कौन सी संस्था राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करती है? - kaun see sanstha raajasthaan mein audyogik kshetron ka vikaas karatee hai?

आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान उद्योग धंधों से जुड़े सवाल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

राजस्थान उद्योग धंधों से जुड़े सवाल

कौन सी संस्था राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास करती है? - kaun see sanstha raajasthaan mein audyogik kshetron ka vikaas karatee hai?
राजस्थान उद्योग धंधों से जुड़े सवाल

Q. राज्य में कृषिगत के औजारों को बनाने के लघु कारखाने स्थित है?

Ans. गजसिंहपुर (गंगानगर)

Q. राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित चीनी मील है?

Ans. राजस्थान स्टेट गंगानगर सूगर मिल

Q. वह जिला जहां रत्नों की कटाई एवं पालिशिंग का कार्य किया जाता है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी है?

Ans. बीकानेर

राजस्थान खनिज से जुड़े सवाल

Q. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य में टायर-ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहां है?

Ans. कांकरोली, राजसमंद

Q. भारत के कुल उत्पादन का सांभर झील में कितना प्रतिशत होता है?

Ans. 8.7

Q. राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए वृहद एवं मध्यम आकार के उद्योगों को अवधि एवं ऋण एवं अंश पूंजी प्रदान करने के लिए कार्य करने वाले संगठन का नाम है?

Ans. रीको

Q. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा राज्य के पहले निजी ‘सेज’ (SEZ) की स्थापना की गई?

Ans. अजमेर रोड, जयपुर

Q. राजस्थान में निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क किसकी सहायता से स्थापित किया गया है?

Ans. जापान

Q. भारत सरकार का उपक्रम इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड कहां स्थित है?

Ans. कोटा में

Q. राजस्थान में रेशम कीट पालन सेरीकल्चर उद्योग किस जिले में स्थित है?

Ans. बांसवाड़ा

Q. राजस्थान में सोडियम सल्फेट का कारखाना कहां स्थित है?

Ans. जालौर

Q. राजस्थान में सभी जिलों में जिला उद्योग केंद्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?

Ans. पांचवी

Q. चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल इंडस्ट्रीज स्थापित है?

Ans. गेढपान (कोटा) में

Q. सीमेंट उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान है?

Ans. पहला

Q. राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट कारखाने की शुरुआत कहां एवं कब की गई?

Ans. लाखेरी (बूंदी) 1917

Q. वित्त निगम के अच्छे श्रेणियों, जिन्होंने अपने पूर्व ऋणों का 50% से अधिक चुका दिया हो, को आवश्यकता पड़ने पर और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की योजना है?

Ans. सिल्वर कार्ड स्कीम

Q. प्रमुख कार निर्माता होंडा सिएलोकार इंडिया लिमिटेड ने राज्य के किस स्थान पर अपना कारखाना लगाने हेतु राजस्थान सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

Ans. तकापुरा (अलवर)

Q. राज्य के वस्त्र निर्यात को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वस्त्र निर्माण की निर्यातोन्मुखी इकाइयां स्थापित करने हेतु एपैरल पार्क किस स्थान पर स्थापित किया गया है?

Ans. महल (जयपुर)

Q. राज्य के पत्थर उद्योग के विकास के लिए बनी रीको एवं मार्बल उद्यमियों की संयुक्त संस्था है

Ans. सी-डॉस

Q. राज्य में हस्तशिल्प के उन्नयन हेतु शिल्प प्रशिक्षण, शोध एवं प्रलेखन संबंधी परामर्श देने परियोजना निर्माण में सहायता देने आदि कार्यों हेतु गठित संस्थान कौन-सा है?

Ans. भारतीय कला एवं डिजाइन संस्थान

Q. संगमरमर निर्यात के लिए कंटेनर डिपो की स्थापना कहां प्रस्तावित है?

Ans. मकराना (नागौर)

Q. राज्य में अभ्रक ईंटों का निर्माण होता है?

Ans. भीलवाड़ा

Q. राज्य का कौन-सा जिला खस एवं इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. सवाई माधोपुर-भरतपुर

Q. सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग किस श्रेणी में आते हैं?

Ans. लाल श्रेणी

Q. हाईटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री जिसमें शराब की बोतलों का निर्माण किया जाता है, वह कहां स्थित?

Ans. धौलपुर

Q. राज्य की पहली चीनी मील है?

Ans. दीर मेवाड़ शुगर मिल्स लिमिटेड भोपालसागर, चित्तौड़गढ़

Q. राज्य में सफेद सीमेंट के कारखाने हैं?

Ans. गोटन (नागौर)

Q. लोगों में खादी के प्रति रुचि जागृत करने हेतु बापू कताई घर की स्थापना की गई है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य में पन्ने की अंतरराष्ट्रीय मंडी है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य का पहला वर्ल्ड ट्रेड पार्क स्थापित किया जा रहा है?

Ans. जयपुर

Q. राजस्थान राज्य केमिकल वर्क्स किस स्थान पर स्थित है?

Ans. डीडवाना

Q. राजस्थान का सबसे प्राचीन एवं संगठित उद्योग है?

Ans. सूती वस्त्र उद्योग

Q. राजस्थान में ‘ट्रेडफेयर कांपलेक्स’ स्थित है?

Ans. सीतापुरा में

Q. राजस्थान वित्त निगम (आर. एफ. सी.) का स्थापना वर्ष है?

Ans. 1955

Q. राजस्थान में केंद्रीय सरकार द्वारा परिचालित कारखाना है?

Ans. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी

Q. जयपुर जिले में मानपुरा-मचेडी विकसित किया गया है?

Ans. लेदर कॉम्प्लेक्स के रूप में

Q. राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी?

Ans. 24 जून, 1978

Q. राज्य में चुकंदर से चीनी बनाने का संयंत्र कहां स्थापित किया गया है?

Ans. श्रीगंगानगर

Q. राज्य में सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयां किन जिलों में है?

Ans. जयपुर-अलवर

Q. राजस्थान में वनस्पति घी का उद्योग का प्रथम कारखाना किस शहर में खोला गया है?

Ans. भीलवाड़ा

Q. तरल हींग के लिए प्रसिद्ध है?

Ans. प्रतापगढ़

Q. राज्य में सर्वाधिक पंजीकृत फैक्ट्रियाँ किन जिलों में है?

Ans. जयपुर-जोधपुर

Q. राज्य के किस स्थान पर कोल्हापुर की जूम कंपनी द्वारा घरेलू कचरे से कोयला बनाने का संयंत्र लगाया जाएगा?

Ans. अजमेर

Q. राज्य का इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कहां है?

Ans. कूकस (जयपुर)

Q. सेमकोर ग्लास इंडस्ट्रीज जो टी. वी. के पिक्चर ट्यूब का निर्माण करती है, स्थित है?

Ans. कोटा

Q. देश का पहला जैविक फूड पार्क बनाया जाएगा?

Ans. राजस्थान

Q. गोल्ड सुक (सोना बाजार) बनाया गया है?

Ans. जयपुर

Q. शहद क्लस्टर विकसित किया जा रहा है?

Ans. भरतपुर

Q. एग्रो फूड पार्कस की स्थापना की गई है?

Ans. कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर

Q. राज्य की प्रथम अरबन हाट कहां एवं कब स्थापित की गई?

Ans. जोधपुर, 13 फरवरी, 2004

Q. सिकंदरा (दौसा) में स्थापना की जाएगी?

Ans. स्टोन पार्क

Q. राज्य में निजी निवेशकों को प्रोत्साहन देने एवं उद्योगों की स्थापना में लगने वाले समय को कम करने हेतु सभी स्वीकृतियां एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु एकल खिड़की योजना कब प्रारंभ की गई?

Ans. 10 मार्च, 2000

Q. प्रवासी रानियों को उनकी मातृभूमि के साथ भावनात्मक संबंध प्रगाढ़ करने एवं प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने हेतु राजस्थान फाउंडेशन का गठन कब किया गया?

Ans. 30 मार्च, 2001

Q. रीको एवं सिबड़ी द्वारा संयुक्त रुप से राजस्थान का पहला वेंचर कैपिटल फंड कब प्रारंभ किया गया?

Ans. 12 नवंबर, 2002

Q. बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केंद्र कहां है?

Ans. जसोल (बाड़मेर)

Q. स्वर्णभूषणों में कीमती पत्थरों जड़ने की कला क्या कहलाती है एवं यह किस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है?

Ans. कुंदन कार्य-जयपुर

Q. धूसर क्रांति संबंधित है?

Ans. सीमेंट उत्पादन से

Q. राज्य में किस स्थान पर ऊंट की खाल पर मनुव्व्ती की कला को जीवित रखने का हेतु प्रशिक्षण केंद्र का विकास किया गया है?

Ans. बीकानेर

Q. 25 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति देने हेतु किस संस्थान का गठन किया गया है?

Ans. आधारभूत ढांचा विकास एवं विनियम बोर्ड (BIDIP)

Q. राज्य सरकार द्वारा जयपुर में सुनिश्चित प्रदर्शनी स्थल का निर्माण किए जाने के उद्देश्य से गठित संस्थान है?

Ans. राजस्थान ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेनाइजेशन

Q. पिछड़े क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर औद्योगिकी इकाइयों को आकर्षित करने हेतु स्थापित किए गए हैं?

Ans. औद्योगिक विकास केंद्र

Q. साइबर पार्क विकसित किया जा रहा है?

Ans. जोधपुर

Q. इन्फ्राट्रक्चर पार्क स्थापित किया जाएगा?

Ans. नीमराना

Q. राज्य का प्रथम सेज स्थापित किया गया है?

Ans. बोरानाडा (जोधपुर)

Q. राज्य का प्रथम सेज संबंधित है?

Ans. हस्तशिल्प एवं ग्वार गम

Q. जेम्स एंड ज्यूलरी से संबंधित सेज स्थापित किया जाएगा?

Ans. सीतापुरा (जयपुर)

Q. सार्वजनिक क्षेत्र के विद्युत मीटर कंपनी ‘जयपुर मेटल्स’ की स्थापना कब की गई थी?

Ans. सन 1942

Q. आई. टी. दिवस घोषित किया गया?

Ans. 1 दिसंबर, 2007

Q. सूचना प्रौद्योगिकी के विकास हेतु इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित होगा?

Ans. जयपुर

Q. 1989 में स्थापित ‘राजकम्प’ है?

Ans. राजस्थान स्टेट कंप्यूटर सर्विसेज

Q. राज्य का पहला गांव जहां साइबर कियोस्क की स्थापना की गई?

Ans. कालाडेरा

Q. राज्य के पहले राजनिधि इंफॉर्मेशन कियोस्क का उद्घाटन किया गया?

Ans. नायला

Q. राज्य का पहला राष्ट्रीय स्तर का सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-LNMIIT किस जिले में स्थापित किया गया है?

Ans. जयपुर

Q. राज्य में वर्तमान में सर्वाधिक निर्यात होता है?

Ans. टेक्सटाइल एवं रत्नभूषण

Q. बालबियरिंग बनाने वाली नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड कहां स्थापित है?

Ans. जयपुर

Q. अटरू एवं गंगानगर डिस्टलरी में शराब के अलावा किस वस्तु का उत्पादन होता है?

Ans. रेक्टिफाइड स्प्रिट

Q. बाखला है?

Ans. तोडियो (ऊँट का बच्चा) के बालों को धागे के साथ मिलाकर तैयार किया गया कपड़ा

Q. राजस्थान में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र किस स्थान पर स्थित है?

Ans. गढ़ेपान

Q. राज्य में सार्वजनिक एवं सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलें क्रमश: स्थित है?

Ans. गंगानगर-बूंदी

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान उद्योग धंधों से जुड़े सवाल, Rajsthan udyog dhndhon se jude svaal aur unke jvaab, Rajsthan udyog dhndhon se jude prshan aur unke uttar, Rajsthan udyo के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

राजस्थान में औद्योगिक विकास का कार्य करने वाली संस्था कौन सी है?

राजस्थान में वित्तीय संगठन.
राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम(RIICO रिको) स्थापना - 1969 में मुख्यालय - जयपुर में ... .
राजस्थान वित्त निगम(RFC) स्थापना - 1955 में ... .
राजस्थान लघु उद्योग निगम(RAJSICO राजसीको) स्थापना - 1961. ... .
ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (RUDA – Rural non Farm Development Agency) स्थापना वर्ष – 1995..

राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कौन सा है?

सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का परम्परागत एवं प्राचीन उद्योग है तथा कृषि पर आधारित देश का सबसे बड़ा उद्योग है।

राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र कौन सा है?

राजस्थान में सीमेंट कारखाने लाखेरी , निंबाहेड़ा , ब्यावर, कोटा, गोटन, सिरोही, चित्तौड़गढ़, पाली आदि स्थानों पर स्थापित किए गए हैं । राज्य में सर्वाधिक उत्पादक कारखाना जे. के. सीमेंट निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) है ।

राजस्थान में रीको द्वारा विकसित कितने औद्योगिक क्षेत्र हैं?

औद्योगिक व्यापार एवं विनियोजन संवर्द्धन गतिविधियों को बढ़ावा देना रीको की प्राथमिकता है । राज्य में रीको द्वारा 370 औद्योगिक क्षेत्र संचालित किये जा रहे हैं | इन औद्योगिक क्षेत्रों के लिए दिसम्बर, 2021 तक 88257.67 एकड़ भूमि अवाप्त एवं 50826.77 एकड़ भूमि विकसित की गई है।