कौन सा लोजपा कारखाना भारत में सर्वाधिक पुराना है? - kaun sa lojapa kaarakhaana bhaarat mein sarvaadhik puraana hai?

लौह इस्पात उद्योग को किसी देश के अर्थिक विकास की धुरी माना जाता है। भारत में इसका सबसे पहला बड़े पैमाने का कारख़ाना 1907 में झारखण्ड राज्य में सुवर्णरेखा नदी की घाटी में साकची नामक स्थान पर जमशेदजी टाटा द्वारा स्थापित किया गया गया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् पंचवर्षीय योजनाओं के अन्तर्गत इस पर काफ़ी ध्यान दिया गया और वर्तमान में 7 कारखानों द्वारा लौह इस्पात का उत्पादन किया जा रहा है।

लौह इस्पात के कारखाने

  • विकास की दृष्टि से देखा जाय तो सबसे पहला कारख़ाना सन् 1874 में कुल्टी नामक स्थान पर ‘बाराकर लौह कम्पनी’ के नाम से स्थापित किया गया था। जो 1889 में बंगाल लोहा एवं इस्पात कम्पनी के रूप में परिवर्तित हो गया।
  • 1908 में पश्चिम बंगाल की दामोदर नदी घाटी में हीरापुर नामक स्थान पर भारतीय लौह इस्पात कम्पनी स्थापित हुई।
  • 1923 में दक्षिण भारत के मैसूर राज्य के भद्रवती नामक स्थान पर भारत की प्रथम सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ‘मैसूर आयरन एण्ड स्टील वक्र्स’ की स्थापना की गई, जिसको वर्तमान में ‘विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील कं. लि.’ के नाम से जाना जाता है।
  • 1937 में बर्नपुर में ‘स्टील कार्पोरेशन ऑफ़ बंगाल’ की स्थापना हुई एवं 1953 में इसकों भी ‘इण्डियन आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ में मिला दिया गया।

प्रमुख कारखाने

स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् द्वितीय पंचवर्षीय योजना काल (1956-61) में सार्वजनिक क्षेत्र के तीन प्रमुख लौह इस्पात कारखाने स्थापित किये गये-

  1. हिन्दुस्तान स्टील लि., भिलाई (दुर्ग ज़िला, छत्तीसगढ़)
  2. हिन्दुस्तान स्टील लि., राउरकेला (सुन्दरगढ़ ज़िला, उड़ीसा)
  3. हिन्दुस्तान स्टील लि. दुर्गापुर (वर्धमान ज़िला, पश्चिम बंगाल)

अन्य कारखाने

तृतीय पंचवर्षीय योजना काल (1961-66) में झारखण्ड के बोकारो नामक स्थान पर एक नये कारखाने की आधारशिला रखी गयी, जिसमें चतुर्थ पंचवर्षीय योजना काल में ही उत्पादन प्रारम्भ हो गया वर्तमान में लौह इस्पात का उत्पादन करने वाले उपर्युक्त 7 कारखानों के अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम इस्पात संयंत्र से उत्पादन प्रारंभ हो गया है। यह संयंत्र देश का पहला ऐसा समन्वित इस्पात कारख़ाना है, जिसने आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। साथ ही कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में हास्पेट के समीप विजयनगर इस्पात परियोजना तथा तमिलनाडु के सलेम ज़िले में सलेम इस्पात परियोजना निर्माणधीन है।

सार्वजनिक क्षेत्र में कारखाने

वर्तमान समय में भारत में टाटा ‘आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ (टिस्को) तथा ‘इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी’ (इस्को) निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। टिस्को की गणना देश के सबसे बड़े इस्पात कारखाने के रूप में की जाती है। भद्रावती स्थित ‘विश्वेश्वैरय्या आयरन एण्ड स्टील कं. लि.’ का नियन्त्रण कर्नाटक सरकार तथा ‘स्टील अथारिटी ऑफ इण्डिया लि.’ (सेल) के हाथों में है जबकि शेष कारखाने सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता निम्नवत हैं-

सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात संयंत्रो की क्षमता(1997-98)(हज़ार टन में )संयंत्रनिर्धारित क्षमताकच्चा इस्पातबिक्री योग्य इस्पातभिलाई3,9253,153दुर्गापुर1,8021,586राउरकेला19001,671बोकारो40003,156सेलम–175मिश्र इस्पात संयंत्र–184इस्को325327कुल समन्वित इस्पात संयंत्र11,95210,252

2007-08 के दौरान देश में कच्चे लोहे का कुल उत्पादन 538.6 लाख टन हुआ। इसी अवधि के दौरान तैयार इस्पात का उत्पादन 561 टन हुआ।

इसे सुनेंरोकेंभारत में लौह इस्पात उद्योग का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। भारत में इसका आरम्भ 19वीं शताब्दी के अंतिम दशकों में हुई। वर्तमान में भारत विश्व का चौथा इस्पात उत्पादक देश है। भारत में देश का पहला लौह उद्योग कारखाना 1874 ईo में कुल्टी (आसनसोल, पश्चिम बंगाल) में बंगाल आयरन वर्क्स (BIW) के नाम से स्थापित किया गया।

बोकारो स्टील संयंत्र कहाँ है?

इसे सुनेंरोकेंबोकारो स्टील प्लांट भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का इस्पात संयत्र है जो सोवियत संघ के सहयोग से बना था। यह झारखण्ड के बोकारो में स्थित है। यह संयंत्र भारत के प्रथम स्वदेशी इस्पात संयंत्र के रूप में जाना जाता है।

भारत का सर्वाधिक पुराना लोहा इस्पात कारखाना कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंलौह इस्पात कारखाना बड़े पैमाने पर देश का पहला कारखाना 1907 ईo में जमशेदजी टाटा द्वारा बिहार के साकची नामक स्थान पर स्थापित किया गया।

पढ़ना:   ईएसआई कब तक वैलिड होता है?

बोकारो प्लांट की स्थापना कब हुई?

29 जनवरी 1964बोकारो इस्पात संयंत्र / स्थापना की तारीख और जगह

भारत का सबसे बड़ा स्टील इस्पात संयंत्र कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंभिलाई स्टील प्लांट एरिया के हिसाब से एशिया का और प्रोडक्शन के हिसाब से सेल का सबसे बड़ा स्टील प्लांट है। यूएसएसआर के सहयोग से 1955 में इस प्लांट को स्थापित किया गया था। स्टील प्लांट के लिए भिलाई को चुनने का मुख्य कारण था स्टील निर्माण के लिए लगने वाले रॉ मटेरियल्स का आस-पास के क्षेत्रों में आसानी से मिलना।

भारत का पहला इस्पात कारखाना कहाँ लगा?

इसे सुनेंरोकेंहिंदुस्तान स्टील लिमिटेड की स्थापना कब की गई— 1953 ई. बर्नपुर में इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना कब की गई— 1918 ई. कर्नाटक के भद्रावती में मैसूर (बाद में विश्वेश्वरैया) लौह एवं इस्पात कारखाने की स्थापना कब की गई— 1923 ई.

भारत के प्रमुख लौह इस्पात उद्योग

प्रश्न=1. इस्पात उद्योग ( Steel industry) है ?
(अ) आधारभूत उद्योग✔
(ब) सहायक उद्योग
(स) गौण उद्योग
(द) इनमें से कोई नहीं
 व्याख्या:- इस्पात उद्योग को औद्योगिक सभ्यता की धुरी माना जाता है
 ईस्पात उद्योग को आधारभूत उद्योग माना जाता है क्योंकि इसका उत्पादन अन्य सभी उद्योगों के लिए आवश्यक होता है तथा यह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित करता है।

प्रश्न=02. निम्न में से कौन सा इस्पात कारखाना ( Steel mills) स्वतंत्रता से पूर्व स्थापित नहीं है ?
(अ) Jamshedpur
(ब) Bhadravati
(स) Vijayanagar✔
(द) Burnpur
व्याख्या:- विजयनगर कर्नाटक राज्य में स्थित है यह निजी क्षेत्र का कारखाना है जो सन 1993 में शुरू हुआ था।

प्रश्न=03. निम्न में से कौन सा कारक लौह इस्पात उद्योग ( Iron steel industry) के स्थापन्न प्रारूप को निर्धारित नहीं करता है ?
(अ) तटीय सुविधा
(ब) परिवहन सुविधा
(स) लौह अयस्क केंद्र
(द) भूमि की लागत✔
व्याख्या:- भारत में उत्पादन एवं परिवहन लागत के नियम के अनुसार चार प्रकार के स्थापनन्न प्रारूप अवस्थित हैं-
1. कोयला क्षेत्र
2. लौह अयस्क क्षेत्र
3. तटीय बंदरगाह की सुविधा और
4. परिवहन सुविधा

प्रश्न=04. निम्न में से किस इस्पात कंपनी की स्थापना द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी ?
(अ) हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड ✔
(ब) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(स) स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड
(द) जमशेदपुर स्पात संयंत्र
व्याख्या:- दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार द्वारा 10 लाख टन क्षमता के तीन इस्पात संयंत्रों – भिलाई राउरकेला व दुर्गापुरा की स्थापना की गई
 उपर्युक्त तीनो कारखाने हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड के कारखाने हैं।

प्रश्न=05. निम्न में से कौन सा लोह इस्पात उद्योग के लिए कच्चा माल है ?
(अ) लोह अयस्क( Iron ore )
(ब) चुना पत्थर
(स) कोयला
(द) उपरोक्त सभी✔
व्याख्या:- भारत में लौह इस्पात उद्योग के लिए कच्चे माल के रूप में लौह अयस्क 【हेमेटाइट और मैग्नेटाइट】 कोयला, चुना पत्थर, रद्दी इस्पात, मैग्नीज आदि का उपयोग किया जाता है

प्रश्न=06. निम्न में से किस इस्पात अथॉरिटी (Steel authority) की स्थापना सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में समन्वय के उद्देश्य से की गई ?
(अ) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(ब) टिस्को इस्पात संयंत्र
(स) सेल✔
(द) हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड
व्याख्या:- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Steel authority of india)【सेल】 की स्थापना भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में उत्पादन एवं विकास में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जनवरी 1973 में की गई यह विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक संस्था है।

प्रश्न=07. निम्न में से कौन सा स्थान इस्पात संयंत्र की स्थापना हेतु सबसे अनुकूल होगा ?
(अ) कोयला खनन क्षेत्र✔
(ब) पर्वतीय क्षेत्र
(स) मैदानी क्षेत्र
(द) भूगर्भिक जलयुक्त क्षेत्र
व्याख्या:- इस्पात संयंत्र की स्थापना हेतु कोयला क्षेत्र लौह अयस्क क्षेत्र परिवहन सुविधा व तटीय सुविधा महत्वपूर्ण होते हैं
 दुर्गापुर बोकारो हीरापुर बर्नपुर आदि इस्पात संयंत्र कोयला क्षेत्र के समीप स्थित है

प्रश्न=8. जमशेदपुर इस्पात संयंत्र के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य हैं ?
(अ) यह देश का निजी क्षेत्र का एकमात्र इस्पात कारखाना है
(ब) यहां सर्वप्रथम 1908 में इस्पात तैयार किया गया था✔
(स) यह केंद्र कोलकाता बंदरगाह के समीप स्थित है
(द) यहां संथाल श्रमिक सरलता से उपलब्ध है
व्याख्या:- यह कारखाना झारखंड राज्य की सिंह भूम जिले मैं स्थित है
 यहां पर सर्वप्रथम 1908 में ढलवा लोहा तथा 1911 में इस्पात तैयार किया गया था

प्रश्न=09. निम्न में से कौन सा इस्पात संयंत्र दो नदियों के संगम पर स्थित है ?
(अ) Bhilai
(ब) Bokaro
(स) Rourkela किला
(द) Jamshedpur✔
व्याख्या:- जमशेदपुर इस्पात संयंत्र के उत्तरी सिरे पर स्वर्णरेखा नदी तथा पश्चिमी भाग पर खोरकोई नदी बहती है
 इस कारखाने को इन दोनों नदियों से स्वच्छ व मीठे जल की उपलब्धता होती है

प्रश्न=10. IISCO निम्न में से किन इस्पात संयंत्रों का संयुक्ततीकरण है ?
(अ) हीरापुर
(ब) बर्नपुर
(स) कुल्टी
(द) उपरोक्त सभी✔
व्याख्या:- IISCO की शुरुआत 1874 में हुई थी
 इसके विभिन्न अंगों स्टील अथॉरिटी ऑफ बंगाल बर्नपुर आदि को 1952 में भारतीय लोहा एवं इस्पात कंपनी नाम दिया गया इस प्रकार समय के साथ बर्नपुर कुल्टी हुआ हीरापुर के IISCO अंग बन गए

प्रश्न=11. भारतीय लोहा एवं इस्पात कारखाना【IISCO】 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ?
1. यह कंपनी सेल के अधिकार में है
2. इस संयंत्र को जल विद्युत दामोदर घाटी योजना से प्राप्त होती है
3. इस संयंत्र को कोयला की आपूर्ति रानीगंज व झरिया कोयला क्षेत्र से होती है

(अ) 1 2 और 3
(ब) 1 और 2
(स) 1 और 3
(द) 2 और 3
व्याख्या:- यह इस्पात संयंत्रों कोलकाता से 227 किलोमीटर दूर कोलकाता – आसनसोल रेल मार्ग पर स्थित है

प्रश्न=12. भद्रावती व विजय नगर इस्पात कारखाने निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
(अ) कर्नाटक✔
(ब) महाराष्ट्र
(स) ओडिशा
(द) आंध्र प्रदेश
व्याख्या:- भद्रावती लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना 1923 में कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुई थी
विजयनगर इस्पात संयंत्र कर्नाटक के बेल्लारी जिले में स्थित है

प्रश्न=13. राउरकेला इस्पात संयंत्र कोयला प्राप्त करता है ?
(अ) क्योंझर
(ब) सुंदरगढ़
(स) बोकारो✔
(द) करगाती
व्याख्या:- ओडिशा जिले में स्थित राउरकेला इस्पात संयंत्र बोकारो झरिया तालचर तथा कोरबा क्षेत्रों से कोयला प्राप्त करता है।

प्रश्न=14. राउरकेला इस्पात संयंत्र के संबंध में असत्य कथन है ?
(अ) यह ओडिशा राज्य में स्थित है
(ब) इसे जर्मनी की कंपनियों की सहायता से स्थापित किया गया है
(स) यहां लीन्ज एंड डोना विट्ज विधि द्वारा इस्पात तैयार किया जाता है
(द) इस संयंत्र को दुर्गापुर बांध से जल विद्युत प्राप्त होती है✔
व्याख्या:- राउरकेला इस्पात संयंत्र को हीराकुंड बांध से जल विद्युत प्राप्त होती है इस क्षेत्र को लोहा क्योंझार व सुंदरगढ़ जिलों की खानों से प्राप्त होता है

प्रश्न=15. निम्न में से किन बंदरगाहों की समिपता इस्पात संयंत्रों की स्थापना में सहायक रही है?
(अ) विशाखापत्तनम
(ब) कांडला✔
(स) कोलकाता
(द) पारादीप
व्याख्या:- कोलकाता बंदरगाह के समीप दुर्गापुर इस्पात संयंत्र स्थित है
 भिलाई इस्पात संयंत्र को विशाखापट्टनम बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है
 जमशेदपुर इस्पात संयंत्र कोलकाता बंदरगाह के समीप स्थित हैं।

प्रश्न=16. निम्न में से कौनसा इस्पात संयंत्र रूस के सहयोग से स्थापित किया गया था?
(अ) राउरकेला
(ब) भिलाई✔
(स) दुर्गापुर
(द) जमशेदपुर
व्याख्या:- रूस की सहायता से भिलाई 【छत्तीसगढ़】 एवं बोकारो 【झारखंड】 इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी

प्रश्न=17. भिलाई इस्पात संयंत्र के संबंध में असत्य कथन है ?
(अ) यह छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित है
(ब) यहां लोहा इस्पात का उत्पादन 1959 में प्रारंभ हुआ था
(स) इसे कोलकाता बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है✔
(द) इस संयंत्र को तंदूला नहर से जल प्राप्त होता है
व्याख्या:- भिलाई छत्तीसगढ़ में स्थित है तथा इसे विशाखापट्टनम बंदरगाह की सुविधा प्राप्त है
 वर्तमान समय में यह देश का सबसे बड़ा इस्पात कारखाना है।

प्रश्न=18. निम्न में से किस इस्पात संयंत्र की स्थापना कोरिया की इस्पात कंपनी【POSCO】के सहयोग से की गई ?
(अ) सलेम
(ब) पारादीप✔
(स) भंडारा
(द) देताड़ी
व्याख्या:- उड़ीसा के पारादीप मैं कोरिया की पोहांग इस्पात कंपनी【POSCO】 द्वारा 51 हजार करोड़ की लागत का इस्पात कारखाना स्थापित किया गया है

भारत में सबसे पुराना लौह इस्पात कारखाना कौन सा है?

Detailed Solution. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी या TISCO: टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी या TISCO भारत में पहला लोहा और इस्पात निर्माण संयंत्र है जिसकी स्थापना और स्थापना क्रमशः जमशेदजी टाटा और दोराबजी टाटा ने 26 अगस्त 1907 को जमशेदपुर, झारखंड में की थी। यह उद्योग सुवर्णरेखा और खरकई नदियों के किनारे स्थित है

भारत में कितने लौह इस्पात कारखाने हैं?

इसी अवधि के दौरान तैयार इस्पात का उत्पादन 561 टन हुआ। ... सार्वजनिक क्षेत्र में कारखाने.

भारत के प्रमुख लौह इस्पात केंद्र कौन कौन से हैं?

भारत में कारखाने.
भिलाई इस्पात कारखाना, छत्तीसगढ़.
दुर्गापुर इस्पात कारखाना, पश्चिम बंगाल.
राउरकेला इस्पात कारखाना, ओड़िसा.
बोकारो इस्पात कारखाना, झारखंड.
इस्को इस्पात कारखाना, पश्चिम बंगाल.

निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत में लौह इस्पात उद्योग का केंद्र नहीं है?

अत:, उपर्युक्त बिन्दुओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि बंगलौर भारत में लौह और इस्पात उद्योग का केंद्र नहीं है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग