कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

घर में नहीं लगाने चाहिए ये पांच पेड़, आती है दरिद्रता

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Fri, 21 May 2021 08:26 PM IST

पेड़-पौधों से ही पृथ्वी पर जीवन है, इसके साथ ही वास्तु में पेड़-पौधों का बहुत महत्व माना जाता है। घर के आस-पास पेड़-पौधे न सिर्फ वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर बनाए रखने में तो मदद करते ही हैं, साथ ही कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी होते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। कुछ पेड़-पौधों का सीधा संबंध ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव से भी होता है। वास्तु में जिस प्रकार से सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले पौधों के बारे में बताया गया है, उसी तरह से कुछ ऐसे पेड़ भी होते हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। इन्हें घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जिससे धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि कौन से पेड़ घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए।

कुछ लोगों के घर में बेर का पेड़ लगा होता है क्योंकि बेर का फल खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है, इसलिए लोग इसे लगा रहने देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि घर में बेरी पेड़ लगा होना आपके जीवन में परेशानियां लेकर आता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कांटेदार पेड़ पौधे नहीं लगाने चाहिए और बेर के पेड़ में कांटे लगे होते हैं। इस कारण यह पेड़ नकारात्मक प्रभाव देता है। यह पेड़ लगाने से घर में आर्थिक तंगी आती है। 

वास्तु के अनुसार इमली का पेड़ नकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाला होता है। इसलिए घर के अंदर भूलकर भी इमली का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। घर में इमली का पेड़ लगा होने से घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि इमली का पेड़ लगा होने से नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर लगने का डर रहता है।

वैसे तो घर में लोग पीपल का पेड़ नहीं लगाते हैं, लेकिन कई बार बारिश के मौसम में घर में पीपल का पेड़ उग जाता है, जिसे कई बार लोग लगा रहने देते हैं लेकिन यह सही नहीं रहता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि पीपल के पेड़ को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। इससे आपको धन हानि होती है। यदि आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो उसे काटना नहीं चाहिए बल्कि इसे ले जाकर मंदिर में या फिर किसी पवित्र स्थान पर लगा देना चाहिए।

कुछ लोगों के घर में मदार का पौधा लगा होता है लेकिन वास्तु के अनुसार इसे घर में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु में ऐसा माना जाता है कि जिन पौधों से दूध जैसा पदार्थ निकलता है वे पौधे नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 1/9

घर के आंगन या बगीचे की रौनक बढ़ाने वाले पौधे आपको कंगाल बना सकते हैं. ये पौधे भले ही वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़-पौधों का संबन्ध आपके भाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है! आपको बताते हैं ऐसे सात पौधों के बारे में जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन घर में दुर्भाग्य लेकर आते हैं. (फोटो/Getty images)
 

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 2/9

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि वास्तु विज्ञान के अनुसार घर का निर्माण जीवन में सुख और सम्पन्नता लाता है. इसी प्रकार यदि आपके घर में पौधे वास्तु के अनुरूप नहीं हैं, तो ये आपके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आपको कौने से पौधे घर में रखने से बचना चाहिया...

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 3/9

1. कांटेदार पौधे (Cactus)
घर हो या कार्यालय कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. गुलाब को छोड़कर आप कैक्टस, या अन्य आकर्षक दिखने वाले कांटेदार पौधों को रखने से बचें. (फोटो/Getty images)

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 4/9

2. बोनसाई (Bonsai)
आजकल बोनसाई पौधों का घर में रखने का चलन तेजी से बढ़ा है. माना जाता है कि बोनसाई को घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है. प्रगति के रास्ते बंद हो जाते हैं. वहीं घर के अंदर लाल फूल वाले पौधों को भी रखने से बचना चाहिए. हालांकि इन्हें आप इन्हें खुली जगह या बगीचे में रख सकते हैं. (फोटो/Getty images)

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 5/9

3. इमली (Tamarind)
इमली का पेड़ भी देखने में बहुत आकर्षक होता है, लेकिन इसे घर में लगाने से बचना चाहिए. मान्यता के अनुसार इमली के पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें, जहां ऐसे पेड़ हैं, वहां घर बनाने से बचें. (फोटो/Getty images)

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 6/9

4. मेहंदी (Myrtle)
मेहंदी के पेड़ तो अमूमन घरों में मिल ही जाते हैं, कारण है कि इनके पत्तों को घिसकर महिलाएं हाथों पर लगाने और बालों में भी लगाती हैं. हालांकि ये पेड़ लाभकारी औषधियों का खजाना कहा जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार ये पेड़ घर के लिए अशुभ है. (फोटो/Getty images)

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 7/9

5. सूखे पौधे (Dead plants)
मृत, मुरझाये या सूखे पौधे भी घर में कभी नहीं रखने चाहिये. ये भाग्य में बाधा डालते हैं. वहीं लोग अक्सर बुके को घर पर सजाकर छोड़ देते हैं, जिनके फूल सूख जाते हैं. इन्हें भी अपशकुन माना जाता है. (फोटो/Getty images)

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 8/9

6. कपास (Cotton)
कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ (एक प्रकार का ताड़ का पेड़) भी घर के आसपास लगाया जाए, तो इसे भी अशुभ माना जाता है. (फोटो/Getty images)

कौन से पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए - kaun se paudhe ghar mein nahin lagaana chaahie

  • 9/9

7. पॉटेड-पौधे (Potted-plants in North)
वहीं घर की दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए कहीं भी गमलों को लटका देते हैं, लेकिन जान लीजिये छोटा हो या बड़ा, घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर गमले वाले पौधे लगाने से बचें, ये भी अशुभ माना जाता है. (फोटो/Getty images)

कौन से पांच पौधे घर में नहीं लगाना चाहिए?

कांटेदार पौधे (Cactus) घर हो या कार्यालय कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. ... .
बोनसाई (Bonsai) आजकल बोनसाई पौधों का घर में रखने का चलन तेजी से बढ़ा है. ... .
इमली (Tamarind) ... .
मेहंदी (Myrtle) ... .
सूखे पौधे (Dead plants) ... .
कपास (Cotton) ... .
पॉटेड-पौधे (Potted-plants in North).

घर में कौन से पौधे अशुभ होते हैं?

घर पर कुछ पेड़ों का लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ पेड़ों को घर पर लगाने से मनाही है- जैसे बेर, खजूर, बोनसाई, इमली का पेड़. इन पेड़ों को घर पर लगाना अशुभ माना जाता है. इनको घर से दूर ही लगाना सही माना जाता है.

घर में कौन कौन से पेड़ पौधे नहीं लगाना चाहिए?

जानते हैं आचार्य गुरमीत सिंह से कि घर के लिए कौन से पेड़-पौधे शुभ (Auspicious Trees) होते हैं और कौन से अशुभ..
घर पर न लगाएं ये पेड़.
बेर का पेड़– घर पर बेर का पेड़ लगाना अशुभ होता है. ... .
खजूर का पेड़– वैसे तो खजूर का पेड़ कई घरों में होता है, लेकिन यह पेड़ कभी-कभी नुकसान का कारण भी बन जाता है..

कौन से पौधे शुभ होते हैं?

1- बरगद,पीपल, गूलर का पेड़ घर के बाहर लगाना शुभ माना जाता है। ये वृक्ष यदि घर में हों तो, अशुभ फल देने लगते हैं। 3- हिन्दू धर्म में तुलसी के इस पौधे का बहुत महत्व होता है। तुलसी के पौधे को एक प्रकार से लक्ष्मी का रूप माना गया है।