इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे सेट करते हैं? - instaagraam par veediyo kaise set karate hain?

क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की आख़िर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कैसे करें? तब आप ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक अच्छा सा स्मार्टफ़ोन चाहिए होगा और अच्छा सा इन्टरनेट कनेक्शन। बस आप अपने Instagram App खोलकर अपने विडीओ को अपलोड कर सकते हैं और उसे वहीं पर पोस्ट भी कर सकते हैं।

चिंता मत कीजिए, मैं आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूँ। आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स का पालन करना होगा। उससे पहले आपको ये जानना बहुत ज़रूरी है की Video एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है Instagram का। वैसे picture की तुलना में विडीओ पर आपको उतनी लाइक नहीं मिलेगी, लेकिन विडीओ पर ज़्यादा engagement होता है साथ में comments भी ज़्यादा आते हैं फ़ोटो की तुलना में।

वैसे Instagram पर विडीओ अपलोड करने के बहुत से तरीक़े हैं क्यूँकि या तो आप अपने फ़ोन पर विडीओ शूट कर उसे अपलोड करेंगे, वरना कहीं ओर से शूट किया गया विडीओ को अपने instagram अकाउंट पर पब्लिश करेंगे। इन दोनों के तरीक़ों में थोड़ा फ़र्क़ तो होगा ही।

instagram par video kaise dalen

तो चलिए फिर बिना देरी किए शुरूवात से शुरू करते हैं, आखिर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कैसे डालें। अगर आपका इंस्टाग्राम लाइक कैसे बढ़ाये जानना है तो इसे जरुर पढ़े.

Instagram feed video क्या होते हैं?

In-feed video या Instagram feed video वो विडीओ होते हैं जो की original Instagram video format में महजूद होते हैं आपके Official Instagram app पर। जब भी आप कोई In-feed video पोस्ट करते हैं तब ये विडीओ आपके Instagram के feed में दिखायी पड़ता है।

इन Video posts को ठीक उसी प्रकार से पोस्ट किया जाता है जैसे की आप कोई फ़ोटो को add करते हैं Instagram पर : यानी की Instagram’s built-in camera का इस्तमाल कर या उन्हें अपने फ़ोन की विडीओ Library से upload कर।

एक in-feed video लंबायी 60 seconds तक ही हो सकती है। इस category में Boomerangs और GIFs भी शामिल होते हैं। यहाँ पे आप इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाये पढ़ सकते है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे डालते हैं?

अगर आपके पास पहले से ही विडीओ महजूद है अपने फ़ोन पर, जिसे की आप पोस्ट करना चाहते हैं तब नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें उसे पोस्ट करने के लिए। अगर आपको विडियो के बारे नहीं पता है तो, इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते हैं जरुर पढ़े। यहाँ पर मैं जिस विडीओ की बात कर रहा हूँ वो है “in-feed” video यानी की एक regular video जो की आपको देखने को मिलता है जब आप news feed को स्क्रोल कर रहे होते हैं।

Step 1. अपना Instagram App खोलें

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन पर Instagram खोलना होगा और फिर वहीं पर click करना होगा + sign पर, जो की bottom menu (नीचे वाले मेनू) के बीच में स्तिथ होता है।

Step 2. Switch करें “Videos” पर

ऐसा करने पर आपका phone का media library खुल जाएगा। Videos वाले फ़ोल्डर पर जाने के लिए आपको drop-down menu पर tap करना होगा। यह ही वो जगह है जहां से की आपको एक विडीओ का चुनाव करना है जिसे की आप पोस्ट करना चाहते हैं।

Step 3. एक विडीओ का चुनाव करें

अब उस विडीओ का चुनाव करें जिसे की आप Instagram पर पोस्ट करना चाहते हो। अगर video square जैसे shape का न हो, तब ऐसे में आप arrow icon का इस्तमाल कर सकते हैं उसे screen के अनुरूप adjust करने के लिए। ऐसा करने पर आपका विडीओ crop नहीं होगा Instagram के square format के अनुसार।

Step 4. Apply करें Filters

जब आप Instagram पर अपना video पोस्ट करने वाले होते हैं, तब उससे पहले platform आपको offer करता है बहुत से video editing options के साथ। जैसे की apply filters, trim your video, और choose a cover जैसे विकल्प। ये सभी विकल्प आपके विडीओ को बेहतर बनाने के लिए होते हैं।

अगर आपकी विडीओ लम्बी बनाना चाहते हो तब आप छोटे छोटे विडीओ को एक साथ combine कर सकते हैं। ऐसे में video clips एक साथ जुड़ जाएँगी एक विडीओ में, और अपने आप ही एक के बाद एक प्ले होने लगेंगी।

Step 5. एक बढ़िया सा Caption लिखें

आख़िर में आपको अपने video के लिए एक बढ़िया सा description लिखना होता है। वहीं अपने विडीओ की पहुँच बढ़ाने के लिए आप Location feature और hashtags का इस्तमाल कर सकते हैं description पर। ऐसा करने पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक आपकी विडीओ पहुँचेगी, जब आप कोई विडीओ पोस्ट करोगे।

आप चाहें तो एक विडीओ directly ही शूट कर उसे Instagram पर पोस्ट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको open करना होगा अपना app, click करना होगा + sign पर और switch करना होगा “Video” पर। ऐसे में आपको रियल टाइम में अपने विडीओ को शूट कर सकते हैं और अपने audience के साथ उसे share कर सकते हैं।

अब चलिए जानते हैं की आख़िर क्या होती है standard formatting requirements किसी Instagram in-feed videos की :

Instagram in-feed Video Specs

Required video length maximum 60 seconds की विडीओ
Required video dimensions maximum 1080px wide
Preferred format MP4 (with H.264 Codec and AAC audio, 3,500 kbps video bitrate)
Frame rate 30fps या उससे कम

मैं Instagram पर वीडियो पोस्ट क्यों नहीं कर सकता?

यदि आपको कुछ दिक़्क़त आ रही है instagram पर विडीओ करने में, तब ऐसे में आपको अपने Instagram App को एक दो बार रीस्टार्ट कर लेना चाहिए। कई बार कुछ ग्लिच के कारण भी ऐसा हो जाता है। हो सके तो अपने app को update भी कर लो।

Instagram feed video कितनी लम्बी हो सकती है?

Instagram feed video 3 से लेकर 60 seconds की हो सकती है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे डालें जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को इंInstagram in-feed videos की Recommended video sizes के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Instagram par apna video kaise post karaen पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बना सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे डालते हैं?.
Step 1. अपना Instagram App खोलें ... .
Step 2. Switch करें “Videos” पर ... .
Step 3. एक विडीओ का चुनाव करें ... .
Step 4. Apply करें Filters. ... .
Step 5. एक बढ़िया सा Caption लिखें.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे बनाई जाती है?

इंस्टाग्राम मोबाइल एप पर पोस्ट करने के लिए एप को ओपन करें और फिर "+" टैप करें। फिर, एक फोटो को चुनें या फोटो लें और एक फिल्टर सिलेक्ट करें। "Next" टैप करें, एक कैप्शन एड करें और अपनी फोटो को शेयर करने के लिए "Share" टैप करें। ये बस इतना आसान है।

वीडियो को कैसे बनाते हैं?

आप सभी के फोन में कैमरा तो जरूर होगा व आप उसके द्वारा भी आप वीडियो बना सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में कैमरा ओपन करना है उसके बाद आप वीडियो रिकॉर्ड के विकल्प में जाकर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है उसके बाद आप चाहे तो उसको एडिट करने के लिए app का इस्तमाल कर सकते है वीडियो एडिट करने के लिए play store पर कई प्रकार के ...