केले से चेहरा गोरा कैसे करें? - kele se chehara gora kaise karen?

Banana Facial At Home: बेहतर स्किन के लिए हम लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं. अगर स्किन डल और ड्राई हो गई है, तो चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिए हम कई तरह के फेशियल ट्राई करते हैं, लेकिन इस कोशिश में कई बार स्किन की ड्राइनेस और अधिक बढ़ जाती है, जिससे चेहरे पर रिंकल तक आने लगते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ नेचुरल चीजों के इस्‍तेमाल की ही शिफारिश करते हैं. नेचुरल फेशियल की जानकारी हम आपको बता रहे हैं, जो ना केवल स्किन को नरिश करता है, बल्कि स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट भी करता है. हम बात कर रहे हैं केले के फेशियल की, जो त्वचा को हेल्दी रखने में काफी कारगर है. केले में मौजूद पोटैशियम और विटामिन ए त्वचा को हेल्‍दी और मॉइश्चराइज रखता है. यही नहीं, केले में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पिंपल्‍स, फाइन लाइन्‍स आदि से स्किन का बचाव करते हैं.

इस तरह घर पर करें बनाना फेशियल

बनाना फेस स्क्रब
सबसे पहले केले के छिलके एक कटोरी में मिल्क पाउडर, सूजी बराबर मात्रा में लें और उसमें आधा चम्‍मच नींबू का रस, ऑलिव ऑयल डालें. अब इसमें केले के छिलके को काटकर डालें और इससे चेहरे को रगड़ें. 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इस तरह आपके चेहरे से डेड स्किन निकल जाएगी.

ये भी पढ़ें: स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें विटामिन E कैप्‍सूल का इस्तेमाल

केले से बनाएं मसाज क्रीम
दूसरे स्‍टेप में एक ब्‍लेंडर में केला, शहद, नींबू का रस, हल्दी पाउडर और थोड़ा सा दही मिलाकर ब्लेंड कर लें. अब इसे क्रीम की तरह इस्‍तेमाल करते हुए चेहरे पर लगाएं और मसाज करें.  इससे चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होगा.

ये भी पढ़ें: गर्मी में गर्दन पर मैल जमने से त्वचा हो गई है डार्क? इन तरीकों से करें साफ

केले का फेस पैक
लास्‍ट स्‍टेप के लिए आप फेस पैक बनाएंगे. इसके बनाने के लिए आप एक चम्‍मच ऑरेंज पील पाउडर या बेसन या चंदन पाउडर में आधा केला मिलाएं और इसमें शहद, नींबू का रस, चुटकीभर हल्‍दी पाउडर, और दही डालकर फेंट लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 25 मिनट के लिए चेहरे पर रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care

ठीक ढंग से खानपान और स्किन का ठीक से रखरखाव न कर पाने के कारण चेहरे की चमक बिल्कुल गायब सी हो जाती है। ऐसे में हम मार्केट से कई तरह के प्रोडक्ट लाकर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके यूज से कुछ दिनों बाद नैचुरल निखार भी छिन जाता है। ऐसे में जरूरी है कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट की बजाय घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आसानी बेहतरीन निखार पा सकते हैं। इन्हें मे से एक केला है। पका हुआ केला पौष्टिक तत्वों से भरा होता है। इसके अंदर मौजूद बायो न्यूट्रिएंट्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स आपकी स्किन के लिए काफी फायदे साबित हो सकता है। अगली बार जब केला पका हुआ हो तो उसे फेंकने की बजाय चेहरे पर लगाकर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। जानिए कैसे घर पर बनाएं ये फेसपैक।

केले में भरपूर मात्रा में पोटैशियम और पानी पाया जाता है। जो आपके चेहर को हाइड्रेट करने की कोशिश करता है। इसके अलावा यह ड्राई स्किन से निजात दिलाने के साथ चेहरे में कसाव लाता है। इसके साथ ही झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है। वहीं इसमें पाया जाने वाला फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पिंपल से निजात दिलाने के साथ दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करता है। 

केला का फेसपैक बनाने के लिए सामग्री
  • 1 पका हुआ केल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच नारियल तेल
  • 1 चम्मच शहद

ऐसे करें इस्तेमाल

एक बाउल में इन सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर लगा रहने के बाद मसाज करें और साफ पानी से चेहरे को धो लें। सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

चेहरे पर एलोवेरा लगाने का ये है सही तरीका, घर बैठे तुरंत पाएं जवां स्किन

गोरे-निखरे और बेदाग चेहरा के लिए बस अपनाएं ये घरेलू उपाय, फिर देखें कमाल

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो रोजाना 10 मिनट करें 'पृथ्वी मुद्रा', बिना पैसे खर्च किए दूर हो जाएगी समस्या

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

केला सिर्फ आपकी स्किन को गोरा ही नहीं बनाता बल्कि सालों-साल जवां भी बनाए रखता है। ऑइली से लेकर ड्राई तक और ऐक्ने प्रोन से लेकर ब्लैकहेड्स से भरी स्किन के लिए भी केले से अलग-अलग तरह के फेस पैक बनाए जाते हैं। लेकिन अगर आपको अपनी त्वचा की जरूरत और इसके टाइप के बारे में सही जानकारी नहीं है। तो आप यहां बताई गई विधि से केले का फेस पैक तैयार कर उपयोग कर सकती हैं। क्योंकि यह फेस पैक हर तरह की त्वचा पर काम करता है।

केले का फेस पैक बनाने की विधि

केले से चेहरा गोरा कैसे करें? - kele se chehara gora kaise karen?

  • केले का ऑल टाइम और ऑल स्किन फेवरिट फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता है।
  • 5 चम्मच पके हुए केले का गूदा (पल्प)
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच गुलाबज
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • 1/2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • सबसे पहले केले को मसलकर इसका महीन पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट में एक-एक कर ये सभी चीजें मिलाकल फेस पैक तैयार कर लें।

इस विधि से करें उपयोग

केले से चेहरा गोरा कैसे करें? - kele se chehara gora kaise karen?

  • इस फेस पैक को लगाने से पहले त्वचा को पानी से धोकर साफ कर लें। इसके बाद पैक को चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। आप सप्ताह में 3 बार इस पैक का उपयोग जरूर करें। चाहें तो सातों दिन भी लगा सकती हैं।
  • यदि आपको यहां बताई गई किसी भी चीज से एलर्जी है तो उसे फेस पैक बनाते समय उपयोग ना करें। आप ऐलोवेरा जेल की जगह ग्लिसरीन का उपयोग कर सकती हैं। चंदन पाउडर के स्थान पर मुलतानी मिट्टी या चावल का आटा या फिर गेहूं के आटे का उपयोग भी कर सकती हैं। यदि घर पर शहद ना हो तो दही या एक चम्मच मलाई का उपयोग किया जा सकता है।

छिलका भी है काम का

केले से चेहरा गोरा कैसे करें? - kele se chehara gora kaise karen?

  • ऐसा हम सभी के साथ होता है, जब हमें अपनी केयर का समय नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप एक-एक दो-दो मिनट वाले आसान तरीके अपनाकर भी अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। जैसे, आप केला खाने के बाद इसके छिलके को फेंके नहीं बल्कि पूरे चेहरे और गर्दन पर अंदर की तरफ से इस छिलके को रगड़ लें।
  • इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाए रहने के बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा को पोटैशियम, मैग्निशियम, आयरन और विटमिन्स की प्राप्ति होगी। बाकी फर्क आप खुद नोटिस कर पाएंगी कि आपकी स्किन इतने से प्रयास से कितनी खिली-खिली बन जाती है। (फोटो साभार: Indiatimes)

दिवाली पर लेवेंडर ऑयल के साथ निखारें रूप

Lavender Oil Clean Up at Home: दिवाली पर लेवेंडर ऑयल के साथ निखारें रूप

केले से चेहरा कैसे साफ करें?

सबसे पहले केले के छिलके एक कटोरी में मिल्क पाउडर, सूजी बराबर मात्रा में लें और उसमें आधा चम्‍मच नींबू का रस, ऑलिव ऑयल डालें. अब इसमें केले के छिलके को काटकर डालें और इससे चेहरे को रगड़ें. 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इस तरह आपके चेहरे से डेड स्किन निकल जाएगी.

केला मुंह पर लगाने से क्या होता है?

केले में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जो नैचुरल तरीके से त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। खास बात ये है कि केला विटामिन्स (Vitamins)और मिनरल्स (Minerals) से भरपूर होता है। इसमें पाए जाने वाले पोटेशियम, कैल्शियम और जिंक जैसे तत्व स्किन सेल्स (Skin Cells) को साफ कर चेहरे पर निखार लाते हैं।

केले को चेहरे में कैसे लगाएं?

आधा पका हुआ केला, आधा छोटा चम्मच शहद, 2 टेबल स्पून कच्चा दूध और एक दो बूंद गुलाब जल को साथ में मिक्स कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 मिनट तक रहने दें। सामान्य पानी से धो लें।

रोजाना चेहरे पर क्या लगाएं?

बेसन, चंदन, हल्दी और दूध का फेस पैक इसके लिए 2 चम्मच बेसन में थोड़ा सा चंदन पाउडर, 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। ... .
मसूर की दाल मसूर की दाल को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और फिर उसे शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ... .
नींबू ... .
नीम के पत्ते ... .
टमाटर ... .
दही ... .
हल्दी और मलाई ... .