क्या एलआईसी परिपक्वता राशि कर योग्य है? - kya elaeesee paripakvata raashi kar yogy hai?

नई दिल्ली (प्रवीण द्विवेदी)। नौकरीपेशा लोग आमतौर पर टैक्स बचाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पॉलिसी ले लेते हैं। एलआईसी की पॉलिसी बेशक टैक्स बचाने के लिए काफी होती है, लेकिन यह टैक्स बचत का फायदा तभी देती है जब आपका प्रीमियम एक निर्धारित सीमा से कम हो, इससे ऊपरी सीमा पर एलआईसी से मिलने वाला पैसा टैक्सेबल हो जाता है। हालांकि एक सूरत ऐसी भी होती है जिसमें प्रीमियम चाहें कितना भी हो आपको मिलने वाले पैसे पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। हमने इस संबंध में चार्टेड अकाउंटेंट अंकित गुप्ता से बात की है।

सबसे पहले जानिए किन सूरतों में LIC के पैसे पर देना होता है टैक्स: एलआईसी से मिलने वाले पैसे पर 3 सूरतों में टैक्स देना होता है।

  • अगर आपने 1 अप्रैल 2012 के बाद कोई पॉलिसी खरीदी है और उसका प्रीमिमय सम एश्योर्ड के 10 फीसद से ज्यादा है।
  • अगर आपने 1 अप्रैल 2012 से पहले पॉलिसी ले रखी है आपकी पॉलिसी का प्रीमियम 20 फीसद से ज्यादा है।
  • अगर किसी विकलांग व्यक्ति ने पॉलिसी 1 अप्रैल 2013 के बाद खरीदी है और उसका सम एश्योर्ड 15 फीसद से ज्यादा है।

उदाहरण से समझिए: अगर आपने 1 अप्रैल 2014 के बाद 5 लाख की कोई पॉलिसी खरीदी है और अगर उसका प्रीमियम 60,000 रुपये है यानी 10 फीसद से ज्यादा तो मैच्योरिटी के समय मिलने वाला 5 लाख रुपया पूरे का पूरा टैक्सेबल होगा।

आपको बता दें कि एलआईसी में निवेश आयकर की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स छूट के दायरे में आता है। इस पर होने वाली ब्याज आमदनी और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स छूट के दायरे में आता है।

इस सूरत में नहीं देना होगा कोई भी टैक्स: अगर पॉलिसीधारक की पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले ही मौत हो जाती है तो धारक के नॉमिनी को जो भी पैसा मिलेगा उस पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा, भले ही पॉलिसी का प्रीमियम समएश्योर्ड का कितना भी फीसद हो। यह छूट आयकर की धारा 10 (10D) के अंतर्गत मिलती है।

Edited By: Praveen Dwivedi

मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी की परिपक्वता राशि की जांच कैसे कर सकता हूं?

अगर आप मोबाइल फोन से भेजे जाने वाले एसएमएस (SMS) से एलआईसी पॉलिसी की डीटेल जानना चाहते हैं तो उसका तरीका यह है:.
अपने मोबाइल से 56677 पर एसएमएस करें.
उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में जानना है तो मोबाइल से एसएमएस करें ASK LIC PREMIUM..

एलआईसी परिपक्वता लाभ क्या है?

परिपक्वता लाभ=बीमा राशि+बोनस (पॉलिसी अवधि के दौरान प्राप्त राशि) +कोई भी अंतिम अतिरिक्त बोनस (यदि घोषित किया गया हो)। हालांकि, अगर श्री अरोड़ा मर जाते हैं (पॉलिसी अवधि के बाद भी), तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी।

क्या एलआईसी पर टैक्स लगता है?

आपकी जीवन बीमा पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर जो maturity की रकम मिलती है, वह पूरी तरह टैक्स फ्री होती है। इसी तरह, बीमाधारक की मौत पर, उसके नोमिनी को जो रकम (sum assured) मिलती है, वह भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है।

एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

LIC best policy: एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 को माना जाता है. एलआईसी की सभी टर्म पॉलिसी में इसे सबसे सस्ती पॉलिसी माना जाता है. 18 साल से लेकर 65 साल तक के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इस प्लान में कम से कम 50 लाख रुपये के बीमा की पॉलिसी लेनी होती है.