हँसाने वाली शायरी चुलबुली

चुलबुली शायरियां : हंसने हंसाने का नया फंडा

हँसाने वाली शायरी चुलबुली

Hindi Jokes

  • 1032 Posts
  • 1305 Comments

हँसाने वाली शायरी चुलबुली
मोटी बीवी हो तो बाहों में नहीं आती : हास्य शायरी (Funny Shayri)

“चप्पल” छोटी है
“पांव” में नहीं आती.
“चप्पल” छोटी है
“पांव” में नहीं आती.


“बाहों” में नहीं आती.

*************

जुल्फों में लगा तेल – Funny Shayri

तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ,

पर तू तेल ही इतना लगाती है कि हर बार फिसल जाता हूं.

*************

हँसाने वाली शायरी चुलबुली
शमशान में शराब : हास्य शायरी

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे
शमशान में पिया करूंगा,
जब खुदा मांगेगा हिसाब
तो पैग बना के दिया करूंगा.

*************

आंख की बीमारी

वो आंख बड़ी प्यारी थी,
जो हमने उसे मारी थी,
वो संदले बड़े भारी थे,
जो उसने हमें मारी थी,
मुफ्त में ही पिट गए यार,
हमें तो आंख की बीमारी थी.

*************

आशिक पागल हैं प्यार में

आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में.
बाकी कसर पूरी हो जाती है इन्तजार में.
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती.
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में.