जिओ फोन से इनाम कैसे जीते? - jio phon se inaam kaise jeete?

आपको बता दें KBC के 9वें सीजन की तरह ही इस बार भी लाखों रुपये का इनाम जाता जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले jio kbc pay along खेलना होगा। शो के दौरान पूछे गए सवालों का आपको जवाब देना होगा। इसके लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर Jiochat App के जरिए पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं। हालांकि, जियो के अलावा अन्य कंपनियों के यूजर्स Jio KBC Pay Along नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में दूसरे टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स एसएमएस, कॉल, KBC ऐप या वेबसाइट और सोनी लाइव के जरिए लाइव खेलकर लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं।

यह कंपनी ला रही दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

ऐसे खेले और जीते लाखों रुपये

1. इसे लेखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Jiochat App डाउनलोड करना होगा।

2. एक बार डाउनलोड होने के बाद इसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि और फोटो डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3. इसके बाद आपको पुछे गए सवालो को लाइव प्रोग्राम के दौरान जवाब देना होगा।

4. इसके बाद आपके सही जवाब देने पर अंक दिया जाएगा। इन अंकों के आधार पर आपको हॉट सीट के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें जियो घर बैठे जीतो जैकपॉट में एक साथ 30 लाख यूजर्स खेल सकते हैं और लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं।

आइये आज जानते हैं Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye Online 2022 हिंदी में आज के समय इंटरनेट में सवाल सर्च करने और फोटो वीडियो देखने के साथ Rupee भी कमाये जा सकते हैं। अगर आप भी Jio Phone यूजर हैं और आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो बाकई में काम करते हैं। जहाँ तक स्मार्टफोन यूजर की बात करे उनके लिए पैसा कमाना आसान हो जाता है क्योंकि स्मार्टफोन यूजर के लिए काफी सारे ऐप और Game उपलब्ध होते हैं। जिओ फोन में आप एंड्राइड ऐप्स तो इंस्टाल नहीं कर सकते लेकिन ब्राउज़र की सहायता से वेबसाइट चला सकते हैं।

जिओ फोन से इनाम कैसे जीते? - jio phon se inaam kaise jeete?

हालाकि जिओ फोन से पैसे कमाना आसान नहीं है क्योंकि इसमें बहुत छोटी स्क्रीन होती है जिसे बटन की सहायता से चलाना पड़ता है। ऐसे में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी जियो देश का सबसे सस्ता कीपैड स्मार्टफोन है जिसमें आप कम कीमत में एक 4G मोबाइल के फीचर का आनंद उठा सकते हैं। इसे भारत के आम लोगो की जरुरत को देखते हुए बनाया गया है यही वजह है कि आज करोड़ों यूजर Jio Phone का इस्तेमाल करते हैं जियो फोन को पैसे कमाने के लिए बिलकुल नहीं बनाया गया है। यह सिर्फ आपको एंटरटेन करता है लेकिन अगर आप इसमें इंटरनेट चलाते हैं तो पैसे भी कमा सकते हैं।

  • Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye
      • 1. Game खेलकर
      • 2. विज्ञापन देखकर
      • 3. Jio Chat App को रेफर करके
      • 4. Link Short करके कमाए
      • 5. Facebook से Earn करे
      • 6. Paytm से

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

इंटरनेट में कई सारे पैसे कमाने वाला ऐप गेम और वेबसाइट मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिकतर स्मार्टफोन में ही काम करते हैं हालाकि कुछ ऐसे तरीके भी हैं जो वाकई में Jio Phone के लिए फिट बैठते हैं। इस पोस्ट में हम आपको कुछ मुख्य तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप अर्निंग कर सकते हैं तो चलिए जिओ फोन से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में जानते हैं।

1. Game खेलकर

आपको भी पता होगा कि स्मार्टफोन में गेम खेलकर पैसे कमाने में MPL काफी लोकप्रिय है। लेकिन फिलहाल यह जिओ फोन के लिए उपलब्ध नहीं है ऐसे में आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र से pay-box.in नाम की Online वेबसाइट चला सकते हैं। इस वेबसाइट में आप गेम खेलकर और इसे रेफर करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इस वेबसाइट में सबसे पहले आपको साइन अप करना होगा जिसके लिए आपको एक जीमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी। अकाउंट बन जाने के बाद आप इसमें अलग अलग टास्क पूरा करके पैसे अर्न कर सकते हैं। साथ ही अपने जीते हुए पैसों को अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

2. विज्ञापन देखकर

अगर आप कुछ टास्क पूरे करने के साथ विज्ञापन देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए neobux.com और swagbucks.com सबसे अच्छी वेबसाइट रहेगी। यह दोनों काफी पुरानी वेबसाइट हैं और अब तक अपने यूजर को करोड़ों Rupee पे कर चुकी हैं इन वेबसाइट में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

इनसे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल आईडी की सहायता से इनपर अपना अकाउंट बनाना होगा। जब आपका अकाउंट बन जायेगा तो आपको इनपर विज्ञापन दिखाए जायेंगे जिनके आपको पैसे भी दिए जायेंगे। इसमें अगर आप सर्वे को पूरा करते हैं तो आपको इसके भी रूपये मिलेंगे पर्याप्त पैसे हो जाने के बाद इन पैसों को अपने वॉलेट पर ट्रान्सफर कर सकते हैं।

3. Jio Chat App को रेफर करके

यह जिओ चैट ऐप स्वयं jio sim कंपनी द्वारा बनाया गया है। जिससे आप अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं कंपनी इस ऐप को लोकप्रिय बनाना चाहती है। इसके लिए इन्होने रेफर एंड अर्न का फीचर पेश किया है जिसके माध्यम से आप अधिकतम 2 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। इससे आपके जियो मोबाइल की कीमत बसूल हो जाएगी।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Jio Phone के App Store में जाकर Jio Chat App इंस्टाल कर लेना है। इसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे इस एप में आपको एक रेफरल लिंक मिलेगा। जिसे आपको Online सोशल मीडिया साईट फेसबुक, WhatsApp और ट्विटर पर शेयर करना है। अगर आपके लिंक से कोई भी यूजर Jio Chat App इंस्टाल करता है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे।

4. Link Short करके कमाए

जब भी आप किसी मूवी डाउनलोड करने वाली लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको लिंक ओपन होने से पहले विज्ञापन दिखाए जाते हैं। यह काम आप अपने Jio Phone से भी कर सकते हैं इसमें आप link shortner वेबसाइट में किसी भी इम्पोर्टेन्ट फाइल का लिंक शोर्ट करके उसे ऑनलाइन अपने दोस्तों पर शेयर करते हैं इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

इसके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट adf.ly और shorte.st है यह अपने फील्ड की काफी लोकप्रिय साईट हैं इनमे भी आपको सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद किसी मूवी जैसी फाइल की लिंक को शोर्ट करके उसे सोशल मिडिया पर शेयर करना है हालाकि इसमें पेमेंट आपको paypal के जरिये दिया जाता है। ऐसे में paypal अकाउंट होने के बाद ही इनका प्रयोग करे।

5. Facebook से Earn करे

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास फेसबुक अकाउंट अवश्य होगा। जिओ फोन में भी आप आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको पेज और ग्रुप बनाना है और अपने पेज और ग्रुप में अच्छी संख्या में मेंबर जोड़ने हैं। अगर आप Online लाखों की संख्या में मेंबर जोड़ने में सफल हो जाते हैं तो इसके बदले आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

जब आपका पेज या फिर ग्रुप लोकप्रिय हो जाता है तो आप उसे किसी वेबसाइट ओनर को बेचकर लाखों रूपये कमा सकते हैं। हालाकि यह काम थोड़ा मुस्किल है क्योंकि पेज में लाइक और ग्रुप में मेंबर जोड़ना बहुत मुस्किल काम है और यह जिओ मोबाइल में तो और भी टफ हो जाता है।

6. Paytm से

यदि आपने अभी तक अपना paytm अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको जल्द ही इसपर अकाउंट बना लेना चाहिए क्योंकि इसमें रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है। आप अपने दोस्तों या फिर किसी भी अन्य व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और DTH रिचार्ज करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

हालाकि अगर आप जिओ मोबाइल यूजर है तो आपके पास paytm अकाउंट मुस्किल ही होगा। क्योंकि इससे किसी का रिचार्ज करने से पहले आपको इसमें अपने एटीएम कार्ड से पैसे जोड़ने होंगे और जिस व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड है वह भला जियो मोबाइल क्यों यूज करेगा। क्योंकि जिस भी व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड होता है उसके पास स्मार्टफोन अवश्य होता है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye ऑनलाइन हिंदी में अगर आप भी जियो मोबाइल यूजर हैं और आप इससे Rupee कमाना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए तरीके आपके काम आयेंगे। बहुत से यूजर सोच रहे होंगे इस पोस्ट में youtube और blog website जैसे तरीके क्यों नहीं बताये गए हैं। तो आपको बता दे कि यह ऐसे तरीके हैं जिसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी है। जिओ फोन से youtube चैनल चलाना और ब्लॉग बनाना बहुत मुस्किल काम है। तो उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा।

ये भी पढ़े –

  • PUBG का मालिक कौन है ये किस देश का गेम है
  • वर्तमान में भारत की जनसँख्या कितनी है
  • भारत के 10 सबसे अमीर राज्य

जियो फोन से पैसा कैसे कमा सकते हैं?

Jio Phone से पैसे कमाने के कुछ तरीके नीचे दिए गए है..
1. Facebook. Facebook से पैसा कमाना बहुत ही आसान है. ... .
YouTube. Jio Smartphone के माध्यम से आप Youtube द्वारा पैसे कमा सकते हैं. ... .
PayTm Recharge. Paytm से भी जिओ फोन से पैसे कमाए जा सकते हैं. ... .
Jio Chat. आप यह सोचकर हैरान होंगे की Jio Chat से पैसे कैसे कमाए. ... .
JiO Phone में Ads..

जियो फोन में पैसे जीतने वाला गेम कौन सा है?

Jio Cricket आपको आपके जियो फोन में आपको गेम खेलने की सुविधा प्रदान करता है, और Jio Cricket एक शानदार जियो फोन में पैसा कमाने वाला गेम है। हालांकि आप जियो क्रिकेट गेम को सिर्फ My Jio App पर ही खेल सकते हैं और इसके लिए आपके फोन में आपका माय जिओ ऐप अपडेट होना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाते हैं?

व्हाट्सएप्प पर आप अपना खुद का एक ग्रुप बना सकते है, अब आप इस ग्रुप में उन लोगो को जोड़ सकते है, जो आपके बिज़नस के प्रोडक्ट को खरीदते है. इसके बाद आप इस पर अपने बिज़नस के प्रोडक्ट को डाले, और उनके साथ ही आप उस प्रोडक्ट की कोई अच्छी सी समरी डाले. जिसके बाद लोग आपके इस प्रोडक्ट को खरीद सकते है और आप इससे पैसे कमा सकते है.

फोन में पैसे कैसे कमा सकते हैं?

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका (बिलकुल फ्री में कमाए).
रिसेलिंग Business करके मोबाइल से कमाए.
इन्स्टाग्राम पर Reels बनाकर जल्दी कमा सकते हैं.
टेलीग्राम Channel द्वारा मोबाइल से Work करके कमाए.
अपने स्मार्टफोन पर सर्वे भरकर Online कमाए.
कंटेट लिखकर ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाए.
फेसबुक ग्रुप के ज़रिये मोबाइल से कमाई करे.