जीविका की सैलरी कितनी है बिहार में? - jeevika kee sailaree kitanee hai bihaar mein?

उन्होंने कहा कि शनिवार को वे दिल्ली में वित्त मंत्रियों की बैठक में भाग ले रहे थे। कई राज्यों के वित्त मंत्री उनसे पूछ रहे थे कि बिहार में शराबबंदी का क्या फायदा और नुकसान हुआ? अन्य राज्यों की सरकार भी अपने यहां शराबबंदी लागू करना चाहती हैं। शराबबंदी लागू होने के बाद इससे जुड़े लोगों के लिए सरकार ने वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था की है। 2005 से पहले तो स्वयं सहायता समूह का मैंने नाम भी नहीं सुना था। हैदराबाद में समूह के बारे जाना और उनके काम को देखा। आज बिहार में स्वयं सहायता समूह सामाजिक आर्थिक सशक्तीकरण का माध्यम हो गया है।

60 हजार से एक लाख रुपए तक सरकार दे रही सहयोग : मोदी ने कहा- सतत जीविकोपार्जन योजना उन गरीब परिवारों के लिए हैं, जिनकी मासिक आय 2500 रुपए से भी कम है। इस योजना के लाभुक को 60 हजार से एक लाख रुपए तक सरकार सहयोग दे रही है। यह योजना को वैसे अधिकारी ही सफल बना सकते हैं, जो गरीबी देख बेचैन हो जाते हैं। संवेदनहीन और वेतनभोगी अधिकारी इस योजना का सफल क्रियान्वयन नहीं कर सकते।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने स्वागत और जीविका के कार्यपालक पदाधिकारी बालामुर्गन डी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर विकास आयुक्त शशि शेखर शर्मा, ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव नीता केजरीवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मनीष कुमार, सुधा वर्गीज और गोपाल सिंह सहित जीविका से जुड़े अधिकारी भी थे।

6 लाख जीविका समूह ने बैंक से 5500 करोड़ कर्ज लिए और 98% लौटा दिए
पूंजीपति पैसा ले भाग जाते हैं और जीविका दीदी लौटाती हैं
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूंजीपति बैंक से पैसा लेकर भाग जाते हैं, लेकिन जीविका समूह की दीदी लौटाती हैं। समाज में दारू के धंधेबाज गरीबों को बहला-फुसला कर दारू बनाने के लिए तैयार करते हैं। ऐसे परिवार को रोजी-रोटी के लिए दारू और ताड़ी बनाने बेचने की जरूरत नहीं है, उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा जा रहा है। ऐसे 5 हजार परिवारों को चिह्नित किया गया है। राज्य में 8.14 लाख स्वयं सहायता समूह हैं। इसमें 6.13 लाख का बैंक में बचत खाता है। इन्होंने 5637 करोड़ बैंक से ऋण लिया। 7.80 लाख जीविका दीदी का बीमा है। 49 हजार से अधिक ग्राम संगठनों का गठन हो चुका है।

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व सीएम नीतीश कुमार।

20 लाभुकों को बास्केट में दिए 11-11 सामान

मुख्यमंत्री सतत जीविकोपार्जन योजना के 20 लाभुक महिलाओं को 11-11 सामान के साथ बास्केट देकर शुरुआत की। इस बास्केट में सोलर लाइट, टार्च, कैशबुक, गुल्लक बॉक्स आदि 11 जरूरी सामान दिए गए।

Bihar Jeevika Vacancy 2022 Online Apply : बिहार जीविका वेकेंसी बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (BRLPS) द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी की गई हैं.

बिहार में जीविका भर्ती/आंगनबाड़ी भर्ती की सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन की जानकारी आपको सरकारी नौकरी बिहार के इस टेलिग्राम ग्रुप में मिलेगा, जानकारी चाहिए तो इस ग्रुप में जुड़ जाए : Join Now

बिहार राज्य में नीतीश सरकार के द्वारा जारी की गई Bihar Jeevika Bharti 2022 में जीविका प्रोजेक्ट या कहें कि जीविका योजना के अंतर्गत बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में हर साल छात्र छात्राओं को स्कूल के कपड़े वितरण करती हैं। इस संबंध में Bihar Jeevika Bharti 2022 को जारी किया गया है जिससे के माध्यम से 25 अत्याधुनिक सिलाई के लिए प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र की स्थापना की जाएगी, यदि आप  Jeevika Vacancy Bihar के लिए Online Apply करना चाहते है, आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इसमें हमने आपको जीविका भर्ती योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करी है|

Jeevika Project Bihar Kya hai?

Bihar Rural Livelihoods Promotion Society Bihar (बीआरएलपीएस), इस योजना को बिहार जीविका योजना के नाम से जाना जाता है, बिहार सरकार के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से मदद करने की दिशा में शुरू की गई है । बिहार सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के ग्रामीण जनों की आर्थिक व सामाजिक जीवनशैली में सुधार करना है |

यह भी पढ़े:-

  • SSC CGL Recruitment Form Correction / Edit / Modified
  • NVS Navodaya Vidyalaya Post Recruitment Apply Online

Bihar Jeevika Vacancy Post Details

S. no.Jeevika Vacancy Post NamePost Numbers01Head Production Manager102Production Manager25,,Total Post26

Bihar Jeevika Vacancy 2022 Education Qualification

जैसा की हमने आपको बताया कि बिहार जीविका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकी शेक्षणिक योग्यता Jeevika Vacancy Post Name पर आधारित है, जों की इस प्रकार है :-

Education Qualification For Head Production Manager Vacancy

  • Educational qualification: Bachelor degree
  • कपडा उद्योग में कम से कम 10 साल या उससे अधिक अनुभव होना चाहिए |
  • कम से कम 3 सालो का मेनेजर कार्यो का अनुभव होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले आवेदक को पैटर्न, फिट और सिलाई विवरण सहित परिधान निर्माण की पूरी समझ होनी चाहिए|
  • मल्टीटास्किंग, संगठन, कार्य करने की मजबूत क्षमता होनी चाहिए
  • अलग अलग प्रकार के कपड़े की अच्छी समझ होनी चाहिए और प्रत्येक कपड़े का प्रकार विभिन्न उत्पादों पर कैसे लागू होता है
  • ऐसे व्यक्ति जो तेज गति से कम कर सकते हो तथा वातावरण में तेजी ला सके तथा वह जो कि कई कार्यों को करते हुए उच्च स्तर की सटीकता को प्राथमिकता देने और बनाए रखने में सक्षम होना चाहिए।
  • बड़े पैमाने पर आजीविका पहल को बढ़ावा देने वाले राज्य / राष्ट्रीय स्तर के सरकारी संस्थानों के अनुभव वाले उम्मीदवार
  • फ्लोर प्लानिंग और प्रोडक्शन के लिए लाइन सेटअप का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी

Education Qualification For Production Manager

  • Educational Qualification: Matriculation
  • कपडा उद्योग में कम से कम 5 साल या उससे अधिक अनुभव होना चाहिए
  • सभी प्रकार के कपड़ो की सिलाई करना उनके पैटर्न आदि बनाना आना चाहिए |
  • कपडे के अलग अलग प्रकरो की समझ होनी चाहिए |
  • Multitasking और काम करने में तेजी होनी चाहिए |
  • तेज गति वाले, गतिशील वातावरण में कई कार्यों को करते हुए उच्च स्तर की सटीकता को प्राथमिकता देने और बनाए रखने में सक्षम होना चाहिए।
  • फ्लोर प्लानिंग और प्रोडक्शन के लिए लाइन सेटअप का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी|
  • शैक्षिक योग्यता: मैट्रिकुलेशन
  • परिधान उत्पादन उद्योग में 5+ वर्ष का अनुभव होना चाहिए
  • पैटर्न, फिट और सिलाई विवरण सहित परिधान निर्माण की पूरी समझ होनी चाहिए
  • विभिन्न प्रकार के कपड़े की दृढ़ समझ होनी चाहिए और प्रत्येक कपड़े का प्रकार विभिन्न उत्पादों पर कैसे लागू होता है
  • मल्टी के लिए 30,000 रुपये से 50,000/माह तक की मजबूत क्षमता होनी चाहिए
  • (अनुभव के अनुसार परक्राम्य)
  • कार्य करना, संगठन करना, कार्य करना
  • स्वतंत्र रूप से और समय प्रबंधन।
  • तेज गति वाले, गतिशील वातावरण में कई कार्यों को करते हुए उच्च स्तर की सटीकता को प्राथमिकता देने और बनाए रखने में सक्षम होना चाहिए।
  • राज्य/राष्ट्रीय स्तर की सरकार के अनुभव वाले उम्मीदवार एसएचजी-वीओ-सीएलएफ के ढांचे में बड़े पैमाने पर आजीविका पहल को बढ़ावा देने वाली संस्थाएं वांछनीय हैं।
  • फ्लोर प्लानिंग और प्रोडक्शन के लिए लाइन सेटअप का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी

यह भी पढ़े:-

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
  • Indian Coast Guard Group C मैट्रिक पास बहाली जल्दी करे आवेदन

Bihar Jeevika Vacancy 2022 Salary

Post NameSalaryHead Production ManagerRs. 65,000 to 1,00,000/month
(Negotiable as per experience)Production ManagerUp to Rs.30,000 to 50,000/month
(Negotiable as per experience)

Bihar Jeevika Bharti 2022 Important Date

Important DateImportant DatesAdvertisement publication on Website27/01/2022Last date for Submission of Resume03/02/2022List of Provisionally shortlisted candidates05/02/2022Last date for raising queries by candidates on a provisional list08/02/2022A final list of shortlisted candidates for Interview11/02/2022Head Production Manager Interview18 /02/2022Production Manager21-22 February 2022Result28/02/2022

जीविका भर्ती बिहार के आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप बिहार जीविका भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है:-

  • Resume
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Educational Details
  • Experience Details
  • Adress Details

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Join Telegram GroupClick HereJivika Online Form 2022 ApplyClick HereBihar Jeevika Bharti 2022 Official NotificationClick HereCISF Constable / Fire Male Recruitment 2022 |Click HereBandhan Bank Recruitment 2022 |Click HereNVS Navodaya Vidyalaya Non-Teaching Post Recruitment 2022Click HereBihar Rural Livelihoods Promotion Society Official WebsiteClick HereOfficial YouTube ChannelSubscribeBihar Official WebsiteClick HereNote:-इस पोस्ट में हमने आपको बिहार जीविका भर्ती 2022 के बारे में सारी जानकारी प्रदान कर दी है, इसलिए आप आवेदन करने की प्रक्रिया आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें|

बिहार जीविका भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Bihar Jeevika Bharti 2022 Online Apply

  • बिहार जीविका भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और फॉर्म ओपन करना है या आप उपर इम्पोर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है, आपको उस लिंक पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक गूगल फॉर्म ओपन हो जायेगा |

Jivika Online Form 2022

जीविका की सैलरी कितनी है बिहार में? - jeevika kee sailaree kitanee hai bihaar mein?

  • इस गूगल फॉर्म में आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी है,
    • Name of the Applicant
    • Address
    • Years of Experience
    • Position applied for
    • Educational Qualification
    • Brief description about work experience
  • इसके बाद आपको Resume Upload करना है.
  • सारी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप सबमिट के आप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा |
  • इस प्रकार आप Bihar Jeevika Bharti Online Apply कर सकते है |

Bihar Official Social Media

FacebookFollow MeTelegramJoin NowBihar Official WebsiteClick HereOfficial YouTube ChannelSubscribeTelegram GroupClick HereTwitterFollow MeLinkedInFollow Me

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q बिहार जीविका भर्ती 2022 कितने पदों के लिए निकाली गई हैं

Ans जीविका भर्ती 2022 बिहार राज्य में 26 पदों के लिए निकाली गई है| 25 Head Production Manager & 1 Post Head Production Manager

2 Q बिहार जीविका बहाली किस पोस्ट के लिए है?

Ans बिहार जीविका बहाली कुल 2 पदों के लिए निकाली गई है, Head Production Manager और Production Manager

3 Q बिहार जीविका भर्ती 2022 के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

Ans बिहार जीविका बहाली 2022 के लिए ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनको की कपड़ा उद्योग या कपड़े से जुड़े व्यापार आदि का अच्छा अनुभव है|

4 Q बिहार जीविका भर्ती में कितना पैसा मिलता है?

Ans बिहार जीविका भर्ती में सिलेक्शन होने पर Head Production Manager को Rs. 65,000 to 1,00,000/month तथा Production Manager को Rs. 30,000 to 50,000/month के लगभग मिलती हैं|

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

जीविका में सीएम का वेतन कितना है?

Bihar Jeevika Bahali 2022 | बिहार जीविका भर्ती 2022। 10 हजार से ₹25000 सैलरी दिया जाएगा।

जीविका में जॉब कैसे करे?

How To Apply Online For Bihar Jeevika Vacancy 2022.
Bihar Jeevika Bahali 2022 के आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।.
इसके बाद Career के विकल्प पर Click करना है।.
फिर अधिकारिक Notification को Download करना होगा.

जीविका कौन सा जॉब है?

1 Q Bihar Jeevika Bahali 2022 क्या है? Ans ➡️ यह एक तरह की जॉब है जो बिहार रिक्त स्थान पर निकाली गई है। इसमें Chief Executive Officer (CEO-FPO) और Accountant 15-15 पदो पर भर्ती निकाली गई है।

जीविका में कितने पद होते हैं?

Bihar Jeevika Vacancy 2022 Online Apply : बिहार जीविका वेकेंसी बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (BRLPS) द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. बता दें कि कुल कुल 19 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. सभी एलिजिबल व इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.