जिओ में 1gb नेट कितने का है? - jio mein 1gb net kitane ka hai?

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) ग्राहकों की हर तरह की जरूरत को ध्यान में रखकर पेश करती है जिनमें पॉपुलर अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान भी शामिल हैं। रिलायंस जियो अनलिमिटिड कॉलिंग प्लान (Reliance Jio Unlimited Calling Plan) कई तरह के पैक्स में आते हैं। लेकिन ग्राहक अक्सर अनलिमिटिड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट वाले कॉम्बो प्लान लेना ज्यादा पसंद करते हैं। इस मामले में जियो 1GB डेटा प्लान (Jio 1GB Data Plans) भी अपने यूजर्स के लिए पेश करती है। ये प्लान यूं तो 149 रुपये से शुरू हो जाते हैं लेकिन जियो 149 रुपये के प्लान (Jio Rs 149 Plan) में आपको केवल 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। हम आज आपको इसके 28 दिनों की वैधता वाले प्लान के बारे में बताएंगे जो आपको कम कीमत में पूरे 28 दिन तक डेली 1GB डेटा और अनलिमिटिड कॉलिंग का लाभ देगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स भी मिलते हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

जियो का 209 रुपये का प्लान (Jio Rs 209 Plan): रिलायंस जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। जियो के 209 रुपये के प्लान (Jio rs 209 Plan) में आपको रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है। जिसका मतलब है कि इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों तक कुल 28 GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता है। इसमें 1GB डेली डाटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps रह जाती है। जियो का 209 रुपये का यह प्लान आपको रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री देता है।

जियो 209 प्लान डिटेल्स (Jio 209 plan details): इस प्लान के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इनमें JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। जियो टीवी के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन में टीवी शोज का मजा ले सकते हैं। जियो सिनेमा आपको लेटेस्ट मूवी मोबाइल में देखने का ऑप्शन देता है। इसी तरह जियो सिक्योरिटी के माध्यम से आप अपने फोन में संवेदनशील डेटा जैसे पिन, पासवर्ड और अकाउंट नम्बर आदि को सुरक्षित रख सकते हैं। जियो क्लाउड आपको फोन में स्टोरेज फुल होने पर क्लाउड स्टोरेज का विकल्प देता है और आपको अलग से स्टोरेज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

जिओ का 1GB रिचार्ज कितने का है?

Jio 1GB Daily Data Recharge Plan जियो के पास 209 रुपये का सबसे महंगा 1GB डाटा रिचार्ज प्लान मौजूद है। इस प्लान के अलावा कंपनी के पास 149 और 179 रुपये वाला प्लान भी है। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में… Rs 149 Jio recharge plan: 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको 20 दिनों की वैधता मिलती है।

1GB डाटा कैसे पाएं jio?

Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।

जिओ डाटा रिचार्ज कितने का है?

Jio Data Voucher इसमें यूजर्स को एक्टिव प्लान्स जितनी वैलिडिटी मिलती है. यानी आप इस 1GB डेटा को अपने एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं. इसी तरह से कंपनी 2GB डेटा 25 रुपये में दे रही है. वहीं 6GB डेटा के लिए यूजर्स को 61 रुयपे खर्च करने होंगे, बजकि 12GB डेटा की कीमत 121 रुपये है.

1GB डाटा कितने घंटे का होता है?

1GB Data 24 Hrs.