कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

Show

आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी कार्य को करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तभी वो व्यक्ति जीवन में सफल बनता है. आइए जानते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

आचार्य चाणक्य अर्थाशास्त्र और कूटनीति के मामले में कुशल व्यक्ति थे. चाणक्य ने अपनी किताब नीतिशास्त्र में जीवन से जुड़ी सभी बातों के बारे में बताया है. उनकी बातें आज भी लोगों के बीच में लोकप्रिय हैं, लोग उनकी बातों से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं. अगर आप भी जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो चाणक्य नीति को अपने जीवन में अनुसरण कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी कार्य को करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. तभी वो व्यक्ति जीवन में सफल बनता है. आइए जानते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

नए काम को करने से पहले योजाना बनाएं

चाणक्य कहते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए. अगर आप किसी काम को बिना योजना के करते हैं , तो उस काम में कई तरह की अड़चने आ सकती हैं. अगर कोई व्यक्ति काम को करने से पहले योजना बना लेता है तो उस कार्य को बेहतर तरीके से कर पाता है.

मेहनत करने का प्रण लें

आचार्य चाणक्य के मुताबिक सफलता की पहली सीढ़ी परिश्रम है. अगर आप किसी काम को पूरी मेहनत के साथ करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है. उनका कहना हैं कि किसी भी काम को करने के लिए किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है, इसलिए हमेशा मेहनत करते रहनी चाहिए.

काम पूरा होने से पहले योजना का खुलासा करना

चाणक्य के अनुसार, किसी भी काम को करने से पहले उससे जुड़ी योजना के बारे में बताना नहीं चाहिए. इससे कार्य के सफल होने की संभावनाएं कम हो जाती है. चाणक्य कहते हैं अगर आप पहले ही अपनी योजना का खुलासा कर देते हैं तो आपसे ईर्ष्या करने वाले लोग उसे विफल करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए जब तक आपका कार्य पूरा न हो जाएं तब तक योजना के बारे में जिक्र न करें.

ये भी पढ़ें – Apara Ekadashi 2021 : अपार धन और पुण्य देने वाली एकादशी आज, पैसों की किल्लत दूर कर सकते हैं ये उपाय

ये भी पढ़ें- Som Pradosh Vrat 2021 : भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

  • कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

    जानिए कामयाबी पाने के कुछ सिद्ध उपाय

    हम सभी के जीवन में वह दौर जरूर आता है जब चारों तरफ निराशा पसरी रहती है। न ही किसी काम में मन लगता है और न ही किसी काम में सफलता मिलती है। साथ ही जिस काम को करते हैं, उसमें कुछ न कुछ समस्या आ जाती है। कुछ लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं और दिन-रात एक करके काम को करते हैं, फिर भी कामयाबी उनके पास नहीं आती। अगर आप भी ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और कहीं से कुछ भी हाथ नहीं लग रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सिद्ध उपाय, जो निश्चित ही आपकी मदद कर सकते हैं।

    सबसे अच्‍छे पति साबित होते हैं इन राशियों के पुरुष

  • कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

    काले धागे का उपाय

    बाजार से काला सूती धागा ले आएं। उस पर अपनी उम्र के बराबर गांठ लगा ले। केले और तुलसी के पत्तों का रस सभी गांठों पर लगा लें। उसके बाद उस पर पीला सिंदूर लगा लें। बाद में उस धागे को अपने दाएं हाथ पर कंधे के नीचे 21 दिन के लिए लगाएं। ऐसा करने से आपके साथ चल रहा निराशा का दौर समाप्‍त हो जाएगा।

  • कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

    करें इन मंत्रों का जप

    शास्‍त्रों में गायत्री मंत्र और महामृत्‍युंजय मंत्र को सफलता देने वाला मंत्र माना गया है। रोजाना कम से कम 31 बार इन मंत्रों का जप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको गायत्री मां और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है और फिर आपके बिगड़े काम बनने लग जाते हैं।

  • कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

    रोटी का उपाय

  • कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

    गणेशजी का नाम लें

    यदि आप घर से किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं इस उपाय को आजमा सकते हैं तो सफलता आपको निश्चित तौर पर मिलेगी। आपको करना यह है कि घर से निकलने से पहले श्री गणेशाय मंत्र का जप करें और उसके बाद उल्‍टी दिशा में चार कदम पीछे हटकर फिर कार्य के लिए आगे बढ़ें। इस टोटके को करने से आपको सफलता प्राप्‍त होगी और आपके घर में समृद्धि आएगी।

  • कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए? - kaamayaabee paane ke lie hamen kya kya karana chaahie?

    हर रविवार को करें यह कार्य

    अगर आपको सफलता और कामयाबी नहीं मिल पा रही है तो हर रविवार को भगवान सूर्य को जल अर्पित करें और रोजाना सूर्य नमस्‍कार करने से लाभ होगा। ऐसा करने से आपके घर में सुख-समृद्धि व शांति आएगी और सफलता का स्‍वाद चखने को मिलेगा।

मुझे कामयाबी कैसे मिलेगी?

सफलता पाने के लिए दिमाग का करें ऐसे इस्तेमाल तो जल्दी मिलेगी....
इस शहर में आधार कार्ड की तरह होगा प्रॉपर्टी कार्ड, जानिए किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं Facebook पर वीडियो का ऑटोप्ले ऐसे रोकें ... .
दिमाग से करें बातें आपको अपने कार्यों या लक्ष्यों को लिख लेना चाहिए। ... .
दिमाग पर डालें जोर ... .
तनाव से दूर रहें ... .
मल्टीटास्किंग से बचें.

हर काम में सफलता कैसे पाएं?

Safalta ke Upay: हर व्यक्ति अपनी लाइफ में सफलता (Success) अर्जित करना चाहता है. उसे लगता है कि वह अपने जीवन में एक अच्छे मुकाम को हासिल करें. ... .
सोने से पहले कपूर जलाएं ... .
सोते समय सही दिशा में होना चाहिए सिर ... .
झूठे मूंह और बिना पैर धोए न सोएं ... .
फिटकरी और नमक रखें.

जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए क्या करना चाहिए?

आइए जानते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
नए काम को करने से पहले योजाना बनाएं चाणक्य कहते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए. ... .
मेहनत करने का प्रण लें आचार्य चाणक्य के मुताबिक सफलता की पहली सीढ़ी परिश्रम है. ... .
काम पूरा होने से पहले योजना का खुलासा करना.

किसी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है?

बाहर जाते समय पहले चार कदम पीछे जाना चाहिए और फिर आगे बढ़कर कार्य का आरंभ करना चाहिए। मान्यता है कि इससे अवश्य ही कार्य में सफलता प्राप्त होती है। माना जाता है कि कई बार बुरी नजर और नकारात्मकता के कारण भी जीवन में असफलता का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में काले धागे का उपाय फायदेमंद साबित हो सकता है।