1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए

Show

अगर आप Running करते हैं तो आपको दौड़ने से पहले क्या खाएं और दौड़ने के बाद क्या खाएं इसके बारे में पता होना चाहिए ।

अगर आपको Running में improvement करना है तो यह बहुत matter करता है कि आप दौड़ने से पहले क्या खाते हैं और दौड़ने के बाद क्या खाते हैं ।

1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए
Diet for running

आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि दौड़ने से पहले क्या खाएं ? और रनिंग के बाद क्या खाना चाहिए ?

What are the Benefits of running diet ? ( Diet लेने के क्या फायदे हैं )

1.       Running के दौरान injury ना होना 2.       Speed का तेजी से बढ़ना3.       Stamina में सुधार होना4.       दौड़ते समय बहुत कम सांस फूलना5.       Body की जल्दी recovery होना


यह भी पढ़ें :-

  • चना खाने के फायदे
  • केला खाने के फायदे
  • वजन कैसे बढ़ाये
  • दूध पीने के फायदे

Which nutrition’s food are good for running  ? आपको यह पता होना चाहिए कि कोनसी nutrition’s वाली चीजें हमें ख़ानी चाहिए ?

1.       Protein2.       Carbohydrates3.       Calcium4.       Iron5.       Vitamin A

1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए
Diet for running

Foods list for running Diet in Hindi

Protein food 

1.       Egg ( अंडा )


यह आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा है । इसमें अधिक मात्रा में minerals और vitamin भी पाए जाते हैं । 100 gram अंडे में 13 gram protein और 155 calories होती है ।


2.       Curd ( दही )


दही आपकी पाचन क्रिया को सही रखने में मदद करता है ।
इसमें 11 ग्राम protein और 98 calories होती हैं ।

Carbs For runner


1.       Brown rice 
2.       Banana
3.       Dried fruits
4.       Oats

Calcium food


1.       Milk
2.       Green vegetables
3.       Fish
4.       Orange

Iron food


1.       Potatoes
2.       Bean’s

Vitamin A


1.       Carrot
2.       Broccoli
3.     sweet potato

Running diet in Hindi ( 1600 मीटर दौड़ के लिए क्या खाएं )

  1. Banana     ( केला )
  2. Chicken ( मुर्गा )
  3. Fish ( मछली )
  4. Egg ( अंडा )
  5. Curd  ( दही )
  6. Chana  ( चना )
  7. Dalia ( दलिया )
  8. Orange juice ( संतरे का शरबत )
  9. Milk ( दूध )
  10. Almond ( बादाम )
  11. Mung dal ( मुंग दाल )
  12. Rice  ( चावल )

यह भी पड़े :-

  • वजन कम करने के लिए क्या खाएं
  • केला खाने के फायदे
  • दही खाने के फायदे
  • कॉफ़ी पीने के फायदे
  • बादाम खाने के फायदे
  • मूंग दल खाने के फायदे
  • काजू खाने के फायदे 

अब मैं आपको बताऊंगा कि कौन सी चीज कब खानी है । इन चीजों को खाना सही समय पर बहुत जरूरी है अगर हम इन्हें सही समय पर नहीं खाएंगे तो यह हमारे लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रहेंगी तो मैं आपको आगे यह बताऊंगा कि कौन सी चीज को कब खाना चाहिए ।

1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए
Diet for running

तेज दौड़ने के लिए क्या खाना चाहिए

सुबह दौड़ने से पहले : 1 या 2 केले और 4-5 बादाम दौड़ने से आधे  घंटे पहले

सुबह दौड़ने के बाद : 50 ग्राम चना और मुंग दाल । चना और मूंग दाल खाने से 5 या 6 घंटे पहले इसे पानी में भिगोकर रख दें फिर आप इसे खा सकते हैं और यह आप दौड़ने के आधे घंटे बाद खाइए गा ।

सुबह दौड़ने के 1 घंटे बाद : 100 ग्राम दही

सुबह दौड़ने के 2 घंटे बाद :  दलिया और दूध साथ में

सुबह दौड़ने के 2 या 3 घंटे बाद : 3 – 5 अंडे

दोपहर के खाने में आप दाल की सब्जी या कोई भी हरी सब्जी खा सकते हैं

शाम को दौड़ने से पहले : 1 या 2 केला दौड़ने से एक घंटा पहले

दौड़ने के आधे घंटे बाद : 1 glass orange juice

रात के खाने में : chicken या fish इनमें से कोई एक चीज आपको रात के खाने में खानी है और इसके साथ आप चावल भी खा सकते हैं

आपको रोज अधिक मात्रा में पानी पीना है यह भी आपकी diet का एक हिस्सा है । कम से कम आपको रोज 4 से 5 लीटर पानी पीना है । पानी पीने से आपकी Running performance में बहुत सुधार आएगा और इससे आपकी सांस फूलने की problem भी दूर हो जाएगी ।


इसे भी पढ़ें

Running tips in Hindi


जरूरी सूचना 

बहुत लोगों को लगता है कि Protein हमारी Running के लिए बहुत जरूरी है यह बात सच है पर लेकिन बहुत लोग Protein Powder खरीदना और उसे लेना शुरू कर देते हैं ।

अगर आप बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और आपको साधारण खाने से प्रोटीन नहीं मिल पा रहा है तो आप प्रोटीन पाउडर खरीद सकते हैं ।

प्रोटीन पाउडर को आप पानी या फिर दूध के साथ ले सकते हैं वर्कआउट के बाद

यह प्रोटीन पाउडर आपको 1000 से 1200 के बीच में मिल जाएगा

1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए
protien powder
1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए
1600 मीटर दौड़ के लिए कया खाए

आपके सवाल और मेरे जवाब

1. दौड़ने से पहले पानी पीना जरूरी है क्या ? अगर जरूरी है तो कितना देर पहले हमें पानी पीना चाहिए दौड़ने से ?

जी हां दौड़ने से पहले पानी पीना जरूरी है क्योंकि जब आप रनिंग करते हैं तो आपके शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है और दौड़ने से पहले पानी पीने से आपके शरीर में खून की रफ्तार भी तेज रहती है जिससे कि आपको दौड़ने में मदद मिलती है अब हम बात करते हैं कि आप को दौड़ने से कितनी देर पहले पानी पीना चाहिए आपको दौड़ने से एक घंटा पहले पानी पीना चाहिए अगर आप की समस्या हो सकती है ।

2. क्या हम बिना खानपान के दौड़ सकते हैं ?

जी हां आप बिना खानपान के दौड़ तो सकते हैं करना पड़ सकता है क्योंकि जब आप दौड़ते हैं तो आपके शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है इस वजह से हमें शरीर में कमजोरी भी महसूस होने लगती है और जैसा कि आपको पता ही है दौड़ने के लिए हमें बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है अगर आप अच्छा खानपान लेंगे तो आप अपनी दौड़ में जल्द से जल्द सुधार कर पाएंगे वैसे तो यह आपकी मर्जी है कि आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना है कि नहीं देना है अगर आप अच्छा खानपान लेंगे तो आप में ही जल्दी सुधार आएगा और आपको ही फायदा होगा नहीं लेंगे तो आपको ही नुकसान होगा मेरा तो यही कहना है कि अच्छे खान-पान के साथ ही रनिंग कीजिए ।

3. दौड़ने के लिए मांसाहारी भोजन करना जरूरी है क्या ?

ऐसा जरूरी नहीं है पर आपको एक बात समझनी होगी कि हम मांसाहारी भोजन क्यों करते हैं दौड़ने के लिए क्योंकि मांसाहारी भोजन में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है जिसकी हमारे शरीर को बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है अगर आप अपने शरीर में प्रोटीन की मात्रा शाखा क्योंकि यहां पर बात प्रोटीन की हो रही है फिर इसमें इसका कोई मतलब नहीं है कि आप मांसाहारी भोजन है या शाकाहारी बस आपके शरीर को प्रोटीन मिलना चाहिए क्योंकि दौड़ते समय हमारी मांसपेशियों को मजबूत होने के लिए प्रोटीन की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है पर यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप शाकाहारी भोजन खाएं या मांसाहारी बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपके शरीर में प्रोटीन अच्छी खासी मात्रा में होना चाहिए ।

4. क्या हम दौड़ने के बाद अंडे शाम को खा सकते हैं क्या ?

जी हां आप दौड़ने के बाद अंडे शाम को खा सकते हैं पर लेकिन आपको एक बात समझना जरूरी है अगर आप सुबह दौड़ने के बाद अंडे खाएंगे तो यह आपके शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेंगे क्योंकि दिन भर में हमारा शरीर की पाचन क्रिया उसे अच्छे से हमारे शरीर के अंदर पचा लेगी अगर आप यही शाम को खाएंगे तो आपका शरीर उन्हें पहचान बाद सो जाएंगे तो इसकी बहुत ही कम संभावना है कि आपका शरीर इतनी जल्दी इतने सारे गाने को बचा पाएगा तो मेरा तो आप सभी से यही कहना है कि अगर आप अंडे सुबह दौड़ने के बाद खाएं तो यही आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा ।

1600 मीटर दौड़ के लिये क्या खाए?

दोपहर के 2 बजे लंच करे। लंच में आप चपाती, चावल, हरी सब्जी, लस्सी, दही, सलाद इत्यादि का सेवन करे। यह सब खाने की वस्तुएं आवश्यकता अनुसार ही खाये तथा बहुत अधिक सेवन न करे। हरी सब्जी, सलाद, लस्सी, तथा दही का भरपूर सेवन करे।

तेज दौड़ने के लिए क्या खाना चाहिए?

तेज दौड़ने के लिए आप नाश्ते में निम्नलिखित खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं..
रोटी या मल्टीग्रेन ब्रेड, उपमा, पोहा, जई, और मुस्ली आदि को शामिल कर सकते हैं।.
प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे अंडे, चिकन, दही, टोफू, पनीर, अंकुरित चीजें खा सकते हैं।.
तेल का इस्तेमाल कम करें। खाने में सलाद ज़रूर शामिल करें।.

दौड़ से पहले क्या खाना चाहिए?

रनिंग करने से पहले क्या खाना चाहिए – What to Eat Before Running in Hindi.
चुकंदर का रस दौड़ने के पहले चुकंदर के रस का सेवन किया जा सकता है। ... .
केला रनिंग से पहले केले का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है। ... .
ओट्स रनिंग या व्यायाम से पहले ओट्स का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है। ... .
पीनट बटर ... .
दही ... .
पानी और इलेक्ट्रोलाइट.

सबसे तेज दौड़ने के लिए क्या करें?

दौड़ने का सही तरीका.
कदम रखते हुए एड़ी और तलवे का बीच का हिस्सा आराम से पहले टिकाए। कदम धीरे-धीरे बढ़ाएं और पांव के अगले हिस्से (टो) से खुद को आगे धकेलें।.
नजरें सामने रखें और पूरा नजारा देखते रहें, इससे दौड़ते वक्त आपके कंधे नहीं झुकेंगे। ... .
बाजुओं को आराम दें और कोहनी से 90 डिग्री के कोण में मोड़ें।.