इटली के एकीकरण का जन्मदाता कौन है? - italee ke ekeekaran ka janmadaata kaun hai?

यहाँ पर हमने इटली का एकीकरण (Integration of Italy) से संबंधित परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण तथ्य दिए है। इसके अंतर्गत इटली का एकीकरण (Integration of Italy) कब हुआ एवं इटली के एकीकरण का जनक किसे कहा जाता है आदि परीक्षा उपयोगी तथ्य दिए है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे:एसएससी, आईपीएस, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, बैंक पी.ओ, सी.डी.एस, संविदा शिक्षक, पी.एस.सी, रेलवे, पटवारी, व्यापमं तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो यह प्रश्न/तथ्य आपको किसी भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में मददगार साबित होंगे।

इटली का एकीकरण (Integration of Italy) के महत्वपूर्ण तथ्य

» 19वीं सदी के पूर्वार्द्ध में इटली में 13 राज्य थे।

» इटली के एकीकरण का जनक जोसेफ मेजिनी को माना जाता है।

» मेजिनी का जन्म जेनेवा में हुआ था।

» इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक आस्ट्रिया था।

» इटली के एकीकरण में सार्डीनिया पीडमौंट राज्य ने अगुआई की थी।

» इटली की समस्या को काउण्ट कावूर ने अन्तरराष्ट्रीय समस्या बना दिया।

» इटली के एकीकरण की तलवार गैरीबाल्डी को कहा जाता है।

» इटली के एकीकरण का श्रेय मेजिनी, काउण्ट कावूर और गैरीबाल्डी को दिया जाता है।

» ‘यंग इटली’ की स्थापना 1831 ई. में जोसेफ मेजिनी ने की।

» गैरीबाल्डी ने ‘लाल कुरती’ नाम से सेना का संगठन किया था।

» ‘कार्बोनरी सोसायटी’ का संस्थापक गिवर्टी था।

» विक्टर एमैनुएल सार्डिनिया का शासक था।

» इटली के एकीकरण की शुरुआत लोम्बार्डी और सार्डिनिया राज्यों के मेल से हुई।

» इटली राष्ट्र का जन्म 2 अप्रैल, 1860 ई. को माना जाता है।

» 1871 ई. में रोम को संयुक्त इटली का राजधानी घोषित किया गया।

» “यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो” यह कथन जोसेफ मेजिनी का है।

» इटली का एकीकरण 1871 ई. में काउण्ट कावूर ने किया।

» इटली की एकता का जन्मदाता नेपोलियन था।

इटली के एकीकरण (Integration of Italy) पर आधारित विगत परीक्षाओं में पूछें गए महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है ?
(A) जोसेफ मेजिनी ✓
(B) काउण्ट कावूर
(C) गिवर्टी
(D) गैरीबाल्डी

Q2. “यंग इटली” नामक क्रांतिकारी संस्था का संस्थापक कौन था ?
(A) मुसोलिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) मेजिनी ✓
(D) इनमें से कोई नहीं

Q3. इटली की एकता का जन्मदाता कौन था ?
(A) काउण्ट कावूर
(B) नेपोलियन ✓
(C) गिवर्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q4. ‘लाल कुरती’ नाम से सेना का संगठन किसने किया था ?
(A) गिवर्टी
(B) गैरीबाल्डी ✓
(C) मेजिनी
(D) नेपोलियन

Q5. इटली का एकीकरण कब किया गया ?
(A) 1860 ई. में
(B) 1831 ई. में
(C) 1867 ई. में
(D) 1871 ई. में ✓

यह भी पढ़ें:-

☛ राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं

☛ मुगल शासक अकबर और उनके नवरत्न

(आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Pinterest पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

Home/Question/इतिहास/इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है

इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है

2.13K viewsजनवरी 19, 2021इतिहासविश्व का इतिहास

0

Subhash Saini8.09K जनवरी 19, 2021 0 Comments

इटली के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है?

Subhash Saini Changed status to publish जनवरी 19, 2021

1 Answer

  • Active
  • Voted
  • Newest
  • Oldest

0

Subhash Saini8.09K Posted जनवरी 19, 2021 0 Comments

इटली के एकीकरण का जनक जोसेफ मेजिनी को माना जाता है। मेजिनी का जन्म जेनेवा में हुआ था।

Subhash Saini Changed status to publish जनवरी 19, 2021

Write your answer.

Register or Login

Toplist

नवीनतम लेख

टैग