इंस्टाग्राम से वीडियो अपलोड कैसे करें? - instaagraam se veediyo apalod kaise karen?

हेलो दोस्तों तो स्वागत है,आपका हमारी आज की इस नयी पोस्ट मे , जिसमें हम आपको Instagram Par Video kaise Banate Hain इस टॉपिक पर जानकारी देंगे। और साथ ही हम आपको Instagram Par Photo Se Video kaise Banaye इसके बारे मे भी यहाँ बताने वाले हैं।

Instagram Par Video kaise Banate Hain यदि आप जानना चाहते हैं, Instagram Par Slow Motion Video kaise Banaye Hain? तो हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़े।

दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको यह भी बताएँगे कि Instagram Par Duet Video kaise Banate Hain तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए काफी यूजफुल होने वाली है,इसलिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पूरा पढ़े।

तो,चलिए अब आपका बिना ज्यादा समय लेते हुए जानते हैं Instagram Par Video kaise Banate Hain

  • Instagram Par Video kaise Banate Hain
    • Instagram Par Photo Se Video kaise Banaye
    • Instagram Par Slow Motion Video kaise Banate Hain?
      • Instagram Par Duet Video kaise Banate Hain
      • Instagram Par Live Video kaise Banate Hain
        • Instagram Par Video kaise Banate Hain
        • “लोगो ने यह भी पूछा”(FAQ)
    • इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?
    • इंस्टाग्राम की पहली पोस्ट कौन सी थी?
    • इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे?
    • इंस्टाग्राम पर रील कितने बजे डालें?
    • कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
        • निष्कर्ष :

इंस्टाग्राम से वीडियो अपलोड कैसे करें? - instaagraam se veediyo apalod kaise karen?
instagram me video kaise banate hain

दोस्तो इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जिससे काफी लोग लाखो रुपए कमा रहे हैं, अपने घर बैठे इंस्टाग्राम के जरिए क्योंकि इंस्टाग्राम भी अब और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जैसे : YouTube, Facebookके तरह तथा बाकी सोशल नेटवर्किंग साइट के जैसा अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ न्यू अपडेट करते रहते है, जिससे की यूजर्स की संख्या और बढ़े। यही कारण है, कि आए दिन इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं।

इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, यहां पर बिना जायदा समय दिए भी एक अच्छी income Zenerate की जा सकती हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम पर रील्स का टाइम बाउंडेशन यह है, की आप यहां पर 15 – 30 या फिर लास्ट 1मिनट से कम की वीडियो बना सकते हैं। अब आप ही सोचिए क्या ही समय लगेगा आपको 1 मिनट को रिल्स वीडियो बनाने में

इसलिए आए दिन Instagram पर लाखो Creator जुड़ रहे हैं। अब ऐसे में काफी Creator ऐसे भी होते हैं, जिन्हे यह अच्छे से नही पता होता की Instagram Par Video kaise Banate Hain हम आपको कुछ स्टेप्स के माध्यम के जरिए बताने वाले हैं, की कैसे आप इंस्टाग्राम पर वीडियो बना सकते है।

इसे भी पढ़े : इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

इसे भी पढ़े : Shout Out Meaning In Hindi Instagram?

तो चलिए Instagram Par Video kaise Banate Hain ka tarika सिख लेते हैं।

Step 1 अपने Phone में इंस्टाग्राम का Latest version को अपडेट करे और open करे।

Step 2 अपनी Profile को ओपन करे। और Right side में plus icon पर क्लिक करे।

Step 3 Icon पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ options खुल के आ जायेंगे इनमे से आपको Reel पर क्लिक करना हैं।

Step 4 अब आपका Camera open हो जायेगा। अब आप बीच वाले Button पर क्लिक करके आप अपनी video बनाना शुरू कर सकते है।

Step 5 यही पर साइड में आपको बहुत से Options देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम reels को और भी बेहतर बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम से वीडियो अपलोड कैसे करें? - instaagraam se veediyo apalod kaise karen?
Instagram par video kaise banate hain photo ki

  • यहां पर सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करके आप Reel में song या कोई सा audio add कर सकते है।
  • फिर यहां से आप अपनी इंस्टाग्राम reel का टाइम भी सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे कि 15sec – 30Sec आप जितनी sec चाहे चुन सकते हैं।
  • फिर यहां से आप अपनी Reel video की speed को बढ़ा या घटा सकते है।
  • तथा यहां से आप अपनी reels की Layouts भी बना सकते है। जिससे की आपको वीडियो और बेहतर लगे।
  • तथा यह पर आप Reel वीडियो को बनाने के लिए टाइमर में जाकर टाइम भी set कर सकते हैं, जिससे आपकी वीडियो बनना खुद बाखुद शुरू हो जाएगी।
  • तथा यदि आप चाहे तो अपनी इंस्टाग्राम Reels वीडियो में Effect भी ऐड कर सकते हैं, जिससे और अच्छी दिखे आपकी Reels Video

Step 6 वीडियो Record करने के बाद एडिटिंग के Options में जाकर खुद खुल जायेगे।

Step 7 फिर आपको वीडियो को Edit करना होगा और फिर Next करना हैं।

Step 8 ध्यान रहे आपको अपनी Reel video को पब्लिश करने से पहले उसमे instagram captions और भी तमाम जानकारी जैसे की : Tags location की ऐड करना होगा।

Step 9 इतना करने के बाद यदि आप चाहे तो Video को Draft में सेव भी करे या फिर सब पब्लिश कर सकते हैं।

दोस्तो यदि आप जायदा अच्छे से समझना चाहते हैं,तो नीचे दी गई इमेज की मदद से भी समझ सकते हैं।

इंस्टाग्राम से वीडियो अपलोड कैसे करें? - instaagraam se veediyo apalod kaise karen?
Instagram par video kaise banate hain song ke sath

आज कल के लोगो के पास जायदा टाइम नही होने के कारण ही
जायदा तर लोग काम समय दिए जानकारी, या intertenment चाहते हैं, इसलिए काफी लोग शॉर्ट्स वीडियो को पसंद करते है।

क्योंकि Reels वीडियो एक बहुत अच्छा तरीका है instagram par followers बढ़ाने का क्युकी अभी इंस्टाग्राम Reels video को जायदा Promote कर रहा हैं।

Note : यदि आपके पास Instagram Lite है, तो उसमे भी आप Instagram Lite par Video kaise Banaye के लिए आप सेम यही तरीका अपना सकते है।

Instagram Par Photo Se Video kaise Banaye

काफी लोग ऐसे भी हैं, जिन्हे अपना बिना फेस दिखाए वीडियो बनाना चाहते हैं,तो यह फीचर उन यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने अपडेट किया हैं, ताकि वह यूजर्स भी इंस्टाग्राम से अपना कनेक्शन बना के रखे।

तो दोस्तो यदि आप भी Instagram Par Photo Se Video kaise Banaye नही जानते तो कोई बात नही ऐसा करना काफी आसान होता हैं, इसमें बस आपको कुछ छोटी छोटी बातो का ध्यान रखना होता हैं,जैसे की फोटो को सेलेक्ट करके और उनको एक Slideshow की तरह वीडियो बनाना होता हैं।

बस आपको इंस्टाग्राम में फोटोज से वीडियो बनाने के लिए Reels में जाना है,और अपने photos को add कर लेना हैं। अब यदि आप चाहे तो फोटोज में एनीमेशन भी लगा सकते है, तथा टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं। की कितने sec बाद दूसरी फोटो show होगी।

इसी तर आप और भी बाकी के साथ भी ऐसा कर सकते है। और फिर side के Option से कोई song add कर सकते हैं। इस तरह से आप फोटो से इंटाग्राम वीडियो बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े : इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें

इसे भी पढ़े : WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं?

Instagram Par Slow Motion Video kaise Banate Hain?

instagram par slow Motion videos सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। क्योंकि instagram par slow Motion videos बनाने के लिए आपको किसी और एप्लीकेशन की जरूरत नहीं होती। बल्कि यह काम आप इंस्टाग्राम ऐप में भी कर। सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Reels को ओपन करना हैं, फिर यहाँ पर आपको Left side में speed का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को Slow या Fast motion में Record या फिर edit कर सकते है।

Instagram Par Duet Video kaise Banate Hain

दोस्तो यदि आप कोई न्यू इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए हैं और आप चाहते हैं अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट को जल्द से जल्द ग्रो करना करना तो आपको इंस्टाग्राम पर Duet Video की रील अपलोड कर सकते हैं। जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट काफी जल्द ग्रो हो सके।

बस आपको एक बात ध्यान रखना हैं,की Duet video का मतलब किसी दूसरे creator के साथ collaboration करना नहीं होता बल्कि आप किसी के permission के बिना भी किसी भी वीडियो को Duet में इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिए Instagram Par Duet Video kaise Banate Hain ka tarika सिख लेते हैं।

Step 1 सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम App को अपडेट ओपन करना है।

Step 2 अब आप जिस भी वीडियो के साथ Duet video बनानी है, उस वीडियो को ओपन करे।

Step 3 वीडियो ओपन होने के बाद right side में 3 dots पर क्लिक करना है।

Step 4 इतना करते आपके सामने video के कुछ Option दिखेगा आपको इनमे से Remix पर क्लिक करना है।

Step 5 Remix पर क्लिक करते ही आपकी Screen 2 section में divide हो जाएगी।

Step 6 अब आप अपनी Duet video को बना कर edit करके सब settings करके publish कर सकते है।

दोस्तो यदि आप जायदा अच्छे से समझना चाहते हैं,तो नीचे दी गई इमेज की मदद से भी समझ सकते हैं।

इंस्टाग्राम से वीडियो अपलोड कैसे करें? - instaagraam se veediyo apalod kaise karen?
instagram par double video kaise banate hain

इसी तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम रील वीडियो के साथ Duet video बना सकते है। लेकिन duet video बनाते वक़्त इस बात का ध्यान रखे की आप दूसरे के कंटेंट को कोई प्रॉब्लम ना पंहुचा रहे हो।

Instagram Par Live Video kaise Banate Hain

काफी लोग ऐसे भी हैं, जिनको अपने फॉलोअर्स के साथ कुछ कुछ गुड न्यूज शेयर करना चाहते हैं, और वह न्यूज इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर देना चाहते हैं।

पर अब सही जानकारी नही मिलने के कारण काफी परेशानी होती हैं, पर आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर Live stream कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल को ओपन करना है,और नई Post बनाने के लिए कैमरा ओपन करना है।

यहां पर आपको Record button के नीचे Live का ऑप्शन दिख जाएगा। आपको Live पर क्लिक करना हैं, अब आप इंस्टाग्राम पर live streaming कर सकते हैं।

Instagram Par Video kaise Banate Hain

Instagram Par Video kaise Banate Hain इस टॉपिक को और बेहतर तरीके से समझने के लिए आप यह यूट्यूब वीडियो भी देख सकते है।

Video Credit: Gyan TubeYouTube Channel

इसे भी पढ़े : Facebook Se Paise Kaise Kamaye 

इसे भी पढ़े : Google Drive क्या है? 

“लोगो ने यह भी पूछा”(FAQ)

इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

Niche की पहचान करे, Consistency बनाये रखे,अपनी प्रोफाइल को एक Brand बनाये,Informative Reels बनाये,Trend को फॉलो करे,Timming का ध्यान रखे
Popular Sound Tracks का इस्तेमाल करे।

इंस्टाग्राम की पहली पोस्ट कौन सी थी?

16 जुलाई 2010 को इंस्टाग्राम फ़ाउंडर Kevin Systrom ने पहली पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में जिस इंसान का पैर है वो Systrom की गर्लफ़्रेंड हैं और ये गोल्डन रिट्रिवर किसका है इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस तस्वीर को Codename पर अपलोड किया गया था।

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे?

इंस्टाग्राम पर आपकी प्रोफाइल है या बनाने की सोच रहे है तो आपको पता ही होगा की Social Media पर आपकी Bio से आपकी personality के बारे में लोगो को Idea मिलता है।

इंस्टाग्राम पर रील कितने बजे डालें?

Reels को पोस्ट करने का सही समय हमेशा कोशिश करें। कि अपनी reels शाम को 5:00 से रात 9:00 के बीच में ही पोस्ट करें।

कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

आपके इंस्टाग्राम पर 50k Followers यानि की 50000 Followers होने के बाद आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कामने के कई ओर रास्ते भी खुल जाते है, जैसा की आपको पता ही होगा बहुत से Youtuber Sponsorship के जरिये पैसे कमाते है ऐसे ही आप Instagram पर 50K हो जाने के बाद sponsorship ले सकते है।

निष्कर्ष :

दोस्तो आज हम आपको बताए “Instagram Par Video kaise Banate Hain“तथा “Instagram Par Photo Se Video kaise Banaye” तथा इस टॉपिक से संबंधित जितने भी सवाल आपके मन में उठ सकते हैं। उन तमाम सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश किए हैं। लेकिन यदि फिर भी आपके मन कोई सवाल हैं, इस टॉपिक से संबधित तो आप हमे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। और यदि आप कुछ भी सिख पाए होंगे इस आर्टिकल के जरिए तो आप हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स,फैमिली ग्रुप में जरूर शेयर करें। आपका दिल से शुक्रिया हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए

धन्यवाद!

इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड कैसे करते हैं?

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे डालते हैं?.
Step 1. अपना Instagram App खोलें ... .
Step 2. Switch करें “Videos” पर ... .
Step 3. एक विडीओ का चुनाव करें ... .
Step 4. Apply करें Filters. ... .
Step 5. एक बढ़िया सा Caption लिखें.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे किया जाता है?

लक्ष्य बिज़नेस अकाउंट बनाएँपर्सनलाइज़ किया गया मार्केटिंग प्लान पाएँलोकप्रिय पोस्ट बनाएँInstagram पर विज्ञापन दिखाएँअपनी पोस्ट बूस्ट करेंInstagram पर शॉप सेट करेंलोगों को एक्शन लेने के लिए प्रेरित करेंअपनी शॉप ऑप्टिमाइज़ करेंक्रिएटर के साथ कोलेबरेटर करें.
प्रोडक्ट ... .
प्रेरणा ... .