झाड़ू कौन कौन से दिन लानी चाहिए? - jhaadoo kaun kaun se din laanee chaahie?

झाड़ू खरीदना कब माना जाता है शुभ? कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

झाडू एक ऐसा घरेलू सामान है जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है. यह घास की, फाइबर की, प्लास्टिक की, सींख की, कई तरह की होती है और इसका इस्तेमाल हर घर में ही किया जाता है.

X

झाड़ू कौन कौन से दिन लानी चाहिए? - jhaadoo kaun kaun se din laanee chaahie?
झाडू खरीदने का शुभ दिन

स्टोरी हाइलाइट्स

  • वास्तु विज्ञान और शास्त्रों में झाडू खरीदने के भी हैं नियम.
  • हिंदू धर्म में झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
  • किसी भी दिन झाडू खरीद लाना डाल सकता है आपके जीवन पर गलत असर.

झाड़ू एक ऐसा घरेलू सामान है जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है. यह घास, फाइबर, प्लास्टिक या सींख की होती है और इसका इस्तेमाल हर घर में ही किया जाता है.

इस्तेमाल करते करते झाड़ा खराब भी होती है और इसे बदलकर मार्केट से नई झाड़ू भी लाई जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि वास्तु  शास्त्र के अनुसार, झाड़ू खरीदने के भी कई नियम होते हैं. यूं ही किसी भी झाड़ू को खरीद लाना आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकता है.

हिंदू धर्म में झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए पुरानी या खराब झाड़ू को गुरुवार और शुक्रवार के दिन तो घर से बिल्कुल भी न निकालें. गुरुवार श्री नारायण का और शुक्रवार मां लक्ष्मी का वार होता है. इस दिन घर से झाड़ू निकालने से भगवान रुष्ठ हो जाते हैं और उस घर से चले जाते हैं. इस पर पैर पड़ जाना या इसे लांघना भी अशुभ माना जाता है.

झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. घर में संपन्नता आती है. शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि वार के साथ ही पक्ष का ध्यान रखना भी जरूरी है. झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरीदी जाए तो अच्छा रहता है.

मान्यता है कि इसे घर के ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की भी नजर न जाए और इसे बिस्तर के नीचे तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. झाड़ू लगाने के समय की बात करें तो सूर्यास्त के बाद इसके प्रयोग की मनाही होती है.

ये भी पढ़ें

  • Vastu: बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, होता है निगेटिव असर
  • Vastu: घर की इस जगह पर भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा, होता है अशुभ प्रभाव
  • गरीब को अमीर बना सकते हैं ये 5 सपने, क्या नींद में आपने देखी हैं ये चीजें?

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • झाड़ू कौन कौन से दिन लानी चाहिए? - jhaadoo kaun kaun se din laanee chaahie?

  • झाड़ू कौन कौन से दिन लानी चाहिए? - jhaadoo kaun kaun se din laanee chaahie?

झाड़ू खरीदने का शुभ दिन कौन सा है?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नई झाड़ू खरीदने के लिए शनिवार सबसे अच्छा दिन माना गया है. शनिवार के दिन घर में नई झाड़ू लाना बहुत ही शुभ होता है.

घर में झाड़ू कब लाना चाहिए?

वास्तु और ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि घर की पुरानी झाड़ू को आपको शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन के बाद, या ग्रहण के बाद अपने घर से निकाल देना चाहिए| वास्तु में शनिवार या अमावस्या के दिन को झाड़ू फेकने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।

क्या बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए?

बुधवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिएझाड़ू खरीदने का सही दिन मंगलवार और शनिवार है अर्थात इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। पुरानी झाड़ू फेंकने को कभी भी गुरुवार और शुक्रवार के दिन बाहर नहीं फेंकना चाहिए