कौन सा सिक्का महंगा बिकता है? - kaun sa sikka mahanga bikata hai?

नई दिल्‍ली: दुनिया में कई दुर्लभ चीजें हैं जिसकी कीमत आपको हैरान कर कर देती है. दुनिया में कई तरह के ऐसे सिक्के हैं को एंटिक लोगों की पसंद बनी हुई हैं. कई सिक्के ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने मालिकों को अरबपति बना दिया है.  दरअसल कई लोगों को दुर्लभ चीजों के कलेक्शन का शौक होता है और इसके लिए वे बड़ी कीमत देने को तैयार रहते हैं. 

सिक्कों का संग्रह

सिक्कों का संग्रह कई लोगों का शौक होता है. कुछ सिक्‍के नीलामी में बहुत महंगी कीमत पर बिकते हैं जबकि इनका मूल्‍य बहुत कम होता है.आइए आज आपको बताते हैं उस सीके के बारे में जो अब तक का सबसे महनग सिक्का है. यानी नीलामी में अब तक सबसे महंगा बिकने वाला सिक्का.

144,17,95,950 रुपये में हुई नीलामी 

दुनिया में अब तक का सबसे महंगा सिक्‍का 1933 डबल इगल गोल्‍ड कॉइन (1933 Double Eagle gold coin) है. यह एक अमेरिकी कॉइन (American coin) है जिसकी फेस वैल्‍यू अगर आज की एक्‍सचेंज के रेट के हिसाब से देखें तो सिर्फ 20 डॉलर (1,525.71 रुपये) है. लेकिन नीलामी के समय की इसकी कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों की बल्ले-बल्ले! मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सभी को होगा फायदा

पिछले साल हुई थी नीलामी

गौरतलब है कि पिछले साल सोथबी (Sotheby’s) ने न्‍यूयार्क में इसकी नीलामी की थी. नीलामी में इस सिक्के की बोली 144,17,95,950 रुपये ($18.9) पर बन हुई थी. यानी यह सिक्का 144,17,95,950 रुपये में बिका. इससे पहले 8 जुलाई, 2021 को यही सिक्‍का 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. अब आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर इस सीके में ऐसा क्या खास है. इस कीमती सिक्के के एक तरफ यूएस की लेडी लिबर्टी की तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ अमेरिकी ईगल छपा हुआ है.

क्यों है इतना महंगा?

ये सिक्के आखिर इतना कीमती क्यों है? दरअसल, 1933 डबल ईगल प्रचलन के उद्देश्य से अमेरिका में ढाला गया यह आखिरी सोने का सिक्का है. आपको बता दें कि इसे अमेरिका में बस ढाला ही गया था, इसे प्रचलन में लाया ही नहीं गया. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने उस समय देश में सोने के सिक्‍के चलाने पर रोक लगा दी थी. इऔर फिर इसके बाद उन्‍होंने ढाले गए सभी सिक्‍कों को नष्‍ट करने का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं, अमेरिकी सरकार की तरफ से 1933 डबल ईगल के नमूने को ही निजी स्वामित्व के लिए कानूनी स्वीकृत दी गई थी. सोथबी ने 1933 के डबल ईगल को ‘Holy Grail of Coins’ करार दिया है. 

दुनिया में सबसे महंगे बिकने वाले सिक्कों में अमेरिका का फ्लोइंग हेयर सिल्वर कॉपर डॉलर है. ये सिक्का साल 2013 में सबसे महंगा नीलाम हुआ था. ऐसे सिक्के अमेरिका ने साल 1792 में तैयार करने शुरू किए थे. ऐसे सिक्के सिर्फ दो साल ही बनकर तैयार हुए. इसकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपए है.

नई दिल्‍ली. दुर्लभ सिक्के दुनिया भर में कला प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. कुछ ऐसे संग्रहणीय सिक्के नीलामी में अपने मालिकों के वारे-न्‍यारे कर देते हैं. कुछ लोगों को दुर्लभ चीजों का संग्रहण करने का शौक होता है और वे इसके लिए मुंहमांगे दाम चुकाने को तैयार रहते हैं.

दुलर्भ सिक्‍कों पर भी यही बात लागू होती है. ये सिक्‍के नीलामी में बहुत महंगी कीमत पर बिकते हैं भले ही इनका वास्‍तविक मूल्‍य बहुत कम हो. इनको खरीदने वाले कुछ अपने निजी कलेक्‍शन के लिए इन्‍हें खरीदते हैं तो कुछ व्‍यक्ति आगे फिर इनकी नीलामी कर इनसे मोटा मुनाफा कमाने के लिए इन पर मोटा दांव लगाते हैं. लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि आजतक नीलामी में बिका सबसे महंगा सिक्‍का कौन सा है? आईये हम आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें : Stock Market : ये शेयर कराएंगे जमकर कमाई, जानिए कंपनियों के नाम और टार्गेट प्राइस

144,17,95,950 रुपये में नीलाम हुआ सिक्‍का

दुनिया का अब तक का सबसे महंगा सिक्‍का एक अमेरिकी कॉइन (American coin) है. इसका नाम है 1933 डबल इगल गोल्‍ड कॉइन (1933 Double Eagle gold coin). इस सिक्‍के की फेस वैल्‍यू आज की एक्‍सचेंज के रेट के हिसाब से तो मात्र 20 डॉलर (1,525.71 रुपये) है, परंतु यह नीलामी में जिस कीमत पर बिका है उसे सुनकर आपकी आंखे फटी रह जाएगी.

पिछले साल सोथबी (Sotheby’s) ने न्‍यूयार्क में  इसकी नीलामी की थी. नीलामी में यह सिक्‍का 144,17,95,950  रुपये ($18.9) में बिका. इससे पहले 8 जुलाई, 2021 को यही सिक्‍का 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. सिक्के के एक तरफ यूएस की लेडी लिबर्टी की तस्वीर है, जबकि दूसरी तरफ अमेरिकी ईगल छपा हुआ है.

ये भी पढ़ें :   अब भारत भरेगा दुनिया का पेट, इस साल होगा गेहूं का रिकॉर्ड निर्यात, कई देशों से बातचीत अंतिम दौर में

इसलिए है इतना महंगा

1933 डबल ईगल प्रचलन के उद्देश्य से अमेरिका में ढाला गया आखिरी सोने का सिक्का है. हालाँकि,  मजेदार बात यह है कि यह सिक्‍का अमेरिका में बस ढाला ही गया था, इसे प्रचलन में लाया ही नहीं गया. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने देश में सोने के सिक्‍के चलाने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उन्‍होंने ढाले गए सभी सिक्‍कों को नष्‍ट करने का आदेश दे दिया. 1933 डबल ईगल के नमूने को ही निजी स्वामित्व के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा कानूनी स्वीकृत दी गई थी. नीलामी घर सोथबी ने 1933 के डबल ईगल को ‘Holy Grail of Coins’  करार दिया.

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसा कौन सा सिक्का है जो सबसे महंगा है और उसके महंगे होने के पीछे का क्या कारण हैं। 

कई लोग पुराने सिक्कों को संभाल कर रखना पसंद करते हैं और कई सारे पुराने सिक्कों को निजी कलेक्‍शन के लिए खरीदते भी हैं। आपको बता दें कि ऐसे कई सारे पुराने सिक्के होते हैं जिसका मूल्य आज के समय में बहुत अधिक है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर दुनिया का ऐसा कौन सा सिक्का है जिसकी कीमत सबसे ज्यादा है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन सा सिक्का है और उसके कीमती होने के पीछे का क्या कारण है। 

कौन सा सिक्का है सबसे कीमती?

 

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे कीमती और महंगा सिक्का एक अमेरिकी सिक्का है। इस सिक्के का नाम 1933 डबल ईगल गोल्ड कॉइन है। (कारों के शौकीन लोगों को देश में स्थित इन कार म्यूजियम के बारे में जरूर जानना चाहिए)आपको बता दें कि पिछले साल फाइन आर्ट्स कंपनी सोथबी ने न्‍यूयार्क में इसकी नीलामी की थी और यह सिक्का 144,17,95,950 रुपये में बिका था लेकिन इससे पहले यह सिक्का साल 2021 में 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था। इस सिक्के में यूएस की लेडी लिबर्टी बनी हुई है और सिक्के के दूसरी तरफ अमेरिकी ईगल बनी हुई है। 

इसे भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में स्थित हैं ये बेहतरीन म्यूजियम, जानिए

क्यों है यह सिक्का इतना खास?

इस सिक्के को अमेरिका में यूज करने के लिए बनाया गया था लेकिन उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने अमेरिका में सोने के सिक्के चलाने पर रोक लगा दी थी। (महाराष्ट्र की 10 सबसे फेमस ऐतिहासिक जगहों की झलक आप भी देखें इन तस्वीरों में)इस कारण से कई सारे सोने के सिक्कों को नष्ट करने का आदेश भी दे दिया गया और सिर्फ 1933 डबल ईगल को निजी प्रयोग के लिए ही अनुमति दी गई थी। फिर सोथबी कंपनी ने 1933 के डबल ईगल कॉइन को 'होली ग्रेन ऑफ कॉइन' यानी 'सिक्कों की पवित्र कब्र' बताया था। 

इसे भी पढ़ें- समय के साथ भुला दिए गए भारत के ये ऐतिहासिक स्थान, जानें आज कैसे हैं इन जगहों के हालात

ये सिक्के भी हैं कीमती

आपको बता दें कि अमेरिका का फ्लोइंग हेयर सिल्वर कॉपर डॉलर सिक्का भी सबसे महंगा नीलाम हुआ था। ये सिक्के अमेरिका ने साल 1792 में तैयार करने शुरू किए थे। आपको जानकर हैरानी होगी की ये कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है।

अगर बात करें ब्रशर डबलून सिक्के की तो वह भी बहुत कीमती सिक्का है और इस सिक्के को साल 1787 में जारी किया गया था। इसकी वैल्यू करीब 55 करोड़ रुपये है। इसके अलावा सेंट-गॉडेन्स डबल ईगल सिक्का 1907 में मिंट से जारी हुआ था। जो बहुत कीमती माना जाता है। इस सिक्के की भी वैल्यू करीब 57 करोड़ रुपये है। 

तो यह थी जानकारी कीमती सिक्के से जुड़ी हुई।  उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- wikipedia/walmart 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

₹ 1 का सबसे महंगा सिक्का कौन सा है?

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे कीमती और महंगा सिक्का एक अमेरिकी सिक्का है। इस सिक्के का नाम 1933 डबल ईगल गोल्ड कॉइन है।

पुराने सिक्के बेचने के लिए क्या करना पड़ेगा?

पुराने सिक्के को कहां पर बेचे?.
पुराने सिक्के को आप ऑनलाइन माध्यम से कई सारी एप्लीकेशन वेबसाइट के माध्यम से बेंच सकते हैं।.
सिक्के की जानकारी सबसे पहले तो आप प्राप्त करें और उसे किसी भी नीलामी केंद्र पर जाकर बेचने का प्रयास करें जहां पर आप के लिए अधिकतम कीमत प्राप्त होगी।.

₹ 5 का सबसे महंगा सिक्का कौन सा है?

दुनिया का अब तक का सबसे महंगा सिक्‍का एक अमेरिकी कॉइन (American coin) है. इसका नाम है 1933 डबल इगल गोल्‍ड कॉइन (1933 Double Eagle gold coin).

पुराना सिक्का किधर बिकता है?

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पुराने नोट या सिक्के खरीदने या बेचने का शौक होता है। अगर आपके पास भी भी पुराने नोट या सिक्के हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं तो हम आपको इसका ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं। इसे आप Olx, Quikr, eBay पर बेच सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग