क्या करने से धन प्राप्ति होती है? - kya karane se dhan praapti hotee hai?

यदि आप बहुत मेहनत करते है और धन लाभ नहीं हो रहा तो करे ये 6 उपाए माता लक्ष्य और भगवन शिव के आशीर्वाद से आपको भी होगा धन लाभ

शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय (dhan prapti ke upay)

1. धन प्राप्ति के लिए शिव मंत्र

धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर दूध मिश्रित जल भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर अर्पण करें तथा अभिमंत्रित रूद्राक्ष की माला से 'ऊँ सोमेश्वराय नम:' का 108 बार जप अर्थात एक माला करें। साथ ही प्रत्येक पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्र देव को अर्ध्य देकर व्यवसाय/ व्यापार में उन्नति की प्रार्थना करें, तुरन्त ही असर दिखाई देगा।

2. घर में रुकने लगेगा पैसा

यदि लाख कोशिशों के बावजूद भी घर में पैसा नहीं रूक रहा है तो धन प्राप्ति के लिए एक छोटा सा उपाय करें। हर सोमवार या हर शनिवार को थोड़े से गेहूं में 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर के डाल कर पिसवा लें। बाद में इस आटे को सम्पूर्ण आटे में मिला लें। घर में माँ लक्ष्मी का वास होगा और माँ लक्ष्मी की कृपा से आपका धन दिन दूना रात चौगुना बढऩे लगेगा।

3. पीपल के पेड़ को दे जल

घर में माँ लक्ष्मी जी के स्थाई वास के लिए एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध व घी का मिश्रण कर लेंवे, अब इस मिश्रण को पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डाले। इसको करने से घर में माँ लक्ष्मी जी का स्थाई वास होता है।

4. मिट्टी के बर्तन से आएगी सुख-समृद्धि

घर में सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए एक मिट्टी के उत्तम बर्तन में कुछ सोने व चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांधकर रखें। इसके बाद बर्तन को धान (गेहूं ,चावल) से भर कर घर के वायव्य (उत्तर-पश्चिम) में रख दें। ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता रहेगा एवँ कभी कोई अभाव नहीं रहेगा।

5. शुक्रवार के दिन करे ये उपाए

और धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी जी के सामने सोने के जेवर रखें और उन पर केसर का तिलक लगाएं, फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें एवँ माँ लक्ष्मी जी के साथ साथ भगवान विष्णु के ॐ लक्ष्मीपतये नमः का 108 बार जप करे।

6. घर में लक्ष्मी आने के उपाय

धन वृद्धि के लिए आप जेब में या फिर जहां पर भी आप धन रखते हों जैसे तिजोरी में धन के साथ चांदी के चौकोर टुकड़ा, चांदी की गोली और चांदी का हाथी रख दें। इन सभी को रखने से पहले इन्हें गंगाजल एवँ कच्चे दूध से स्नान करावे एवँ घी का दीपक लगाकर, केसर का तिलक एवँ मिश्री का भोग लगावे। अब उन सभी वस्तुओं को माता लक्ष्मी जी के पास रख देवे एवँ प्रार्थना करें। ऐसा करते रहने से धन में वृद्धि होने लगती है और परिवार के सदस्यों की लगातार प्रगति भी होती रहती है।

घन रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ चाहिए होता है , चाहे वह पुरुष हो या स्त्री। ज्यादातर स्त्री एवँ पुरुष धन को पर्स में रखते है अब बात यह है कि हम पर्स में ऐसा क्या रखे , जिससे माँ लक्ष्मी की कृपा हम पर निरन्तर बनी रहे एवँ हम धनवान एवँ यशवान बने रहे। उसके लिये हमें पर्स में क्या क्या रखना चाहिए पढ़िए 8 पर्स के टोटके जो बना देंगे आपको अमीर।

धन प्राप्ति की कामना- ये हैं दिवाली के दिन किए जाने वाले सर्वाधिक चर्चित टोटके

- कहा जाता है कि ये आपके घर में मां लक्ष्मी को हमेशा विराजमान रखने में मदद करते हैं।

भोपाल

Published: October 16, 2022 03:22:20 pm

दीपावली का सबसे प्रमुख त्यौहार दिवाली (Diwali) धन धान्य की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में इस दिन हर कोई देवी मां को प्रसन्न कर उनसे समृद्धि का वरदान चाहता है। यह हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। और देशभर में सभी जगह इस त्यौहार पर काफी धूमधाम से मनाया जाता है।

क्या करने से धन प्राप्ति होती है? - kya karane se dhan praapti hotee hai?

दिवाली के दिन को असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है। दिवाली पर चारों तरफ दीयों की रोशनी तो भगवान राम के स्वागत में की ही जाती है वहीं इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है और मान्यता के अनुुसार इस दिन पूरी श्रद्धा और विश्वास से जो भी धन प्राप्ति की कामना करता है उसे इस के लिए वरदान जरूर मिलता है।

वहीं दिवाली पर इसके अलावा बहुत से टोटके (easy tricks to get money) भी लोगों द्वारा किये जाते हैं, जिनके संबंध में कहा जाता है कि ये आपके घर में मां लक्ष्मी को हमेशा विराजमान रखने में मदद करते हैं। तो चलिए जानते है कि वे कौन से 12 टोटके हैं जिन्हें लोग दिवाली के दौरान सबसे ज्यादा अपनाते हैं, ताकि दिवाली (Diwali) के दिन आने वाली मां लक्ष्मी सदैव उनके घर में बनी रहें।

1. दीपक में लौंग
दिवाली के दिन पूजा के दीपक में लौंग डालें, इसके बाद पहले हनुमान जी की आरती करें और उसके बाद मां लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है और माना जाता है कि दिवाली (Diwali) के दिन ऐसा करने से आपके घर में कभी धन की कमी (easy tricks to get money) नहीं होती है। यह भी कहा जाता है कि पूजा के बाद आप घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं, साथ ही आरती दें।

2. मां लक्ष्मी के मंदिर की बची हुई अगरबत्ती को घर नहीं लाएं
मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे इस संबंध में कई लोगों का मानना है कि इसके लिए दिवाली के दिन आप मां लक्ष्मी के मंदिर जरूर जाएं। वहां मां लक्ष्मी की आरती में गुलाब की सुगंध की दो अगरबत्ती जलाएं और मां लक्ष्मी से पूरे श्रद्धा भाव से प्रार्थना करें। इसके बाद बची हुई अगरबत्ती को घर नहीं लाएं, उसे वहीँ किसी को दान कर दें, कहा जाता है कि दिवाली (Diwali) के दिन इस टोटके को करने से भी मां लक्ष्मी (easy tricks to get money) आप पर प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा सदा आप पर बनी रहती है।

3. शिवलिंग पर जाएं
दिवाली के दिन शिवलिंग पर अपराजिता के फूल और अक्षत चढाने चाहिए। ध्यान रखें की अक्षत के लिए उन चावल के दानों का चयन करें जो टूटे हुए नहीं हो। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से भी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा (easy tricks to get money) सदा आप पर बनी रहती है।

4. झाड़ू का दान करें
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसीलिए घर में झाड़ू रखने के नियम होते हैं ताकि आपके घर में दारिद्रता न आए। कहा जाता है कि ऐसे में धन प्राप्ति की इच्छा (easy tricks to get money) को पूरा करने के लिए दिवाली (Diwali) के दिन किसी भी लक्ष्मी मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करना चाहिए।

5. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
दिवाली के दिन रात में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए और हाथ जोड़कर धन प्राप्ति (easy tricks to get money) के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। उसके बाद वहां से लौटते समय बिल्कुल भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए, कहा जाता है कि इस उपाय को करने से आपको धन संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है।

6. कच्ची चने की दाल चढ़ाएं
इस उपाय के तहत दिवाली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी को कच्ची चने की दाल चढ़ानी चाहिए और उसके बाद उस दाल को पीपल के पेड़ में चढ़ा दें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा (easy tricks to get money) सदा आप पर बनी रहती है।

7. पीली कौड़ियों का इस्तेमाल
दिवाली (Diwali) के दिन पूजा में पीली कौड़ियों का इस्तेमाल काफी खास माना जाता है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इन कौड़ियों को अपनी तिजोरी (easy tricks to get money) में रख दें ऐसा करने से धन सम्बन्धी परेशानियों को दूर होने में मदद मिलती है।

8. गोमती चक्र
दिवाली की पूजा करते समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में जरूर रखें और उसकी पूजा भी करें। कहा जाता है कि ऐसा दिवाली (Diwali) के दिन करने से आपके घर में धन कमी की समस्या को दूर (easy tricks to get money) करने में मदद मिलती है।

9. सुहागन को भोजन खिलाएं
दिवाली के दिन हो सके तो किसी सुहागन स्त्री को घर पर बुलाकर भोजन, मिठाई आदि खिलाएं। फिर उन्हें लाल वस्त्र भेट दें, कहा जाता है कि ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है साथ ही दिवाली (Diwali) के दिन गरीबों को दान करने से भी मां लक्ष्मी की कृपा (easy tricks to get money) का फल आपको जरूर मिलता है।

10. रोटी के 3 उपाय
दिवाली के दिन रोटी से जुड़े कई उपाय करने से आपको धन प्राप्ति में मदद मिल सकती है जैसे की कहा जाता है कि दिवाली (Diwali) के दिन काली चींटियों को रोटी खिलाने से आपके घर में धन के भण्डार (easy tricks to get money) हमेशा भरे रहेंगे।

रोटी के दूसरे उपाय में दिवाली के दिन सुबह उठकर रोटी बनाएं उसके चार हिस्से करें, इसका एक हिस्सा काले कुत्ते को, एक हिस्सा गाय को, एक हिस्सा कोए को और एक हिस्सा किसी चौराहे पर रखें, कहा जाता है कि ऐसा दिवाली (Diwali) के दिन ही करें ऐसा करने से भी आपके घर में धन के भण्डार (easy tricks to get money) भरे रहते हैं।

वहीं तीसरे उपाय में दिवाली के दिन खीर बनाकर एक कटोरी में खीर डालने के पश्चात एक रोटी के छोटे छोटे टुकड़ें करके उसमें डाल दें, इसके उसके बाद उसे छत पर कौए के लिए रख दें, कहा जाता है कि ऐसा करने से आपके पितृ आप पर प्रसन्न होते हैं और इससे धन संबंधी परेशानियों को दूर होने में मदद मिलती है।

11. बरगद के पेड़ का उपाय
कहा जाता है कि दिवाली (Diwali) के दिन किसी बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगाएं ऐसा करने से आपकी धन संबंधी परेशानियां धीरे धीरे दूर होंगी। और परेशानियां दूर होने के बाद आप इस गांठ को खोल दें।

12. काले तिल
यह भी कहा जाता है कि दिवाली (Diwali) के दिन पूजा के बाद घर के सभी सदस्यों के उपर से काले तिल को सात बार वार कर बहते जल में सिरहा दें। ऐसा करने से भी धन संबंधी (easy tricks to get money) परेशानियों को दूर होने में मदद मिलती है।

क्या करने से धन प्राप्ति होती है? - kya karane se dhan praapti hotee hai?

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर

अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें

अगली खबर

सुबह उठकर क्या करना चाहिए जिससे लक्ष्मी आए?

2- सुबह से समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, साथ ही आप हमेशा स्वस्थ और निरोग रहते हैं। 3- सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार में घी का दीपक जलाना चाहिए। दीपक में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।

अचानक धन प्राप्ति के लिए कौन सा उपाय करें?

अगर आप अचानक धन लाभ पाना चाहते हैं तो हर रविवार की रात सोने से पहले अपने पास दूध रख लें, ध्यान रहे कि दूध गिरे ना। फिर सुबह उठकर यानी सोमवार को स्नान के बाद उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आपको अचानक धन लाभ होगा और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।

कौन सी पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है?

माता लक्ष्‍मी की इससे करें पूजा यही वजह है क‍ि जब भी मां लक्ष्‍मी की पूजा करें तो कौड़ी की पूजा जरूर करें। वहीं, अगर अपार धन प्राप्ति की इच्‍छा हो तो कौड़ी की पूजा करके उसे मां लक्ष्‍मी को अर्पित करें दें। थोड़ी देर बाद माता से प्रार्थना करें क‍ि उनकी कृपा हो और आपको अपार धन की प्राप्ति हो।

घर में धन की कमी हो तो क्या करें?

अगर आपके घर में बार-बार धन हानि या धन की कमी हो रही है, तो गुरुवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़क कर उसके ऊपर घी का 2 मुख वाला दीपक जलाएं. अब दोनों हाथ जोड़कर दीपक के सामने मन ही मन यह प्रार्थना करें कि आपके घर में कभी भी धन की कमी ना हो. दीपक शांत हो जाए तो उसे किसी भी बहते पानी में प्रवाहित कर दें.