कवि ने विदेशी शासन को काला क्या कहा है? - kavi ne videshee shaasan ko kaala kya kaha hai?

कैदी और कोकिला के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Kaidi Aur Kokila Class 9 Multiple Choice Questions – जो विद्यार्थियों कक्षा 9 की परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं के कैदी और कोकिला से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 9वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में Kaidi Aur Kokila Questions And Answers ,Kaidi Aur Kokila Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 12 कैदी और कोकिला

1. ‘कैदी और कोकिला’ कविता के कवि का नाम क्या है ?

(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) । मक्खनलाल चतुर्वेदी
(C) माकनलाल चतुर्वेदी
(D) मक्कन लाल चतुर्वेदी।
उत्तर – माखन लाल चतुर्वेदी।

2. ‘हिमकर निराश कर चला’ में ‘हिमकर’ कौन है ?

(A) अंग्रेज़ जेलर
(B) सर्दी
(C) चंद्रमा
(D) कवि का साथी।
उत्तर – चंद्रमा।

3. कवि की ‘कालिमा मयी’ सखी कौन है ?

(A) श्यामा
(B) कोयल
(C) भंवरी
(D) रात ।
उत्तर – कोयल।

4. कवि ने कोयल के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है ?

(A) दावानल-सी ।
(B) वेदना-सी
(C) मृदुल वैभव की रखवाली-सी
(D) ज्वालाओं-सी।
उत्तर – मृदुल वैभव की रखवाली-सी

5. कवि ने दावानल की ज्वालाएँ’ किसे कहा है ?

(A) अंग्रेज सरकार को
(B) परतंत्रता को
(C) विदेशी वस्त्रों की होली में
(D) वीरों की जलती चिताओं को।
उत्तर – परतंत्रता को।

6. ‘वेदना बोझवाली-सी’ में अलंकार है

(A) उपमा
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) अनुप्रास।
उत्तर – उपमा।

7. ‘दावानल’ कौन-सी आग होती है ?

(A) पेट की ।
(B) समुद्र की
(C) जंगल की
(D) ईर्ष्या की
उत्तर – जंगल की।

8. कवि ने कौन-से गहने पहने हुए हैं ?

(A) माला ।
(B) कड़ा
(C) हथकड़ी
(D) आँगुठी
उत्तर – हथकड़ी।

vvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvv9. ‘चुपचाप, मधुर विद्रोह-बीज भांति बो रही क्यों हो ?’ में अलंकार है

(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) श्लेष।
उत्तर – रूपक।

10. कवि को पहरेदार की आवाज़ किस जैसी भयंकर लगती है ?

(A) नागिन
(B) सिंह
(C) हाथी
(D) सियार।
उत्तर – नागिन।

11. कवि ने विदेशी शासन को काला क्या कहा है ?

(A) कानून
(B) संकट-सागर
(C) भूत
(D) कौआ।
उत्तर – -संकट-सागर ।

12. कवि का जेल रूपी संसार कितने फुट का है ?

(A) पाँच
(B) सात
(C) आठ
(D) दस।
उत्तर – दस।

13. कवि का हृदय क्या कर रहा है ?

(A) रो रहा है।
(B) रणभेरी बजा रहा है।
(C) सो रहा है।
(D) निरुत्साहित है।
उत्तर – रणभेरी बजा रहा है।

14. कवि ने ‘मोहन’ किसे कहा है ?

(A) कृष्ण को ।
(B) जेलर को
(C) कोयल को
(D) महात्मा गाँधी को।
उत्तर – महात्मा गाँधी को।

15. कवि आज़ादी के लिए किसके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहता है ?

(A) भगत सिंह।
(B) महात्मा गाँधी
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) अपने बनाए हुए।
उत्तर – महात्मा गाँधी।

16. कवि ने विदेशी शासन की तुलना किससे की है ?

(A) यम से
(B) तम से
(C) गम से
(D) भ्रम से।
उत्तर – -तम से

17. कवि किस के काले घेरे में बंद है

(A) कनात
(B) कायनात
(C) दीवार
(D) जज़बात।
उत्तर – दीवार।

18. अँगुलियों ने किस पर गान लिखे हैं

(A) मिट्टी
(B) गिट्टी
(C) दीवार
(D) कोल्हू।
उत्तर – गिट्टी।

19. कोयल की कूक में कवि को किस का बीज बोआ हुआ लगता है

(A) प्रेम का
(B) समन्वय का
(C) विद्रोह का
(D) अहिंसा का।
उत्तर – विद्रोह का।

20. कवि के लिए गुनाह क्या है

(A) गीत गाना
(B) हँसना
(C) खामोश रहना
(D) रोना।
उत्तर – रोना।

इस पोस्ट में हमने आपको Class 9 कैदी और कोकिला बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQs Kaidi aur Kokila Class 9 Hindi Question Answer कैदी और कोकिला Class 9 MCQs Questions with Answers कैदी और कोकिला कविता के बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर क्लास 9th क्षितिज चैप्टर पाठ 12 – कैदी और कोकिला नोट्स पीडीएफ कैदी और कोकिला प्रश्न उत्तर MCQ कैदी और कोकिला प्रश्न उत्तर pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitij Bhag 1 क्षितिज भाग 1

गद्य – खंड

  • Class 9 Hindi Chapter 1 दो बैलों की कथा
  • Class 9 Hindi Chapter 2 ल्हासा की ओर
  • Class 9 Hindi Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति
  • Class 9 Hindi Chapter 4 साँवले सपनों की याद
  • Class 9 Hindi Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
  • Class 9 Hindi Chapter 6 प्रेमचंद के फटे जूते
  • Class 9 Hindi Chapter 7 मेरे बचपन के दिन
  • Class 9 Hindi Chapter 8 एक कुत्ता और एक मैना

काव्य – खंड

  • Class 9 Hindi Chapter 9 साखियाँ एवं सबद
  • Class 9 Hindi Chapter 10 वाख
  • Class 9 Hindi Chapter 11 सवैये
  • Class 9 Hindi Chapter 12 कैदी और कोकिला
  • Class 9 Hindi Chapter 13 ग्राम श्री
  • Class 9 Hindi Chapter 14 चंद्र गहना से लौटती बेर
  • Class 9 Hindi Chapter 15 मेघ आए
  • Class 9 Hindi Chapter 16 यमराज की दिशा
  • Class 9 Hindi Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Bhag 1 कृतिका भाग 1

  • Class 9 Hindi Chapter 1 इस जल प्रलय में
  • Class 9 Hindi Chapter 2 मेरे संग की औरतें
  • Class 9 Hindi Chapter 3 रीढ़ की हड्डी
  • Class 9 Hindi Chapter 4 माटी वाली
  • Class 9 Hindi Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया

कोयल को बावली क्यों कहा गया है?

Answer: कवि ने कोयल को बावली इसीलिए कहा है क्योंकि यह रात का वक़्त है जब सब सोए हुए होते है लेकिन उस वक़्त कोयल सोने के जगह कूक रही है ।

कविता कैदी और कोकिला में कवि ने कौन से गहने पहने हुए हैं?

उत्तर – माखन लाल चतुर्वेदी। 2.

कवि ने हथकड़ियों को क्या कहा है और क्यों?

Answer: कवि ने हथकड़ियों की तुलना गहनों से की है क्योंकि भले ही यह कवि के लिए हथकड़ी है परन्तु यह ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई पराधीनता है। यह ब्रिटिश राज का प्रतीक है, जो अंग्रेज़ों द्वारा पहनाया गया है।

कैदी और कोकिला कविता में कवि ने किसकी करनी को काली बताया है और क्यों?

उत्तर. 'कैदी और कोकिला' कविता में कवि ने अंग्रेजी शासन की करनी को काली इसलिए कहा है क्योंकि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। उनके अन्याय, अत्याचार, दमन के कारण कवि ने शासन की करनी को काली कहा है। प्रश्न.