कुंभ राशि से कौन सी राशि सच्चा प्यार करती है? - kumbh raashi se kaun see raashi sachcha pyaar karatee hai?

इस साल आपकी लव लाइफ बहुत शानदार रहने वाली है। साल के पहले महीने को देखने से ऐसा लगेगा कि आप प्‍यार में कोई नई शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं। जो कि आपके जीवन को या तो बदल सकता है या फिर कोई नई दिशा दे सकता है। वहीं इस साल जो लोग सिंगल हैं वो भी अपना प्‍यार पाने की पुरजोर कोशिश कर सकते हैं। उन्‍हें भी ऐसा लगेगा कि वो किसी के साथ ऐसा रिलेशनशिप बनाएं जो लंबे समय तक चलने वाला हो। साल के शुरुआत में ही किसी ऐसे पार्टनर से आपकी मुलाकात हो सकती है।

अब जल्द ही इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती

कुंभ राशि के लोगों के यह साल प्‍यार में बहुत सारी खुशियां लेकर आ सकता है। आपकी बोरिंग लाइफ में भी इस साल प्‍यार के नए रंग घुल जाएंगे। कहते हैं कि हर हर अच्‍छी चीज अपने साथ कुछ बुरा लेकर आती है और हर बुरी चीज अपने साथ कुछ अच्‍छा भी लेकर आती है। इसलिए ऐसा लगता कि साल के पहले छमाही में पार्टनर के साथ प्‍यार तो होगा, लेकिन कुछ बातों पर जोरदार बहस भी हो सकती है।

वास्‍तु टिप्‍स : घर में भूलकर भी न रखें पुरानी हो चुकी ये चीजें, होती है धन की हानि

सिंगल लोगों के लिए बहुत खास रहेगा यह साल

कुंभ राशि वालों की कुंडली देखने से लगता है कि यह साल सिंगल्‍स के लिए बेहद खास हो सकता है। आपको एक ओर तो मनपसंद साथी मिल सकता है तो दूसरी ओर जो लोग पहले से विवाहित हैं उनकी लव लाइफ खुशनुमा बन सकती है। प्‍यार के मामले में साल का दूसरा हिस्‍सा आपके लिए बेहद रोमांटिक हो सकता है। आप और आपके पार्टनर के बीच में प्‍यार की ऐक्टिविटीज दोनों के संबंधों को बेहतरीन बना देंगी। वहीं सिंगल्‍स को मिला नया-नया प्‍यार उनके जीवन को खुशहाल बना देगा। पार्टनर के साथ आपकी केमिस्‍ट्री खूब जमेगी।

Virgo Love Horoscope 2022 कन्‍या प्रेम राशिफल 2022 : पार्टनर के साथ धैर्य से काम लें, सब कुछ अच्‍छा रहेगा

नई रिलेशनशिप में भी आप रहेंगे खुश

इस साल आपके प्‍यार की कुंडली देखने से लग रहा है कि आपके प्‍यार को इस साल आपके घर वालों की स्‍वीकारोक्ति भी मिल सकती है। सिंगल्‍स को भी इस साल ऐसा लाइफ पार्टनर मिलेगा जो कि जिंदगी भर का संबंध निभाने वाला भी हो सकता है। अगर इस साल आप अपने घर में शादी की बात चलाएंगे तो भी संभव है कि आपके संबंध को स्‍वीकार कर लिया जाए।

कुंभ राशि के जातक आत्मविश्वास से भरपूर, चिंतनशील और आत्मकेंद्रित स्वभाव वाले होते हैं। इस राशि वालों को एकाकी जीवन साथी पसंद होता है। कुम्भ  राशि  का  प्यार  2022 उन व्यक्तियों के प्रति आकर्षित होता है जो बुद्धिमान और होशियार प्रवित्ति के होते हैं।

कुम्भ  राशि  प्रेम  सम्बन्ध2022

कुम्भ राशि के प्रेम सम्बन्ध कैसे रहेंगें? कुम्भ राशि का जीवन साथी कौन है? कुम्भ  राशि को प्यार कब मिलेगा?  यदि आपके मन में भी यह प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं तो इनके उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे। अमूमन, कुम्भ राशि के जातक एक वफादार और समर्पित दोस्त होते हैं। इनको अपने प्यार का इजहार करने में थोड़ी कठिनाई जरूर महसूस होती है, पर इन राशि वालों के जीवन साथी आपने आपको इनके साथ अच्छा महसूस करते हैं, क्योंकि यह ना तो बेवजह की दखलंदाजी करते हैं और ना ही अपने कामों में दखलंदाजी पसंद करते हैं।

जानिए कन्या राशि की लव लाइफ के बारे में -  यहाँ क्लिक करें!

कैसा  रहेगा  कुम्भ  राशि  का  प्यार   2022

वर्ष 2022 के शुरुआती महीनों में कुम्भ राशि वालों की अपने प्रेमी या फिर जीवन साथी से अनबन होने की आशंका है। किन्तु इसमें घबराने या फिर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी आपसी समझ बूझ और समझदारी से रिश्तों में आ रही खटास दूर हो सकती है। 2022  कुम्भ  राशि  भविष्यफल के अनुसार जैसे-जैसे इस साले के महीने बीतेंगे, वैसे-वैसे प्रेम संबंधों में मौजूद उलझने और दरारें कम होंगी। अंततः साल 2022 के अंतिम महीनों में प्रेम संबंध बेहतर और सुखमय बनेगें।

पढ़िए मकर राशि आज का प्रेम राशिफल, यहाँ क्लिक करें!

इस साल जनवरी से मार्च तक कुम्भ  राशि  का  प्यार  2022 में विवाद होने की आशंका रहेगी। किन्तु अप्रैल में गुरु के मीन राशि में गोचर होने के प्रभाव से इस राशि के जातकों के विवाह के बंधन में बंधने की संभावना बढ़ जायेंगीं। अर्थात मार्च तक में आयी परेशानियां अप्रैल से कम होनी शुरू हो जायेंगीं। पर इस बदलाव के लिए आवश्यक है कि आप अपनी भाषा और ग़ुस्से, दोनों पर ही सयंम रखें।

कुम्भ  राशि  का  प्यार  today के अनुसार एकाकी जीवन जीने वालों को जीवन साथी मिलने की प्रबल संभावना है। कुम्भ राशि  का  प्यार  2022 में हो रही उथल-पुथल में इस साल जून के महीने से स्थिरता आने की संभावना है।

इस वर्ष कुम्भ राशि वालों को प्यार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, पर यदि थोड़ी समझदारी और संयम से काम लिया जाये तो इस राशि के जातक अपने प्रेमी या फिर जीवन साथी के साथ गुणवत्ता वाला समय व्यतीत कर सकते हैं। इसके साथ इन जातकों को रिश्तों का महत्त्व भी समझ आएगा।

कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं जो इस राशि के जातकों को धीर व गंभीर बनाते हैं। कुंभ राशि के जातक मिलनसार, कल्पनाशील, मजाकिया, स्पष्ट और मैत्रीपूर्ण स्वभाव के होते हैं। इस राशि के जातक को अपने दोस्तों के साथ समय बिताने में बहुत मज़ा आता है। ये अपने साथी के प्रति ईमानदार और उसकी स्वतंत्रता के प्रति जागरूक होते हैं साथ ही साथ अपनी स्वतंत्रता के भी पक्ष धर होते हैं। कुंभ राशि वाले उत्तम प्रेमी होते हैं लेकिन इस राशि के लोगों के साथ प्यार करने का मतलब उनके कलात्मक विचारों को साझा करना है। कुंभ राशि के जातक प्रेम को पूरी तरह से स्वीकार करने के पहले इसकी गहराई और गुजांइश की पूरी तरह से जांच परख कर आश्वस्त होने की चाह रखते हैं। मानवीय गुणों से भरपूर कुंभ राशि जातक प्रेम (Kumbh Rashi Love) सार्वभौमिक और नि:स्वार्थ होता है। ये अपने साथी के लिए सब कुछ एकदम सही करना चाहते हैं। इनका प्यार और शादी के प्रति दृष्टिकोण तार्किक और बौद्धिक होता हैं। इसलिए मन के साथ-साथ मस्तिष्क से भी प्रेम करना एक अच्छे रिश्ते की पहचान है। ये मिलनसार और समझौतावादी भी होते हैं।

जातक किसी को भी तकलीफ में नहीं देख पाते, तो ऐसे में ये अपने साथी को कैसे तकलीफ में डाल सकते हैं। इसलिये यदि आप सच्चे प्यार की तलाश में हैं तो कुंभ राशि के जातक आपकी पसंद हो सकते हैं। लेकिन यदि आपके ख्यालात पुराने किस्म के हैं और अपने साथी को सिर्फ स्वयं तक सीमित करके रखना चाहते हैं तो आपके लिए कुंभ राशि के जातक सही नहीं हैं। कुंभ प्रेमी बहुत कम लोगों को अपने जीवन में आने की अनुमति देते हैं। लेकिन वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं जो इनके जीवन में प्रवेश कर पाते हैं क्योंकि जो जातक इनके जीवन में प्रवेश करने में सफल होता है वो इन्हें बहुत रोमांटिक पाता है। जिनके साथ जातक प्रेम करते हैं ये उनके साथ अपनी कलात्मकता तथा शैक्षिक योग्यता को भी साझा करते हैं। कुंभ प्रेमी एक बार जिससे प्यार करते हैं उसके लिए सब कुछ अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं। अगर जातक को लगता है कि उसका साथी वैसा नहीं है जैसा कि उसने सोचा था, तो भी जातक साथी के लिए वो सब कुछ करता हैं जो कि वह अपने साथी के लिए करना चाहता है।

कुंभ राशि वालों के अलावा इस राशि के जातकों के लिए मिथुन तथा तुला राशि के जातक आदर्श साथी साबित हो सकते हैं। इस राशि के जातक घुमक्कड़ प्रवृत्ति के भी होते हैं। ऐसे में यदि आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो इस राशि के जातक आपके लिए उत्तम हैं। इसी घूमने की आदत के कारण जातक उस जगह से दूर ही रहते हैं जहां कि इनका जन्म हुआ है। हांलाकि ये अकेले घूमना पसंद नहीं करते हैं। ये अपने पूरे परिवार को साथ ले जाते हैं। इसके अलावा जातक घर में रहना भी पसंद करते हैं तथा खाना बनाने व अन्य घरेलु कामों में रूचि रखते हैं। कुंभ राशि जातक अपने बच्चों को बहुत लाड-प्यार से पालते हैं और उनकी राय का पूरा सम्मान करते हैं।

कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन सी राशि है?

कुंभ और मिथुन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन और कुंभ राशि के जातक अच्छे जीवन साथी साबित होते हैं। इन दोनों राशियों के जातकों में प्यार बड़ा ही फलता फूलता है। इनका रिश्ता रोमांस से भरा होता है। रिश्ते में ये एक दूसरे को उत्तेजित करते हैं।

कुंभ राशि वालों को कौन सी राशि से शादी करनी चाहिए?

कुंभ+मिथुन: कुंभ राशि के जातक अगर मिथुन राशि के जातकों से विवाह करें तो उनका दांपत्य जीवन बेहद सुखी रहता है. मिथुन राशि वाले इनके परफेक्ट मैच माने जाते हैं. ये मैचिंग 95 प्रतिशत तक सफल मानी जाती है. दोनों ही वायु तत्व की राशियां होती हैं.

कुंभ राशि की मित्र राशि कौन सी है?

कुंभ राशि के जातकों की वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला व मकर राशि वालों के साथ मित्रता रहती है। इनकी मेष, कर्क, सिंह व वृश्चिक राशि वालों के साथ शत्रुता रहती है या हमेशा झगड़े चला करते हैं।

कुंभ राशि वाले प्यार के मामले में कैसे होते हैं?

मानवीय गुणों से भरपूर कुंभ राशि जातक प्रेम (Kumbh Rashi Love) सार्वभौमिक और नि:स्वार्थ होता है। ये अपने साथी के लिए सब कुछ एकदम सही करना चाहते हैं। इनका प्यार और शादी के प्रति दृष्टिकोण तार्किक और बौद्धिक होता हैं। इसलिए मन के साथ-साथ मस्तिष्क से भी प्रेम करना एक अच्छे रिश्ते की पहचान है।