब Individual audio objects तैयार किए जा सकते हैं, यानि object based audio द्वारा Mixer अलग-अलग environment के अनुसार sound effects तय कर सकते हैं।

यदि आप भी Dolby atmos का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो आप थिएटर में जाकर इसे Experience कर सकते हैं, निश्चित ही आपको इसके sound effects काफी अच्छे लगेंगे। 

WiFi Calling क्या है। 

कुछ मोबाइल पर आपने डॉल्बी एटमोस (Dolby atmos) लिखा हुआ देखा होगा. इसके अलावा आपने कुछ सिनेमाघरों डॉल्बी एटमोस (Dolby atmos) लिखा देखा होगा. तब आपके मन में ये सवाल आया होगा की डॉल्बी एटमोस क्या है?

क्या मोबाइल में Dolby Atmos है? - kya mobail mein dolby atmos hai?

कुछ मोबाइल पर आपने डॉल्बी एटमोस (Dolby atmos) लिखा हुआ देखा होगा. इसके अलावा आपने कुछ सिनेमाघरों डॉल्बी एटमोस (Dolby atmos) लिखा देखा होगा. तब आपके मन में ये सवाल आया होगा की डॉल्बी एटमोस क्या है? (What is dolby atmos?) डॉल्बी एटमोस कैसे काम करता है? (How to work dolby atmos?) डॉल्बी साउंड का इस्तेमाल कहां होता है? (Where use dolby atmos?)

डॉल्बी एटमोस क्या है? (What is Dolby atmos?)

डॉल्बी एटमोस एक तरह की साउंड टेक्नोलॉजी (Sound technology) है जिसका इस्तेमाल ज़्यादातर सिनेमाघरों में किया जाता है. ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से साउंड इफैक्ट Surrounds (Sound effect surrounds) आते हैं. इसका मतलब है की आप इसमें दायें-बाएं और ऊपर से साउंड आता है. इसमें जब आप मूवी देखते हैं तो आपको हर एक चीज की आवाज साफ और स्पष्ट सुनाई देती है.

वैसे साफ और स्पष्ट आवाज तो पहले भी सुनाई देती थी तो इसमें खास क्या है? दरअसल जब आप डॉल्बी एटमोस का साउंड (Dolby sound) सुनते हैं तो इसमें अगर दायें से बाएं कार जा रही हैं तो आपको आवाज भी वैसी ही आती हुई प्रतीत होती है. जैसे दायी तरफ से कार आ रही और बाईं तरफ से जा रही है. इसमें साउंड इफैक्ट ऐसे लगते हैं जैसे आप उस समय उसी जगह पर हो. इसमें अगर बारिश होती है तो सच में ऐसा लगता है की आवाज ऊपर से आ रही है.

डॉल्बी एटमोस कैसे काम करता है? (Dolby atmos working system?)

डॉल्बी एटमोस के काम करने का तरीका अन्य साउंड सिस्टम से अलग है. अन्य साउंड सिस्टम में आपको 2 या उससे कुछ ज्यादा स्पीकर चाहिए होते हैं आवाज को सुनने के लिए. ये स्पीकर राइट और लेफ्ट चैनल पर काम करते हैं लेकिन डॉल्बी एटमोस साउंड में इनसे भी आगे की टेक्नोलॉजी है.

इसमें एक साथ 64 स्पीकर का उपयोग किया जाता है. इन 64 स्पीकर को आपके दाएं, बाएं और ऊपर की तरफ लगाया जाता है. हर स्पीकर जिस दिशा में लगा होता है उसी दिशा की आवाज आपको सुनता है. मान लीजिये बारिश हो रही है तो इसकी आवाज आपको दाएं-बाएं से कम लेकिन ऊपर से ज्यादा आएगी. इसके अलावा अगर कोई गोली आपके दाएं तरफ से चलेगी तो आपको दाएं तरफ से ही आवाज आएगी.

डॉल्बी एटमोस का उपयोग कहां किया जाता है? (Use of dolby atmos? )

डॉल्बी एटमोस का उपयोग आमतौर पर सिनेमाघरों में ही किया जाता है क्योंकि यहीं पर आप इनका सही तरीके से आनंद ले सकते हैं. इसमें ज्यादा स्पीकर का उपयोग होता है इसलिए इतने स्पीकर को अनुभव करने के लिए जगह भी बड़ी होनी चाहिए. इसलिए इनका इस्तेमाल ज़्यादातर सिनेमाघरों में किया जाता है. आजकल डॉल्बी ऐसे होम थियेटर तैयार कर रहा है जिनका उपयोग आप लिविंग रूम में भी कर सकते हैं हालांकि इसके लिए लिविंग रूम बड़ा होना चाहिए. डॉल्बी एटमोस आजकल मोबाइल में भी उपयोग होने लगा है. लेकिन मोबाइल में आप इनका इतना ज्यादा अनुभव नहीं कर पाते.

डॉल्बी एटमोस एक कमाल की तकनीक है. इसका अनुभव अगर आपको करना है तो आपको डॉल्बी एटमोस वाले सिनेमाघर में जाना पड़ेगा. इसके उपयोग के साथ आपका फिल्म देखने का मजा दोगुना हो जाएगा.

यह भी पढ़ें :

Realme X50 Pro 5G Review : लॉंच हुआ भारत में पहला 5G स्मार्टफोन

VoWiFIi क्या है? फ्री कॉलिंग कैसे कर सकते हैं?

Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मोबाइल में डॉल्बी एटमॉस क्या है?

मोबाइल में 'डॉल्बी एटमॉस' क्या होता है? - Quora. डॉल्बी एटमॉस एक sounds effect कि नई तकनीक है जो कि साउंड को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है,इसका उपयोग आज कल के महंगे मोबाइल में भी आने लगी हैं।

क्या सैमसंग में Dolby Atmos है?

Samsung Galaxy Tab A8 specifications टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। टैबलेट के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

कैसे Dolby Atmos उपयोग करने के लिए?

Dolby atmos कैसे काम करता है। हालाँकि डॉल्बी सपोर्टेड साउंड आपके मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर सुनी जा सकती है, लेकिन एटमॉस का सही मजा आप थिएटर में ही ले सकते हैं, जहाँ पर आपको ऊपर, आगे, पीछे चारों' और से sound effects सुनाई दें जाते हैं, जिससे की वीडियो में चल रहा सीन real महसूस हो सके।