जिओ फ़ोन में जिओ टीवी नहीं चल रहा है तो क्या करें? - jio fon mein jio teevee nahin chal raha hai to kya karen?

Jio Tv App नहीं खुल रहा है –नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, हमारी आधिकारिक वेबसाइट Careerbhaskar में। आज की पोस्ट में हम जिओ टीवी App के बारे में देखेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि यह ऐप काम क्यों नहीं कर रही। हमें यकीन है कि आप जिओ टीवी ऐप के बारे में कुछ सवाल पूछना चाहते हैं, जैसे कि जिओ टीवी ऐप क्या है ?, जिओ टीवी ऐप क्यों शुरू नहीं हो रहा है ?, जिओ टीवी ऐप ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है ?, कब जिओ टीवी App फिर से शुरू होगा? और बहुत से अन्य।

जिओ फ़ोन में जिओ टीवी नहीं चल रहा है तो क्या करें? - jio fon mein jio teevee nahin chal raha hai to kya karen?
Jio Tv App Kyo Nahi Chal Raha

यह एक एंड्राइड ऐप है। यह ऐप रिलायंस जियो ने लांच किया था। लाइव टीवी की सुविधा वाले इस ऐप का सब्सक्रिप्शन जियो ग्राहकों को प्लान के साथ मुफ्त मिलता है। इस ऐप के जरिए लाइव टीवी के अलावा आप पिछले कई घंटों के शो भी देखे सकते हैं। अब ताजा अपडेट के मुताबिक, जियोटीवी ऐप पर 679 लाइव टीवी चैनल्स की सुविधा मिल रही है।

जिओ टीवी ऐप क्यों नहीं चल रहा?    

इस ऐप के काम न करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, हो सकता है कि जिओ टीवी App का सर्वर डाउन हो या जिओ टीवी ऐप मेंटेनेंस में हो। इसके अलावा भी कुछ ऐसी problem है जो आपके फ़ोन में जिओ टीवी ऐप को चलने से रोक सकती है।

लेकिन सबसे आम समस्या है? जिओ टीवी ऐप नहीं खुल रहा है और न ही App ओपन हो रहा है। यह एक बड़ी समस्या है, उनके लिए जिन्हे कोई अर्जेन्ट में कोई सामान बेचना हो।

अगर आप जिओ टीवी ऐप को चलते वक़्त कोई परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट काफी जरुरी साबित हो सकती है।

Need Help Tell us on Instagram – Click Here

निचे बताये गए तरीको से आप जिओ टीवी ऐप को चला सकते है:

  • कुछ समय तक Wait करें क्योंकि जिओ टीवी ऐप maintenance मोड में हो सकता है।
  • हो सकता है कि सर्वर व्यस्त या Down हो, इसलिए कुछ समय Wait करें।
  • अपना इंटरनेट कनेक्शन जांचे।
  • अपने फोन को Restart करें।
  • डिवाइस की तारीख और समय सेटिंग की जांच करें।
  • ऐप का डेटा और कैश Clear करें।
  • अपने डिवाइस को अपडेट करें।

अगर ये सॉल्यूशन काम नहीं आया तो आप जिओ टीवी ऐप से संपर्क कर सकते हैं।

क्या Jio Tv App बंद है?

नहीं, वर्तमान में जिओ टीवी ऐप बंद नहीं है।

जिओ टीवी ऐप कस्टुमर केयर नंबर क्या है ?

जिओ टीवी ऐप कस्टुमर केयर नंबर 1800-889-9999

यह भी पढ़े:

  • GST Website नहीं चल रही है, तो क्या करे।
  • Rediffmail नहीं खुल रहा, तो क्या करे।
  • PUBG गेम नहीं चल रहा, तो क्या करे।
  • Josh App नहीं चल रहा है तो क्या करे।
  • SSC Website नहीं चल रही, तो क्या करे।

Tag :-  Jio Tv app not working, nahi chal raha, kyo nahi chal raha, kya hai, complete information, Jio Tv App Review, customer care number

JIO TV Kya Hota Hai और जिओ फ़ोन में जिओ टीवी एप कैसे डाउनलोड करें व डाउनलोड करने का तरीका क्या है एवं इसके चैनल्स कौन कौन से है जाने हिंदी में

दोस्तों आज हम आपको एंड्राइड मोबाइल में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में बताएंगे आज के इंटरनेट के दौर में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन रखते हैं लेकिन उन्हें एंड्रॉयड फोन के फंक्शन पूरे नहीं आते और लोग JIO TV इंस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन उनकी समझ में नहीं आता कि इंस्टॉल कैसे होगा इसलिए आज हम आपको एंड्राइड फोन में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करा जाता है यह बता रहे हैं और हम आपको जिओ टीवी के फीचर्स के बारे में भी विस्तार से बताएंगे आप किसी भी कंपनी के एंड्राइड फोन पर जियोटीवी स्टॉल करके डाउनलोड कर सकते हो यह बहुत आसान है इसलिए हम आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

  • जिओ टीवी के फीचर्स
    • JIO TV के चैनल्स
      • एंटरटेनमेंट चैनल्स 
      • मूवी चैनल्स
      • स्पोर्ट्स चैनल्स
      • रीजनल चैनल्स
      • न्यूज चैनल्स
      • म्यूजिक चैनल्स
      • बिजनेस चैनल्स
      • इंफॉर्मेशन चैनल्स
      • किड्स चैनल चैनल्स
    • एंड्राइड मोबाइल पर जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करें

जिओ टीवी के फीचर्स

यहां पर हम आपको जिओ टीवी के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं JIO TV में समय-समय पर नए नए फीचर ऐड होते रहते हैं बस आपको अपना जिओ फोन अपडेट करना होता है और इसके अलावा एंड्राइड फोन में भी आप इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं जिओ टीवी फीचर्स के बारे में हम आपको नीचे  बता रहे हैं।

  • केबल टीवी पर हमारे बहुत से प्रोग्राम निकल जाते हैं यानी हम देख नहीं पाते लेकिन जिओ टीवी पर आप एक हफ्ते के बाद भी प्रोग्राम भी देख सकते हो।
  • आप लाइव चल रहे किसी चैनल के प्रोग्राम को पाउडर करने के बाद में भी देख सकते हो।
  • जियो टीवी के पॉपुलर प्रोग्राम लाइव चैनल सर्च करके भी देख सकते हो।
  • आप बहुत से अच्छे प्रोग्राम और ज्यादा पॉपुलर चैनल को मार्क करने के बाद दोबारा एक ही क्लिक में देख सकते हो।
  • आप किसी भी लाइव प्रोग्राम की वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसे बाद में भी देख सकते हो।
  • जो प्रोग्राम आप ज्यादा देखते हो यानी पसंद करते हो उसके टाइम पर रिमाइंडर लगा सकते हो ताकि आपका प्रोग्राम छूट न जाए।
  • आप जिओ टीवी में वीडियो क्वालिटी को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हो।
  • आप कोई भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हो।

जिओ फ़ोन में जिओ टीवी नहीं चल रहा है तो क्या करें? - jio fon mein jio teevee nahin chal raha hai to kya karen?

जिओ ऍप क्या है 

JIO TV के चैनल्स

आप जिओ टीवी पर वह सारे चैनल देख सकते हो जो आप केबल टीवी पर देखते हो और उसके अलावा भी बहुत से ऐसे चैनल होते हैं जो केबल टीवी पर भी नहीं आते इसलिए आज हम आपको खास खास चैनल के बारे में बता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट चैनल्स 

कलर्स, ज़ी टीवी, सोनी, सब टीवी, रिश्ते, कॉमेडी सेंट्रल आदि।

मूवी चैनल्स

ज़ी सिनेमा, एंड पिक्चर्स, सेट मैक्स, सोनी पिक्स, सोनी मैक्स, स्टार गोल्ड, b4u मूवी, यूटीवी एक्शन, यूटीवी मूवी, स्टार मूवी,  जी एक्शन, ज़ी अनमोल आदि।

स्पोर्ट्स चैनल्स

सोनी सिक्स, सोनी टेन, स्टार स्पोर्ट, ईएसपीएन, न्यो स्पोर्ट, जिओ स्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट, जिओ फुटबॉल आदि।

रीजनल चैनल्स

सोनी मराठी, उदया एचडी, सोनी टीवी, कलर्स बांग्ला, कलर्स गुजराती आदि।

न्यूज चैनल्स

बीबीसी, टाइम्स नाउ टुडे, रिपब्लिक, इंडिया टीवी, सीएनएन, न्यूज़ 18, TV9, एनडीटीवी, आज तक, एबीपी न्यूज़, तेज, ज़ी न्यूज़, News24 आदि।

म्यूजिक चैनल्स

एम टीवी, सोनी मैक्स, 9XM, जिंक, e24, b4u म्यूजिक, जूम आदि।

बिजनेस चैनल्स

सीएनबीसी, टीवी एस, सीएनबीसी आवाज, ज़ी बिजनेस एनडीटीवी, प्रॉफिट आदि।

इंफॉर्मेशन चैनल्स

डिस्कवरी, हिस्ट्री टीवी, सोनी पिक्स, सोनी अर्थ, एनिमल प्लेनेट आदि।

किड्स चैनल चैनल्स

कार्टून नेटवर्क, डिज्नी, पोगो, निकलोडियन, डिस्कवरी किड्स, हंगामा  आदि।

एंड्राइड मोबाइल पर जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करें

यहां पर हम आपको लाइफ मोबाइल में JIO TV कैसे डाउनलोड होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं एंड्राइड फोन में जिओ टीवी डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो निम्नलिखित हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना पड़ेगा।

जिओ फ़ोन में जिओ टीवी नहीं चल रहा है तो क्या करें? - jio fon mein jio teevee nahin chal raha hai to kya karen?

  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार पर जियो टीवी लिखना होगा।
  • जिओ टीवी लिखने का बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जिओ फ़ोन में जिओ टीवी नहीं चल रहा है तो क्या करें? - jio fon mein jio teevee nahin chal raha hai to kya karen?

  • इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर जिओ टीवी का लोगो दिखेगा। उसके सामने आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो आपका जिओ टीवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • कुछ ही देर में जिओ टीवी डाउनलोड होने के बाद अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार आपका JIO TV इंस्टॉल हो जाएगा इसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करें तो आपको सारे चैनल्स दिखाई देंगे इस प्रकार आप सब तरह के चैनल्स को देखकर अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।

नोट :- जियो मोबाइल में JIO TV पहले सही इनबिल्ट होता है इसलिए उसे डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आपको समय-समय पर अपना फोन अपडेट करना होता है जिसे नए-नए फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपडेटहोते रहते हैं।

मेरे मोबाइल में जिओ टीवी क्यों नहीं चल रहा है?

कुछ समय तक Wait करें क्योंकि जिओ टीवी ऐप maintenance मोड में हो सकता है। हो सकता है कि सर्वर व्यस्त या Down हो, इसलिए कुछ समय Wait करें। अपना इंटरनेट कनेक्शन जांचे। अपने फोन को Restart करें।

जिओ टीवी कैसे लाएं?

जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करें?.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है। ... .
जिओ टीवी सर्च करने के बाद सबसे ऊपर आपको जियो टीवी का आइकन देखेगा। ... .
आपको आइकन के नीचे एक इंस्टॉल का बटन दिखेगा। ... .
जब दोस्तों आपके मोबाइल फोन में जिओ टीवी डाउनलोड हो जाए।.

जिओ टीवी फ्री कैसे चलाये?

Jio TV ऐप की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की भी ज़रुरत नहीं है। बस आपके पास Jio का सिम होना चाहिए, और ये तो ज़्यादातर सभी के पास आजकल उपलब्ध होता है और Jio की सभी सर्विस उसके साथ आपको मुफ्त मिलती हैं। JioTV ऐप के साथ आपको लगभग 650 TV चैनल मुफ्त में देखने को मिलते हैं।

जिओ फ़ोन में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करते हैं?

एंड्राइड मोबाइल पर जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार पर जियो टीवी लिखना होगा। जिओ टीवी लिखने का बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।