कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

Free

10 Questions 40 Marks 10 Mins

Last updated on Sep 22, 2022

The Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) has decided to extend the last date to submit online applications to conduct recruitment for the post of UP TGT (Trained Graduate Teacher). Now the applicants can submit their online application up to 16th July 2022. In this year's recruitment cycle the total vacancy of 3539 has been released. Willing candidates having the required UP TGT Eligibility Criteria can apply for the exam. This is a golden opportunity for candidates who want to get into the teaching profession in the state of Uttar Pradesh.

हेलो फ्रेंड रोशनी निम्न में से कौन सा सांप जहरीला नहीं है कोबरा करैत वाइपर पाइथन तो 200 देखिए इन सभी में से ऐसा कौन सा सांप है जो कि जहरीला नहीं होता तो कोबरा कोबरा तो जहरीला होता है जहरीला होने से मतलब है दोस्तों इनमें विशेष ग्रंथियां पाई जाती है ठीक है और विश ग्रंथियों में विश्व का निर्माण होता है और यह जिसको काटते हैं उसमें उस प्राणी में अपना विशेष छोड़ देते हैं और वह जो है मर जाता है ठीक है करें यह भी जहरीला होता है इसमें भी विश ग्रंथियां होती है और वाइपर भी जहरीला सांप ठीक है लेकिन अगर पाइथन कि हम बात करें तो पाइथन जो है या पाइथन जो है ठीक से इसको लिख लेते हैं जो हमारा पता नहीं आप आईफोन होता है यह जहरीला नहीं होता ठीक है यह इस कैटेगरी में आता है या नॉनवेज मस्ती होता है गैर विषैला ही होता है यह जो है पाइथन हॉलीडे परिवार के अंतर्गत आता है किस परिवार के अंतर्गत

पाइथन राइट ए परिवार या पुल का यह जो है प्राणी होता है और यह जो है कहां पर सामान्यतया उष्णकटिबंधीय इलाकों में पाया जाता तो यह जो हमारा सांप है पाइथन इसको हम सामान्यतया अजगर के नाम से भी जानते हैं ठीक है और यह की खासियत होती है क्या किसी जीव को पूरा का पूरा जो है निकलने की क्षमता रखता है इतना बड़ा ही होता है ठीक है और उसके बाद क्या करता है उसका अपने शरीर में पाचन कर लेता है यह किसी भी प्राणी को शहर इसमें नहीं होता तो शहर द्वारा नहीं मारता उस से निकल जाता है उसे क्या करता है निगल लेता है तो राइट आंसर कौन सा हो जाएगा हमारा ऑप्शन डी क्योंकि यही जहरीला नहीं होता बाकी तो जहरीले होते हैं आशा करते हैं आपका प्रश्न का उत्तर समझ आया होगा वीडियो को देखने के लिए धन्यवाद

कौन सा सांप जहरीला नहीं होता है?

(A) अजगर
(B) किंग कोबरा
(C) रसेल ववाइपर
(D) क्रेट

Explanation : अजगर सांप जहरीला नहीं होता है। वैसे भारत में पाये जाने वाले धामन, बैन्डेड कुकरी, ब्रॉन्ज बैक पेड़ वाला सांप, सैन्ड बोआ (रेत वाला अजगर) आदि सांपों में भी जगह नहीं होता है। वैसे यह तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सा सांप जहरीला है और कौनसा गैर जहरीला। वास्तव में सांप (Poisonous) नहीं होते बल्कि वे (Venomous) होते हैं क्योंकि वे शरीर में जहर अन्त:क्षेप करते हैं। इसलिए बिना जगह वाले सापों को पहचानने के ​कई तरीके हो सकते है जैसे –
गैर विषैले सांप चमकीले रंग के नहीं होते हैं।
गैर जहरीले सांपों के सिर आमतौर पर संकीर्ण और लम्बे होते हैं।
आमतौर पर गैर जहरीले सांप के नुकीले (जहरीले) दांत नहीं होते हैं। लेकिन कुछ गैर जहरीले सांपों में भी यह दांत होते हैं।
पायथन (अजगर) जो दांतों की पंक्तियों से सुसज्जित हैं, गैर जहरीले होते हैं। ....अगला सवाल पढ़े

Tags : रोचक प्रश्नोत्तर

Latest Questions

कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

"साँप" या "सर्प", पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है। यह जल तथा थल दोनों जगह पाया जाता है। इसका शरीर लम्बी रस्सी के समान होता है जो पूरा का पूरा स्केल्स से ढँका रहता है। साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। सांपों के स्पष्टतः कान भी नहीं होते, बल्कि इनमें आंतरिक ध्वनि-तंत्र होता है। इनमें कान के पर्दे कि बजाय एक बेहद छोटी आंतरिक हड्डी होती है, जो बेहद संवेदनशील होती है। पहले ध्वनि भूमि द्वारा त्वचा ग्रहण करती है और फिर धमनियों द्वारा मस्तिष्क के पास कि हड्डी तक पहुँचती है। जब हवा से ध्वनि आती है, तो मस्तिष्क के कंकाल में कंपन होने से आवाज सुनाई देती है। इसकी आँखों में पलकें नहीं होती, ये हमेशा खुली रहती हैं। साँप विषैले तथा विषहीन दोनों प्रकार के होते हैं।[1] इसके ऊपरी और निचले जबड़े की हड्डियाँ इस प्रकार की सन्धि बनाती है जिसके कारण इसका मुँह बड़े आकार में खुलता है। इसके मुँह में विष की थैली होती है जिससे जुडे़ दाँत तेज तथा खोखले होते हैं अतः इसके काटते ही विष शरीर में प्रवेश कर जाता है। दुनिया में साँपों की कोई २५००-३००० प्रजातियाँ पाई जाती हैं। जिनमे से भारत में जहरीला सर्पो की ६९ प्रजाति ज्ञात्त है जिनमे से २९ समुद्री सर्प तथा ४० स्थलीय सर्प है जहरीले सर्प के सिर में जहरीला संचालक तथा ऊपरी जबड़े में एक जोड़ी जबड़े पाये जाते है । बिषहीन सर्पो के काटने पर अनेको छोटे गड्ढे सेमि सरकल में पाये जाते है।जबकि बिषाक्त सर्पो में केवल दो गहरे गड्ढे पाये जाते है।[2] इसकी कुछ प्रजातियों का आकार १० सेण्टीमीटर होता है जबकि अजगर नामक साँप २५ फिट तक लम्बा होता है। साँप मेढक, छिपकली, पक्षी, चूहे तथा दूसरे साँपों को खाता है। यह कभी-कभी बड़े जन्तुओं को भी निगल जाता है।

कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?
सरीसृप वर्ग के अन्य सभी सदस्यों की तरह ही सर्प शीतरक्त का प्राणी है अर्थात् यह अपने शरीर का तापमान स्वंय नियंत्रित नहीं कर सकता है। इसके शरीर का तापमान वातावरण के ताप के अनुसार घटता या बढ़ता रहता है। यह अपने शरीर के तापमान को बढ़ाने के लिए भोजन पर निर्भर नहीं है इसलिए अत्यन्त कम भोजन मिलने पर भी यह जीवीत रहता है। कुछ साँपों को महीनों बाद-बाद भोजन मिलता है तथा कुछ सर्प वर्ष में मात्र एक बार या दो बार ढेड़ सारा खाना खाकर जीवीत रहते हैं। खाते समय साँप भोजन को चबाकर नहीं खाता है बल्कि पूरा का पूरा निकल जाता है। अधिकांश सर्पों के जबड़े इनके सिर से भी बड़े शिकार को निगल सकने के लिए अनुकुलित होते हैं। अफ्रीका का अजगर तो छोटी गाय आदि को भी नगल जाता है। विश्व का सबसे छोटा साँप थ्रेड स्नेक होता है। जो कैरेबियन सागर के सेट लुसिया माटिनिक तथा वारवडोस आदि द्वीपों में पाया जाता है वह केवल १०-१२ सेंटीमीटर लंबा होता है। विश्व का सबसे लंबा साँप रैटिकुलेटेड पेथोन (जालीदार अजगर) है, जो प्राय: १० मीटर से भी अधिक लंबा तथा १२० किलोग्राम वजन तक का पाया जाता है। यह दक्षिण -पूर्वी एशिया तथा फिलीपींस में मिलता है।[3]

चित्र वीथि

  • कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

    टेक्सस में पाया जाने वाला कोरल सर्प

  • केंचुली छोड़ता हुआ एक साँप

  • कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

    अफ्रीका का एक अंडे खाने वाला साँप

  • कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

    अफ्रीका का हरे रंग का अजगर साँप, यह पेड़ पर रहता है।

  • कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

    एक व्यस्क किंग कोबरा

  • कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

    एक सूंदर करइत साँप

  • कौन कौन से सांप जहरीले नहीं होते हैं? - kaun kaun se saamp jahareele nahin hote hain?

सन्दर्भ

  1. Wiens JJ, Brandley MC, Reeder TW (January 2006). "Why does a trait evolve multiple times within a clade? Repeated evolution of snakelike body form in squamate reptiles". Evolution; International Journal of Organic Evolution. 60 (1): 123–41. PMID 16568638. डीओआइ:10.1554/05-328.1.
  2. http://www.reptileknowledge.com/articles/article9.php | accessondate=25.02.2008
  3. खुलासा, डॉट इन. "सांपों के संसार से जुड़ी रोचक बातें". खुलासा डॉट इनन. खुलासा. मूल से 23 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 23 अप्रैल 2019.

बाहरी कड़ियाँ

कौन कौन से सांप में जहर नहीं होता?

गैर विषैले सांप उदाहरण: क्रेट, वाइपर, कोबरा, आदि. इंडियन पायथन), सैंड बोआ, चेकर्ड कीलबैक इत्यादि।

सांपों का राजा कौन सा है?

नागों के राजा वासुकि नाग को सभी नागों का राजा माना जाता है। वासुकि को भगवान शिव का परम भक्‍त माना जाता है। यही कारण है कि भगवान शिव उन्‍हें अपने शरीर पर धारण किए रहते हैं।

पता कीजिए कि कौन से सांप विषैले होते हैं?

इन चार प्रजातियों के सांप ही होते हैं जहरीले... ये सांप हैं- कोबरा (नाग), करैत, रसेल वाइपर और सॉव स्केल्ड वाइपर। ये चार प्रजाति के सांप ही डसने के अधिकतर मामलों के प्रति जिम्मेदार होते हैं

सबसे ज्यादा कौन से सांप में जहर होता है?

ऐसे में भारत में पाए जाने वाले कुछ सबसे जहरीले सांपों के बारे में जानना बेहद दिलचस्‍प होगा। आए जानें ऐसे ही सांपों की कुछ प्रजातियों के बारे में... किंग कोबरा : करीब साढ़े पांच मीटर लंबाई तक बढऩे वाला यह सांप अपने एक ही वार में काफी अधिक मात्रा में जहर छोड़ता है, यह दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है।